- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
cricketers
Home » cricketers

आज अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर स्टार क्रिकेटर हार्दिक पंड्या ने अपने पिता बनने की ख़ुशख़बरी दी. उन्होंने लॉकडाउन के समय ही अपनी मंगेतर नताशा स्टेनकोविक से शादी भी कर ली. आज जब वे अपने घर में नए मेहमान के आने की ख़ुशी अपने फैंस से साझा कर रहे थे, तब उन्होंने नताशा के साथ की कई तस्वीरें भी शेयर की, जिसमें एक तस्वीर दोनों की बंधन में बनने की भी थी.
जल्द ही उनके घर में एक नया मेहमान आनेवाला है. हार्दिक की मंगेतर नताशा प्रेग्नेंट हैं. दोनों ही इसे लेकर बेहद ख़ुश हैं. जब से यह ख़बर मिली है, बधाइयों का सिलसिला शुरू हो गया है. भारतीय कप्तान विराट कोहली ने भी बधाई दी. लॉकडाउन में ही हार्दिक-नताशा द्वारा शादी करने को लेकर कई ख़ुश हैं, तो कई ताज्जुब भी कर रहे हैं.
ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब किसी सेलिब्रिटी ने अचानक अपने पिता बनने की ख़ुशख़बरी दी हो. इससे पहले अर्जुन रामपाल ने भी दोबारा पिता बनने की ख़बर शेयर की थी. वे पूर्व पत्नी मेहर जेसिया से तलाक के बाद अपनी गर्लफ्रेंड गेब्रिएला डेमेट्रिड्स के साथ लिव इन में रहते थे.
हार्दिक पंड्या ने एक जनवरी को दुबई में समंदर के बीच में नताशा को प्रपोज किया था और उनसे सगाई की थी. वह न्यूज भी अचानक ही मिला था. नए साल की बधाई के साथ हार्दिक ने अपने सगाई की ख़बर साझा की थी.
हार्दिक-नताशा आए दिन मिलते रहते थे. दोनों अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक-से-एक ख़ूबसूरत फोटो डालते रहते थे. हार्दिक पंड्या के परिवार, भाई कुणाल पंड्या, उनकी पत्नी के साथ भी नताशा की कई आकर्षक प्यारी तस्वीरें हैं. हार्दिक-नताशा को मेरी सहेली की तरफ से बहुत-बहुत बधाई!.. लॉकडाउन पीरियड में की गई यह शादी आपको कैसी लगी, ज़रूर बताएं…
View this post on InstagramA post shared by Hardik Pandya (@hardikpandya93) on
View this post on InstagramA post shared by Nataša Stanković✨ (@natasastankovic__) on

कोरोना वायरस को भारत से पूरी तरह से ख़त्म करने के अभियान में हर देशवासी शामिल है. अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर घर बैठे अपनी पसंद और डिज़ाइन की मास्क बनाने के लिए टीम मास्क फोर्स की बेहतरीन शुरुआत हो गई है. हमारे क्रिकेटर्स यानी टीम इंडिया द्वारा एक सराहनीय कोशिश.
पीएम मोदीजी कोरोना वायरस से लड़ने के लिए रोज़ एक नई चुनौती का सामना कर रहे हैं. इसी के साथ वे हम सभी को भी साथ लेकर अक्सर नए-नए टास्क देते रहते हैं. इसी कड़ी में उन्होंने घर पर मास्क बनाने का टास्क दिया है और इसे बढ़िया तरीक़े से हमारी क्रिकेट टीम ने पूरा भी किया है.
बीसीसीआई ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें लॉकडाउन के इस समय सभी खिलाड़ी अपने घर पर बनाए गए मास्क के बारे में बताते हैं और उसे पहनकर दिखाते भी हैं. इसकी शुरुआत विराट कोहली से होती है. वे कहते हैं कि आप सभी लोग हमें क्रिकेट खेलते हुए हौसलाअफजाई करते हैं.. चीयर करते हैं, तो आज मैं आपसे और आपके परिवार से एक बात कहने के लिए आया हूं. एक बड़ी टीम बनने जा रही है टीम मास्क फोर्स.
आज की तारीख़ में मास्क पहनना कितना ज़रूरी है और इसे आप घर पर ही आसानी से बना सकते हैं. वे अपना बनाया हुआ मास्क जो सफ़ेद कपड़े पर ब्लू रंग से वी लिखा हुआ बना है, उसे पहनते हैं.
फिर आगे की तरफ बढ़ते हैं, तो हमारे बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली मुस्कुराते हुए कहते हैं कि हमारे माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी ने कोरोना की लड़ाई में नई-नई चुनौतियों का सामना करने के लिए तरह-तरह के टास्क फोर्स बनाए हैं. उसी तरह टीम इंडिया ने इसे यानी टीम मास्क फोर्स को एक चैलेंज के तौर पर लिया है और हमने भी अपना मास्क बनाया है. मैंने भी अपना मास्क बनाया और वह काले रंग के कपड़े में जिस पर ‘दादा’ लिखा हुआ मास्क पहनते हैं.
स्टाइलिश महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना जानकारी देती हैं कि देश की 130 करोड़ जनता को भी इसमें शामिल होना है. हमें कोरोना वायरस के ख़िलाफ़ लड़ना है और घर बैठे अपना मास्क बनाना है.
रोहित शर्मा बताते हैं कि कितना सुविधाजनक और आसान है मास्क बनाना और इसका हिस्सा बनना. इसे हम सभी को बनाना चाहिए और वे भी अपना मास्क पहनते हैं. रोहित हरभजन सिंह से मास्क के बारे में पूछते हैं, तो वे अपना मास्क, जिस पर ख़ूबसूरत पगड़ी बनी है, पहनते हैं.
हरमनप्रीत कौर, जो भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हैं भी अपना मास्क पहनते हुए दिखती हैं.
अपने वॉल यानी राहुल द्रविड़ भी मास्क पहनने की पैरवी करते हुए दिखाई देते हैं. कहते हैं हमेशा घर के बाहर जाते समय मास्क पहनकर जाना है. फिर देखते हैं कि वे हमारे विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग की तरफ़ गेंद फेंकते हैं, जिसे सहवाग कैच करते हैं और फिर वे अपना मास्क पहनते हैं. उनका मास्क भी कुछ कम दिलचस्प नहीं है. मास्क के ऊपर माइक बना हुआ है. जैसा कि हम सभी जानते हैं कि सहवाग जितने लाजवाब बैट्समैन हैं, वे उतने ही मज़ेदार कमेंटेटर भी है, शायद तभी उन्होंने माइक को हाइलाइट किया.
मिताली राज जो भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान रह चुकी हैं और उन्होंने कई उपलब्धियां भी हासिल की हैं. वे कहती हैं कि कॉटन के साफ़ कपड़े से घर पर ही अपना मास्क ख़ुद बनाएं. हम सभी को घर पर रहना और मास्क पहनना कितना ज़रूरी है. और फिर वह अपना मास्क जो उन्होंने बनाया है पहनती हैं.
सचिन तेंदुलकर मास्क बनाओ और मास्क फोर्स का हिस्सा बनने के लिए कहते हैं. वे भी अपने लकी नंबर 10 लिखा हुआ मास्क पहनते हैं. साथ ही बीस सेकंड तक हाथ धोने और सामाजिक दूरी बनाए रखने पर भी ध्यान देने के लिए कहते हैं.
घर बैठे मास्क बनाने के लिए हम आरोग्य सेतु ऐप की मदद ले सकते हैं.
पीएम की अगुवाई में आरोग्य सेतु ऐप एक बेहतरीन ऐप है, जो कोरोना वायरस की लड़ाई में भी आपकी सहायता करता है. इसे डाउनलोड करके आप इस ख़तरनाक वायरस से आसानी से अलर्ट हो सकते हैं. इसी कारण देश के स्वास्थ्य मंत्रालय और प्रधानमंत्री मोदीजी ने भी सभी को इसे डाउनलोड करने का आग्रह भी किया है. पीएम का कहना है कि कि कोरोना से लड़ने में हर छोटी-से-छोटी कोशिश भी काफ़ी मायने रखती है. छोटी पर ज़रूरी सावधानियां हम सभी को सुरक्षित रख सकती है. सबसे महत्वपूर्ण है जागरूकता फैलाना. उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर टीम इंडिया के इस प्रसंशनीय कोशिश की सराहना की और इसे शेयर भी किया.
आज कोरोना वायरस की इस जंग में हम सभी को एक होकर सुरक्षा की हर पहल का हिस्सा बनना है. फिर चाहे बार-बार हाथ धोना हो, मास्क पहनना हो, सोशल डिस्टेंस की बात हो… सभी को सकारात्मकता के साथ दिल से पालन करना चाहिए. जब हम एक होकर यह सब करेंगे, तो हम ज़रूर कामयाब होंगे.
Among the most important tasks today- be a part of #TeamMaskForce.
— Narendra Modi (@narendramodi) April 18, 2020
Small but essential precautions can keep us all safe.
Important to spread awareness about it… https://t.co/50vY3lF20J
#TeamIndia is now #TeamMaskForce!
— BCCI (@BCCI) April 18, 2020
Join #IndiaFightsCorona and download @mygovindia's @SetuAarogya mobile application 📱@PMOIndia @narendramodi 🇮🇳 pic.twitter.com/M06okJhegt

भारतीय क्रिकेट बोर्ड दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड है, लेकिन ऐसा पहले नहीं था. हमारे क्रिकेटर्स को पहले बहुत स्ट्रगल करना पड़ा है. विदेशों में उनके लिए नॉर्मल पानी रहता, तो दूसरी टीम के लिए मिनरल वॉटर. इतना ही नहीं, घरेलू मैच के लिए क्रिकेटर्स को ट्रेन और बस से सफ़र करना पड़ता था. वो समय भी कुछ अजीब था, लेकिन आज पूरी तरह से दशा बदल चुकी है. भारतीय क्रिकेट बोर्ड अपने प्लेयर्स को अच्छा पैसा देने के साथ-साथ सुविधाएं भी अच्छी देने लगा है. इसके अलावा क्रिकेटर्स इवेंट, एंडॉर्समेंट जैसे अन्य तरी़के से भी पैसा कमा रहे हैं. तो चलिए देखते हैं कि आज के दौर में कौन क्रिकेटर कितना कमाता है.
कैप्टन विराट कोहली
टीम इंडिया के हैंडसम प्लेयर और कप्तान विराट कोहली क्रिकेट के मैदान पर धमाल मचाने के साथ ही कमाई के मामले में धमाल मचा रहे हैं. साल 2016 विराट के लिए हर तरह से लकी था. कमाई के मामले में वो धोनी को पीछे छोड़ते हुए आगे बढ़ गए. विराट की साल 2016 की कमाई 134.44 करोड़ थी.
धोनी
साल 2015 में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की कमाई सबसे ज़्यादा थी, लेकिन 2016 में विराट ने उन्हें पीछे छोड़ दिया. धोनी की कमाई साल 2016 में 122.48 करोड़ थी.
रोहित शर्मा
हाल ही में किंग ख़ान द्वारा बादशाह के नाम से पुकारे जानेवाले रोहित शर्मा की कमाई की बादशाहत उतनी नहीं है, लेकिन कम भी नहीं है. रोहित की कुल कमाई 2016 में 24.17 करोड़ थी. वैसे रोहित टीम के स्टार बल्लेबाज़ हैं, क्या पता अगले साल वो कमाई में सबको पीछे छोड़ दें.
शिखर धवन
टीम इंडिया के गब्बर कमाई के मामले में शिखर पर चढ़ रहे हैं. भले ही वो अपने साथी खिलाड़ी रोहित शर्मा से एक पायदान नीचे हैं, लेकिन अच्छी कमाई कर रहे हैं रोहित. 2016 में शिखर की कुल कमाई थी 17.73 करोड़.
युवराज सिंह
हाल ही में शादी के बंधन में बंधे टीम इंडिया के इस खिलाड़ी ने जीवन में बहुत उतार-चढ़ाव देखे और सभी परेशानियों को पीछे छोड़ते हुए दोबारा क्रिकेट में वापसी करते हुए टीम में अपनी जगह बनाई. हाल ही में 150 रनों की पारी खेलनेवाले युवराज की कमाई 2016 में 16 करोड़ थी.
रविचंद्रन अश्विन
अगली बॉल किस तरह की होगी, इसका अंदाज़ा बल्लेबाज़ को बिल्कुल भी नहीं रहता. अपनी गेंदबाज़ की तरह ही अश्विन कमाई में भी आगे बढ़ रहे हैं. मार्केटर्स का ऐसा अनुमान है कि साल 2017 में अश्विन की कमाई में बहुच इज़ाफ़ा होगा. वैसे 2016 में अश्विन की कुल कमाई थी 15.55 करोड़.
श्वेता सिंह

खेल के मैदान पर कमाल दिखानेवाले इंडियन क्रिकेटर्स की पत्नियां भी अपनी ख़ूबसूरती और ग्लैमर के नाते मीडिया में छाई रहती हैं. ऐसा कोई मौक़ा नहीं छोड़तीं वो, जब उन्हें कैमरा नोटिस न करे. तो चलिए आप भी एक नज़र डालिए उन हॉट और ग्लैमरस वाइफ पर और बताइए कि कौन है सबसे ज़्यादा ग्लैमरस.
यह भी पढ़ें: Inside Pictures! सैफ हुए 47 के, पार्टी में सारा को देखते रह जाएंगे आप
ये हैं गीता बसरा. क्रिकेटर हरभजन सिंह की वाइफ. जिस तरह से भज्जी अपनी बॉल से बल्लेबाजों के छक्के छुड़ा देते थे, ठीक उसी तरह उनकी पत्नी गीता भी अपनी हॉट और ग्लैमरस अदा से लोगों के होश उड़ा देती हैं. हाल ही में गीता बसरा मां बनी हैं, लेकिन इससे उनकी ख़ूबसूरती पर कोई फर्क़ नहीं पड़ा है.
क्रिकेटर युवराज सिंह की पत्नी हेज़ल कीच बेहद प्रिटी और ग्लैमरस हैं. कीच ब्रिटिश मूल की एक्ट्रेस हैं. उनकी ख़ूबसूरती ने ही युवराज को दीवाना बना दिया था. आप भी देखिए हेज़ल की ये अदा.
यह भी पढ़ें: इंटरनेट पर वायरल हुईं तैमूर की ख़ास तस्वीरें
सिंपल बॉय दिनेश कार्तिक की ग्लैमरस वाइफ दीपिका पर भी एक नज़र तो डालिए. दीपिका किसी बॉलीवुड की अदाकारा से कम नहीं लगतीं. दीपिका की स्माइल बहुत ही प्यारी है. हम आपको बता दें कि दीपिका स्न्वैश प्लेयर हैं. ख़ूबसूरती के साथ-साथ उनमें ग़ज़ब का टैलेंड भी है.
स्टूअर्ट बिन्नी की वाइफ मयंती की ख़ूबसूरती और हॉटनेस की चर्चा मीडिया में होती ही रहती है. हम आपको बता दें कि मयंती टीवी पर स्पोर्ट्स की एंकरिंग करती हैं. उनका ड्रेसिंग सेंस और बोलने का तरीक़ा लोगों को खेल के साथ भी बांधे रखता है.
बेबाकी के लिए मशहूर गौतम गंभीर की वाइफ अपनी ग्लैमरस पर्सनैलिटी की वजह से चर्चा में रहती हैं. जिस तरह से उनके पति गौतम मीडिया में बोल्ड कॉमेंट्स देते रहते हैं, ठीक उसी तरह उनकी पत्नी नताशा अपनी बोल्डनेस की वजह से मीडिया में छाई रहती हैं. आप भी देखें नताशा की ये फोटोज़.
अब आख़िर में हम आपको बताते हैं उनकी पत्नी के बारे में, जो हमेशा ही क्रिकेट के मैदान पर अपने स्वीटहार्ट का उत्साह बढ़ाती हुई नज़र आती हैं. आंखों में लाइनर और डार्क लिपस्टिक लगाए स्टैंड में बैठी चुलबुली साक्षी पर अनायास ही लोगों का ध्यान चला जाता है. धोनी की वाइफ साक्षी का ग्लैमरस अंदाज़ हर मैच में दर्शकों को देखने को मिलता है. हम आपको बता दें कि साक्षी सोशल मीडिया पर भी बहुत ऐक्टिव रहती हैं और अपनी आकर्षक फोटोज़ डालती रहती हैं. साक्षी एक बच्चे की मां हैं, लेकिन लगती नहीं. आप भी देखें साक्षी सिंह की ये फोटोज़.
श्वेता सिंह
यह भी पढ़ें: Picture! कंगना रनौत के घर की तस्वीरें कुछ कहती हैं!

साल 2016 भारतीय क्रिकेट फैन्स के लिए बड़ा ही ज़ोरदार रहा. एक ओर टीम का अच्छा प्रदर्शन और दूसरी ओर उनकी परफेक्ट पर्सनल लाइफ. किसी ने शादी की इस साल, तो कोई बना पिता. आइए, एक नज़र डालते हैं ऐसे ही कुछ क्रिकेटर्स पर जो इस साल पापा बने.
हरभजन सिंह
क्रिकेट फैन्स में टर्बनेटर के नाम से मशहूर भज्जी इसी साल जुलाई में पापा बने. उनकी पत्नी गीता ने 27 जुलाई को एक प्यारी-सी बेटी को जन्म दिया.
इरफ़ान पठान
20 दिसंबर 2016 को इरफ़ान पठान ने ट्विटर के ज़रिए अपने प्रशंसकों को ख़ुशख़बरी देते हुए शेयर किया कि वो अब दो से तीन हो गए. इरफ़ान की पत्नी सफ़ा बेग़ ने क्यूट से बेटे को जन्म दिया.
श्रीसंत
क्रिकेट में भले ही श्रीसंत का करियर बहुत लंबा न चला हो, लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ बेहद सुकून भरी है. उनकी पत्नी भुवनेश्वरी कुमारी ने 23 नवंबर को एक बेटे को जन्म दिया. हम आपको बता दें कि इस बार श्रीसंत दूसरी बार पिता बने. इसके पहले उनकी एक बेटी है.
सुरेश रैना
सुरेश रैना और प्रियांका इसी साल एक क्यूट-सी बेटी के पैरेंट्स बने. प्रियांका ने 14 मई को बेटी को जन्म दिया. इसके साथ ही ये दो अब दो नहीं, बल्कि तीन हो गए.
आर अश्विन
आर. अश्विन के सितारे भी बुलंदियों पर हैं. नाम और शोहरत के साथ ही इसी साल अश्विन दोबारा पिता बने. 21 दिसंबर को पत्नी प्रीती ने बेटी को जन्म दिया.
श्वेता सिंह

दुनिया की नंबर 1 टेस्ट क्रिकेट टीम इंडिया के खिलाड़ियों का नाम तो आप सभी जानते होंगे, लेकिन घरवाले या दोस्त उन्हें किस नाम से बुलाते हैं, क्या ये आप जानते हैं? नहीं, तो परेशान क्यों हो रहे हैं, चलिए हम आपको बताते हैं भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों के इंटरेस्टिंग निकनेम.
विराट
कैप्टन ऑफ द शिप यानी विराट कोहली न केवल दनादन रन बनाते हैं, बल्कि टीम के सबसे हैंडसम और डैशिंग खिलाड़ी भी हैं. ऐसे में विराट का निकनेम आप सुनेंगे, तो हैरान रह जाएंगे. जी हां, क्या कभी आप कल्पना भी कर सकते हैं कि विराट को लोग प्यार से चीकू बुलाते होंगे. हैरान होकर हंसने की ज़रूरत नहीं है. ये सच है.
धोनी
वनडे क्रिकेट कैप्टन कूल का नाम बेहद रोबदार है. महेंद्र सिंह धोनी, लेकिन उनका निकनेम उतना ही शॉर्ट और थोड़ा फेमिनिन लगता है. प्यार से महेंद्र को लोग माही कहते हैं.
शिखर धवन
टीम इंडिया का सुपर बल्लेबाज़ शिखर का नाम ठीक उनके व्यक्तित्व के अनुसार ही है. प्यार से लोग इन्हें गब्बर कहते हैं. शोले का गब्बर नहीं, बल्कि उनकी मूंछों के नाते टीममेट्स उन्हें इस नाम से बुलाते हैं.
पार्थिव पटेल
पार्थिव पटेल आज तक अपने दोस्तों और टीममेट्स के लिए बच्चे ही हैं. ये हम नहीं, बल्कि उनके नाम से लगता है. पार्थिव का निकनेम बच्चा है. तो अब आप ही बताइए कि कैसे लोग पार्थिव को बड़ा समझेंगे, जब उनका नाम ही बच्चा है.
सुरेश रैना
सुरेश रैना को टीम मेंबर्स छोटा पैकेट कहकर पुकारते हैं. वैसे सुरेश को एक और नाम से भी जाना जाता है. सुरेश रैना को ये नाम उनके पैरेंट्स ने नहीं, बल्कि उनके दोस्तों ने दिया है. बचपन में एक मैच खेलते हुए अचानक से उनके दोस्तों ने उन्हें सोनू कहकर पुकारना शुरू किया. तब से आज तक लोग सुरेश को सोनू कहकर बुलाते हैं.
रोहित शर्मा
युवराज सिंह टीम में मस्ती बहुत करते हैं. मस्ती-मस्ती में ही यूवी ने रोहित शर्मा का नामकरण कर दिया. रोहित बुलाने की बजाय अब लोग उन्हें शाना कहकर बुलाते हैं.
रविंद्र जडेजा
बैट औऱ बॉल से कमाल करनेवाले कमाल के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा को लोग प्यार से जद्दू कहते हैं. इसके पीछे की कहानी यह है कि टीम मेंबर्स को जडेजा का नाम थोड़ा बड़ा लगता था, इसलिए सबने इनको जद्दू कहकर बुलाना शुरू कर दिया. इंटरेस्टिंग बात तो यह कि जडेजा ने इसी नाम से अपना एक रेस्टोरेंट भी खोला.
इशांत शर्मा
विरोधी टीम के बल्लेबाज़ों की लाइन और लेंथ बिगाड़नेवाले इशांत शर्मा की लंबाई के नाते टीम मेंबर्स उन्हें लंबू कहकर पुकारते हैं. वैसे इशांत को उनके घरवाले ईशू कहकर भी बुलाते हैं.
राहुल द्रविड
इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी मिस्टर हैंडसम एंड परफेक्ट मैन राहुल द्रविड को लोग प्यार से जैमी कहते हैं. वैसे राहुल को लोग मिस्टर वॉल कहकर भी बुलाते हैं
सहवाग
क्रिकेट में थे, तो बल्ला बोलता था. अब कॉमेंट्री करते हुए और अपने ट्वीटर के ज़रिए सहवाग लोगों का दिल जीतते रहते हैं. सहवाग को प्यार से लोग वीरू कहते हैं.
इंटरनेशनल प्लेयर एंड निकनेम
ऑस्टे्रलिया के पूर्व गेंदबाज़ ग्लेन मैग्राथ को लोग पीजन कहकर बुलाते हैं. पीजन यानी कबूतर.
साउथ अफ्रिका के पूर्व खिलाड़ी हर्शल गिब्स को लोग स्कूटर कहकर बुलाते हैं. अब भला बताइए, इतने महान खिलाड़ी का ऐसा नाम.
वेस्ट इंडीज़ के पूर्व खिलाड़ी 72 साल के क्लाइव लॉयड को सब सुपर कैट कहकर बुलाते हैं.
वैसे नाम चाहे जो भी हो, लेकिन पेट नेम हमेशा ही इंटरेस्टिंग होता है. शायद इसीलिए इन खिलाड़ियों को भी अपना ये नाम बेहद पसंद है.
– श्वेता सिंह