- Entertainment
- Shopping
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
Celebrity Couple
Home » Celebrity Couple

टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी हॉट एंड बोल्ड पिक्चर्स शेयर करती रहती हैं. निया शर्मा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और उनके फैन्स उनकी पिक्चर्स और वीडियोज़ का बेसब्री से इंतज़ार करते हैं और उन पर जमकर कमेंट्स भी करते हैं. निया ने इस बार टीवी एक्टर रवि दुबे के साथ बीच पर अपनी बोल्ड पिक्चर शेयर की है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है. आखिर क्या है इस बोल्ड पिक्चर के पीछे की कहानी?
निया शर्मा और रवि दुबे की बोल्ड और रोमांटिक तस्वीरें सोशल मीडिया पर हुईं वायरल
निया शर्मा के एक्टर रवि दुबे के साथ बोल्ड पिक्चर्स शेयर करते ही जैसे सोशल मीडिया पर आग लग गई है. उनकी बोल्ड और रोमांटिक पिक्चर्स को अभी तक लाखों लोग देख चुके हैं. इन तस्वीरों में दोनों बीच पर बेहद रोमांटिक नजर आ रहे हैं. बता दें कि निया शर्मा और एक्टर रवि दुबे जल्द ही ‘जमाई राजा 2.0’ में नजर आने वाले हैं. इस हॉट और रोमांटिक जोड़ी एक बार फिर से टीवी पर एक साथ देखने के लिए उनके फैन्स बहुत बेताब हैं.
निया शर्मा और रवि दुबे की बोल्ड पिक्चर्स पर सेलेब्रिटीज़ भी हुए फ़िदा
निया शर्मा और रवि दुबे की बोल्ड और रोमांटिक तस्वीरें सोशल मीडिया पर इतनी वायरल हो चुकी हैं कि सेलेब्रिटीज़ भी इनकी पिक्चर्स फ़िदा हो गए हैं और कई लोगों ने इनकी तस्वीरों पर कमेंट्स भी किए हैं. निया शर्मा और रवि दुबे की फोटो पर ‘पवित्र रिश्ता’ सीरियल की एक्ट्रेस आशा नेगी ने कमेंट करके लिखा, ‘उफ्फ..!’ साथ ही रेहना पंडित ने भी कमेंट करके लिखा, ‘बस खत्म… एक तरफ दोस्त, एक तरफ क्रश, दोनों सुपर से भी ऊपर..’
जमाई राजा फेम एक्टर रवि दुबे ने भी निया शर्मा के साथ बीच पर बोल्ड और रोमांटिक पिक्चर सोशल मीडिया पर शेयर की. एक्टर के फैन्स ने भी उनकी पिक्चर पर जमकर कमेंट किए.
निया के फैशन सेन्स के हैं लाखों दीवाने
निया शर्मा अपने बोल्ड और बिंदास अंदाज़ के लिए मशहूर हैं. निया के फैशन सेन्स के लाखों दीवाने हैं. कई बार ऐसा भी होता है कि ज़्यादा ही फ़ैशनेबल दिखने के लिए निया कुछ ऐसा करती हैं कि लोग उन्हें ट्रोल करने लग जाते हैं. आप भी देखिए निया शर्मा की बोल्ड एंड ब्यूटीफुल पिक्चर्स:

टीवी के पॉप्युलर शो ‘इश्कबाज़’ के शिवाय सिंह ओबेरॉय यानी नकुल मेहता की वाइफ जानकी पारेख ने अपनी गोद भराई की रस्म की पिक्चर्स सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. इन तस्वीरों में जानकी बहुत प्यारी लग रही हैं. आप भी देखें ये खूबसूरत तस्वीरें.
नकुल मेहता ने ऐसे दी थी वाइफ की प्रेग्नेंसी की खुशखबरी
कोरोना काल में ग्लैमर इंडस्ट्री के कई स्टार्स ने अपने फैन्स को गुड न्यूज दी है. कोरोना काल में ही पॉपुलर टीवी शो ‘इश्कबाज’ फेम एक्टर नकुल मेहता ने भी सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी अपने फैंस को दी थी कि उनकी पत्नी प्रेग्नेंट हैं. एक्टर ने एक बहुत ही प्यारा वीडियो शेयर करके यह खुशखबरी दी थी.
बहुत टैलेंटेड हैं नकुल मेहता की वाइफ जानकी पारेख
जहां तक नकुल मेहता की वाइफ की बात है, तो बता दें कि नकुल मेहता की शादी 2012 में जानकी पारेख से हुई थी. जानकी एक सिंगर और स्टेज परफॉर्मर हैं, जिन्होंने इंटरनेशनल लेवल पर बड़े बड़े आर्टिस्ट्स के साथ परफॉर्म किया है. इसके अलावा वो एक वॉइस ओवर आर्टिस्ट भी हैं और कई बड़े कंपनियों के लिए काम कर चुकी हैं.
जानकी पारेख ने सोशल मीडिया पर शेयर की अपनी गोद भराई की रस्म की पिक्चर्स
हमारे देश में प्रेग्नेंट महिलाओं की गोद भराई की रस्म बहुत प्यार से मनाई जाती है. नकुल मेहता की वाइफ जानकी पारेख की गोद भराई की रस्म भी परिवार वालों ने बड़े प्यार से की. अपनी प्रेग्नेंसी के इस स्पेशल सेलिब्रेशन की तस्वीरें जानकी ने सोशल मीडिया शेयर की हैं. इन तस्वीरों में जानकी बहुत प्यारी लग रही हैं. आप भी देखें ये खूबसूरत तस्वीरें:
आपको नकुल मेहता की वाइफ जानकी पारेख की गोद भराई की रस्म की पिक्चर्स कैसी लगीं, हमें कमेंट करके जरूर बताएं.

‘ससुराल सिमर का’ फेम एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम टीवी के क्यूट कपल्स में से एक हैं और दोनों में जबरदस्त बॉन्डिंग अक्सर सोशल मीडिया पर देखने को मिलती है. शोएब से शादी के बाद दीपिका रमजान से लेकर ईद तक सारे रीति रिवाज निभाती हैं और हर साल रमजान के दौरान तस्वीरें भी शेयर करती हैं.
चूंकि आजकल रमज़ान चल रहा है, तो दीपिका इस साल भी रोजा रख रही हैं और अपने ससुराल वालों के साथ सहरी से लेकर इफ्तारी की फोटोज शेयर करती रहती हैं.
रमज़ान के दौरान उनके पति शोएब इब्राहिम के साथ भी उनकी कई क्यूट सी तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें दीपिका सलवार कमीज में बिना मेकअप के ही दिखाई दे रही हैं और सिंपल से लुक में भी कमाल की लग रही हैं और सबसे बड़ी बात पति शोएब के साथ उनकी केमिस्ट्री ज़बरदस्त लग रही है.
कुछ दिन पहले दीपिका ने पति शोएब और सास के साथ तस्वीर शेयर की थी. उन्होंने कैप्शन में लिखा- ‘इन मुस्कुराहटों से बढ़कर अब क्या मांगूं ऊपरवाले से. अपने खजाने का ये सबसे कीमती जेवर उसने हमें दे दिया है.’ इतना ही नहीं उनकी सास का बर्थडे था, तो उन्होंने अपने हाथ से उनके लिए केक बनाया, जिसका उनकी ननद सबा इब्राहिम ने वीडियो बनाकर शेयर किया है. आप भी ये वीडियो देखें और दीपिका की तरह केक बनाएं.
इसके अलावा एक वीडियो में दीपिका रमज़ान के दौरान अपना रूटीन शेयर करती नज़र आ रही हैं और हां इस वीडियो में उनकी कच्छी दाबेली की रेसिपी भी ज़रूर देखें.
एक और वीडियो में दीपिका-शोएब और फैमिली की बेहतरीन बॉन्डिंग नज़र आ रही है, जिसमें शोएब बता रहे हैं कि किस तरह रमज़ान के दौरान वो दीपिका का हाथ बंटा रहे हैं और बर्तन धोने की ज़िम्मेदारी खुद उठा ली है, ताकि दीपिका पर ज़्यादा बोझ न पड़े. आप भी देखें ये प्यारी सी वीडियो.
जब दीपिका को लेकर शोएब से सवाल किया गया कि क्या आप उन्हें दबाव में रखते हैं?
हालांकि दीपिका जिस तरह शोएब की फैमिली में इन्वॉल्व हो गयी हैं और जिस तरह सारे रीति रिवाज निभाती हैं, उसकी लोग जमकर तारीफ करते हैं, तो कई बार उन्हें ट्रोल भी किया जाता है.
पिछले दिनों #AskMeAnything सेशन में एक यूजर ने शोएब इब्राहिम से पूछा, ‘दीपिका जी हमेशा सलवार सूट में क्यों होती हैं? क्या आपका परिवार उन पर ऐसा करने के लिए दबाव डालता है?’ इस पर शोएब ने जवाब दिया था, ‘इसका जवाब मैं आपको देना जरूरी नहीं समझता. सच मैं जानता हूं और मेरी पत्नी जानती हैं. बाकी जिसकी जैसी सोच वैसे ही सवाल. ऊपर वाला आपको खुश रखे.’
बता दें 22 फरवरी 2018 को दीपिका ने शोएब से मुस्लिम रीति रिवाज से शादी की थी. शादी की रस्में लखनऊ में हुई थीं जबकि मुंबई में भी एक रिसेप्शन पार्टी का आयोजन किया गया था.

प्रियांक शर्मा(Priyank Sharma) यानी छोटे पर्दे का चॉकलेट बॉय जिनके लाखों फ़ैंस तो तब ही बन गए थे जब वो रोडीज़ में आए थे. उसकेबाद वो स्प्लिट्सविला का हिस्सा बनें और फिर बिग बॉस 11 में शिरकत की.
प्रियांक शर्मा उस समय अपनी पर्सनल लाइफ़ को लेके भी काफ़ी चर्चा में थे और उनकी गर्लफ़्रेंड बिग बॉस में फ़ैमिलीटास्क में आई भी थीं, उसके बाद उनका ब्रेकअप भी हो गया. उसी दौरान वो एक और हाउस मेट के काफ़ी क़रीब आ गए थे, वो थीं बेनाफ़्शा सूनावाला.
हाल ही में इन दोनों ने ही अपने प्यार aur रिश्ते को अफ़िशियल कर दिया है और अपने अपने इंस्टाग्राम पर स्वीट सी पिकशेयर की है जिसमें प्रियांक बेनाफ़्शा को किस कर रहे हैं.
बेनाफ़्शा ने भी कैप्शन दिया है कि मुझे तुम्हारी तरह कोई नहीं रख सकता… इसे अनकनवेनशनल कहूँगी… मेरा प्यारआदतन है.
इनकी इस पोस्ट पर कई सेलेब कॉमेंट भी कर रहे हैं और उनके रिश्ते पर खुश भी हैं.

कहते हैं कि प्यार उम्र नहीं देखता. यह कथन हमारे कुछ पॉप्युलर बॉलीवुड कपल्स पर पूरी से तरह फिट बैठता है. हमारी फिल्म इंडस्ट्री में बहुत-से ऐसे कपल्स हैं, जिन्होंने उम्र, मज़हब, जाति सभी चीज़ों को परे रखकर एक-दूसरे को जीवनसाथी चुना.
1. सैफ अली ख़ान और करीना कपूर ख़ान
ऐसा पहली बार नहीं हुआ, जब बॉलीवुड के छोटे नवाब का दिल किसी ऐसे पर आ गया, जिनसे उनकी उम्र का फ़ासला बहुत अधिक था. उनकी पहली बीवी अमृता सिंह उनसे 12 साल बड़ी थीं, लेकिन उनकी पहली शादी 2004 में टूट गई. उसके बाद सैफ को बेबो यानी करीना कपूर से प्यार हो गया. दोनों टशन फिल्म में एक साथ काम कर रहे थे. उसी दौरान दिल का कनेक्शन जुड़ा और सैफ अपने से 11 साल छोटी करीना को दिल दे बैठे. दोनों 16 अक्टूबर 2012 को शादी के बंधन में बंध गए.
2. संजय दत्त और मान्यता
संजय दत्त अपनी पत्नी मान्यता से 19 साल बड़े हैं. जब 2008 में संजय दत्त ने मान्यता के साथ शादी का निर्णय लिया, तो उन्हें अपनी बहनों के विरोध का सामना करना पड़ा. संजय और मान्यता की मुलाक़ात प्रोड्यूसर नितिन मनमोहन ने 2006 में करवाई थी. उन्होंने 2007 में कपल के रूप में पहला पब्लिक अपीयरेंस दिया और 7 फरवरी 2008 में इनकी शादी हो गई. मान्यता ने 2010 में जुड़वां बच्चों को जन्म दिया और उसके बाद इनका रिश्ता और भी मज़बूत हो गया.
3. आमिर ख़ान और किरण राव
आमिर ख़ान की दूसरी पत्नी किरण राव उनसे उम्र में 8 साल छोटी हैं. दोनों की शादी 2005 में हुई थी. दोनों की मुलाक़ात फिल्म लगान की मेकिंग के दौरान हुई थी, जहां किरण राव फिल्म के डायरेक्टर आशुतोष गोवारिकर की असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में काम कर रही थीं.
4. सोहा अली ख़ान और कुणाल खेमू
जी हां, कुणाल खेमू सोहा अली ख़ान से पांच साल छोटे हैं. दोनों की मुलाक़ात फिल्म ढूंढ़ते रह जाओगे के सेट पर हुई. शुरुआती दोस्ती के बाद दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया. दो साल तक लिव-इन में रहने के बाद सोहा और कुणाल 2015 में शादी के बंधन में बंध गए.
5. असीन और राहुल शर्मा
साउथ फिल्म इंडस्ट्री व बॉलीवुड की सुपर टैलेंटेड हीरोइन असीन के पति राहुल शर्मा उनमे तक़रीबन 10 साल बड़े हैं. दोनों की मुलाक़ात अक्षय कुमार ने कराई थी. इनकी शादी 19 जनवरी 2016 को हुई.
6. शाहिद कपूर और मीरा राजपूत
शाहिद कपूर और मीरा राजपूत की शादी 7 जुलाई 2015 को हुई थी. इन दोनों में 13 साल का एज गैप है. शादी के समय शाहिद की उम्र 34 साल थी, जबकि मीरा की उम्र महज़ 21 साल थी और वे दिल्ली के जाने-माने कॉलेज लेडी श्री राम में पढ़ती थीं. दोनों की मुलाक़ात उनके पैरेंट्स के ज़रिए हुई. शाहिद और मीरा दोनों के पैरेंट्स राधा स्वामी सत्संग ब्यास से जुड़े हुए थे. वहीं शाहिद के पिता पंकज कपूर मीरा के पिता से मिले और इस तरह इनका रिश्ता पक्का हुआ. इनकी शादी क़रीबी रिश्तेदारों और दोस्तों की उपस्थिति में बेहद सादगी से संपन्न हुई.
7. रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूज़ा
बॉलीवुड के सबसे पसंदीदा और क्यूट कपल्स में से एक रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूज़ा की मुलाक़ात दोनों की डेब्यू फिल्म तुझे मेरी कसम के दौरान हुई थी. वहीं इनके बीच दोस्ती हुई, जो धीरे-धीरे प्यार में बदल गई. एक-दूसरे को 10 साल डेट करने के बाद इन्होंने 3 फरवरी 2012 को शादी कर ली. बहुत कम लोगों को पता है कि जेनेलिया रितेश देशमुख से 9 साल छोटी हैं.
8. मिलिंद सोमन और अंकिता कुंवर
अपने जमाने के जाने-माने मॉडल व एक्टर मिलिंद सोमन ने पिछले साल अपने-से 26 साल छोटी लड़की अंकिता कुंवर से शादी की. इस बारे में जब किसी ने उनसे सवाल किया, तो उन्होंने कहा था कि उम्र हमारे लिए मायने नहीं रखती.
-वेदिका शर्मा

जब बॉलीवुड एक्टर इमरान ख़ान (Imran Khan) ने फिल्म जाने तू या जाने ना (Jaane Tu Ya Jaane Naa) से बॉलीवुड में डेब्यू किया था, तो देखते ही देखते वे लाखों दिलों की धड़कन बन गए थे. लेकिन फिल्मों में आने के कुछ ही समय बाद उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड (Girlfriend) अवंतिका मलिक (Avantika Malik) को दुनिया के सामने इंट्रोड्यूस करके लाखों लड़कियों का दिल तोड़ दिया था. फिर इस कपल ने जनवरी 2011 को शादी (Marriage) कर ली. अब शादी के 8 साल बाद सुनने में आ रहा है कि उनकी शादीशुदा ज़िंदगी में बिखराव आ गया है. एक मशहूर अखबार में छपी खबर के अनुसार, अवंतिका अपनी बेटी इमारा के साथ इमरान ख़ान का घर छोड़कर अपने पैरेंट्स के घर में शिफ्ट हो गई हैं. रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि इमरान और अवंतिका के दोस्त और परिवार इन दोनों के बीच विवाद को खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं ताकि यह जोड़ा पहले की तरह नॉर्मल हो जाए.
आपको याद दिला दें कि शादी करने से पहले इमरान और अवंतिका ने कम से कम 8 सालों तक एक-दूसरे को डेट किया था. उन दोनों की शादी बहुत धूमधाम से हुई थी. शादी के इतने सालों बाद उनके अलगाव की खबर उनके चाहनेवालों के लिए किसी सदमे से कम नहीं है. इमरान और अवंतिका की एक बेटी है. जिसका जन्म 9 जून 2014 को हुआ था और अपने पापा की तरह ही बहुत क्यू दिखती है. इमरान और अवंतिका अक्सर सोशल मीडिया पर पिक्स शेयर करते रहते हैं, जिससे पता चलता था कि दोनों एक-दूसरे के साथ बेहद खुश हैं. ऐसे में उनके ब्रेकअप की खबरें हैरान करनेवाली हैं.
काम की बात करें तो इमरान ख़ान बड़े पर्दे पर अंतिम बार 2015 में फिल्म कट्टी बट्टी में नज़र आए थे. इस फिल्म में उनकी हीरोइन कंगना रनौत थी. फिल्म को बहुत अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला था. खबरों की मानें तो इमरान जल्द ही डायरेक्टर बननेवाले हैं और वे शॉर्ट फिल्म मिशन मार्सः कीप वॉकिंग इंडिया डायरेक्ट करेंगे.

अनुष्का शर्मा के चेहरे से नज़रें नहीं हटा पा रहे हैं विराट कोहली. ये पिक्चर्स तो यही कहानी कह रहे हैं. वैसे इससे पहले आप कुछ और सोचें हम आपको बता देते हैं, इस पिक्चर के पीछे की असली बात. दरअसल, ये तस्वीरें हैं अनुष्का और विराट के नए ऐड की.
पिंक कलर के लहंगे में अनुष्का बेहद ख़ूबसूरत नज़र आ रही हैं, तो वहीं ब्लैक रंग की शेरवानी में विराट भी काफ़ी हैंडसम लग रहे हैं. ऐड की जो पिक्चर्स सामने आई हैं, उसमें विराट अनुष्का की ओर ही देखे जा रहे हैं. उनकी नज़रें अनुष्का पर टीकीं हुई हैं. वहीं अनुष्का के चेहरे पर एक प्यारी-सी मुस्कान है.
यह भी पढ़ें: दिलीप साहब हैं ख़ुश, 11 साल बाद मिली बंगले की चाभी!
ये तस्वीरें विराट कोहली के फैन पेज पर शेयर की गई हैं. वैसे विराट और अनुष्का भी सोशल मीडिया अपनी साथ वाली पिक्चर्स शेयर करते रहते हैं.

सर्बियन टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) की पूर्व प्रेमिका व सर्बियन पॉप स्टार नताशा बेकलेवेक (Natasha Bekvalac) ने दावा किया है कि नोवाक बॉलीवुड की अभिनेत्री दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) को डेट करना चाहते हैं. यह ख़बर डेली मेल (Daily Mail) में प्रकाशित हुई है.
इस ख़बर के आने के बाद से ही दीपिका व नोवाक की तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं. ये तस्वीरें दीपिका के वर्ष 2016 में लॉस एन्जिलिस के ट्रिप के दौरान निकली गई थीं. जब दीपिका व नोवाक ने एक हाई-ऐंड बार द नाइस गाय (The Nice Guy) में साथ-साथ डिनर किया था और फिर एक ही गाड़ी में निकले थे. लेकिन तब विदेशी मीडिया दीपिका को पहचान नहीं पाई थी और उन्हें नोवाक की फ़ीमेल कम्पेनियन बताया था.
डेली मेल में छपे ख़बर के अनुसार, नोवाक की पूर्व प्रेमिका नताशा ने कहा है कि नोवाक दीपिका को डेट करके ज़्यादा खुश होंगे. आपको बता दें कि नताशा वर्ष 2011 से 2014 तक नोवाक की गर्लफ्रेंड थीं, उस दौरान नोवाक जेलिना रिस्टिक को भी डेट कर रहे थे, जो अब उनकी पत्नी हैं.
ख़बर है कि नोवाक और जेलिना के बीच संबंध ठीक नहीं चल रहे हैं और उनकी शादी काफ़ी उतार-चढ़ाव से गुज़र रही है. इसके पहले दीपिका जेलिना ने वर्ष 2015 में विंबिल्डन फाइनल के दौरान मिली थीं. सर्बियन पॉप स्टार नताशा के इस खुलासे से नोवाक व दीपिका के फैन्स में खलबली मच गई है.

Bigg Boss 9 के सेलिब्रिटी कपल किश्वर मर्चेंट (Kishwar Merchant) और सुयश राय (Suyyash Rai) ने हाल ही में अपने फ्रेंड्स के साथ गोवा में बैचलर पार्टी सेलिब्रेट की. किश्वर की फ्रेंड लिस्ट में आशा नेगी भी शामिल थीं. किश्वर और उनके फ्रेंड्स ने इस बैचलर पार्टी की फोटोग्राफ्स सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.
इससे पहले भी किश्वर ने अपनी बैचलर पार्टी की फोटोग्राफ्स सोशल मीडिया पर शेयर की थी, ये पार्टी उनके कज़िन्स ने अरेंज की थी.
बता दें कि पॉप्युलर कपल किश्वर मर्चेंट और सुयश राय 16 दिसंबर को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. 6 साल डेटिंग के बाद अब Sukish यानी सुयश राय और किश्वर मर्चेंट शादी कर रहे हैं.