Conman Sukesh Chandrashekhar

200 करोड़ रुपए के मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundering Case) मामले में पिछले कुछ समय से नोरा फतेही (Nora Fatehi) और जैकलीन फर्नांडीस (Jacqueline Fernandez) को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. इस मामले में नोरा फतेही ने जैकलीन फर्नांडिस पर मानहानि का केस दायर कर दिया है. नोरा का दावा है कि 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग केस में उनका नाम जबरदस्ती इस्तेमाल किया गया है. खैर अब इस मामले में जेल में बंद कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrasekar) इस एक चिट्ठी लिखकर जैकलीन का बचाव किया है और नोरा पर कई आरोप लगाए हैं.

सुकेश ने जेल से ये चिट्ठी (Sukesh Chandrasekar new letter) नोरा फतेही और जैकलीन फर्नांडीज के बीच विवाद को लेकर लिखी है. सुकेश ने दावा किया है कि नोरा चाहती थी कि मैं जैकलीन को छोड़ दूं. वो जैकलीन को लेकर मुझे अक्सर भड़काती भी थी.

सुकेश इस अपनी इस चिट्ठी में लिखा- जैकलीन और मैं सीरियस रिलेशनशिप में थे. इस वजह से नोरा, जैकलीन से जलती थी. मुझे जैकलीन को लेकर भड़काती थी और मेरा ब्रेनवॉश करती थी. नोरा चाहती थी कि मैं जैकलीन को छोड़ दूं और उसके साथ डेटिंग करना शुरू कर दूं,” सुकेश ने आगे लिखा, “नोरा मुझे दिन में कम से कम 10 बार कॉल करने की कोशिश करती थी और अगर मैं उसके कॉल का आंसर नहीं करता तो वो कॉल करने के लिए मुझ पर दबाव डालती थी.”

अपनी चिट्ठी में सुकेश ने लिखा है कि जैकलीन पर वो जो भी आरोप लगा रही है सब उसकी मनगढंत कहानियां है. उसने आगे लिखा है, “नोरा ने ये झूठ कहा है कि वो मुझसे कार गिफ्ट नहीं लेना चाहती थी. उसने मेरे साथ मिलकर खुद अपने लिए कार सिलेक्ट की. मैं उसे रेंज रोवर गिफ्ट करना चाहता था, लेकिन तब वो स्टॉक में नहीं थी. इसलिए मैंने उसे उसे S सीरीज BMW कार गिफ्ट दी जो उसने लंबे वक्त तक अपने पास रखी. इतना ही नहीं नोरा मुझे महंगे बैग और ज्वेलरी की पिक्चर भेजती थी. जो मैं उसे करता था. वो अब तक उन्हें इस्तेमाल कर रही है. इसलिए नोरा झूठ ना बोले.” सुकेश इस अपनी इस चिट्ठी में दावा किया है कि नोरा मोरक्को में घर लेने के लिए उनसे एक बड़ी राशि भी ले चुकी हैं.” सुकेश ने अपनी इस चिट्ठी में चाहत खन्ना और निक्की तम्बोली से अपने रिश्ते को लेकर भी सफाई दी है और कहा है कि उनसे उनका जुड़ाव सिर्फ प्रोफेशनल लेवल पर था.

हाल ही में जैकलीन ने कोर्ट में सुकेश पर कई आरोप लगाए. सुकेश ने इस चिट्ठी में उसका ज़िक्र भी किया और कहा कि वो जैकलीन से प्यार करते हैं और उनके खिलाफ कभी नहीं बोल सकते. उन्होंने लिखा, ” उन्होंने मेरे बारे में जो भी लिखा, मैं उस पर कमेंट नहीं करूंगा क्योंकि मैं उनसे प्यार करता हूँ और उनका सम्मान करता हूँ. वो हमेशा मेरी ज़िंदगी का हिस्सा रहेंगी.” सुकेश ने जैकलीन पर प्यार लुटाते हुए लिखा, “चाहे जो भी हो मैं उसके साथ खड़ा रहूंगा और उसकी बेगुनाही साबित करूंगा, जैकलीन के अलावा अगर कोई मूर्ख बनाने की कोशिश करता है तो मैं कानूनी लड़ाई लड़ूंगा.”

एक्ट्रेस जैकलिन फर्नांडीस (Jacqueline Fernandez) की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं के रही हैं. महाठग सुकेश चंद्रशेखर (conman sukesh Chandrashekhar) संग अफ़ेयर करना उनको पड़ गया है बहुत भारी. एक्ट्रेस से कई बार पूछताछ हो चुकी है. दिल्ली पुलिस (Delhi police) के अलावा वो ईडी के रडार पर भी हैं. सुकेश के 200 करोड़ रुपये की रंगदारी के मामले में एक्ट्रेस जैकलीन भले ही सीधे तौर पर शामिल न हों, लेकिन उन्होंने महाठग के ठगी के पैसों से काफ़ी महंगे तोहफ़े लिए हैं और उसके बारे में सब कुछ जानने के बावजूद उन्होंने ऐसा किया.

और अब जैकलिन को लेकर को रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं वो और भी चौंकाने वाली हैं. खबरें आ रही हैं कि एक्ट्रेस महाठग संग ब्याह रचाने की तैयारी में थीं. सुकेश बन चुके थे उनके सपनों के राजकुमार और वो उनको अपना ड्रीम मैन बुलाती थीं. जैकलिन सुकेश के लिए बेहद पागल हो चुकी थीं. बुधवार को जैकलीन से ईओडब्ल्यू ने 8 घंटे से ज्यादा तक पूछताछ की थी. पुलिस का कहना है कि जैकलिन महाठग से इतनी ज़्यादा प्रभावित थी कि उनके आपराधिक चरित्र के उजागर होने के बावजूद वो उसके सम्पर्क में रहती थीं. इस वजह से एक्ट्रेस बुरी तरह फ़ंस सकती हैं.

जबकि पुलिस का कहना है कि नोरा को जब सुकेश की हक़ीक़त का पता चला तो उसने इस महाठग से दूरी बना ली थी. दिल्ली पुलिस की ईओडब्ल्यू ब्रांच ने जैकलिन के मैनेजर प्रशांत से एक डुकाटी सुपरबाइक भी बरामद की है, जिसकी कीमत लगभग 8 लाख है, ये बाइक सुकेश ने ही प्रशांत को गिफ़्ट की थी. फ़िलहाल कॉनमैन जेल में बंद है लेकिन जैकलिन और नोरा के साथ अब निक्की तंबोली का नाम भी शामिल हो गया है जिसने सुकेश से गिफ़्ट लिए थे. बताते हैं कि महंगे ब्रांड का लाखों का पर्स सुकेश ने बिग बॉस फेम निक्की को गिफ़्ट किया था.

दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने नोरा से भी पूछताछ की थी और नोरा को जो महंगी कार गिफ़्ट में मिली थी इसके बारे यही बात सामने आई है कि वो सुकेश की पत्नी ने नोरा को एक इवेंट में शामिल होने के लिए बतौर गिफ़्ट की थी.

महाठग सुकेश चंद्रशेखर (sumesh Chandrashekhar) की 200 करोड़ ठगी मामले (200 crore extortion case) में जैकलीन फ़र्नांडिस (Jaqueline farnandiz) पहले ही फंसी हुई हैं और नोरा (Nora Fatehi) का नाम भी इसमें कई बार आ चुका है. पुलिस ने जहां जैकलीन को आरोपी तो वहीं नोरा को गवाह बनाया था लेकिन अब भी पुलिस अपने कई सवालों के जवाब ढूंढ रही है और इसी के चलते नोरा को दिल्ली पुलिस ने तलब किया जहां उनसे पूरे सात घंटे पूछताछ में किए गए पचास सवाल, लेकिन पुलिस को अब भी संतोषजनक जवाब नहीं मिले हैं और इसी के चलते एक्ट्रेस को वापस बुलाया जा सकता है.

जकलीन व नोरा पर आरोप थे कि उन्होंने महाठग सकेश से उनकी ठगी के पैसों से महंगे गिफ़्ट्स लिए थे. नोरा को बीएमडब्ल्यू कार उपहार में मिली थी जिसके बारे में नोरा ने बताया था कि ये कार सुकेश की पत्नी ने उनको एक इवेंट में हिस्सा लेने के बदले दी थी.

वहीं जैकलीन ने करोड़ों के गिफ़्ट्स सुकेश से लिए थे और इतना ही नहीं सुकेश के साथ उनकी कुछ तस्वीरें भी वायरल हुई थीं जिससे ये साफ़ पता चलता है कि दोनों के बीच रिश्ता है.

इस मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जैकलीन से अब तक 8 बार पूछताछ की जा चुकी है. जैकलीन को 12 सितंबर को पूछताछ के लिए फिर बुलाया है, वहीं ईडी ने 26 सितंबर को पूछताछ के लिए बुलाया है. बताया जाता है कि जैकलीन के कहने पर सुकेश ने एक्ट्रेस के भाई और बहन के अकाउंट में भी मोटी रक़म जमा कराई थी.

14 अक्टूबर 2021 को सुकेश और नोरा को सामने-सामने बैठाकर सवाल किए थे जिसमें नोरा ने महंगी कार की बात स्वीकारी थी और कहा था कि उनकी पत्नी ने ये गाड़ी गिफ़्ट की थी. पुलिस के मुताबिक़ नोरा अब तक सहयोग कर रही हैं पर कुछ सवालों के जवाब अब भी बाकी हैं.

चंद्रशेखर फ़िलहाल जेल में है, उस पर फोर्टिस हेल्थकेयर के पूर्व प्रवर्तक शिविंदर मोहन सिंह की पत्नी अदिति सिंह जैसी कुछ हाई-प्रोफाइल हस्तियों सहित विभिन्न लोगों के साथ धोखाधड़ी कर रंगदारी से 200 करोड़ ठगने का आरोप है.

200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundering Case) के मामले में सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrashekhar) से कई दिनों से ईडी पूछताछ कर रही है. जैकलीन फर्नांडिस और नोरा फतेही के सुकेश के साथ कनेक्शन की बात तो सामने आ ही चुकी थी और अब कई और बॉलीवुड हस्तियों के नाम इस मामले में सामने आ रहे हैं, जिसमें शिल्पा शेट्टी और श्रद्धा कपूर सहित कुछ एक्टर्स के नाम भी शामिल हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार एजेंसी जल्दी ही इन बॉलीवुड सेलेब्स को पूछताछ के लिए तलब कर सकती है.

Bollywood Money Laundering Case

पूछताछ के दौरान दिए बयान में सुकेश दावा किया है कि सुकेश 2015 से श्रद्धा कपूर को वह जानता है. यहां तक कि सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद ड्रग केस में श्रद्धा का नाम आने रनारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो मामले में भी उसने उसकी मदद की थी.

Bollywood Money Laundering Case

बयान में सुकेश ने शिल्पा शेट्टी से कनेक्शन का भी खुलासा किया है. उसने बताया कि पति राज कुंद्रा की पोर्न वीडियो मामले में सशर्त रिहाई के लिए शिल्पा शेट्टी ने उससे भी संपर्क किया था.

Bollywood Money Laundering Case

उसने यह भी दावा किया कि वो एक्टर हरमन बावेजा को भी जानता है. उसका कहना है कि हरमन बावेजा उसके पुराने दोस्त हैं. वह हरमन बावेजा के साथ ‘कैप्टन’ फिल्म को प्रोड्यूस करनेवाला था, जिसमें कार्तिक आर्यन मुख्य भूमिका मेें थे.

Bollywood Money Laundering Case

इससे पहले सुकेश चंद्रशेखर ने जैकलीन फर्नांडिज़ और नोरा फतेही का नाम भी लिया था और दोनों से ही एजेंसी कई बार पूछताछ कर चुकी है. सुकेश ने जैकलीन और उसकी फैमिली को ढेर सारे महंगे गिफ्ट्स दिए थे. दोनों की पर्सनल फोटोज भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थीं, जिसके बाद इनके अफेयर की भी खूब चर्चा हुई.

Bollywood Money Laundering Case

वहीं हाल ही में नोरा की सुकेश के साथ चैट भी वायरल हुई थी, जिसमें वो गिफ्ट लेने-देने की बात कर रहे हैं. नोरा ईडी से पूछताछ में कबूल कर चुकी हैं कि सुकेश ने उन्हें महंगी कार गिफ्ट की थी.

Bollywood Money Laundering Case

फिलहाल जैकलीन और नोरा के अलावा अब शिल्पा, श्रद्धा और हरमन का नाम आने के बाद अब इस केस में एक और नया मोड़ आ गया है. अब ये तीनों भी ईडी की रडार पर हैं और जल्द ही एजेंसी इनसे भी पूछताछ कर सकती है.

×