- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
celeb wedding
Home » celeb wedding

टीवी एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी (Divyanka Tripathi) और विवेक दहिया (Vivek Dahiya) टीवी के मोस्ट लव्ड सेलिब्रिटी कपल्स में से एक हैं. इन दोनों को सभी पसंद करते हैं और इनकी जबर्दस्त फैन फॉलोइंग है. टीवी के इस पसंदीदा रियल लाइफ जोड़े की शादी 8 जुलाई 2016 को हुई थी और उनकी शादी टीवी जगत की सबसे ज़्यादा चर्चित शादियों में से एक थी. इनकी शादी की तीन साल से ज़्यादा हो गए हैं, लेकिन आज भी उनकी शादी की यादें सबके दिलों में ताजा है. दिव्यांका और विवेक के कई फैन पेज क्लब हैं, जो अक्सर इन दोनों के पिक्स डालते हैं. ऐसे ही एक फैन क्लब में हमें दिव्यांका और विवेक की शादी के बाद गृहप्रवेश व शादी के कुछ अनसीन पिक्स मिले, जो आपको ज़रूर पसंद आएंगे.
एक इंटरव्यू में अपनी और विवेक की मुलाकात के बारे में बताते हुए दिव्यांका ने कहा था,” यह पहली नज़र का प्यार नहीं था. हमारी मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी, जो हमारे साथ काम करता था. फिर हमने एक-दूसरे को लाइफ पार्टनर की परस्पेक्टिव से देखना शुरू कर दिया. हम अक्सर काम के बाद एक-दूसरे से मिलते थे और फिर हम धीरे-धीरे एक-दूसरे को समझने लगे और हमें एहसास होने लगा कि हम एक-दूसरे के लिए बने हैं और हम अपने रिश्ते को आगे बढ़ा सकते हैं.
Amazon Auto Links: Amazon Auto Links: No products found.
Cosco Light Cricket Tennis Ball (Pack of 6)
Nike Men's Acmi Running Shoes

देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) कुछ दिनों पहले अपने भाई (Brother) सिद्धार्थ चोपड़ा (Siddharth Chopra) की शादी (Wedding) के लिए भारत आई थीं. लेकिन कल लोकसभा ने वोट करने और शाम को अपनी मां मधु चोपड़ा की क्लीनिक का उद्घाटन करने के बाद वे अमेरिका वापस लौट गईं. अब हर कोई यही सोच रहा है कि आखिर प्रियंका के भाई की शादी क्यों नहीं हुई. तो चलिए हम आपको बताते हैं कि प्रियंका चोपड़ा की होनेवाली भाभी इशिता कुमार की सर्जरी हुई है और उन्हें रिकवर होने में थोड़ा वक़्त लगेगा. यही वजह है कि इस शादी को कुछ दिनों के लिए टाल दिया गया है.
एक मशहूर अख़बार में छपी खबर के अनुसार, सिद्धार्थ की शादी पिछले हफ्ते होने वाली थी, लेकिन भावी दुल्हन की शादी के कुछ दिनों पहले ही इमर्जेंसी सर्जरी करनी पड़ी. ऐसी अफवाहें भी उड़ी थी कि शादी टूट गई है, लेकिन यह सही नहीं है. सिद्धार्थ की भावी दुल्हन इशिता को सर्जरी से उबरने में थोड़ा समय लगेगा. उसके बाद ही शादी होगी. आपको बता दें कि दूल्हा और दुल्हन का परिवार दूसरा मुहूर्त निकाल रहा है.
कुछ दिनों पहले इशिता ने एक पिक्चर पोस्ट की थी, जिसमें वे ऑस्पिटल बेड पर लेटे नजर आ रही थीं. इशिता ने यह पिक्चर पोस्ट करते हुए लिखा था, यह बहुत पीड़ादायक था, लेकिन मुझे खुशी है कि यह खत्म हो गया…
आपको याद दिला दें कि 27 फरवरी को प्रियंका और निक सिद्धार्थ के रोका सेरेमनी के लिए भारत आए थे. इसी खुशी में प्रियंका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया था कि मैं अपने छोटे भाई के लिए बहुत खुश हूं. इन दोनों की जोड़ी बहुत अच्छी लगती है.
फिर 24 अप्रैल को प्रियंका इंडिया आई थीं और उन्होंने अपना पूरा समय अपने परिवार और करीबी दोस्तों के साथ व्यतीत किया. कल उन्होंने एक पिक्चर पोस्ट की थी, जिसमें वे ईशा अंबानी, परिणिती चोपड़ा और अन्य लड़कियों के साथ दिखीं.
ये भी पढ़ेँः इस कारण से वोट नहीं दे पाए अक्षय कुमार, इन स्टार किड्स ने भी नहीं किया वोट (Why Akshay Kumar Could Not Cast His Vote?)
Amazon Auto Links: Amazon Auto Links: No products found.