- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
celeb breakup story
Home » celeb breakup story

श्वेता तिवारी और अभिनव कोहली के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा है. दोनों के रिश्ते इतने बिगड़ गए कि मामला पुलिस तक जा पहुंचा. पिछले साल श्वेता तिवारी ने अभिनव के खिलाफ डोमेस्टिक वॉयलेंस की शिकायत दर्ज कराई थी. साथ ही उन्होंने अपनी बेटी पलक तिवारी की ओर से भी शिकायत दर्ज कराई थी कि अभिनव उनकी बेटी के साथ गलत व्यवहार करते हैं. श्वेता तिवारी और अभिनव कोहली का विवाद एक बार फिर सुर्ख़ियों में आ गया है. अभिनव कोहली ने श्वेता तिवारी पर निशाना साधने के बाद अब उनकी बेटी पलक तिवारी को लेकर सोशल मीडिया पर कई पोस्ट किए हैं. श्वेता तिवारी और अभिनव कोहली के बीच एक बार फिर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है और ये बहस थमने का नाम नहीं ले रही है.
श्वेता तिवारी शादी में दो बार फेल हो चुकी हैं
बता दें कि श्वेता तिवारी शादी में दो बार फेल हो चुकी हैं और दोनों बार उन्हें घरेलू हिंसा का शिकार होना पड़ा है. श्वेता तिवारी ने दो बार शादी में फेल होने को लेकर बड़ी बेबाकी से अपना पक्ष रखा. श्वेता तिवारी ने कहा कि जब भी कोई औरत तलाक़ लेने का फैसला करती है, तो लोग उसे ही दोषी मानते हैं. कोई ये जानने की कोशिश नहीं करता कि आखिर उसकी ज़िंदगी में क्या चल रहा है, वो अपनी पर्सनल लाइफ में किस दौर से गुज़र रही है. श्वेता तिवारी ने कहा कि जब उनका राजा चौधरी के साथ तलाक़ हुआ, तब भी उनके बारे में यही कहा गया था कि श्वेता तिवारी में ही कोई कमी रही होगी इसलिए उनका तलाक़ हो गया. लेकिन किसी ने ये नहीं कहा कि मुझे इस रिश्ते से क्या तकलीफ हो रही है. वर्ष 2019 में जब श्वेता तिवारी ने अभिनव कोहली से अलग होने का फैसला किया, तब भी कई लोगों ने उन पर उंगली उठाई, उनके बारे में भला-बुरा कहा, लेकिन किसी ने श्वेता तिवारी से नहीं पूछा कि आखिर उनके साथ क्या हुआ, क्यों वो इतना बड़ा फैसला ले रही हैं. श्वेता तिवारी ने कहा कि कम से कम उन्होंने हिम्मत की है, फिर से अपने पैरों पर खड़ी हुई हैं. अपने बच्चों की हर ज़िम्मेदारी अच्छी तरह पूरी कर रही हैं और अब यही उनकी प्राथमिकता है.
श्वेता तिवारी और अभिनव कोहली के बीच सोशल मीडिया पर फिर छिड़ी बहस
श्वेता तिवारी और अभिनव कोहली का मामला अब सोशल मीडिया पर फिर से तूल पकड़ रहा है. दरअसल, अभिनव कोहली सोशल मीडिया पर श्वेता तिवारी के कमेंट्स और स्क्रीनशॉट शेयर कर रहे हैं. इसी के साथ वे उनसे कई सवाल भी कर रहे हैं. श्वेता तिवारी और अभिनव कोहली के बीच झगड़े की शुरुआत तब हुई जब पिछले साल श्वेता ने अभिनव पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था. उस समय श्वेता की बेटी पलक ने सोशल मीडिया पर इस मामले को लेकर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखा था. अब अभिनव उसी पोस्ट को लेकर सवाल कर रहे हैं. अभिनव ने पलक से पूछा कि उन्होंने उस पोस्ट को डिलीट क्यों कर दिया था और अब फिर से उनकी टाइमलाइम पर पोस्ट वापस आ गया है. बता दें कि अभिनव ने पलक के इंस्टाग्राम अकाउंट के कई स्क्रीनशॉट साझा किए हैं. साथ ही अभिनव ने लिखा है, ‘पहले मेरा सवाल था कि डिलीट क्यों किया, अब मेरा सवाल है कि मेरे पोस्ट के बाद दोबारा क्यों पोस्ट किया?’ देखिए अभिनव कोहली के इंस्टाग्राम पोस्ट:
View this post on InstagramLovu why would you delete this post from your Instagram?
A post shared by Abhinav Kohli (@abhinav.kohli024) on
View this post on InstagramA post shared by Abhinav Kohli (@abhinav.kohli024) on
अभिनव कोहली को श्वेता तिवारी ने दिया ये जवाब
श्वेता तिवारी ने अभिनव द्वारा शेयर किए जा रहे पलक के इंस्टाग्राम पोस्ट्स के स्क्रीनशॉट को हरासमेंट बताते देते हुए कहा, “मेरी बच्ची के बारे में पोस्ट करना बंद करो. ये हैरासमेंट है. और तुम्हें पता है कि तुमने क्या किया है.” श्वेता के इस सवाल के जवाब में अभिनव ने कहा, “अभी तक तुमने तलाक की अर्जी क्यों नहीं दी है.” इसके अलावा उन्होंने वो व्हाट्सएप चैट भी शेयर की है, जिसमें श्वेता और अभिनव घरेलू बातें करते नजर आ रहे हैं. इसके साथ उन्होंने लिखा है कि ‘मैं विक्टिम कार्ड हूं.’
View this post on Instagram@shweta.tiwari AND WHY HAVEN’T YOU FILED FOR DIVORCE TILL DATE.
A post shared by Abhinav Kohli (@abhinav.kohli024) on
View this post on InstagramA post shared by Abhinav Kohli (@abhinav.kohli024) on
श्वेता तिवारी और अभिनव कोहली के रिश्ते में आया नया मोड़
श्वेता तिवारी और अभिनव कोहली का रिश्ता अब एक अजीब मोड़ पर आ गया है. अभिनव कोहली अब श्वेता के साथ अपना रिश्ता ख़त्म कर देना चाहते हैं, लेकिन वे अपने बेटे से भी बहुत प्यार करते हैं. श्वेता भी अब अभिनव के साथ नहीं रहना चाहतीं. श्वेता तिवारी ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर पोस्ट करके अपने मन की बात कही थी. श्वेता ने इंस्टाग्राम पर बेटी पलक और बेटे रेयांश के साथ फोटो शेयर की और उसमें कैप्शन में लिखा, ‘मेरा सारा जहां.’ श्वेता ने बताया कि इस समय उनका बेटा रेयांश और बेटी पलक उनकी प्राथमिकता हैं. श्वेता तिवारी ने कहा कि इस समय वो अपने बच्चों के अलावा अपना टाइम किसी और को नहीं देना चाहती.
यह भी पढ़ें: 5 टीवी एक्ट्रेस साड़ी में लगती हैं बेहद खूबसूरत (5 TV Actress Looks Stunning In Saree)
अभिनव कोहली ने बेटे के लिए इस तरह जताया अपना प्यार
अभिनव कोहली अपने बेटे को लेकर बहुत भावुक हो रहे हैं. अभिनव कोहली ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो और उनका बेटा रेयांश टॉय गन से खेल रहे हैं. इस वीडियो के कैप्शन में अभिनव ने लिखा है, “मैं अपने पूरी ज़िंदगी में कई बार अरेस्ट हो सकता हूं सिर्फ तुम्हें कम्प्लीट ग्रोथ और प्यार देने के लिए.
View this post on InstagramA post shared by Abhinav Kohli (@abhinav.kohli024) on

जैकलिन फर्नांडिस और साज़िद खान
ऐसे तो सुनने में आता है कि दोनों के बीच पहली नज़र का प्यार था और इनकी शादी भी होने वाली थी, लेकिन साजिद के ओवरपोज़ेसिव स्वभाव के कारण दोनों में अलगाव हो गया. ब्रेकअप के बाद साजिद खान ने ब्रेकअप पर कमेंट करते हुए कहा था कि हालांकि हमारा ब्रेकअप मई 2013 में हुआ, लेकिन सही दिसंबर 2012 से ही हमारे रिश्ते में कड़वाहट आने लगी थी. जब आपकी ज़िंदगी में कोई औरत नहीं होती तो आप काम पर ज़्यादा फोकस कर पाते हो, क्योंकि कोई आपके सिर पर हमेशा खड़ा नहीं रहता. मैं हिम्मतवाला की मेकिंग के दौरान उसके साथ पांच दिनों की छुट्टियों पर गया था और जब फिल्म नहीं चली तो मुझे बहुत बुरा लगा. लेकिन हमशक्ल बनाने के बाद मैंने एक दिन भी छुट्टी नहीं ली.”
प्रीति जिंटा और नेस वाडिया
एक टॉप एक्ट्रेस की मुलाकात बिज़नेसमैन से होती है और दोनों के बीच रोमांस शुरू हो जाता है और फिर वे दोनों साथ मिलकर आईपीएल की एक टीम किंग्स एलेवन पंजाब खरीदते हैं, लेकिन ये प्यार भरे दिन ज़्यादा समय तक नहीं रहते और जून 2014 में प्रीति जिंटा नेस वाडिया पर उत्पीड़न, अत्याचार और मारपीट का आरोप लगाकर उनसे ब्रेकअप कर लिया. उन्होंने कहा था कि वो मुझे धमकी देते हुए कह रहा था कि मैं कुछ नहीं हूं. सिर्फ छोटी-सी एक्ट्रेस हूं और वो बहुत शक्तिशाली आदमी है. मुंबई के वानखेड़े में जो भी घटित हुआ, उसने मुझे पूरी तरह हिलाकर रख दिया. ” नेस वाडिया के खिलाफ FIR दर्ज कराते हुए उन्होंने कहा था कि वो मेरी सीट के पास आया और सबके सामने चिल्लाते हुए मुझे गालियां देने लगा. उसने बहुत गंदी भाषा का प्रयोग किया और वो कैरेक्टर व रेपुटेशन को खराब किया.
ऐश्वर्या राय और सलमान खान
ऐश्वर्या राय और सलमान खान की लवस्टोरी बॉलीवुड की सबसे मिस्टिरियस लवस्टोरीज़ में से एक है. एक समय में दोनों को एक-दूसरे से बेइंतहा प्यार था कि लेकिन बाद में परिस्थितियां इतनी खराब हो गईं कि वे एक दूसरे का चेहरा भी नहीं देखना पसंद करते थे. खबरों के अनुसार, ऐश्वर्या ने एक इंटरव्यू में कहा था कि सलमान उनके सेट व घर के बाहर आकर गली-गलौज करते थे और सीन क्रिएट करते थे. ऐश ने एक बार पब्लिकली कहा था कि हमारे ब्रेकअप के बाद वो मुझे फोन करके बकवास की बातें करता था. उसे लगता था कि मेरे अपने को-स्टार्स के साथ अफेयर है. कितनी बार तो सलमान ने मुझपर हाथ भी उठाया लेकिन भगवान की दया से मेरे चेहरे पर कोई निशान नहीं पड़ा. मैं इतना सब होने के बावजूद काम कर जाती थी, जैसे कि मेरे साथ कुछ हुआ ही नहीं है. मैं उसके मुश्किल क्षणों में उसके गलत व्यवहार के बावजूद उसके साथ खड़ी रही पर बदले में मुझे इतना सबकुछ सहने को मिला. ऐसे में तंग आकर मैंने रिश्ता ही खत्म कर दिया.”
सैफ अली खान और अमृता सिंह
अमृता सिंह से तलाक के बाद सैफ अली खान ने तलाक के कारणों, एलीमनी और उसके बाद जो कुछ हुआ उसके बारे में बिंदास होकर 2005 को दिए एक इंटरव्यू में बताया. सैफ ने कहा कि कोई आपको बार-बार इस बात का एहसास दिलाए कि आप किसी काम के नहीं हैं और आपकी मां व बहनों को गंदी गाली दे तो कैसा लगेगा. मैंने यह सबकुछ सहा है. सैफ ने कहा कि बीवी हॉट व सेक्सी हो तो बहुत अच्छा होता है. ताकि जिंदगी में इस बात का अफसोस न रहे कि आपने किसी खूबसूरत महिला से शादी नहीं की.”
शाहिद कपूर और करीना कपूर
शाहिद और करीना कपूर का रिलेशन 4 सालों तक चला और फिल्म जब वी मेट की फिल्मिंग के दौरान उनका ब्रेकअप हो गया. हालांकि ब्रेकअप के बाद दोनों अपनी अपनी लाइफ में सेटल हो गए और दोनों से शादी कर ली, फिर भी वे अभी तक एक-दूसरे से बात नहीं करते. शाहिद कपूर के मन में इतनी कड़वाहट भर गई थी कि एक इंटरव्यू में जब उनसे पूछा गया था कि क्या वे फिर कभी करीना के साथ काम करेगें तो उन्होंने कहा कि अगर मेरा डायरेक्टर किसी गाय-भैंस किसी के साथ भी काम करने के लिए कहेंगे, एक एक्टर के तौर पर मैं करूंगा. गलती यह थी कि मैं बहुत अच्छा बॉयफ्रेंड था. चार साल के रिलेशनशिप में मैं बहुत कमिटेड रहा पर अब मैंने इतना सीख लिया कि अच्छा होना काफी नहीं है. ”
अक्षय कुमार और शिल्पा शेट्टी
शिल्पा शेट्टी को अक्षय कुमार से बेहद प्यार करती थीं और उनसे शादी के सपने देख रही थीं, लेकिन अक्षय कुमार ने उन्हें धोखा देकर ट्विंकल खन्ना से शादी कर ली. एक इंटरव्यू में शिल्पा शेट्टी ने अपनी कड़वाहट निकालते हुए कहा था कि अक्षय कुमार ने मेरा इस्तेमाल किया और जैसे ही उन्हें कोई दूसरा मिल गया उन्होंने मुझे छोड़ दिया. पुरानी बातों को भूलना उतना आसान नहीं होता लेकिन मुझे इस बात की खुशी है कि मैं सब भुलाकर आगे बढ़ पाई. अब भविष्य में मैं उनके साथ कभी काम नहीं करूंगी.”
दीपिका पादुकोण और रणबीर कपूर
हालांकि दीपिका पादुकोण कॉन्ट्रोवर्सी से दूर रहती हैं, लेकिन वे अपनी डिप्लोमेसी के लिए जानी जाती हैं. रणबीर कपूर से ब्रेकअप होने के बाद वे इतनी टूट गईं थी कि वे काफी समय के लिए डिप्रेशन में भी चली गई थीं. लेकिन कॉफी विथ करण के एक सीज़न में रणबीर कपूर के रंगीले स्वभाव पर चुटकियां लेते हुए उन्होंने कहा था कि रणबीर को कंडोम का विज्ञापन करना चाहिए व उन्हें अपने बॉयफ्रेंड स्किल्स पर काम करना चाहिए.”
ये भी पढ़ेंः 6 बॉलीवुड वाइफ्स, जो अपने पतियों से ज़्यादा मशहूर हैं (6 Bollywood Wives Who Are More Famous Than Their Husbands)