- Entertainment
- Shopping
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
celebs love stories
Home » celebs love stories

बॉलीवुड में स्क्रीन पर रोमांटिक नज़र आने वाले कई बॉलीवुड एक्टर रियल लाइफ में भी कम रोमांटिक नहीं हैं. सलमान खान से लेकर अक्षय कुमार तक, बॉलीवुड में कई दिलफेंक आशिक ऐसे भी हैं, जिनके अफेयर्स के चर्चे मीडिया में खूब सुर्खियां बने हैं. आइए, हम आपको आज बॉलीवुड के कुछ ऐसे ही दिलफेंक आशिकों से मिलवाते हैं.
सलमान खान
बॉलीवुड के दबंग सलमान खान ने भले ही अब तक शादी नहीं की है, लेकिन उनकी प्रेमिकाओं की लिस्ट बहुत लंबी है. सलमान खान की फिल्मों की तरह ही उनकी प्रेम कहानियां भी हमेशा चर्चा में रहीं और दिन प्रतिदिन उनकी प्रेमिकाओं की संख्या भी बढ़ती गईं. सलमान खान का नाम संगीता बिजलानी, सोमी अली, ऐश्वर्या राय, कैटरीना कैफ, क्लॉडिया सिएस्ला, जरीन खान, डेजी शाह, एमी जैक्सन, स्नेहा उल्लाल, यूलिया वंतूर इन एक्ट्रेस के साथ जुड़ चुका है, लेकिन अब भी सल्लू मियां कुंवारे हैं.
अक्षय कुमार
बॉलीवुड से सुपर स्टार अक्षय कुमार की प्रेम कहानियां भी उनकी तरह ही बहुत मशहूर रही हैं. बॉलीवुड की कई हीरोइनों से इश्क़ लड़ा चुके हैं अक्षय कुमार. अक्षय कुमार को खिलाड़ी कुमार भी कहा जाता है और ये नाम उन्हें इसलिए मिला, क्योंकि एक दौर में उनकी ‘खिलाड़ी’ सीरिज की फिल्में बहुत सफल रही थीं. अक्षय कुमार का स्वभाव उन्हें दिए गए नाम की तरह ही खिलंदड़ किस्म का है. इश्क़ के मैदान में खिलाड़ी अक्षय कुमार ने कई चौके-छक्के मारे हैं. ऐसा कहा जाता है कि अक्षय कुमार एक साथ तीन-तीन लड़कियों से इश्क़ लड़ाते थे. असल में अक्षय कुमार की कितनी प्रेमिकाएं थीं, ये तो वही जानें, लेकिन बॉलीवुड में उनका नाम आयशा जुल्का, पूजा बत्रा, रवीना टंडन, शिल्पा शेट्टी, ट्विंकल खन्ना, प्रियंका चोपड़ा और रेखा के साथ जुड़ा और आखिरकार अक्षय कुमार ने ट्विंकल खन्ना से शादी कर ली.
रणबीर कपूर
कपूर खानदान के चिराग और बॉलीवुड के चॉकलेटी बॉय रणबीर कपूर भी कम दिल फेंक नहीं हैं. रणबीर कपूर का नाम करियर की शुरूआत में ही दीपिका पादुकोण के साथ जुड़ा था. दीपिका से ब्रेकअप के बाद रणबीर का नाम कटरीना कैफ और नरगिस फखरी के साथ भी जुड़ चुका है. फिलहाल वो आलिया भट्ट के साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर सीरियस नज़र आ रहे हैं और काफी खुश भी नज़र आ रहे हैं.
दिलीप कुमार
बॉलीवुड में दिलफेंक हीरो का इतिहास बहुत पुराना है. पहले भी बॉलीवुड में कई दिलफेंक हीरो और उनकी प्रेम कहानियां मशहूर रही हैं. ट्रेजेडी किंग दिलीप कुमार भी कम दिलफेंक नहीं थे. दिलीप कुमार ने बॉलीवुड एक्ट्रेस कामिनी कौशल को पहली बार अपना दिल दिया. इसके बाद दिलीप कुमार को खूबसूरत मधुबाला से मोहब्बत हो गई, दोनों की सगाई भी हो चुकी थी, लेकिन शादी नहीं हो सकी. मधुबाला के बाद दिलीप कुमार का नाम वैजंतीमाला और वहीदा रहमान के साथ भी जुड़ा, लेकिन इनसे भी दिलीप कुमार ने शादी नहीं की, शादी उन्होंने अपने से आधी उम्र की एक्ट्रेस सायरा बानो से की.
राज कपूर
शोमैन राज कपूर का नाम भी दिलफेंक आशिकों की इस लिस्ट में शामिल है. ख़ास बात ये है कि 19 साल की उम्र में राज कपूर ने 16 साल की कृष्णा से शादी कर घर बसा लिया था. शादी के बाद उनका और नर्गिस का अफेयर खूब चर्चा में रहा, दोनों साथ काम करते हुए एक-दूसरे को दिल दे बैठे. राज कपूर और नर्गिस 9 सालों तक एक-दूसरे के साथ रिलेशनशिप में रहे, लेकिन पहले से शादीशुदा होने की वजह से वो नरगिस से शादी नहीं कर सके. राज कपूर का नाम वैजयंती माला के साथ भी जुड़ा, जिसके कारण उनकी गृहस्थी पर भी असर पड़ा, लेकिन शादीशुदा राज कपूर को आखिरकार घर लौटकर आना पड़ा.
देव आनंद
बॉलीवुड के एवरग्रीन सुपरस्टार देव आनंद भी कम दिलफेंक नहीं थे. देव आनंद ने सुरैया से सच्चा प्यार किया, लेकिन सुरैया की नानी दोनों के रिश्ते से खुश नहीं थी, जिसके कारण वो रिश्ता वहीँ पर खत्म हो गया. सुरैया से अलग होने के बाद देव आनंद को अपनी फिल्म की हीरोइन कल्पना कार्तिक से मोहब्बत हो गई, लेकिन ये रिश्ता भी ज्यादा समय तक नहीं चला. उसके बाद देव आनंद का नाम जीनत अमान के साथ जुड़ा, लेकिन शादी उन्होंने कल्पना कार्तिक से की.

बॉलीवुड की तरह टेलीविजन की दुनिया में ब्रेकअप होना आम बात है. यहां पर भी जोड़ियां बनती है. कुछ ख़ुशकिस्मत जोड़ियां शादी करके अपने रिश्ते को आगे ले जाने में सफल हो जाते हैं, तो कुछ जोड़ियां ऐसी भी हैं, जिन्होंने एक मोड़ पर आकर अपने रिश्ते का अंत कर दिया. इन जोड़ियों के ब्रेेकअप का बहुत आश्चर्यजनक था. हम यहां पर ऐसे सेलेब्स जोड़ियों के बारे में बता रहें हैैं जिनकी प्रेम कहानी जितनी रोमांटिक थी, लेकिन अंत उतना ही दर्दनाक-
1. दिव्यांका त्रिपाठी-शरद मल्होत्रा
एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी और एक्टर शरद मल्होत्रा की पहली मुलाकात जी सिनेस्टार के टी वी सीरियल बनूं मैं तेरी दुल्हन के सेट पर हुई थी. इस सीरियल में दिव्यांका शरद की पत्नी बनी थीं. रील लाइफ से शुरु हुई ये लवस्टोरी धीरे-धीरे रियल लाइफ में बदल गई और करीबन 7 साल तक इनका अफेयर चला. दिव्यांका इस रिश्ते के प्रति बहुत सीरियस थीं. अपने इस रिश्ते को वे शादी का नाम देना चाहती थीं लेकिन शरद के सपने कुछ ओर थे. वे कॉफी एंबिशियस थे और अपने करियर को आगे लेना जाना चाहते थे. धीरे -धीरे उनके रिश्ते में अनबन होने लगी, दूरियां बढ़ने लगी और दोनों का ब्रेकअप हो गया. देखा जाए, तो आज दिव्यांका त्रिपाठी, शरद मल्होत्रा से कहीं ज़्यादा सफल है और पॉप्युलर सेलेब्रेटी है. दिव्यांका अपने कई इंटरव्यू में अपने ब्रेकअप के बारे में यह बात कह चुकी हैं कि वह रिश्ता बहुत ही ख़ूबसूरत था. लेकिन जिस तरह से अंत हुआ वह बहुत दर्दनाक था. उसकी वजह में डिप्रेशन में रही.फफ वहीं शरद ने अपने इंटरव्यू में ब्रेकअप के बारे में कहा कि वह उस व़क्त शादी के लिए तैयार नहीं थे.
2. अकिंता लोखंडे-सुशांत सिंह राजपूत
पॉप्युलर सुशांत सिंह और अकिंता लोखंड़े दोनों ने एकसाथ अपने करियर की शुरुआत की थी. जीटी पर प्रसारित होनेवाले सीरियल पवित्र रिश्ता से उनकी प्रेम कहानी पनपने लगी. दोनों कई सालों तक लिवइन में भी रहे. लेकिन जब यह ऑफएयर हुआ तो सुशांत सिंह ने अपने कदम बॉलीवुड की तरफ़ मोड़ लिए और अकिंता भी अपने लिए काम की तलाश करने लगी. फिल्म राब्ता में काम करते हुए सुशांत का नाम अपने कोस्टार कृति सेनन के साथ जुड़ने के बाद दोनों को ब्रेकअप हो गया. हालांकि दोनों ने कभी भी अपने ब्रेकअप का सही कारण नहीं बताया, लेकिन इस रिश्ते के टूटने की वजह सुशांत की कृति से बढ़ती नजदीकियां मानी जाती हैं.
3, गौहर खान और कुशाल टंडन
बिगबॉस विनर 7 की विनर गौहर खान और ऐक्टर कुशाल टंडन का अफेयर पब्लिक के चर्चा का विषय था. दोनों की मुलाकात बिग बॉस 7 में हुई थी. बिग बॉस के अंदर ही दोनों का प्यार परवान चढ़ने लगा. गौहर के लिए कुशाल ने अन्य प्रतियोगियों के साथ झगड़ा भी किया. कुशाल तो बिग बॉस से बाहर हो गए थे, लेकिन गौहर खान विनर बनी. बिग बॉस खत्म होने के बाद इन्होंने साथ में छुट्टियां बिताईं. उसके बाद ख़तरों के खिलाड़ी में भी दोनों साथ-साथ नज़र आए. कुशाल गौहर के पैरेंट्स से मिलने के लिए गए, तो उनके शादी की अटकलें लगाई जाने लगीं. दोनों के रिश्ते को देखकर कोई सोच भी नहीं सकता था कि उनका ब्रेकअप हो जाएगा. कुशाल ने अपने इंटरव्यू के दौरान ब्रेकअप का कारण बताया कि गौहर ने उनसे धर्म बदलने की बात की थी, जिसके लिए वह तैयार नहीं थे. गौहर ने इन बातों को झूठ बताया है. फिलहाल गौहर खान का कोरियोग्राफर मेलविन लुईस के साथ अफेयर की चर्चा है.
4. करिश्मा तन्ना-उपेन पटेल
बिग बॉस 8 के प्रतियोगी उपेन पटेल और करिश्मा तन्ना का बे्रकअप बहुत दिनों तक सुखियों में रहा. करिश्मा कई टीवी सीरियल्स में दिखाई दी और उपेन पटेल बॉलीवुड फिल्मों में नज़र आए. इनकी मुलाकात बिग बॉस 8 के दौरान हुई. यहीं से इनकी प्रेम कहानी की शुरुआत और एक दूसरे के करीब आ गए.दोनों ने 2 साल तक एक-दूसरे को डेट किया. अचानक उपेन ने ट्विटर पर एनाउंस किया कि उनका करिश्मा से ब्रेकअप हो गया है. फिर तमन्ना ने भी पब्लिकली अपने ब्रेकअप पर मोहर लगा दी.
5. करन पटेल-काम्या पंजाबी
क्रिकेट लीग मैच के दौरान करन पटेल और काम्या पंजाबी की मुलाकात हुई थी. उनका प्यार परवान चढ़ा. पर अचानक हुए ब्रेकअप ने सबको हैरान कर दिया. इसे भी ज़्यादा चौकानेवाली ख़बर यह थी कि बे्रकअप के कुछ महीनों बाद ही करन पटेल ने शादी कर ली. ऐसी अफवाहें थी कि करन और अंकिता भार्गव का अफेयर चल रहा था, जिसके बारे में काम्या को पता नहीं था. उनके ब्रेकअप के बारे में यह अफवाह थी कि करन के पैरेंट्स तलाकशुदा काम्या पंजाबी को अपनाने को तैयार नहीं थे. ब्रेकअप के बाद मीडिया को दिए गए इंटरव्यू में काम्या ने बताया कि उनके दिल में हमेशा करन के लिए ख़ास जगह रहेगी.