- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
choreographer
Home » choreographer

छोटे परदे के मशहूर कोरियोग्राफर पुनीत पाठक ने बीते शुक्रवार को लोनावला में अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड निधि मुनि सिंह के साथ शादी के बंधन में बंध गए हैं. शादी में केवल घर के लोग और उनके करीबी दोस्त ही शामिल हुए थे. लेकिन शनिवार को पुनीत पाठक ने मुंबई में अपनी शादी का ग्रैंड रिसेप्शन रखा था, जिसमें टीवी जगत के कई सेलेब्स पहुंचे थे। इन सेलेब्स में नागिन एक्ट्रेस मौनी रॉय, कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया थे. आइए देखते हैं उनके रिसेप्शन की तस्वीरें और वीडियोज़-
पुनीत पाठक और निधि मुनि सिंह ने ट्रेडिशनल सेरेमनी में लोनावला में पारिवारिक सदस्यों और रिश्तेदारों-दोस्तों की उपिस्थिति में बीते शुक्रवार को शादी रचाई.
कल शनिवार को उन्होंने मुंबई में अपने खास दोस्तों के लिए ग्रैंड रिसेप्शन आयोजित किया.
रिसेप्शन के अवसर पर पुनीत प्रिंटेड शर्ट और वाइट सूट पहने हुए थे. एक्सेसरी के नाम पर उन्होंने सनग्लास कैरी किया था.
जबकि निधि ने पुनीत के वेडिंग सूट से मैच कर को करता हुआ क्रीम कलर का आउटफिट पहना था
रिसेप्शन में कपल के फैमिली मेंबर्स के अतिरिक्त मौनी रॉय, शक्ति और उनकी बहन मुक्ति मोहन, भारती सिंह, हर्ष लिंबाचिया शामिल हुए.
इस अवसर पर उनके खास डांसर फ्रैंड्स स्पॉट किया गया.
नागिन फेम मौनी रॉय ने सॉन्ग कजरारे-कजरारे पर मस्त होकर ठुमके लगाए, , जिसका वीडियो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर भी साझा किया है.
रिसेप्शन में अवसर पर कपल ने फिल्म “कुछ कुछ होता है’ के रोमांटिक सॉन्ग पर डांस किया। इस डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है.
रिसेप्शन के कुछ और वीडियोज़ देखें-
Photo Credit: Viral Bhayani
Krishna Emporia Men's Regular Fit Formal Shirt
Jewels Galaxy Zircon Leaf Silver Plated Plushy Adjustable Ring for Women/Girls (Style 10) (SMNJG-RNGS-5044)
The Luxor Gold Tone Jewellery Heavy Gold Plated Mangalsutra for Women
Shivgan Super Badmintion Combo (Set of 4 Racket) 10 Shuttles and Net Badmintion kit
Nike Men's Acmi Running Shoes

बॉलीवुड की मास्टर जी यानी सरोज खान नहीं रहीं. कार्डियक अरेस्ट के चलते उनका निधन हो गया है. बीती रात 1.52 पर उन्होंने अंतिम सांस ली. सरोज खान को सांस लेने में तकलीफ के बाद 17 जून को मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था, तब से उनकी हालत नाजुक बनी हुई थी. 71 साल की सरोज खान पिछले 40 साल से फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव थीं और लगभग 2000 गाने कोरियोग्राफ कर चुकी थीं. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 1974 में आई फिल्म ‘गीता मेरा नाम’ से की थी. सरोज खान ने श्रीदेवी से लेकर माधुरी दीक्षित तक को अपनी ताल पर नचाया और उन्हें बेहतरीन डांसर बनाया. इतना ही नहीं सरोज खान ने सलमान, शाहरुख और संजय दत्त को भी डांस करना सिखाया था.
सरोज खान का बचपन
22 नवंबर, 1948 को हिंदू परिवार में जन्मी सरोज खान का असली नाम निर्मला किशनचंद्र संधु सिंह नागपाल था. उनका जन्म साल किशनचंद संधु सिंह और नोनी संधु सिंह के घर में हुआ था. बंटवारे के बाद उनका परिवार पाकिस्तान से मुंबई आ गया था.
बड़ी दर्द भरी रही सरोज खान की ज़िंदगी
बॉलीवुड में जब कोई एक्टर या एक्ट्रेस बहुत अच्छा डांस करते हैं तो हर कोई उनके जैसे ही थिरकना चाहता है, लेकिन कोई ये नहीं जानता कि उन्हें इस तरह से नचाने वाले कोरियोग्राफर की जिंदगी में भी दर्द होता है, तकलीफें होती हैं. कुछ ऐसा ही हुआ था मास्टर जी सरोज खान के साथ. उनकी जिंदगी में बहुत ज्यादा उतार-चढ़ाव रहे. 13 साल की उम्र में इस कोरियोरग्राफर ने समाज और परिवार के खिलाफ जाकर शादी कर ली, लेकिन इस शादी में भी उन्हें धोखा ही मिला.
13 साल की उम्र में सरोज खान ने 43 साल के आदमी से की थी शादी
पैसों की तंगी के चलते सिर्फ 3 साल की उम्र में सरोज ने काम करना शुरू कर दिया था. बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपने करियर की शुरुआत उन्होंने फिल्म ‘नजराना’ से की थी. 50 के दशक में उन्होंने कई फिल्मों में बतौर बैकग्राउंड डांसर भी काम किया था. इसके बाद उन्होंने फिल्म कोरियोग्राफर बी. सोहनलाल से डांस की ट्रेनिंग ली थी.
आपको यह जानकर हैरानी होगी कि स्कूल जाने की उम्र में सरोज ने 43 साल के डांसर सोहनलाल से शादी कर ली थी, जिसके पहले ही 4 बच्चे थे. उस समय सरोज की उम्र महज़ 13 साल थी. दरअसल हुआ यूं कि एक दिन उनके गुरु सोहनलाल ने उनके गले में एक काला धागा बांध दिया और जब उन्होंने घर आकर ये बात सबको बताई तो उनके घरवालों ने कहा कि अब तुम्हारी शादी हो गई और अब तुम्हें उनके साथ ही रहना होगा.
एक इंटरव्यू में सरोज खान ने बताया था कि जब मेरी शादी हुई, उस वक्त मैं स्कूल जाया करती थी. मुझे शादी के मायने भी नहीं पता थे. मास्टर सोहनलाल ने उनके गले में एक धागा बांध दिया और उन्हें लगा कि उनकी शादी हो गई है. इस शादी के लिए उन्होंने इस्लाम कुबूल कर लिया था.
पति ने बच्चों को नाम देने से इनकार कर दिया था
सरोज से शादी के वक्त सोहनलाल ने अपनी पहली शादी की बात नहीं बताई थी, जबकि पहली शादी से उन्हें चार बच्चे भी थे. 1963 में सरोज खान के बेटे राजू खान का जन्म हुआ तब उन्हें सोहनलाल की शादीशुदा जिंदगी के बारे में बता चला. 1965 में सरोज ने दूसरे बच्चे को जन्म दिया, जिसकी 8 महीने बाद ही मौत हो गई. बच्चों के जन्म के बाद सोहनलाल ने उन्हें अपना नाम देने से इनकार कर दिया. इसके बाद दोनों के बीच दूरियां आ गईं. सरोज की एक बेटी कुकु भी हैं. सरोज ने दोनों बच्चों की परवरिश अकेले ही की. बाद में उन्होंने सरदार रोशन खान से दूसरी शादी की. दोनों की एक बेटी सुखाना खान है.
छोटी सी उम्र में नेम फेम सब मिला
30 साल की उम्र में ही सरोज को नेम फेम सब कुछ मिला. फिल्म ‘तेजाब’ के सुपरहिट डांस नम्बर ‘एक दो तीन….’ को कोरियोग्राफ करने के बाद फिल्मफेयर में बेस्ट कोरियोग्राफर की एक अलग कैटेगरी बनाई गई और उऩ्हें सबसे पहला अवॉर्ड दिया गया था. सरोज खान बॉलीवुड की सबसे पॉपुलर डांसर डाइरेक्टर थीं और उन्होंने कई एक्ट्रेसेस को डांस सिखाया था. इसके अलावा इनका एक डांस इंस्टिट्यूट भी है.
सरोज बेबाक थीं और सख्त भी
सरोज खान को ये बात बिल्कुल पसन्द नहीं थी कि कोई उनकी मिमिक्री भी करे, लेकिन अगर फिर भी उन्हें मजाक के पात्र बनाया गया, तो इस पर उन्होंने खुलकर गुस्सा जाहिर भी किया. हालांकि पिछले कुछ समय से उन्होंने बॉलीवुड में डांस सिखाना छोड़ दिया था, मगर कभी-कभी किसी रिएलिटी शोज में बहुत रिक्वेस्ट पर मेहमान बनकर आ जाती थीं. सरोज खान अपनी बेबाकी के लिए भी जानी जाती थीं. कुछ समय पहले ही उन्होंने कास्टिंग काउच पर बयान देकर खुद को बुरी तरह फंसा दिया था. उन्होंने कहा था कि कास्टिंग काउच इंडस्ट्री में कोई नई बात नहीं है, ये सब बाबा आदम के जमाने से होता आया है. मगर यहां पर किसी के साथ गलत करने पर उसे यूं ही छोड़ा नहीं जाता, बल्कि उसे रोटी, कपड़ा और मकान की सुविधा जरूर दी जाती है.
इन एक्ट्रेस को सिखाया डांस
बॉलीवुड मे शायद ही ऐसा कोई बड़ा स्टार हो जिसे सरोज ने डांस न कराया हो. हर किसी को अपनी ताल पर नचाने वाली सरोज पूरे देश में डांस मास्टर के नाम से जानी जाती थीं. सरोज खान बॉलीवुड में दो हजार से ज्यादा गाने कोरियोग्राफ कर चुकी थीं. वैजयंतीमाला, साधना, शर्मिला टैगोर, हेलन, जीनत अमन वहीदा रहमान से लेकर रेखा, श्रीदेवी, माधुरी दीक्षित, करिश्मा, उर्मिला टैगोर, ऐश्वर्या राय, करीना कपूर और सनी लियोनी जैसी एक्ट्रेसेस ने सरोज खान से डांस सीखा था. पहले श्रीदेवी और बाद में माधुरी दीक्षित के साथ उनकी जोड़ी काफी जमी.
सरोज खान आठ फिल्मफेयर सहित अमेरिकन कोरियोग्राफी अवॉर्ड भी जीत चुकी थीं. इसके अलावा फ़िल्म ‘देवदास’ के ‘डोला रे डोला’, फ़िल्म ‘जब वी मेट’ के ‘ये इश्क हाय’ और फ़िल्म ‘श्रृंगारम’ के सभी गानों के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित हो चुकी थीं.
Krishna Emporia Men's Regular Fit Formal Shirt
Jewels Galaxy Zircon Leaf Silver Plated Plushy Adjustable Ring for Women/Girls (Style 10) (SMNJG-RNGS-5044)
The Luxor Gold Tone Jewellery Heavy Gold Plated Mangalsutra for Women
Shivgan Super Badmintion Combo (Set of 4 Racket) 10 Shuttles and Net Badmintion kit
Nike Men's Acmi Running Shoes

बॉलीवुड की टॉप की डांस कोरियोग्राफर फराह खान हो गई हैं 52 साल की. ख़ास बात ये है कि आज ही फराह के कज़िन फरहान अख्तर का भी बर्थडे है. 9 जनवरी 1965 को मुंबई में जन्मी बिंदास नेचर वाली फराह के लिए बॉलीवुड की राह आसान नहीं थी. आज वो बॉलीवुड की टॉप की कोरियोग्राफर हैं, पर उन्होंने डांस की कोई ट्रेनिंग नहीं ली है. फराह माइकल जैक्सन से काफ़ी इंस्पायर्ड थीं, उन्होंने ख़ुद से डांस सीखा और फिल्मों में काम शुरू किया. जो जीता वही सिंकदर फराह के लिेए ख़ास फिल्म रही. ये फिल्म सरोज खान ने छोड़ दी थी, जिसके बाद फराह को ये फिल्म मिल गई. फिल्म का पहला नशा… गाना सुपरहिट हो गया और लोग फराह खान को जानने लगे. शाहरुख और फराह की दोस्ती बॉलीवुड में काफ़ी फेमस है, दोनों की मुलाकात कभी हां, कभी ना के सेट पर हुई थी और फिर दोनों की दोस्ती इतनी गहरी हो गई कि शाहरुख की होम प्रोडक्शन फिल्म मैं हूं ना को फराह ने डायरेक्ट किया. फराह ने शिरीन फरहाद की तो निकल पड़ी फिल्म से ऐक्टिंग में भी डेब्यू किया. एक कामयाब कोरियोग्राफर के साथ वो एक कामयाब निर्देशिका भी हैं. देखें फराह के कोरियोग्राफ किए हुए टॉप 5 सॉन्ग्स.
फिल्म- जो जीता वही सिकंदर
https://www.youtube.com/watch?v=19zvNxasmDU
फिल्म- तीस मार खां
फिल्म- दिल से
https://www.youtube.com/watch?v=-3eosg8OuF0
फिल्म- कोई मिल गया
https://www.youtube.com/watch?v=jJmHMINDGxA
फिल्म- दबंग
मेरी सहेली (Meri Saheli) की ओर से फराह को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं.
Krishna Emporia Men's Regular Fit Formal Shirt
Jewels Galaxy Zircon Leaf Silver Plated Plushy Adjustable Ring for Women/Girls (Style 10) (SMNJG-RNGS-5044)
₹ 1,999.00 ₹ 229.00
The Luxor Gold Tone Jewellery Heavy Gold Plated Mangalsutra for Women
₹ 1,895.00 ₹ 325.00
Shivgan Super Badmintion Combo (Set of 4 Racket) 10 Shuttles and Net Badmintion kit
₹ 999.00 ₹ 499.00