- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
Celebs wish Eid Mubarak
Home » Celebs wish Eid Mubarak

आज देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में ईद-उल-अजहा (Eid-ul-Adha) यानी बकरी ईद (Bakri Eid) का त्योहार मनाया जा रहा है. यह त्योहार इस्लामी कैलेंडर के बारहवें महीने ज़ु-अल-हज्जा की 10वीं तारीख़ को मनाया जाता है और इस दिन को कुर्बानी के त्योहार के रूप में मनाया जाता है. इस मौक़े पर मुस्लिम धर्म में नमाज़ पढ़ने के साथ-साथ जानवरों की कुर्बानी भी दी जाती है. क्या आम क्या ख़ास, हर कोई इस मौक़े पर एक-दूसरे को ईद की बधाई देता है. ऐसे में भला बॉलीवुड के सितारे कैसे पीछे रह सकते हैं. जी हां, बॉलीवुड के सितारे भी बकरीद का जश्न मना रहे हैं और कई सितारों ने सोशल मीडिया के ज़रिए अपने चाहनेवालों को बकरीद की मुबारकबाद भी दी है.
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने अपने ट्विटर अकाउंट पर कुछ पोस्टर्स शेयर करते हुए फैंस को ईद की मुबारकबाद दी है. उन्होंने इस त्योहार पर मोहब्बत और शांति की कामना की है.
T 2907 – Greetings for Eid ul Adha .. peace and love ever .. pic.twitter.com/lEEyqJqU74
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) August 21, 2018
हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म मुल्क में एक मुस्लमान शख्स मुराद अली मोहम्मद का किरदार अदा करने वाले ऋषि कपूर ने इस फिल्म के एक लुक के साथ फैन्स को बकरीद की बधाई दी है.
Greetings to all ! Happy Eid celebratons pic.twitter.com/WJWw78vq3N
— Rishi Kapoor (@chintskap) August 22, 2018
बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने भी अपने इस ट्वीट के जरिए फैन्स को ईद मुबारक लिखकर बधाई दी.
Wishing everyone a very happy Eid.
Eid Mubarak !
Love.
a.— Aamir Khan (@aamir_khan) August 22, 2018
सलमान खान ने भी अपने फैंस को ट्विटर के ज़रिए बकरीद की मुबारकबाद दी है. उन्होंने ईद मुबारक सबको लिखकर लोगों को बधाई दी है.
Eid Mubarak Sabko ..
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) August 22, 2018
इनके अलावा अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम ने भी ट्विटर पर बधाई संदेश लिखकर फैंस को बकरीद की शुभकामनाएं दी हैं.
#EidMubarak everyone. Wishing you all love, happiness and prosperity ❤️
— Akshay Kumar (@akshaykumar) August 22, 2018
Eid Mubarak to everyone!!!
— John Abraham (@TheJohnAbraham) August 22, 2018
अभिनेता अनिल कपूर ने ट्विटर पर एक तस्वीर शेयर करते हुए फैंस को बकरीद मुबारक कहा है, जबकि सनी देओल और बोमन ईरानी जैसे एक्टर्स ने भी इस त्योहार की शुभकामनाएं दी हैं.
Sending warm heartfelt wishes to all of you on the joyous occasion of #Eid! Have a happy feast! #EidMubarak! pic.twitter.com/fuDik4jLnv
— Anil Kapoor (@AnilKapoor) August 22, 2018
#EidMubarak pic.twitter.com/0kKmuhj1nn
— Sunny Deol (@iamsunnydeol) August 22, 2018
Eid Mubarak to one and all!!!
May there be prosperity, peace and happiness, always.#EidAlAdha #EidMubarak pic.twitter.com/IAvYlqr1hx— Boman Irani (@bomanirani) August 22, 2018
अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर ने भी बेहद ख़ास अंदाज़ में बकरीद की बधाई दी है. बता दें उर्मिला ने कश्मीरी बिज़नेसमैन मोहसीन अख़्तर से शादी की है और वो अपने पति के साथ इस त्योहार का जश्न मना रही हैं.
View this post on InstagramA post shared by Urmila Matondkar (@urmilamatondkarofficial) on
बॉलीवुड के इन दिग्गज सितारों के अलावा विवेक दहिया और हिना खान जैसे छोटे पर्दे के जाने-माने कलाकारों ने भी ईद की मुबारकबाद दी है.
May the occasion of Eid al-Adha promote prosperity and harmony in every part of the world. This Eid lets pray for & help all those who have suffered immeasurable loss in Kerala🙏🏼 #EidMubarak 🌙 pic.twitter.com/xbmhS2uqti
— Vivek Dahiya (@vivekdahiya08) August 22, 2018
Eid Mubarak twaamily❤️ pic.twitter.com/HJGstMy1mQ
— Hina Khan (@eyehinakhan) August 22, 2018
यह भी पढ़ें: अमीषा पटेल के ब्रेस्ट पर ट्रोलर्स ने किए गंदे कमेंट्स (Ameesha Patel Bombarded With Dirty Messages About Her Breasts)