Close

डेस्टिनेशन वेडिंग को दरकिनार कर इन सितारों ने घर के आंगन में लिए सात फेरे, वहीं निभाई शादी की सारी रस्में (These stars got Married in the House instead of Destination Wedding, Performed all Rituals There)

आखिरकार वो घड़ी अब बेहद करीब आ गई है, जब बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस कियारा आडवाणी और हैंडसम एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा शादी के बंधन में बंध जाएंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बॉलीवुड के इस लवबर्ड ने शादी के लिए जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस को चुना है. कियारा और सिद्धार्थ की शादी से जुड़ी हर अपडेट जानने को फैन्स बेताब हैं और अपनी नज़र बनाए हुए हैं. कियारा और सिद्धार्थ डेस्टिनेशन वेडिंग कर रहे हैं और पिछले कुछ सालों में इसका चलन काफी ज्यादा बढ़ गया है. कियारा से पहले कैटरीना कैफ, दीपिका पादुकोण, प्रियंका चोपड़ा और अनुष्का शर्मा जैसी एक्ट्रेसेस ने भी डेस्टिनेशन वेडिंग कर खूब सुर्खियां बटोरी, लेकिन कई ऐसे सेलेब्स भी हैं, जिन्होंने डेस्टिनेशन वेडिंग को दरकिनार कर घर और फार्म हाउस के आंगन में सात फेरे लिए और शादी की सारी रस्में भी वहीं निभाई. आइए एक नज़र डालते हैं.

अथिया शेट्टी-केएल राहुल

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

हाल ही में सुनील शेट्टी की लाड़ली अथिया शेट्टी और टीम इंडिया के युवा क्रिकेटर केएल राहुल शादी के बंधन में बंधे हैं. दोनों ने डेस्टिनेशन वेडिंग प्लान न करके शादी के लिए अपने खंडाला वाले फार्म हाउस को चुना. जी हां, सुनील शेट्टी के फार्म हाउस पर ही परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में शादी की सारी रस्में निभाई गईं और कपल ने सात फेरे लिए. यह भी पढ़ें: केएल राहुल से पहले इन्हें डेट कर रही थीं अथिया शेट्टी, इस वजह से टूट गया था एक्ट्रेस का दिल (Athiya Shetty was Dating This Man Before KL Rahul, Because of This Her Heart Was Broken)

आलिया भट्ट-रणबीर कपूर

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर के बेटे रणबीर कपूर और महेश भट्ट की लाड़ली आलिया भट्ट ने 14 अप्रैल 2022 को शादी की है. वैसे तो दोनों की फैमिली के पास दौलत की कोई कमी नहीं है, बावजूद इसके कपल ने डेस्टिनेशन वेडिंग को दरकिनार कर घर पर सात फेरे लेना ही बेहतर समझा. हालांकि शादी के बाद कपल ने फाइव स्टार होटल में ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी थ्रो की थी.

यामी गौतम-आदित्य धर

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा यामी गौतम की शादी फैन्स के लिए किसी सरप्राइज़ से कम नहीं था. दरअसल, एक्ट्रेस ने आदित्य धर के साथ हिमाचल प्रदेश के गोहर स्थित अपने घर के आंगन में सात फेरे लेकर हर किसी को सरप्राइज़ कर दिया था. उन्होंने बहुत सादगी से शादी रचाई और एकाएक उनकी शादी के तस्वीरें देख फैन्स भी हैरान हो गए थे.

दीया मिर्जा-वैभव रेखी

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड की एक्ट्रेस दीया मिर्जा ने मुंबई बेस्ड बिज़नेसमैन वैभव रेखी के साथ सात फेरे लिए हैं. हालांकि एक्ट्रेस ने डेस्टिनेशन वेडिंग न करके शादी के लिए अपने मुंबई स्थित निवास को ही चुना. जहां एक्ट्रेस ने अपनी फैमिली और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में सात फेरे लिए. शादी में दीया ने अपने सादगी भरे अंदाज़ से हर किसी का दिल जीत लिया था.

सोनम कपूर-आनंद आहूजा

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता अनिल कपूर की बेटी सोनम कपूर ने आनंद आहूजा संग साल 2018 में सात फेरे लिए थे. हालांकि सोनम और आनंद चाहते तो डेस्टिनेशन वेडिंग कर सकते थे, लेकिन दोनों ने शादी के बंधन में बंधने के लिए किसी खास लोकेशन की जगह घर को पसंद किया. जी हां, सोनम और आनंद की शादी अनिल कपूर के घर से हुई है और शादी की सारी रस्में भी घर पर ही निभाई गईं.

फरहान अख्तर-शिबानी दांडेकर

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर ने 19 फरवरी 2022 को खंडाला वाले अपने फार्म हाउस 'सुकून' में सात फेरे लिए थे. फरहान और शिबानी ने अपनी शादी के लिए किसी डेस्टिनेशन को चुनने के बजाय फार्म हाउस को बेहतर समझा, जहां उन्होंने ग्रैंड तरीके से शादी रचाई. बता दें कि यह फार्म हाउस फरहान अख्तर की सौतेली मां शबाना आजमी का है. यह भी पढ़ें: जब दुल्हन बनी कियारा आडवाणी के ब्राइडल लुक्स ने बना दिया सबको दीवाना, देखें एक्ट्रेस के गॉर्जियस ब्राइडल लुक्स(Kiara Advani’s bridal looks that prove she’ll make the most gorgeous bride)

करीना कपूर-सैफ अली खान

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

करीना कपूर और सैफ अली खान की शादी को कई साल हो चुके हैं. कपल ने साल 2012 में शादी की थी, लेकिन उस दौरान उन्होंने किसी खास डेस्टिनेशन को चुनने के बजाय अपने घर को ही चुना. करीना और सैफ की शादी बांद्रा के हिल रोड स्थित आवास पर हुई थी. दोनों की शादी में चंद मेहमानों को ही बुलाया गया था, लेकिन शादी के बाद एक ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी दी गई थी, जिसमें बॉलीवुड के कई सितारे शामिल हुए थे.

Share this article

सलमान खान अपनी एक्स गर्लफ्रेंड कैटरीना कैफ की शादी में नहीं होंगे शामिल, वजह जानकर दंग रह जाएंगे आप (Salman Khan Will Not Attend His Ex-Girlfriend Katrina Kaif’s Wedding, You Will be Stunned To Know The Reason)

इन दिनों बॉलीवुड में विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की शादी की खबरें लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं. आए दिन दोनों की शादी से जुड़े नए-नए अपडेट्स सामने आते रहते हैं. वैसे तो कैटरीना और विक्की की शादी की तैयारियां ज़ोरों पर हैं और इस ग्रैंड वेडिंग में शामिल होनेवाले मेहमानों की लिस्ट भी सामने आ चुकी है. इस बीच एक और खबर सामने आ रही है और वो ये है कि सलमान खान अपनी एक्स-गर्लफ्रेंड कैटरीना कैफ की शादी में शामिल नहीं होंगे. सलमान खान की इस शादी से नदारद रहने की जो वजह सामने आई है वो वाकई हैरान करने वाली है.

Salman Khan and Katrina Kaif
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

दरअसल, सलमान खान और कैटरीना कैफ कभी सीरियस रिलेशनशिप में रह चुके हैं, लेकिन ब्रेकअप के बाद भी उनके बीच दोस्ती का खूबसूरत रिश्ता बरकरार है. दोनों के करीबी रिश्ते को देखते हुए हर कोई यही कयास लगा रहा है कि सलमान खान अपनी एक्स-गर्लफ्रेंड की शादी में शामिल ज़रूर होंगे. इतना ही नहीं सलमान का नाम भी वेडिंग गेस्ट लिस्ट में शामिल है, लेकिन खबरों की मानें तो सलमान खान इस रॉयल वेडिंग का हिस्सा नहीं बनेंगे. यह भी पढ़ें: शादी की अफवाहों के बीच विक्की कौशल ने दुबई में की बैचलर पार्टी, फैंस ने कहा, ‘जा…जी… ले… अपनी ज़िंदगी…’ (Vicky Kaushal In Dubai For Vacation Amid Wedding Rumours, Fans Says, ‘Ja… Ji… Le… Apni Zindagi…’)

Salman Khan
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
Katrina Kaif
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

रिपोर्ट्स के अनुसार, कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी 9 दिसंबर को होने वाली है और उसके एक दिन बाद ही सलमान खान का दबंग टूर होने वाला है. सलमान खान के Da-Bangg The Tour Reloaded को इस साल रियाद में 10 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा. इस इवेंट में सलमान खान के साथ प्रभु देवा, शिल्पा शेट्टी, दिशा पटानी, गुरु रंधावा, जैकलीन फर्नांडिस, सई मांजरेकर, आयुष शर्मा, मनीष पॉल, सुनील ग्रोवर जैसे सितारे हिस्सा लेंगे. टूर शुरु होने से ठीक एक दिन पहले सलमान खान इस इवेंट की तैयारी करेंगे. ऐसे में इतने बिज़ी शेड्यूल के बीच सलमान के लिए समय निकल पाना और कैटरीना की शादी में शामिल हो पाना काफी मुश्किल लग रहा है.

सलमान खान के दबंग टूर की वजह से फिलहाल इस बात पर सस्पेंस बरकरार है कि वो अपनी स्पेशल फ्रेंड कैटरीना कैफ की शादी में शामिल होंगे या इससे नदारद रहेंगे. भले ही सलमान खान इस शादी में बतौर मेहमान शामिल नहीं हो सकेंगे, लेकिन खबरों की मानें तो उनकी फैमिली से बहन अलवीरा अग्निहोत्री और अर्पिता खान शर्मा शादी में जा सकती हैं. उनका शादी में जाना बनता भी है, क्योंकि सलमान की दोनों बहनें कैटरीना कैफ के साथ अच्छी बॉन्डिंग शेयर करती हैं.

Katrina Kaif
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
Katrina Kaif
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

उधर, शादी की अफवाहों के बीच विक्की कौशल ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर अपने दुबई वेकेशन की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. समंदर किनारे एडवेंचर का लुत्फ उठाते हुए विक्की कौशल की इन तस्वीरों पर फैन्स ने जमकर प्रतिक्रियाएं दी हैं. कुछ यूजर्स ने तो विक्की के इस वेकेशन को लास्ट बैचलर ट्रिप तक कह दिया है. एक यूजर ने लिखा- जा.. जी ले अपनी जिंदगी, जबकि एक अन्य यूजर ने लिखा है- शादी को लेकर इतना एक्साइटमेंट... विक्की की ये तस्वीरें जमकर वायरल हो रही हैं. यह भी पढ़ें: शादी की खबरों के बीच मुंबई में शॉपिंग करती दिखीं कैटरीना कैफ की मां, वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल (Katrina Kaif’s Mother Seen Shopping in Mumbai Amid Wedding News, Video Goes Viral on Social Media)

गौरतलब है कि कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी राजस्थान के 700 साल पुराने सिक्स सेंसेज फोर्ट में होने वाली है. दोनों की शादी की रस्में 7 से 9 दिसंबर तक चलेंगी. वेडिंग गेस्ट लिस्ट की बात करें तो शादी में करीब 200 मेहमानों के शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही हैं. हालांकि कहा यह भी जा रहा है कि कोरोना के नए वैरिएंट ओमीक्रॉन के चलते मेहमानों की लिस्ट छोटी की जा सकती है.

Share this article

इस दिन दूल्हा बनेंगे ‘कुंडली भाग्य’ के एक्टर संजय गगनानी, पूनम प्रीत संग लेंगे सात फेरे (Kundali Bhagya Actor Sanjay Gagnani Will Tie a Knot With Poonam Preet on This Day)

बॉलीवुड से लेकर टेलीविज़न इंडस्ट्री में इन दिनों शादियों का सीज़न चल रहा है. एक तरफ जहां बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव और पत्रलेखा की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं तो वहीं टीवी की एक्ट्रेस पूजा बनर्जी और एक्टर कुणाल वर्मा की शादी की तस्वीरें भी लोगों को खूब पसंद आ रही हैं. बॉलीवुड और टीवी के इन सेलेब्स की शादी के बाद 'कुंडली भाग्य' की लीड एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या की शादी की रस्मों की कई खूबसूरत तस्वीरें सामने आ चुकी हैं. श्रद्धा आर्या की शादी के बाद 'कुंडली भाग्य' के एक्टर संजय गगनानी भी दूल्हा बनने के लिए बिल्कुल तैयार हैं और वो अपनी लेडी लव पूनम प्रीत संग 28 नवंबर को सात फेरे लेंगे.

Sanjay Gagnani With Poonam Preet
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
Sanjay Gagnani With Poonam Preet
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

जी हां, श्रद्धा आर्या के बाद 'कुंडली भाग्य' में पृथ्वी का किरदार निभा रहे एक्टर संजय गगनानी भी शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. वो अपनी लेडी लव और एक्ट्रेस पूनम प्रीत के साथ शादी करके अपनी ज़िंदगी की नई शुरुआत करने जा रहे हैं. हालांकि शादी से पहले दोनों ने प्री-वेडिंग फोटोशूट कराया है, जिसकी खूबसूरत तस्वीरें फैन्स को काफी पसंद आ रही हैं. यह भी पढ़ें: ‘कुंडली भाग्य’ फेम श्रद्धा आर्या की प्री वेडिंग सेलिब्रेशन.. (‘Kundali Bhagya’ Fame Shraddha Arya’s Pre Wedding Celebration..)

Sanjay Gagnani With Poonam Preet
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
Sanjay Gagnani With Poonam Preet
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

शादी से पहले कराए गए प्री-वेडिंग फोटोशूट से कपल की जो तस्वीरें सामने आई हैं, उनमें से एक में संजय अपनी लेडीलव पूनम प्रीत को घुटनों के बल बैठकर प्रपोज़ करते दिख रहे हैं, जबकि पूनम भी हां कहने में ज़रा सी देरी नहीं करती हैं. दूसरी तस्वीर में संजय रिंग लेकर अपनी प्रेमिका को प्रपोज़ कर रहे हैं. तस्वीरों में सजंय जहां ब्लैक सूट में काफी हैंडसम लग रहे हैं तो वहीं व्हाइट गाउन में पूनम किसी परी से कम नहीं लग रही हैं.

Sanjay Gagnani With Poonam Preet
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
Sanjay Gagnani With Poonam Preet
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
Sanjay Gagnani With Poonam Preet
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

संजय और पूनम के रिलेशनशिप की बात करें तो दोनों पिछले 9 साल के एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. हालांकि लंबी डेटिंग के बाद दोनों ने साल 2018 में गुजरात के सूरत में सगाई कर ली थी और अब कपल शादी के बंधन में बंधने वाला है. दोनों की शादी की रस्में 27 नवंबर से शुरू होंगी और 28 नवंबर को कपल एक-दूसरे के साथ सात फेरे लेगा.

Sanjay Gagnani With Poonam Preet
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

हाल ही में एक इंटरव्यू में संजय ने कहा था कि ईश्वर की दुआ से उनकी लव लाइफ काफी शानदार चल रही है. इसके साथ ही एक्टर ने बताया था कि इस साल के अखिर तक वो पूनम के साथ शादी के बंधन में बंध जाएंगे. पूनम से पहली मुलाकात को लेकर एक्टर का कहना है कि उन्होंने फेसबुक पर पूनम की प्रोफाइल देखकर उन्हें फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी थी. इसके बाद दोनों के बीच चैटिंग शुरु हुई और एक्टर ने पूनम को मुंबई में किस्मत आजमाने की सलाह दी. वो मुंबई आ गईं और धीरे-धीरे ये दोस्ती प्यार में बदल गई.  यह भी पढ़ें: Unseen Photos: पूजा बनर्जी और कुणाल वर्मा ने गोवा में लिए सात फेरे, देखें प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन की तस्वीरें (Pre-Wedding Festivities Of Puja Banerjee And Kunal Verma)

Sanjay Gagnani With Poonam Preet
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
Sanjay Gagnani With Poonam Preet
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

गौरतलब है कि संजय अपनी लेडीलव के लिए खुलकर प्यार का इज़हार करने से कभी नहीं हिचकिचाते हैं. यहां तक कि पूनम भी उनसे खुलकर अपने प्यार का इज़हार करती हैं. संजय की तरह ही पूनम भी एक एक्ट्रेस हैं और उन्होंने ‘मैं घर-घर खेली’, ‘दिल से दिया वचन’, ‘एक मुट्ठी आसमान’, ‘दो दिल बंधे एक डोरी से’ जैसे सीरियल्स में काम कर चुकी हैं.

Share this article