Close

टीवी की प्यारी चंद्रकांता मधुरिमा तुली ने फ्लोरल बिकिनी पहन स्विमिंग पूल में दिखाया अपना हॉट अवतार, तो फैंस को आया प्रिन्सेस पर प्यार, बोले- जलपरी (Madhurima Tuli Drops Stunning Pictures In Floral Bikini, Fans Say- Jalpari Princess Chandrakanta)

मधुरिमा तुली (Madhurima Tuli) ने अपने टैलेंट से सबको एंटरटेन किया है लेकिन वहीं उनकी पर्सनल लाइफ़ (Personal life) में काफ़ी विवाद (controversy) रहे, ख़ासतौर से विशाल (vishal Aditya Singh) के साथ उनके रिश्ते (relationship) को लेकर. बिग बॉस (Bigg boss 13) में जब उनकी एंट्री हुई तो फैंस को उनका व्यवहार बिल्कुल भी पसंद नहीं आया और विशाल के साथ वो जिस तरह से पेश आती थीं उसको लेकर भी लोग काफ़ी ख़फ़ा थे उनसे.

कई हिंदी व तेलुगु फ़िल्मों में काम कर चुकी मधुरिमा के काम को हमेशा फैंस ने सराहा है, क्योंकि उनकी एक्टिंग स्किल्स के सभी क़ायल हैं. लेकिन बावजूद इसके वो अपने निजी जीवन को लेकर ज़्यादा सुर्ख़ियों में रहीं. टीवी शो चंद्रकांता में विशाल आदित्य सिंह के साथ वो लीड रोल में थीं और यहीं से शुरू हुई उनकी प्रेम कहानी, जिसका अंत ब्रेकअप से हुआ.

ख़ैर, यहां हम बात करेंगे मधुरिमा के लेटेस्ट फ़ोटोशूट की जो हो रहा है काफ़ी वायरल. मधुरिमा का फेस काफ़ी इनोसेंट है केकी बावजूद इसके उन्होंने स्विमिंग पूल में बिकिनी पहन लोगों का दिल जीत लिया.

मधुरिमा ने काफ़ी पिक्चर्स अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर की हैं जिसमें उन्होंने फ्लोरल मल्टीकलर बिकिनी पहनी हुई है. मधुरिमा ने काफ़ी कूल पोज़ भी दिए हैं और वो काफ़ी एंजॉय करती दिख रही हैं. कैप्शन में उन्होंने अपनी मां को थैंक्स कहा है ये तस्वीरें क्लिक करने के लिए और स्वाति सिन्हा को भी ये बिकिनी गिफ़्ट करने के लिए वो शुक्रिया कह रही हैं. उन्होंने कहा कि गिफ़्ट किए हुए कपड़ों में आप वाक़ई बेहतर दिखते हैं. थैंक यू स्वाति बिकिनी के लिए, पता नहीं था मैं तुम्हें इसमें इतनी पसंद हूं.

फैंस को ये पिक्चर्स बेहद पसंद आ रही हैं और वो उनकी टोंड बॉडी और लुक्स की तारीफ़ करते नहीं थक रहे. कोई उनको हॉट बेबी तो कोई जलपरी कह रहा है. लोग हार्ट और फ़ायर के ईमोजी पोस्ट कर रहे हैं और उनको चंद्रकांता काकर हार्ट पोस्ट कर रहे हैं.

Share this article

चंद्रकांता सीरियल की राजकुमारी और राजकुमार ऐसे दिखते हैं अब, देखें बाकी किरदारों को भी… (The Star Caste Of Chandrakanta TV Serial Then And Now)

८० और ९० के दशक में पैदा हुए लोगों के लिए रविवार का दिन बेहद ख़ास होता था. अलिफ़ लैला, बुनियाद, चंद्रकांता, देख भाई देख, मालगुडी डेज़ जैसे सीरियल्स उस समय बेहद लोकप्रिय हुए थे. रविवार का दिन गीतों भरी रंगोली से शुरू होता था, फिर श्रीकृष्ण और चंद्रकांता देखते समय तो सड़कें खाली हो जाती थी. उन दिनों सीरियल्स का क्रेज़ ही कुछ ऐसा था कि लोग अपने सारे काम छोड़कर टीवी के सामने बैठ जाते थे. ९० के दशक में भारतीय टेलीविज़न पर धूम मचानेवाले सीरियल चंद्रकांता को भला कौन भूल सकता है.

चंद्रकांता देवकी नन्दन खत्री के उपन्यास चंद्रकांता पर आधारित है. इसकी राईटर, प्रोड्यूसर और डायरेक्टर नीरजा गुलेरी हैं. चंद्रकांता की लोकप्रियता का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि राजकुमारी शिखा हो, राजकुमार वीरेंद्र या फिर क्रूर सिंह का किरदार सबने लोगों के दिलों में इस कदर जगह बना ली थी कि लोग उन्हें उनके नाम की बजाय किरदार के नाम से पहचानने लगे थे. अगर आप भी चंद्रकांता के फैन हैं, तो देखिए कि तब के राजकुमार, राजकुमारी और बाक़ी के क़िरदार अब कैसे दिखते हैं.

शिखा स्वरूप और शाहबाज़ खान इसमें मुख्य भूमिका में थे, उनके अलावा पंकज धीर, अखिलेंद्र मिश्रा, इरफ़ान खान और राजेंद्र गुप्ता की भूमिका भी काफ़ी सशक्त थी. चंद्रकांता का टाइटल ट्रैक तो आज भी लोगों ज़ुबानी याद है. आपको जानकर ख़ुशी होगी कि इसे सोनू निगम ने गाया था.दोबारा इसे देखकर उन दिनों की कुछ यादें ताज़ा कर लें.

https://youtu.be/N84tZnlX9is
राजकुमारी चंद्रकांता (शिखा स्वरूप)
राजकुमार वीरेंद्र सिंह (शाहबाज़ ख़ान)
महाराज शिवदत्त (पंकज धीर)
क्रूर सिंह (अखिलेंद्र मिश्रा)
पंडित जगन्नाथ (राजेंद्र गुप्ता)
बद्रीनाथ (इरफ़ान ख़ान)

- अनीता सिंह

यह भी पढ़ें: हैप्पी होली: होली पर लें मज़ेदार, फनी गानों का मज़ा… (Enjoy Funny Songs On Holi…)

Share this article