- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
Choreographer Punit Pathak&...
Home » Choreographer Punit Pathak&...

बॉलीवुड के फेमस कोरियोग्राफर पुनीत जे पाठक अपनी मंगेतर निधि मुनि सिंह के साथ लोनावला में फैमिली मेंबर्स, करीबी रिश्तेदारों और दोस्तों की मौजूदगी में शादी के बंधन में बंध गए हैं. उनकी शादी में शामिल होनेवाले भारती सिंह, हर्ष लिंबाचिया और यशस्विनी दायमा थे. आइए देखते हैं उनकी शादी की तस्वीरें और वीडियोज़-
कोरियोग्राफर-एक्टर पुनीत जे पाठक ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड निधि मुनि सिंह से बीते शुक्रवार को शादी रचाई. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी शादी के समारोह की अनेक तस्वीरें और वीडियोज़ साझा की हैं.
शादी लोनावला में परिवार के सदस्यों और करीबी दोस्तों की उपस्थिति में हुई. शादी समारोह में शामिल होने वाले भारती सिंह, हर्ष लिम्बाचिया और यशस्विनी दयामा शामिल थे.
शादी के बाद दूल्हा पुनीत पाठक और दुल्हन निधि मुनि सिंह की तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं. उनकी शादी की पहली फोटो भारती सिंह ने शेयर की.
शादी की इन रस्मों के दौरान दोनों बेहद खुश दिखाई दे रहे थे.
दुल्हन बनी निधि पिंक कलर के लहंगे में बहुत खूबसूरत लग रही थी. पिंक कलर के एम्ब्रॉडयरी लहंगे के साथ उन्होंने हैवी गोल्ड ज्वैलरी कैरी की.
पुनीत ने निधि की वेडिंग लहंगे के साथ मैच करते हुए लाईट पिंक कलर की शेरवानी पहनी थी. सेरहा पहने हुए दूल्हे के गेटअप में पुनीत पाठक भी खूब जंच रहे हैं.
कॉमेडियन भारती सिंह ने भी इस वेडिंग समारोह की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम शेयर की हैं.
भारती ने शादी का एक वीडियो भी शेयर किया है और कैप्शन लिखा- “Congratulations my favourite couple @punitjpathakofficial @nidhimoonysingh ❤️❤️❤️❤️❤️❤️🤗🤗🤗🤗🤗🤗#happylife #married.”
शादी में डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
इस वीडियो में अपनी शादी में खुद पुनीत भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया के साथ डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं .
वीडियो में भारती की मस्ती साफ़ दिखाई दे रही हैं. भीड़ से निकलकर कैमरे के सामने आकर डांस करते हुए भारती बेहद खुश लग रही है