- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
charu asopa with sushmita
Home » charu asopa with sushmita

सुष्मिता सेन ने अपने कभी किसी रिश्ते को भले ही पब्लिकली न स्वीकारा हो लेकिन उनकी भाभी चारु ने उनके कथित बॉयफ्रेंड रोमान शॉल को जीजू सम्बोधित कर सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है, इसके बाद से सुष्मिता से उनके फैंस ढेर सारे सवाल करने लगे हैं तो कुछ उन्हें बधाइयाँ भी देने लगे हैं. जी हाँ 4 जनवरी को रोमान शॉल का जन्मदिन था और इस मौके पर सुष्मिता की भाभी चारु ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर रोमान को हैप्पी बर्थडे जीजू लिखकर विश किया है.
रोमान और सुष्मिता अपने परिवार के साथ दुबई में हैं। सुष्मिता वहां पर वह नया साल मनाने गए थीं। वहां उन्होंने 4 जनवरी को रोमान का जन्मदिन भी मनाया। जन्मदिन के लिए सुष्मिता ने खुद सारी तैयारियां की थी और पार्टी दी। सुष्मिता ने इसके लिए एक बड़ी सी नाव बुक की थी, जहां पर सुष्मिता, रोमान, उनकी दोनों बेटियां, सुष्मिता के भाई और उनकी पत्नी चारू असोपा भी साथ थे। पार्टी की तस्वीरें शेयर करते हुए चारू ने अपनी ननद यानी सुष्मिता को पार्टी के लिए शुक्रिया किया।
चारू ने लिखा कि दीदी आप जैसे चीजों को प्लान करती हैं, वह कमाल है। आपके साथ पार्टी करने में मजा आता है। इसके साथ ही चारू ने रोमान के लिए लिखा कि हैप्पी बर्थ डे जीजू। चारू के इस पोस्ट से लगता है कि सुष्मिता और रोमान अपने रिश्ते को एक कदम आगे लेकर जाना चाहते हैं। वैसे यह पहली बार नहीं है, जब चारू ने रोमान को जीजू कहा हो। इससे पहले भी चारू ने क्रिसमस पार्टी पर उन्हें जीजू कहकर क्रिसमस विश किया था। रोमान एक इंटरव्यू के दौरान सुष्मिता के लिए पहले ही कह चुके हैं कि वह उनके नाम से जाने जाना पसंद करते हैं।
रोमान सुष्मिता और उनकी बेटियों के काफी करीब हैं .सुष्मिता सेन के इंटरनेट मीडिया की तस्वीरें और उन पर लिखे कैप्शन्स ने हमेशा इशारा किया है कि दोनों एक साथ रिश्ते में हैं। भले ही सुष्मिता के भाई और भाभी ने खुलकर उनके रिश्ते को नाम दे दिया हो लेकिन सुष्मिता और रोमान का अपने रिश्ते को लेकर सामने आना अभी बाकी है. देखते हैं सुष्मिता इस पर क्या कहती हैं.