- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
Celina Jaitly
Home » Celina Jaitly

हिंदी सिनेमा में एक ऐसा भी दौर था जब अभिनेत्रियां अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान पर्दे से गायब हो जाती थीं या फिर सुर्खियों में आने से बचती थीं, ताकि उनकी प्रेग्नेंसी के बारे में लोगों को पता न चल सके. हालांकि बदलते ज़माने के साथ-साथ अब बॉलीवुड की एक्ट्रेसेस प्रेग्नेंसी के दौरान छुपने से बचती हैं और खुलकर अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नज़र आती हैं. बॉलीवुड की ऐसी कई अभिनेत्रियां हैं जो प्रेग्नेंसी पीरियड को न सिर्फ एन्जॉय करती दिखीं, बल्कि उन्होंने अपना बेबी बंप भी फ्लॉन किया. चलिए देखते हैं करीना कपूर खान से लेकर अनुष्का शर्मा तक, बॉलीवुड की उन अभिनेत्रियों की फोटोज़, जिन्होंने बेबी बंप फ्लॉन्ट करके इंटरनेट पर तहलका मचा दिया.
करीना कपूर खान
तैमूर अली खान के जन्म के बाद करीना कपूर खान दूसरी बार मां बनने जा रही हैं और वो इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी को काफी एन्जॉय कर रही हैं. करीना अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं और वो अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करने का कोई मौका नहीं छोड़ती हैं. यह भी पढ़ें: प्रेग्नेंट करीना कपूर ने बेस्ट फ्रेंड मलाइका और अमृता अरोड़ा के साथ की पार्टी, बहन करिश्मा कपूर को मिस किया, कहा ये… (Kareena Kapoor Khan Reunites With Her Girl Gang Malaika And Amrita Arora, Misses Sister Karisma Kapoor)
अनुष्का शर्मा
अनुष्का शर्मा और विराट कोहली के घर जल्द ही किलकारी गूंजने वाली है. अनुष्का पहली बार मां बनने वाली हैं और इसे लेकर वो काफी एक्साइटेड हैं. अनुष्का न सिर्फ अपनी प्रेग्नेंसी को एन्जॉय कर रही हैं, बल्कि सोशल मीडिया पर भी अक्सर अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती हैं. हाल ही में उन्होंने मैटर्निटी स्विमसूट में अपना बेबी बंप फोटोशूट कराया था.
सोहा अली खान
साल 2017 में सोहा अली खान ने बेटी इनाया को जन्म दिया था, लेकिन प्रेग्नेंसी के दौरान उन्होंने अपनी भाभी करीना कपूर को फॉलो किया. जी हां, अपनी भाभी करीना की तरह ही सोहा ने भी कई मौकों पर अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट किया था. प्रेग्नेंसी के दिनों में वो अक्सर बेबी बंप के साथ अपनी फोटोज़ शेयर करती थीं.
कल्कि कोचलिन
फरवरी 2020 में कल्कि कोचलिन ने अपनी बेटी को जन्म दिया था. हालांकि अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान कल्कि ने जमकर बेबी बंप फ्लॉन्ट किया था. कल्कि ने पानी में अपने बेबी बंप के साथ फोटो शूट करवाया था, जिसे लेकर उन्होंने काफी सुर्खियां बटोरी थी.
लीजा हेडन
दो बेटों की मां लीजा हेडन को मोस्क कूल मॉम कहा जाता है. अपने बेटों को जन्म देने से पहले लीजा कई बार बेबी बंप फ्लॉन्ट करने को लेकर सुर्खियों में रहीं. उन्होंने कई बार बेबी बंप के साथ फोटोज़ भी शेयर की, जिसके चलते वो चर्चा में बनी रहीं.
ऐमी जैक्सन
एक्ट्रेस ऐमी जैक्सन भी मां बन चुकी हैं और उन्होंने पिछले साल ही बेटे को जन्म दिया था. ऐमी ने अपने गर्भावस्था को खूब एन्जॉय किया था. उन्होंने इंस्टाग्राम पर बेबी बंप के साथ कई फोटोज़ शेयर की थीं. यहां तक कि कई बार ऐमी ने बिकिनी में बेबी बंप को फ्लॉन्ट किया था.
अमृता राव
एक्ट्रेस अमृता राव के घर कुछ समय पहले ही एक प्यारे से बच्चे का जन्म हुआ है. हालांकि मां बनने से पहले अमृता ने भी अपना बेबी बंप फोटोशूट कराया था, जिसकी एक तस्वीर अमृता ने सोशल मीडिया पर शेयर की थी, जिसमें उनके साथ उनके पति भी नज़र आ रहे थे. यह भी पढ़ें: बॉलीवुड के 10 बेवफा पति, शादी के बाद भी था इनका अफेयर, फिर भी बीवी ने साथ नहीं छोड़ा, नहीं टूटने दिया अपना घर (10 Married Bollywood Actors Who Cheated On Their Wives With Other Women, But Luckily Got A Second Chance)
सलिना जेटली
बॉलीवुड एक्ट्रेस सलिना जेटली ने साल 2017 में उस वक्त लोगों को चौंका दिया था, जब उन्होंने अपने जुड़वा बच्चों को जन्म देने से पहले प्रेग्नेंसी के दौरान बिकिनी में बेबी बंप के साथ फोटोशूट कराया था. स्विमसूट में समंदर किनारे बेबी बंप फ्लॉन्ट करती सलिना की तस्वीरों ने काफी सुर्खियां बटोरी थी.
समीरा रेड्डी
एक्ट्रेस समीरा ने रेड्डी ने अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान अंडरवाटर बेबी बंप फोटोशूट से हर किसी को हैरान कर दिया था. पानी के भीतर बेबी बंप फ्लॉन्ट करतीं समीरा की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थीं.
Amazon Auto Links: Amazon Auto Links: No products found.
Cosco Light Cricket Tennis Ball (Pack of 6)
Nike Men's Acmi Running Shoes

पहाड़ों की तरह ही खूबसूरत और मशहूर हैं ये पहाड़ी बॉलीवुड अभिनेत्रियां. इन पहाड़ी हसीनाओं ने अपनी शानदार एक्टिंग से बॉलीवुड में अपनी ख़ास पहचान बनाई है. आइए, हम आपको मिलवाते हैं बॉलीवुड की ऐसी टैलेंटेड अभिनेत्रियों से, जिनकी खूबसूरती और एक्टिंग के आप भी जरूर कायल होंगे.
1) कंगना रनौत
बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत की एक्टिंग और निडरता का कौन कायल नहीं होगा. आपको बता दें कि बोल्ड, बिंदास, खूबसूरत कंगना रनौत हिमाचल प्रदेश के छोटे से शहर अंबाला से हैं और अक्सर छुट्टियों में अपने घर जाती रहती हैं. फिल्म ‘गैंगस्टर’ से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत करने वाली कंगना रनौत ने फैशन, क्वीन, तनु वेड्स मनु, मणिकर्णिका, पंगा जैसे कई हिट फिल्मों में काम किया है. हाल ही में सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद कंगना रनौत ने बॉलीवुड में नेपोटिज़्म और ड्रग्स माफिया के खिलाफ खुलकर आवाज़ उठाई थी. कंगना रनौत किसी से नहीं डरतीं और जो सही लगता है, वो बोल देती हैं. कंगना रनौत का यही बिंदास अंदाज़ उन्हें दूसरी अभिनेत्रियों से अलग करता है.
2) अनुष्का शर्मा
अनुष्का शर्मा से कौन वाकिफ नहीं होगा. अनुष्का जितनी उम्दा अभिनेत्री हैं, उतनी ही शानदार प्रोड्यूसर भी हैं. अनुष्का शर्मा की मां गढ़वाल से हैं और उनके पिता उत्तर प्रदेश से हैं. ‘रब ने बना दी जोड़ी’ फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखने वाली अनुष्का शर्मा ने अपनी पहली सुपरहिट फिल्म के बाद फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. अनुष्का शर्मा ने बहुत कम समय में फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई और बॉलीवुड को कई हिट फिल्में दीं. परी, पीके, बैंड बाजा बारात, रब ने बना दी जोड़ी, जब तक है जान, सुल्तान, सुई धागा, ऐ दिल है मुश्किल, फिल्लौरी, एन एच-10, दिल धड़कने दो जैसी कई फिल्मों में अनुष्का शर्मा के अभिनय को बहुत पसंद किया गया. अनुष्का ने पाताल लोक, बुलबुल जैसी हिट वेब सीरीज भी प्रोड्यूस की हैं. अनुष्का शर्मा की बातों से उनका पहाड़ प्रेम साफ झलकता है, कई बार उन्होंने दर्शकों के सामने पहाड़ी गाने भी गाए हैं.
3) प्रीति ज़िंटा
बॉलीवुड की एक और बिंदास अभिनेत्री प्रीति ज़िंटा भी शिमला की रहने वाली हैं. डिंपल गर्ल के नाम से जानी जाने वाली प्रीति ज़िंटा ने बॉलीवुड में कदम रखते ही सबका दिल जीत लिया था. एक आर्मी फैमिली में पली-बढ़ी प्रीति ज़िंटा ने हमेशा अपनी शर्तों पर काम किया और हर फिल्म में अपना बेस्ट परफॉर्मेंस दिया. दिल से, लक्ष्य, शोल्जर, मिशन कश्मीर, दिल चाहता है, वीर ज़ारा, कल हो न हो, कभी अलविदा ना कहना जैसी कई हिट फिल्मों में काम कर चुकी प्रीति ज़िंटा अब शादी करके विदेश में रहने लगी हैं, लेकिन अब भी वो सोशल मीडिया के माध्यम से अपने फैन्स से जुड़ी हुई हैं और अक्सर भारत भी आती रहती हैं.
4) यामी गौतम
बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री यामी गौतम ने अपने करियर में काफी चैलेंजिंग रोल किए हैं, इसीलिए बॉलीवुड इंडस्ट्री का नया चेहरा होते हुए भी यामी ने बहुत जल्दी अपनी एक अलग पहचान बना ली है. यामी गौतम हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में जन्मीं और चंडीगढ़ में पली-बढ़ीं हैं. यामी ने अपनी पहली फिल्म ‘विक्की डोनर’ में ही अपनी बेहतरीन अदाकरी से दर्शकों का दिल जीत लिया था. हिंदी फिल्मों के अलावा यामी गौतम ने तेलुगु, कन्नड़, पंजाबी, मलयालम और तमिल फिल्मों में भी काम किया है.
5) उर्वशी रौतेला
बॉलीवुड की हॉट गर्ल उर्वशी रौतेला इन दिनों अपने नए एल्बम के कारण खूब चर्चा में हैं. उर्वशी ने अपने करियर की शुरुआत ‘सिंह साहब द ग्रेट’ फिल्म से की, इसके बाद उन्होंने सनम रे, ग्रेट ग्रैंड मस्ती, हेट स्टोरी, पागलपंती जैसी फिल्मों में बोल्ड किरदार निभाए. उर्वशी रौतेला पर फिल्माया ऋतिक रोशन की फिल्म काबिल का गाना ‘सारा जमाना हसीनों का दीवाना’ बहुत पॉपुलर हुआ था. उर्वशी रौतेला अपनी फिटनेस के लिए भी जानी जाती हैं, उनके जिम के वीडियो कई लोगों को प्रेरणा देते हैं. उर्वशी रौतेला बहुत अच्छी डांसर भी हैं. उर्वशी ने 2012 और 2015 में दो बार ‘मिस इंडिया यूनिवर्स’ का खिताब जीता है, जिससे वह कम उम्र में दो बार यह अवॉर्ड जीतने वाली पहली महिला बन गई हैं.
6) सेलिना जेटली
खूबसूरत आंखों वाली सेलिना जेटली भी पहाड़ों यानी शिमला की रहने वाली हैं. हालांकि सेलिना जेटली ने बहुत सारी बॉलीवुड फिल्मों में काम नहीं किया है, लेकिन दर्शक उन्हें आज भी नहीं भूले हैं. सेलिना जेटली ने अब शादी करके अपना घर बसा लिया है और वो अपनी गृहस्थी में बहुत खुश हैं, लेकिन बॉलीवुड में जब भी पहाड़ी अभिनेत्रियों का जिक्र होगा, तो उसमें सेलिना जेटली का नाम भी जरूर शामिल होगा.
Amazon Auto Links: Amazon Auto Links: No products found.
Cosco Light Cricket Tennis Ball (Pack of 6)
Nike Men's Acmi Running Shoes

सेलिना जेटली अपने जीवन के सबसे मुश्किल वक़्त से गुज़र रही हैं. दो महीने पहले अपने पिता को खोने के बाद सेलिना ने अपने एक बच्चे को भी खो भी दिया है. 10 सितंबर को सेलिना दूसरी बार जुड़वां बच्चों की मां बनी थीं, जिनका नाम उन्होंने आर्थर जेटली हाग और शमशेर जेटली हाग रखा था. लेकिन इन दोनों में से शमशेर दुनिया को अलविदा कह गए. शमशेर को जन्म के समय से दिल से जुड़ी बीमारी थी, जिसकी वजह से वो इस दुनिया में ज़्यादा वक़्त नहीं बिता सके. 30 सितंबर को ये न्यूज़ सेलिना ने शेयर की थी. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, “जीवन हमेशा वैसा नहीं होता, जैसा हम प्लान करते हैं. हमारा बेटा शमशेर जेटली हाग दुनिया की यात्रा पूरी नहीं कर सका.” उन्होंने कहा, “पिछले दो महीने चुनौतीपूर्ण रहे. लेकिन हम अत्यधिक कृतज्ञ हैं कि यूनिवर्स हमें खाली हाथ नहीं छोड़ा.”
सेलिना और पीटर के पहले ही पांच साल के जुड़वां बच्चे हैं, जिनका नाम विंस्टन और विराज है. सेलिना दूसरी बार भी जुड़वां बच्चों की मां बनी थीं.
सेलिना ने कहा, “सुरंग में फैले अंधेरे के आगे रोशनी की किरण होती है, जो हम आर्थर के ज़रिए देखेंगे. शमशेर के बारे में बात करना बहुत मुश्किल है. उम्मीद है कि यह दर्द एक दिन ख़ूबसूरत यादों में बदलेगा, तब तक मेरे परिवार को आशीर्वाद दें.”
यह भी पढ़ें: दिशा यानी दयाबेन की हुई गोदभराई
Amazon Auto Links: Amazon Auto Links: No products found.
Cosco Light Cricket Tennis Ball (Pack of 6)
₹ 450.00 ₹ 285.00
Nike Men's Acmi Running Shoes

सेलिना जेटली दूसरी बार जुड़वां बच्चों की मां बनने जा रही हैं. सेलिना ने हाल में इंस्टाग्राम पर अपनी एक पिक्चर शेयर की है, जिसमें वो अपना बेबी बंप शो कर रहीं हैं. पिक्चर में बेहद ख़ूबसूरत नज़र आ रही सेलिना ने अपनी इस फोटो के साथ एक संदेश भी दिया है. उन्होंने अपनी उस पिक्चर को लेकर लिखा है, “मुझे पता है कि बहुत सारे लोग इसे लेकर नेगेटिव कमेंट करेंगे, लोग पूछेंगे कि क्यों मैं प्रेग्नेंसी से जुड़ी तस्वीरें बिकिनी में शेयर कर रही हूं, लेकिन मुझे लगता है कि भारत में प्रेग्नेंसी से जुड़ी पुरानी सोच को बदलना बहुत ज़रूरी है.” सेलिना ने ये भी कहा कि उन्होंने दो बार दो जुड़वा बच्चों को जन्म देने की प्रक्रिया के दौरान यही समझा है कि सही डायट और एक्सरसाइज़ करके अपने शरीर पर भरोसा करें. ये आपके शरीर और मन दोनों को पोषण देने के साथ ही इस बात का एहसास भी कराएगा कि ब्यूटी, हेल्थ और स्ट्रेंथ हर साइज़ में उपलब्ध है.
ये भी पढ़ें: Awww! दीया और बाती हम की ऐक्ट्रेस पूजा शर्मा की गोद भराई की क्यूट पिक्चर्स!
सेलिना पहले ही 5 साल के दो जुड़वां बेटों विंस्टन और विराज की मम्मी हैं. देखें उनके बच्चों की तस्वीर.
A post shared by Celina Jaitly (@celinajaitlyofficial) on
बॉलीवुड और टीवी से जुड़ी और ख़बरों के लिए क्लिक करें.
पूनम पांडे ने शेयर किया अपना सबसे सेक्सी फोटो शूट
Amazon Auto Links: Amazon Auto Links: No products found.
Cosco Light Cricket Tennis Ball (Pack of 6)
₹ 450.00 ₹ 285.00