- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
classy
Home » classy

जेनिफर विंगेट बेहद पॉप्युलर हैं और उनकी फ़ैन फ़ॉलोइंग भी कमाल की है, जेनि को सोशल मीडिया पर भी शायद ही कभी ट्रोल किया गया होगा क्योंकि वो हैं ही इतनी प्यारी. उनकी हर पोस्ट और पिक्चर्स पर लाखों लाइक्स और हज़ारों कमेंट्स आते हैं. हाल ही में जेनि ने ग्रीन गाउन में तस्वीरें पोस्ट की हैं जिनमें वो बला की हसीन लग रही हैं.
फैंस उनकी तस्वीरों पर दिल हार बैठे. लोग कह रहे हैं कि काला टीका लगा लो, कहीं नज़र ना लग जाए! किसी ने उनको क्वीन और मोस्ट डिज़र्विंग एक्ट्रेस कहा तो किसी ने कहा माई डॉल!
लोग जेनि से उनकी ख़ूबसूरती का राज़ भी जानना चाहते हैं. जेनि को शुरुआत से ही लोग पसंद करते आए हैं. उन्होंने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट भी काफ़ी काम किया है और बदे-बड़े स्टार्स के साथ उन्होंने स्क्रीन शेयर की है. टीवी में उनकी एंट्री शाका लाका बूम बूम से हुई थी, तब वो चाइल्ड आर्टिस्ट थीं, इसके बाद टीवी में उन्होंने लीड रोल कसौटी ज़िंदगी की से शुरू किया था जिसमें वो प्रेरणा (श्वेता तिवारी) की बेटी के रोल में नज़र आई थीं. इसके बाद वो दिल मिल गए, सरस्वती चंद्र, बेहद और बेपनाह में नज़र आई, सरस्वती चंद्र में वो बेहद प्यारी लगी थीं लेकिन बेहद और बेपनाह ने उनको एक अलग ही लेवल की एक्ट्रेस बना दिया था. लोगों ने उनको वो अंदाज़ बहुत पसंद किया.
बात जेनि की पर्सनल लाइफ़ की करें तो वो भी किसी से छिपी नहीं है. करन सिंह ग्रोवर के साथ पहले वो रेलेशन्शिप में आई और फिर हुई उनकी शादी, लेकिन ये शादी ज़्यादा नहीं टिक पाई क्योंकि करन की लाइफ़ में बिपाशा बासु आ चुकी थीं, जिनके साथ उन्होंने एक फ़िल्म अलोन की थी. लोगों को उस वक़्त करन पर बहुत ग़ुस्सा आया था क्योंकि फैंस जेनि को दुखी नाहीं देखना चाहते थे. यही वजह है कि जेनि की हर तस्वीर पर लोग सिर्फ़ प्यार ही प्यार बरसाते हैं.
जेनि ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर भी इस ड्रेस में स्टोरी शेयर की है, वो डिनर करती नज़र आ रही हैं.
Photo Courtesy Instagram

wallpaper Ashiana
बिना पेंटिंग के कम समय में दीवारों को सजाना हो, तो वॉलपेपर से बेहतरीन ऑप्शन और कोई नहीं हो सकता. वॉलपेपर्स से आप आसानी से अपने ड्रीम होम को दे सकती हैं मनचाहा लुक.
कूल लुक
अपने लिविंग रूम को कूल लुक देने के लिए ब्राइट कलर की वॉलकवरिंग यूज़ करें. इससे आंखों को सुकून मिलेगा और कमरा भी फ्रेश दिखेगा.
स्मार्ट आइडियाज़
* कूल लुक के लिए व्हाइट, लाइट ब्लू, ऑलिव ग्रीन, लेमन यलो जैसे ब्राइट व सूदिंग वॉलपेपर का चुनाव करें.
* होम डेकोर की अन्य चीज़ों के लिए भी लाइट कलर का ही इस्तेमाल करें.
* फ्लोरल प्रिंट्स और पेस्टल कलर के कुशन्स और बेडशीट यूज़ करें.
* लाइट कलर के परदे लगाएं.
* इंडोर प्लांट्स लगाएं. इससे घर की सुंदरता बढ़ने के साथ ही उसे कूल लुक भी मिलेगा.
रोमांटिक लुक
पार्टनर को सरप्राइज़ देना चाहती हैं, तो अपने बेडरूम को रेड, पिंक जैसे रोमांटिक कलर के वॉलपेपर से सजाएं. बेडरूम के लिए अपनी व पार्टनर की पसंद के शेड्स और डिज़ाइन का चुनाव करें.
स्मार्ट आइडियाज़
* बेडरूम को रोमांटिक लुक देने के लिए पिंक या रेड कलर की थीम बेस्ट है.
* बेडरूम में बहुत सारा फर्नीचर न भरें, इससे उसका लुक बिगड़ जाएगा.
* सिल्क या सैटिन के रेड, पिंक या फर्नीचर से मैच करते कर्टन, बेडशीट यूज़ करें.
* हां, इस बात का भी ध्यान रखें पूरा बेडरूम रेड न नज़र आए. इसके लिए रंगों का चुनाव सोच-समझकर करें. रेड के साथ व्हाइट, ऑफ व्हाइट कलर का कॉम्बिनेशन अच्छा लगता है, आप इसे भी ट्राई कर सकती हैं.
क्लासी लुक
अपने आशियाने को क्लासी लुक देने के लिए वुडन कलर के वॉलपेपर सिलेक्ट करें. मार्केट में वुडन शेड के वॉलपेपर की ढेरों वैरायटी मौजूद है. आप अपनी पसंद व घर के लुक के अनुसार इनका चुनाव कर सकती हैं.
स्मार्ट आइडियाज़
* यदि आप कमरे की एक दीवार पर वुडन वॉलपेपर लगा रही हैं, तो अन्य दीवारों को बेज, ग्रे जैसे क्लासी कलर से पेंट कराएं.
* इस थीम के साथ ब्लैक एंड व्हाइट या फिर क्रीम कलर के फर्नीचर मैच होंगे.
* कमरे में फर्नीचर और अन्य डेकोर एक्सेसरीज़ का ढरे न लगाएं.
* दीवारों को सजाने के लिए मॉडर्न पेंटिंग लगाएं.
आर्टिस्टिक लुक
यदि आप क्रिएटिव हैं और आपको होम डेकोर में भी एक्सपेरिमेंट करना पसंद है, तो कलरफुल आर्टिस्टिक वॉलपेपर से दीवारों को सजाइए. फिर देखिए, किस तरह लोगों की नज़रें आपके घर की दीवारों पर ठहर जाएंगी.
स्मार्ट आइडियाज़
* दीवारों को आर्टिस्टिक टच देने के लिए फ्लावर, लीव्स आदि डिज़ाइन वाले वॉलपेपर का चुनाव करें.
* एक दीवार पर अपनी फैमिली फोटो या फोटो का कोलाज बनवाकर भी लगा सकती हैं.
* यूनीक डिज़ाइन वाले कारपेट बिछाकर भी आप कमरे को आर्टिस्टिक लुक दे सकती हैं.
* ख़ूबसूरत पेंटिंग, यूनीक डेकोर एक्सेसरीज़ से घर को आर्टिस्टिक लुक दें.
* हैंडीक्राफ्ट आइटम्स से भी घर को मिनटों में आर्टिस्टिक लुक दिया जा सकता है.
– कंचन सिंह

decor Rules
अपने आशियाने को नए अंदाज़ में सजाने के लिए अपनाइए न्यू डेकोर रूल्स ताकि घर का हर कमरा ख़ास नज़र आए.
लिविंग रूम
लिविंग रूम के मेकओवर के लिए आपको ज़्यादा कुछ करने की ज़रूरत नहीं. सोफा कवर, कारपेट, कर्टन, कुशन आदि बदलकर आप लिविंग रूम को डिफरेंट लुक दे सकती हैं.
ट्रेंडी लुक
लिविंग रूम को ट्रेंडी लुक देने के लिए रस्ट, ब्राउन, ग्रे जैसे सॉफ्ट कलर के कारपेट सलेक्ट करें. सोफा कवर के लिए प्लेन व्हाइट या बेज कलर को प्राथमिकता दें. कारपेट से मैच करते कुशन्स से सोफा सेट का मेकओवर करें. ब्लाइंड कर्टन से कमरे को ट्रेंडी लुक दें.
एथनिक लुक
अगर लिविंग रूम को एथनिक लुक देना चाहती हैं, तो कारपेट और सोफा सेट के लिए बेज या प्लेन व्हाइट शेड्स का चुनाव करें. कर्टन के लिए चिकन, कलमकारी फैब्रिक चुनें. शिमर-शाइनी होम एक्सेसरीज़ से लिविंग रूम को एथनिक लुक दें.
फंकी लुक
ऑलिव ग्रीन या ऑरेंज शेड्स के सोफा सेट और कारपेट चुनकर आप लिविंग रूम को फंकी लुक दे सकती हैं. कर्टन का बेस लाइट रखें, मगर ऊपर से बोल्ड मोटिफ का उपयोग कर उसे फंकी लुक दें. इसी तरह बोल्ड मोटिफ वाले कुशन से सोफे का मेकओवर करें.
फेस्टिव लुक
फेस्टिव लुक के लिए रेड या मरून शेड के कारपेट चुनें. डल गोल्ड या बेज कलर के सोफा सेट से लिविंग रूम को फेस्टिव फील दें. कर्टन के लिए गोल्ड या सिल्वर शेड के ज़री, ब्रोकेड, बीडेड या टिशू फैब्रिक चुनें.
डायनिंग रूम
लिविंग रूम को अट्रैक्टिव लुक देने के बाद अक्सर लोग डायनिंग रूम की सजावट को दरकिनार कर देते हैं, लेकिन आप ऐसा न करें. कैसे दें डायनिंग रूम को डिफरेंट लुक? आइए, हम बताते हैं.
मॉडर्न लुक
डायनिंग रूम को मॉडर्न लुक देने के लिए डायनिंग टेबल, कुर्सी,
क्रॉकरीज़ आदि मॉडर्न शेप एवं स्टाइल की ख़रीदें. प्रिंटेड की बजाय
प्लेन टेबल क्लॉथ को प्राथमिकता दें. डायनिंग टेबल डेकोरेशन के लिए
ग्लास या ऑक्सीडाइज़्ड स्टील फ्लावर पॉट सलेक्ट करें.
ट्रेडिशनल लुक
डायनिंग रूम को प्योर इंडियन या ट्रेडिशनल फील देने के लिए टेबल क्लॉथ के लिए बाटिक, बांधनी, लखनवी जैसे ट्रेडिशनल फैब्रिक का चुनाव करें. ट्रेडिशनल पैटर्न के डायनिंग टेबल, कुर्सी और क्रॉकरीज़ चुनें. ग्लास या रॉट आयरन के कैंडल स्टैंड से डायनिंग टेबल का मेकओवर करें.
स्मार्ट आइडियाज़
* अलग कमरे में डायनिंग रूम नहीं बना सकतीं, तो किचन के ख़ास कोने में डायनिंग टेबल सेट करें.
* ओकेज़न के अनुसार टेबल मैट, कोस्टर, नैपकिन होल्डर बदलकर डायनिंग टेबल को ट्रेंडी लुक दें.
* जगह की कमी है तो फोल्डिंग डायनिंग टेबल व कुर्सी का चुनाव करें.
* डायनिंग टेबल को सजाने के लिए ताज़े फूल व ख़ूबसूरत कैंडल्स ख़रीदें.
* ब्राइट लाइटिंग अरेंजमेंट से डायनिंग रूम को आकर्षक बनाएं.
बेडरूम
घर के सबसे स्पेशल और पर्सनल कमरे यानी बेडरूम को ख़ास लुक देने के लिए निम्न डेकोर आइडियाज़ अपनाएं.
क्लासी लुक
क्लासी लुक के लिए व्हाइट, पिस्ता ग्रीन, ब्लू जैसे सॉफ्ट कलर्स के बेडशीट चुनें. सिल्क के कलरफुल कुशन व पिलो से बेड का मेकओवर करें. कर्टन के लिए सॉफ्ट कलर्स, जैसे- लाइट ब्लू, लाइम यलो, बेबी पिंक आदि सलेक्ट करें.
कूल लुक
बेडरूम को कूल लुक देने के लिए ब्लू शेड के साथ एक्सपेरिमेंट कर सकती हैं, जैसे- बेड पर लाइट ब्लू बेडशीट बिछाएं और डार्क ब्लू शेड के पिलोज़ से बेड का मेकओवर करें. वॉल पेंटिंग के लिए कमरे की तीन दीवार पर लाइट ब्लू और एक दीवार पर डार्क ब्लू शेड लगाएं.
फ्रेश लुक
फ्रेश लुक के लिए ग्रीन शेड के बेडशीट, पिलो कवर चुनें. कर्टन के लिए खादी फैब्रिक बेस्ट है. ताज़े फूलों से भी आप बेडरूम को फ्रेश लुक दे सकती हैं.
रोमांटिक लुक
रेड, पिंक, पर्पल जैसे ब्राइट शेड की बेडशीट बिछाकर बेडरूम को रोमांटिक टच दें. ब्राइट शेड के कुशन, डेकोरेटिव कैंडल, ताज़े फूल भी बेडरूम को रोमांटिक लुक देते हैं.

colorful carpet
अपने आशियाने को रिच और क्लासी लुक देने के लिए उसे सजाइए कलरफुल कारपेट से. अपने ड्रीम होम के लिए कैसे कर सकती हैं आप बेस्ट कारपेट का चुनाव? आइए, हम बताते हैं.
कारपेट का चुनाव करते समय कलर का ध्यान रखना ज़रूरी हैै.
डार्क रेड
सादे रंग का ज़माना गया. अब ट्रेंड है ब्राइट कलर्स का. ऐसे में अपने घर को सजाइए डार्क रेड कारपेट से.
सिल्वर एंड गोल्ड
कुछ बोल्ड और ब्राइट ट्राई करना चाहती हैं, तो फर्श को सजाइए सिल्वर एंड गोल्ड कारपेट से. ये न स़िर्फ आपके घर की सुंदरता बढ़ाएगा, बल्कि रॉयल लुक का एहसास भी दिलाएगा.
वॉयलेट
अगर आप ट्रेंड सेटर बनना चाहती हैं, तो वॉयलेट कलर का कारपेट आपके लिए बेहतर होगा. इस तरह के कारपेट बड़े कमरों/हॉल में अच्छे लगते हैं.
ऑरेंज
ज़माना है कुछ नया और हटकर करने का. ऐसे में इस विंटर सीज़न में आप अपने आशियाने को आकर्षक बनाने के लिए वॉर्म ऑरेंज कलर के कारपेट का चुनाव कर सकती हैं.
क्या है ट्रेंड में?
* ब्राइट कलर और सॉफ्ट टेक्सचर वाले कारपेट ज़्यादा पसंद किए जा रहे हैं.
* एप्लाइड व वोवन पैटर्न्स के कारपेट का चुनाव घर को स्टाइलिश और मॉडर्न लुक देगा.
* मैटालिक और व्हाइट एंड ब्लैक प्रिंट के साथ ग्रीन कलर का कॉम्बिनेशन आपके घर को रिच लुक देगा.
ज़रूरी बातें
* कारपेट का चुनाव करते समय कमरे का ध्यान रखें. साइज़ और यूज़ के हिसाब से ही कारपेट का चुनाव करें.
* कारपेट ख़रीदते समय या तो अपने कमरे की फोटो लेकर जाएं या फिर स्पेशलिस्ट को अपने घर बुलाएं ताकि वो सही कारपेट ख़रीदने की सलाह दे सके.
* अगर घर में कोई पालतू जानवर है, तो उसका ध्यान रखकर कारपेट का चुनाव करें.
* सही कलर और ट्रेंड को ध्यान में रखकर कारपेट ख़रीदें.
* आपको बेडरूम, लिविंग रूम, स्टडी रूम आदि में से किसके लिए कारपेट चाहिए? इस बात का ध्यान रखकर कारपेट सलेक्ट करें.
* कमरे में आने वाली रोशनी का ध्यान रखना भी ज़रूरी है. यदि कमरे में पर्याप्त प्राकृतिक रोशनी आती है, तो डार्क शेड और कम रोशनी के लिए लाइट शेड के कारपेट का चुनाव करें.
* दीवारों के रंग को ध्यान में रखते हुए कारपेट का चुनाव करें.
* कारपेट ख़रीदते समय अपना बजट और कारपेट की क्वालिटी भी ज़रूर देखें.
यूं करें कारपेट की सफ़ाई
* हफ़्ते में एक बार कारपेट को वैक्यूम क्लीनर से साफ़ करें.
* छोटे ब्रश से भी आप कारपेट को साफ़ कर सकती हैं.
* कारपेट को उल्टा करके बड़े ब्रश की मदद से भी आप उसे साफ़ कर सकती हैं.
* बहुत ज़्यादा गंदा होने पर प्रोफेशनल कारपेट क्लीनर की मदद ले सकती हैं.
* अगर कारपेट पर चाय/कॉफ़ी/पानी आदि गिर जाए, तो तुरंत उस पर एक साफ़ कपड़ा रखें और सुखाने की कोशिश करें. हां, कपड़े से कारपेट को रगड़ने की भूल न करें.
कारपेट की वैरायटी
कारपेट कई तरह के होते हैं. अपनी ज़रूरत और बजट के हिसाब से आप इनका चुनाव कर सकती हैं. कारपेट कितने प्रकार के होते हैं? आइए, जानते हैं.
वुलन कारपेट
इस तरह के कारपेट का चुनाव आप रफ एंड टफ यूज़ के लिए कर सकती हैं. इन्हें साफ़ रखना बहुत आसान होता है. ये बहुत टिकाऊ भी होते हैं.
सिल्क कारपेट
रिच, क्लासी, रॉयल लुक के लिए आप सिल्क कारपेट का चुनाव कर सकती हैं. इस तरह के कारपेट का रख-रखाव बहुत मुश्किल होता है या यूं कहें कि सिल्क की ख़ूबसूरती बनाए रखने के लिए सावधानी पूर्वक इसका इस्तेमाल करना होता है.
जूट कारपेट
इस तरह के कारपेट किफ़ायती होते हैं. प्रकृति के प्रति
लगाव रखने वालों और घर को कुछ अलग लुक देने की चाह रखने वालों के लिए ये कारपेट बेस्ट है. जूट कारपेट की एक कमी ये है कि नमी वाली जगह पर इसका इस्तेमाल नहीं
किया जा सकता.
सिंथेटिक कारपेट
नायलॉन के कारपेट बहुत ज़्यादा उपयोग में लाए जाते हैं और पसंद भी किए जाते हैं. नायलॉन के अलावा पॉलिस्टर, एक्रिलिक, ऑलफिन आदि के कारपेट भी डिमांड में रहते हैं.
लेदर कारपेट
लेदर कारपेट की डिमांड एक ख़ास वर्ग में ज़्यादा है. ये कई रंग व रेंज में उपलब्ध हैं. ये मशीन से बनाए जाते हैं. इस तरह के कारपेट देखने में बहुत आकर्षक होते हैं.