- Entertainment
- Shopping
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
celeb life
Home » celeb life

जैकलिन फर्नांडिस और साज़िद खान
ऐसे तो सुनने में आता है कि दोनों के बीच पहली नज़र का प्यार था और इनकी शादी भी होने वाली थी, लेकिन साजिद के ओवरपोज़ेसिव स्वभाव के कारण दोनों में अलगाव हो गया. ब्रेकअप के बाद साजिद खान ने ब्रेकअप पर कमेंट करते हुए कहा था कि हालांकि हमारा ब्रेकअप मई 2013 में हुआ, लेकिन सही दिसंबर 2012 से ही हमारे रिश्ते में कड़वाहट आने लगी थी. जब आपकी ज़िंदगी में कोई औरत नहीं होती तो आप काम पर ज़्यादा फोकस कर पाते हो, क्योंकि कोई आपके सिर पर हमेशा खड़ा नहीं रहता. मैं हिम्मतवाला की मेकिंग के दौरान उसके साथ पांच दिनों की छुट्टियों पर गया था और जब फिल्म नहीं चली तो मुझे बहुत बुरा लगा. लेकिन हमशक्ल बनाने के बाद मैंने एक दिन भी छुट्टी नहीं ली.”
प्रीति जिंटा और नेस वाडिया
एक टॉप एक्ट्रेस की मुलाकात बिज़नेसमैन से होती है और दोनों के बीच रोमांस शुरू हो जाता है और फिर वे दोनों साथ मिलकर आईपीएल की एक टीम किंग्स एलेवन पंजाब खरीदते हैं, लेकिन ये प्यार भरे दिन ज़्यादा समय तक नहीं रहते और जून 2014 में प्रीति जिंटा नेस वाडिया पर उत्पीड़न, अत्याचार और मारपीट का आरोप लगाकर उनसे ब्रेकअप कर लिया. उन्होंने कहा था कि वो मुझे धमकी देते हुए कह रहा था कि मैं कुछ नहीं हूं. सिर्फ छोटी-सी एक्ट्रेस हूं और वो बहुत शक्तिशाली आदमी है. मुंबई के वानखेड़े में जो भी घटित हुआ, उसने मुझे पूरी तरह हिलाकर रख दिया. ” नेस वाडिया के खिलाफ FIR दर्ज कराते हुए उन्होंने कहा था कि वो मेरी सीट के पास आया और सबके सामने चिल्लाते हुए मुझे गालियां देने लगा. उसने बहुत गंदी भाषा का प्रयोग किया और वो कैरेक्टर व रेपुटेशन को खराब किया.
ऐश्वर्या राय और सलमान खान
ऐश्वर्या राय और सलमान खान की लवस्टोरी बॉलीवुड की सबसे मिस्टिरियस लवस्टोरीज़ में से एक है. एक समय में दोनों को एक-दूसरे से बेइंतहा प्यार था कि लेकिन बाद में परिस्थितियां इतनी खराब हो गईं कि वे एक दूसरे का चेहरा भी नहीं देखना पसंद करते थे. खबरों के अनुसार, ऐश्वर्या ने एक इंटरव्यू में कहा था कि सलमान उनके सेट व घर के बाहर आकर गली-गलौज करते थे और सीन क्रिएट करते थे. ऐश ने एक बार पब्लिकली कहा था कि हमारे ब्रेकअप के बाद वो मुझे फोन करके बकवास की बातें करता था. उसे लगता था कि मेरे अपने को-स्टार्स के साथ अफेयर है. कितनी बार तो सलमान ने मुझपर हाथ भी उठाया लेकिन भगवान की दया से मेरे चेहरे पर कोई निशान नहीं पड़ा. मैं इतना सब होने के बावजूद काम कर जाती थी, जैसे कि मेरे साथ कुछ हुआ ही नहीं है. मैं उसके मुश्किल क्षणों में उसके गलत व्यवहार के बावजूद उसके साथ खड़ी रही पर बदले में मुझे इतना सबकुछ सहने को मिला. ऐसे में तंग आकर मैंने रिश्ता ही खत्म कर दिया.”
सैफ अली खान और अमृता सिंह
अमृता सिंह से तलाक के बाद सैफ अली खान ने तलाक के कारणों, एलीमनी और उसके बाद जो कुछ हुआ उसके बारे में बिंदास होकर 2005 को दिए एक इंटरव्यू में बताया. सैफ ने कहा कि कोई आपको बार-बार इस बात का एहसास दिलाए कि आप किसी काम के नहीं हैं और आपकी मां व बहनों को गंदी गाली दे तो कैसा लगेगा. मैंने यह सबकुछ सहा है. सैफ ने कहा कि बीवी हॉट व सेक्सी हो तो बहुत अच्छा होता है. ताकि जिंदगी में इस बात का अफसोस न रहे कि आपने किसी खूबसूरत महिला से शादी नहीं की.”
शाहिद कपूर और करीना कपूर
शाहिद और करीना कपूर का रिलेशन 4 सालों तक चला और फिल्म जब वी मेट की फिल्मिंग के दौरान उनका ब्रेकअप हो गया. हालांकि ब्रेकअप के बाद दोनों अपनी अपनी लाइफ में सेटल हो गए और दोनों से शादी कर ली, फिर भी वे अभी तक एक-दूसरे से बात नहीं करते. शाहिद कपूर के मन में इतनी कड़वाहट भर गई थी कि एक इंटरव्यू में जब उनसे पूछा गया था कि क्या वे फिर कभी करीना के साथ काम करेगें तो उन्होंने कहा कि अगर मेरा डायरेक्टर किसी गाय-भैंस किसी के साथ भी काम करने के लिए कहेंगे, एक एक्टर के तौर पर मैं करूंगा. गलती यह थी कि मैं बहुत अच्छा बॉयफ्रेंड था. चार साल के रिलेशनशिप में मैं बहुत कमिटेड रहा पर अब मैंने इतना सीख लिया कि अच्छा होना काफी नहीं है. ”
अक्षय कुमार और शिल्पा शेट्टी
शिल्पा शेट्टी को अक्षय कुमार से बेहद प्यार करती थीं और उनसे शादी के सपने देख रही थीं, लेकिन अक्षय कुमार ने उन्हें धोखा देकर ट्विंकल खन्ना से शादी कर ली. एक इंटरव्यू में शिल्पा शेट्टी ने अपनी कड़वाहट निकालते हुए कहा था कि अक्षय कुमार ने मेरा इस्तेमाल किया और जैसे ही उन्हें कोई दूसरा मिल गया उन्होंने मुझे छोड़ दिया. पुरानी बातों को भूलना उतना आसान नहीं होता लेकिन मुझे इस बात की खुशी है कि मैं सब भुलाकर आगे बढ़ पाई. अब भविष्य में मैं उनके साथ कभी काम नहीं करूंगी.”
दीपिका पादुकोण और रणबीर कपूर
हालांकि दीपिका पादुकोण कॉन्ट्रोवर्सी से दूर रहती हैं, लेकिन वे अपनी डिप्लोमेसी के लिए जानी जाती हैं. रणबीर कपूर से ब्रेकअप होने के बाद वे इतनी टूट गईं थी कि वे काफी समय के लिए डिप्रेशन में भी चली गई थीं. लेकिन कॉफी विथ करण के एक सीज़न में रणबीर कपूर के रंगीले स्वभाव पर चुटकियां लेते हुए उन्होंने कहा था कि रणबीर को कंडोम का विज्ञापन करना चाहिए व उन्हें अपने बॉयफ्रेंड स्किल्स पर काम करना चाहिए.”
ये भी पढ़ेंः 6 बॉलीवुड वाइफ्स, जो अपने पतियों से ज़्यादा मशहूर हैं (6 Bollywood Wives Who Are More Famous Than Their Husbands)

बॉलीवुड एक्ट्रेसेज़ (Bollywood Actress) का शादीशुदा मर्दों (Married Man) पर दिल आना कोई नई बात नहीं हैं. ग्लैमर वर्ल्ड में ऐसी बहुत सी अभिनेत्रियां हैं, जिन्होंने जीवनसाथी के रूप में ऐसे व्यक्ति को चुना, जिनकी पहले भी शादी हो चुकी थी. हम आपको कुछ ऐसी ही अभिनेत्रियों से मिलवा रहे हैं.
मधुबाला
बॉलीवुड की एवरग्रीन ब्यूटी मधुबाला ने सदाबहार गायक रहे किशोर कुमार से शादी की थी. किशोर कुमार से जब उन्होंने शादी की, उसके दो साल पहले ही उनका पहली पत्नी रूमा गुहा ठाकुरता (रूमा घोष) के साथ उनका रिश्ता टूटा था. मधुबाला किशोर कुमार की दूसरी पत्नी थीं.
जयाप्रदा
जयाप्रदा ने प्रोडूसर श्रीकांत नाहटा से शादी की. दोनों की शादी उस समय हुई थी जब श्रीकांत की पहली पत्नी चंद्रा से उन्हें तीन बच्चे थे.
संगीता बिजलानी
बॉलीवुड एक्ट्रेस व पूर्व मिस इंडिया संगीता बिजलानी ने क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन को अपना जीवनसाथी बनाया. किसी जमाने में सलमान की गर्लफ्रेंड रहने वाली संगीता अजहरुद्दीन की दूसरी पत्नी थीं. अजहरुद्दीन ने संगीता से शादी करने के लिए अपनी पहली पत्नी को तलाक दिया था.
शबाना आजमी
अभिनेत्री शबाना आजमी ने लिरिक्स राइटर जावेद अख्तर से उस समय शादी की जब जावेद की पहली बीवी हनी ईरानी से उन्हें दो बच्चे फरहान और जोया थे.
महिमा चौधरी
90 के दशक की जानी-मानी अभिनेत्री महिमा चौधरी ने आर्किटेक्ट बॉबी मुखर्जी को अपना पति स्वीकार किया. जब महिमा ने बॉबी से शादी की तब उनकी पहली पत्नी से उन्हें दो बच्चे थे.
करीना कपूर
बॉलीवुड की दीवा और लाखों दिलों की धड़कन करीना कपूर ख़ान सैफ अली ख़ान की दूसरी बीवी बनीं. सैफ अली खान की पहली पत्नी अमृता सिंह थीं, जिससे उनको सारा और इब्राहिम नामक दो बच्चे हुए.
अमृता अरोड़ा
अभिनेत्री रवीना टंडन ने अनिल थडानी की दूसरी पत्नी बनना स्वीकार किया. अनिल थडानी की पहली शादी नताशा शिप्पी से हुई थी.
शिल्पा शेट्टी
शिल्पा शेट्टी ने राज कुंद्रा से शादी की. शिल्पा राज कुंद्रा की दूसरी बीवी बनीं. राज की पहली शादी कविता कुंद्रा से हुई थी, जिससे उनका 2006 में तलाक भी हो गया था. कविता कुंद्रा व राज की एक बेटी भी है.
लारा दत्ता
टेनिस स्टार महेश भूपति को लारा दत्ता ने अपना जीवनसाथी बनाया. जब दोनों की शादी हुई तब महेश पहले से शादीशुदा थे उनकी पहली पत्नी का नाम श्वेता जयशंकर है.

कुछ दिनों पहले करण जौहर ने अपने घर पर शनिवार को आयोजित पार्टी की क्लिप इंस्टाग्राम पर शेयर की थी, जिसने सोशल मीडिया पर बवाल मचा दिया था. अकाली दल के एक विधायक मनजिंदर सिरसा ने आरोप लगाया था कि पार्टी में मौजूद सितारों विकी कौशल, रणबीर कपूर, माइलका अरोड़ा, दीपिका पादुकोण व अन्य मेहमानों ने ड्रग्स ली थी. सिरसा ने पार्टी की क्लिप शेयर करते हुए लिखा था कि उड़ता पंजाब- आप देखिए बॉलीवुड के ये सितारे कितने गर्व के साथ अपने ड्रग्स स्टेट को दिखा रहे हैं. मैं इन सितारों द्वारा किए गए ड्रग्स एब्यूज़ के खिलाफ आवाज़ उठाता हूं.
#UDTABollywood – Fiction Vs Reality
Watch how the high and mighty of Bollywood proudly flaunt their drugged state!!
I raise my voice against #DrugAbuse by these stars. RT if you too feel disgusted @shahidkapoor @deepikapadukone @arjunk26 @Varun_dvn @karanjohar @vickykaushal09 pic.twitter.com/aBiRxwgQx9
— Manjinder Singh Sirsa (@mssirsa) July 30, 2019
अपने खिलाफ लगे इस आरोप पर प्रतिक्रिया देते हुए विकी कौशल ने एक इंटव्यू में कहा कि जो लोग मुझे व्यक्तिगत रूप से नहीं जानते वे कुछ देखते हैं और उस बारे में अपने विचार बना लेते हैं. वे ठीक है, मैं भी ऐसा करता हूं. लेकिन कुछ देखकर बिना आगे-पीछे सोचे सीधे आरोप लगा देना सही नहीं हैं. हम सभी को पता था कि वीडियो बनाया जा रहा है और वीडियो बनाने के पांच मिनट पहले तक करण जौहर की मां हमारे साथ थीं. वीडियो को सोशल मीडिया पर डाला गया और उसके अगले दिन ही मैं अरुणांचल प्रदेश के लिए निकल गया. उसके बाद चार दिन तक मैं सेना के जवानों के साथ पहाड़ पर था और वहां कोई नेटवर्क नहीं था. मुझे पता भी नहीं था कि आखिर यहां चल क्या रहा है और वीडियो के कारण इतना बवाल भी हो गया है. ”
विकी कौशल ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि जब मैं वापस लौटकर ट्विटर चेक करने लगा तो मेरी हैरानी की कोई सीमा नहीं थी. FIR…Open Letter. इस घटना के कारण मेरे दिमाग पर गहरा प्रभाव पड़ा. इस तरह के आरोपों में फंसना मेरे लिए शर्म की बात है.” विकी कौशल की तरह करण जौहर ने भी इस आरोप को गलत बताते हुए एक इंटरव्यू में कहा था कि इस पार्टी में इंडस्ट्री के जाने-माने चेहरे थे जो पूरे हफ्ते कड़ी मेहनत करने के बाद शनिवार की रात का आनंद ले रहे थे. मैंने पूरे होशो-हवास में वीडियो शूट किया और अगर ऐसी कोई बात होती भी तो क्या मैं उसका वीडियो बनाता. मैं इतना पागल नहीं हूं…”
आपको बात दें कि जिस वीडियो पर इतना हंगामा हुआ, उसमें दीपिका, विकी कौशल, अर्जुन कपूर, मलाइका अरोड़ा, ज़ोया अख्तर, वरुण धवन, रोहित धवन, नताशा दलाल, मीरा राजपूत, शाहिद कपूर जैसी हस्तियां शामिल थीं. आपको क्या लगता है कि ये आरोप सही था या सेलिब्रिटी होने के कारण उन्हें टार्गेट किया जा रहा था. अपनी राय कमेंट में लिखें.

सलमान खान (Salman Khan) कंप्लीट फैमिली मैन हैं. वे इन दिनों सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहते हैं और अपने फैंस के लिए कोई न कोई नया वीडियो अपलोड करते हैं. सल्लू ने भले ही शादी नहीं की है, लेकिन अपने परिवार के साथ उनकी क्लोज बॉन्डिंग है. वे अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी बहन और भाई के बच्चों के साथ वीडियो पोस्ट करते रहते हैं. जो उनके फैन्स को बहुत पसंद आता है. अब भाईजान ने एक बेहद ही क्यूट वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियो में वे अपनी मां के साथ डांस करते हुए नज़र आ रहे हैं. सल्लू भाई ने यह वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा कि मां कह रही हैं कि बंद करो ये नाच-गाना. सलमान मां के साथ पूरी मस्ती के मूड में दिख रहे हैं और मां को डांस मूव्स सिखा रहे हैं. आप भी देखिए यह वीडियो…
View this post on InstagramMom is saying band karo yeh naach ganna..
A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan) on
इसके पहले सलमान ने एक फनी वीडियो शेयर किया था. इस वीडियो में वह यह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि मेरी मामी अब पराई हो गई। आग वह कहते हैं जब से उनका नाम बदला है वह पराई हो गईं हैं. सलमान कहते हैं जब इसका नाम बदला उसका दिमाग खराब हो गया है और प्राइस भी बढ़ गई है. वीडियो के अंत में जब आपको सलमान अपनी ‘मामी’ से मिलवाएंगे और वह एक सब्जी है.
View this post on InstagramMeri mami parayi ho gayi, she has lost the plot or is it just me..
A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan) on
काम की बात करें तो सलमान इन दिनों दबंग 3 की शूटिंग में बिजी हैं. इसका निर्देशन रेमो डीसूजा कर रहे हैं. फिल्म में सलमान के अपोजिट सोनाक्षी सिन्हा नजर आएंगी. फिल्म में साउथ के सुपरस्टार किच्चा सुदीप विलेन का किरदार निभा रहे हैं. वहीं वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में सलमान खान की फिल्म भारत ने बॉक्स ऑफिस पर झंडा लहराया है. फिल्म में सलमान के साथ कटरीना कैफ लीड रोल में थीं. वहीं तबू, सुनील ग्रोवर, नोरा फतेही, दिशा पाटनी, जैकी श्रॉफ को भी दर्शकों ने पसंद किया. सोशल मीडिया पर सलमान खान काफी एक्टिव रहते हैं और अपने फैंस के लिए अक्सर फोटोज और वीडियोज शेयर करते रहते हैं. ऐसे में सलमान खान ने फिर एक वीडियो शेयर किया है जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः ‘सस्ती कॉपी’ कहे जाने पर तापसी ने कंगना व रंगोली को दिया करारा जवाब (Taapsee Pannu Reacts On Sasti Copy Remark)