- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
cricketer Hardik Pandya
Home » cricketer Hardik Pandya

पिछले कुछ समय से इंडियन क्रिकेट टीम के तूफानी ऑलराउंडर क्रिकेटर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और एक्ट्रेस एली अवराम (Elli Avrram) के बीच अफेयर की खबरें सुनने में आ रही हैं. मीडिया में छाई इन ख़बरों के बीच पहली बार एली अवराम ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए हार्दिक पंड्या से अपने रिश्ते का खुलासा किया है.
अफेयर की ख़बरों से परेशान एली ने हार्दिक पांड्या के साथ अपने रिश्तों का खुलासा करते हुए कहा कि वो दोनों सिर्फ एक अच्छे दोस्त है. इन अफवाहों पर विराम लगाते हुए एली ने यह दलील पेश की है कि एक-दूसरे के साथ हमारा नाम जुड़ना बहुत ही आम बात है, क्योंकि जब आप फेमस हो जाते हैं तो आपके बारे में ऐसी बाते होने लगती है. इन अफवाहों को रोकने के लिए हम कुछ नहीं कर सकते.
हार्दिक पांड्या से है सिर्फ दोस्ती
एली ने यह भी कहा कि लोग जो सोचते हैं उसे ही सच मान बैठते हैं फिर चाहे मैं कितनी बार भी इस बात पर सफाई क्यों न दूं कि हार्दिक के साथ सिर्फ मेरी दोस्ती है और कुछ नहीं, तब भी लोगों को यही लगेगा कि मैं झूठ बोल रही हूं. एली के मुताबिक कई बार लोग उनकी रिंग फिंगर में अंगूठी देखकर यह सोच लेते हैं कि उनकी सगाई हो चुकी है.
ऐसे शुरू हुई थी अफेयर की चर्चा
दरअसल हार्दिक पांड्या और एली अबराम के बीच अफेयर की खबरों की शुरूआत उनके भाई क्रुणाल पांड्या की शादी के बाद से हुई थी. बताया जाता है कि एली इस शादी में शरीक हुई थीं और उन्होनें हार्दिक पांड्या के साथ तस्वीरें भी खिंचवाई थी. देखते ही देखते दोनों की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं और दोनों के अफेयर की चर्चा बॉलीवुड की गलियारों में शुरू हो गई.
साउथ अफ्रीका पहुंची थी एली
हार्दिक पांड्या के भाई की शादी के बाद एक बार फिर एली उस वक्त सुर्खियों में आईं, जब हार्दिक से मिलने के लिए एली साउथ अफ्रीका पहुंच गई थीं. इस बात का खुलासा तब हुआ जब शिखर धवन की पत्नी आयशा धवन ने अपनी बेटी रिया के 13वें जन्मदिन की पार्टी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थी.
यह भी पढ़ें: बॉयफ्रेंड रणवीर सिंह के साथ वैलेंटाइंस डे नहीं मनाएंगी दीपिका !
Amazon Auto Links: Could not resolve the given unit type, unknown. Please be sure to update the auto-insert definition if you have deleted the unit.
Amazon Auto Links: Could not resolve the given unit type, unknown. Please be sure to update the auto-insert definition if you have deleted the unit.