- Entertainment
- Shopping
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
Celebrities Reactions
Home » Celebrities Reactions

हैदराबाद (Hyderabad) में हुए गैंगरेप-मर्डर (Gangrape) के चारों बलात्कारी अपराधियों को पुलिस द्वारा एनकाउंटर पर मार दिए जाने की हर तरफ़ सराहना हो रही है. फिल्मी दुनिया से जुड़े शख़्सियतों ने भी इस पर अपनी बात रखी और पुलिस की तारीफ़ की.
अनुपम खेर, ऋषि कपूर, विवेक ओबेरॉय, अभिजीत, रकुल प्रीत, नागार्जुन आदि ने तेलंगाना पुलिस को बधाई देते हुए धन्यवाद कहा.
रकुल ने तो यहां तक कह दिया कि रेप जैसे अपराध को अंजाम देने के बाद तुम कहां तक भाग पाओगे…
ऋषि कपूर- वाह तेलगांना पुलिस. मेरी तरफ़ से बधाई!..
अनुपम खेर- चलो! अब जितने भी लोगों ने इस तरह का घिनौना अपराध करनेवालों के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाई थी और उनके लिए ख़तरनाक से ख़तरनाक सज़ा चाही थी, मेरे साथ ज़ोर से बोलो- जय हो!
Congratulations and #JaiHo to #TelenganaPolice for shooting down the four rapists of #PriyankaReddy in an “ENCOUNTER”. चलो! अब जितने भी लोगों ने ऐसा घिनोना अपराध करने वालों के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाई थी और उनके लिए ख़तरनाक से ख़तरनाक सज़ा चाही थी, मेरे साथ ज़ोर से बोलो – #जयहो।👏👍
— Anupam Kher (@AnupamPKher) December 6, 2019
विवेक ओबेरॉय- उसी जगह उसी समय शिकारी बने शिकार… अब इस तरह के सभी दानव डर को महसूस करेंगे. बलात्कार व हत्या जैसे जघन्य अपराध को करने के बारे में सौ बार सोचेंगे.
Same spot, same time frame, the predators became the prey! Now that’s true Poetic Justice! Maybe now all such monsters will finally feel fear and think a hundred times before even thinking of raping and murdering girls!#JusticeForDisha #TelanganaPolice #JusticeServed #Telangana
— Vivek Anand Oberoi (@vivekoberoi) December 6, 2019
.Kudos to @TelanganaCMO and the @cyberabadpolice especially #VCSajjanar for delivering true justice swiftly and strongly! This sends a strong message to those monsters who break the law and hide behind the system. I am sure all such monsters are shaking with fear now! @cpcybd
— Vivek Anand Oberoi (@vivekoberoi) December 6, 2019
तेलंगाना सीएमओ, साइबराबाद पुलिस, ख़ासकर वीसी सज्जानार न्याय दिलाने के लिए बधाई के पात्र हैं. यह उन दानवों के लिए एक बहुत बड़ा संदेश भी है, जो क़ानून तोड़ते हैं व व्यवस्था के पीछे छुपते फिरते हैं.
जया बच्चन जिन्होंने पिछले दिनों राज्यसभा में दोषियों को मॉब लिचिंग द्वारा सज़ा दिलवाने की बात कही थी, ने भी संतुष्टि प्रकट करते हुए कहा कि देर आए, दुरुस्त आए…
अभिजीत (गायक)- एक अच्छी ख़बर सुनने को मिली है. मैं तेलंगाना पुलिस के साथ-साथ वहां के लॉ एंड ऑर्डर को शुभकामनाएं देना चाहता हूं. ऐसे घिनौने अपराध की यही सज़ा है.
साउथ फिल्म इंडस्ट्री रिएक्शन…
नागार्जुन- सुबह जब उठा, तब तक न्याय दिया जा चुका था.
जूनियर एनटीआर- न्याय हुआ, अब पीड़िता की आत्मा को शांति मिलेगी.
समांथा अक्किनेनी- आई लव तेलंगाना
अनसुया भारद्वाज- ख़ुश हूं, गौरवान्वित हूं.
लवण्या- ये चार लोग इसके हक़दार थे.
साइबराबाद पुलिस कमिश्नर सी.पी. सज्जनार की भी काफ़ी तारीफ़ हो रही है. उनके इस साहसिक कदम को देखते हुए लोगों को फिल्म सिंबा की भी ख़ूब याद आई. इस फिल्म में इंस्पेक्टर बने रणवीर सिंह को भी पीड़िता को न्याय दिलाने व बलात्कारियों को सज़ा देने जैसी दुविधा से उलझते हुए दिखाया गया है.
पुलिस अपराध को समझने की ख़ातिर क्राइम सीन रिक्रिएट कराने के लिए चारो बलात्कारी अपराधियों को गुरुवार की रात बैंगलुरू-हैदराबाद राष्ट्रीय राजमार्ग 44 वाले घटनास्थल पर ले गई थी. इसी दौरान अपराधियों ने पुलिस पर पथराव किया फिर हथियार छीनकर पुलिस पर फायरिंग करके भागने की कोशिश की थी. तब आत्मरक्षा में पुलिस की जवाबी कार्यवाही में गोली चलानी पड़ी, जिसमें अपराधी मारे गए.
वैसे जहां हर तरफ़ इस एनकाउंटर की तारीफ़ हो रही है, वहीं कई ऐसे भी है, जिन्हें यह रास नहीं आया. वे अपना अलग राग अलापने से नहीं चूके. इनमें विशेष रूप से मेनका गांधी, अनुभव सिन्हा, अतुल कुलकर्णी, उर्मिला मातोंडकर, तहसीन पूनावाला हैं.
यह भी पढ़े: फिल्म रिव्यूः पति पत्नी और वो और पानीपत (Film Review Of Pati Patni Aur Woh And Panipat)

जब से तनुश्री दत्ता (Tanushree Dutta) ने नाना पाटेकर (Nana Patekar) पर छेड़छाड़ और ग़लत तरी़के से छूने का आरोप लगाया है, तब से हर दिन यह विवाद एक नया मोड़ लेता नज़र आ रहा है. धीरे-धीरे कई फिल्मी कलाकारों का दोगलापन भी सामने आता जा रहा है.
अब इस विवाद में ज़बर्दस्त मोड़ रवीना टंडन की प्रतिक्रियाओं से आ रहा है. उन्होंने तनुश्री-नाना के विवाद पर एक के बाद एक कई ट्विट किए और अपनी बात को पूरी बेबाक़ी से रखा.
बकौल रवीना पीड़ित अभिनेत्री के साथ-साथ छेड़नेवाले ऐक्टर्स की पत्नियां व गर्लफ्रेंड भी उतनी ही दोषी हैं, क्योंकि वे चुप रहती हैं और खुलकर इसका विरोध नहीं करतीं. अपनी तरफ़ से तो रवीना टंडन ने अपनी बात रखी थी, पर सोशल मीडिया ने इसे और ही रंग दे दिया है, उनके अनुसार, रवीना का इशारा ट्विंकल और अक्षय कुमार की तरफ़ भी था.
इन प्रतिक्रियाओं का दौैर अभी थमा भी न था कि शक्ति कपूर ने गैरज़िम्मेदाराना बयान देकर इसे और हवा दे दी. जब उनसे इस विवाद पर पूछा गया, तो पहले उन्होंने काफ़ी टालमटोल किया कि मैं तो विदेश गणपति पूजा में गया था, मुझे इस बारे में कोई अधिक जानकारी नहीं है. और यह तो दस साल पुराना मामला है और तब तो मैं बच्चा था… अब इस तरह के गंभीर मुद्दे पर शक्ति कपूर के इस बयान से क्या अंदाज़ा लगाया जाए? इसमें कोई दो राय नहीं कि वे भी अमिताभ बच्चन, आमिर ख़ान, सलमान ख़ान आदि की तरह इस पर कुछ भी बयान देने से बचना चाहते हैं.
इन सभी से तो सच्चे और स्पष्टवादी अर्जुन कपूर निकले, जिन्होंने संतुलित शब्दों में ही सही अपनी बात रखी और इंडस्ट्री में महिलाओं की सुरक्षा की पैरवी की.
तनुश्री दत्ता और नाना पाटेकर का विवाद तब आग की तरह फैल गया, जब तनुश्री ने दस साल पहले हॉर्न ओके प्लीज़ फिल्म की शूटिंग के दौरान नाना पाटेकर द्वारा उन्हें उत्पीड़ित करने का आरोप लगाया था. तब फिल्म इंडस्ट्री दो खेमे में बंट गई. जहां कई अभिनेत्रियों ने उन्हें सपोर्ट किया, वहीं कई पुरुष अभिनेता इस पर सवाल करने और मज़ाक उड़ाने से भी बाज नहीं आए.
लेकिन इस पूरे विवाद में कहीं न कही हद तक सच्चाई तो है ही, वरना लीगल नोटिस की धमकी देनेवाले नाना का अभी तक नोटिस तुनश्री को न मिलना, सिंटा (सिने एंड टीवी आर्टिस्ट्स एसोसिएशन) का माफ़ीनामा कि उन्होंने साल 2008 में तनुश्री द्वारा की गई शिकायत का सही ढंग से जांच-पड़ताल नहीं करवाया. ये सभी बातें इसी तरफ़ इशारा करती हैं.
महिला व बाल कल्याण मंत्री मेनका गांधी तक ने कहा है कि सभी महिलाओं को एकजुट होकर ख़ुद पर होनेवाले अत्याचारों के लिए आवाज़ उठानी चाहिए. उनके अनुसार, Me Too India कैंपेन चलाना चाहिए और दोषी लोगों को कड़ी सज़ा मिलनी चाहिए.
तनुश्री दत्ता साल 2004 में मिस इंडिया यूनिवर्स रही थीं. 2005 से उन्होंने अपना फिल्मी करियर शुरू किया. फिर कुछ सालों बाद वे अमेरिका चली गई थीं. हाल ही में भारत लौटने पर एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने क़बूला कि हॉर्न ओके प्लीज़ में आइटम नंबर सॉन्ग के समय नाना पाटेकर ने उनसे बदसलूकी की थी. साथ ही वे यह बताने से भी पीछे नहीं हटीं कि चॉकलेट मूवी की शूटिंग के दौरान निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने उनसे कपड़े उतारकर नाचने के लिए कहा था, तब सुनील शेट्टी और इरफान ख़ान ने उनका बचाव किया था. तनुश्री के साथ उनका परिवार भी है. उनके पिता तपनजी के अनुसार, वे इस मामले की क़ानूनी लड़ाई लड़ेंगे.
ऐसा पहली बार नहीं हुआ कि किसी कलाकार ने ख़ुद पर उत्पीड़न, बदसलूकी, छेड़छाड़ आदि का आरोप लगाया है, लेकिन वर्कप्लेस पर इस तरह का अत्याचार हर किसी को सवालों के घेरे में ला देता है. इन सब के लिए क्या पुरुष प्रधान समाज या यूं कहे फिल्मी दुनिया ही ज़िम्मेदार है. हम अपनी ख़ुद की ज़िम्मेदारी से कैसे पल्ला झाड़ सकते हैं. इस तरह के मामले में आप क्या सोचते हैं और आपकी क्या राय है? अपनी प्रतिकियाएं ज़रूर बताएं.
यह भी पढ़े: इस जगह डेस्टिनेशन वेडिंग कर सकते हैं निकयंका (Priyanka And Nick Destination Wedding)