- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
crickter
Home » crickter

हैप्पी बर्थडे धोनी… पत्नी साक्षी ने कहा थैंक यू… साक्षी ने शेयर किया स्पेशल और इमोशनल मेसेज… (Happy Birthday Dhoni: Wife Sakshi Shares Emotional Post)
कैप्टन कूल का बर्थडे है और उनको पत्नी साक्षी ने थैंक यू कहा है… साक्षी ने कहा है कि शब्द भी कम हैं… और वो न्याय नहीं कर पायेंगे जो कुछ भी आपने मुझे १० सालों में दिया है… आपसे बहुत कुछ सिखा है और अब भी सीख रही हूँ… आपने जीवन को सही तरह से देखने का नज़रिया दिया है मुझे… मेरी ज़िंदगी को ख़ूबसूरत बनाने के लिए शुक्रिया!
क्रिकेट सफ़र
* माही.. एम.एस.धोनी.. से मशहूर महेंद्र सिंह धोनी का जन्म रांची, बिहार में 7 जुलाई, 1981 में हुआ था.
* विकेट कीपर-बल्लेबाज़ धोनी ने मध्यम गति से दाएं हाथ से गेंदबाज़ी भी की है.
* 2 दिसंबर, 2004 में श्रीलंका के ख़िलाफ़ टेस्ट मैच से अपने क्रिकेट सफ़र की शुरुआत की.
* उन्होंने 25 दिसंबर, 2004 में बांग्लादेश के सामने अपने वनडे करियर का आगाज़ किया था.
* 1 दिसंबर, 2006 में साउथ अफ्रीका के विरुद्ध टी20 में पदार्पण किया.
* पद्यश्री से सम्मानित कूल कैप्टन के रूप में विख्यात धोनी ने भारत को कई कामयाबियां दिलाईं.
* उन्हीं की कप्तानी में भारत वर्ल्ड रैंकिंग में नंबर वन पर पहुंचा. साथ ही भारत ने पहली बार टी20 का वर्ल्ड कप (2007), फिर 1983 के बाद दोबारा वनडे का विश्व कप (2011), आईसीसी चैंपियनशिप ट्रॉफी जीती. ऐसे करिश्मा करनेवाले वे इकलौते कप्तान रहे हैं.
* अपनी कप्तानी में भारत को कई सफलताएं और उपलब्धियां दिलाने के बाद आख़िरकार साल 2014 में उन्होंने टेस्ट मैच को अलविदा कह दिया.
* फिर 4 जनवरी, 2017 से उन्होंने वनडे और टी20 की कप्तानी भी छोड़ दी. बकौल उनके अब वे रिलैक्स होकर बैटिंग का लुत्फ़ उठाना चाहते हैं.
कही-अनकही
* धोनी के पिता पान सिंह और मां देवकी देवी लावली, अल्मोड़ा (उत्तराखंड) के रहनेवाले थे, पर बाद में पिता काम के सिलसिले में रांची चले आए.
* माही की एक बहन जयंती और भाई नरेंद्र हैं.
* 4 जुलाई, 2010 को कोलकाता की साक्षी के साथ देहरादून में शादी करके उन्होंने सभी को चौंका दिया.
* दोनों का कई सालों तक मीडिया से छुप-छुपाकर मिलना-जुलना काफ़ी दिलचस्प रहा था.
* दोनों के परिवार एक-दूसरे को बहुत पहले से जानते थे. धोनी और साक्षी के पिता मैकॉन कंपनी में साथ काम करते थे.
* माही की प्यारी-सी बेटी जीवा उनकी जान है.
* माही फुटबॉल के क्रेज़ी थे. क्रिकेट से पहले वे
फुटबॉल खेला करते थे और अपनी स्कूल टीम के गोलकीपर थे. साथ ही स्कूली दिनों में बैडमिंटन में भी उनका सिलेक्शन हुआ था.
* उन्हें बतौर क्रिकेटर पहली नौकरी भारतीय रेलवे में टिकट कलेक्टर के रूप में मिली थी.
* इसके बाद उन्होंने एयर इंडिया में काम किया, फिर इंडिया सीमेंट्स के ऑफिसर बन गए.
* क्रिकेट के अलावा माही को बाइकिंग, मोटर रेसिंग से भी बेहद प्यार है. उनकी माही रेसिंग टीम भी है.
* एक ज़माने में धोनी के लंबे बाल के कई दीवाने थे, जबकि धोनी जॉन अब्राह्म के बालों के फैन थे. वे अक्सर अपना हेयर कट बदलते रहते थे.
* वे जहां एडम गिलक्रिस्ट के फैन रहे हैं, वही सचिन तेंदुलकर, अमिताभ बच्चन, लता मंगेशकर उनके फेवरेट सितारे हैं.
– ऊषा गुप्ता

विराट का ट्वीट… क्या अनुष्का के मां बनने का है संकेत? (Is Anushka Sharma Pregnant? Virat’s Cryptic Tweet Has Gone Viral)
विराट ने एक ट्वीट क्या किया, फैंस ने अंदाज़ा लगा लिया कि अनुष्का प्रेग्नेंट है. जी हां, यही नहीं, फैंस ने विराट को बधाइयां भी देनी शुरू कर दी. आख़िर ऐसा क्या है विराट के ट्वीट में?
विराट ने दरअसल पिछले दिनों एक ट्वीट किया था कि अभी बहुत कुछ हो रहा है, जल्द है आपको जानकारी दूंगा… बस फिर क्या था, फैंस ने विराट को बधाई के संदेश भेजने शुरू कर दिए.
जबकि अंदाज़ा यह लगाया जा रहा है कि विराट ने अपने नए एंडोर्समेंट के बारे में यह ट्वीट किया था, जिसे लोगों ने अपने ही ढंग से समझ लिया.
आप भी पढ़ें इन ट्वीट्स को.
There’s a lot that’s happening right now. Fill you guys in real soon! 👌
— Virat Kohli (@imVkohli) March 9, 2018
Is she pregnant?
— hemant Singh Garbyal (@GarbyalHemant) March 9, 2018
Good news?
— Gabbbar (@GabbbarSingh) March 9, 2018
Chhota Kohli aane wala hai 😂
— Sanket (@sanket_r_d) March 10, 2018
https://twitter.com/ravi_jishnu/status/972072558190211072
यह भी पढ़ें: मोहम्मद शमी की पत्नी ने लगाया मारपीट का आरोप, पति की सेक्स चैट की सोशल मीडिया पर पोस्ट
यह भी पढ़ें: विराट ने जीत का श्रेय अनुष्का को दिया

कैप्टन कूल के क्यूटेस्ट डांस मूव्स… साक्षी भी हुई कायल! (MS Dhoni Breaks The Internet By Showing Off His Cute Dance Moves)
- इन दिनों इंस्टाग्राम (Instagram) पर भारतीय क्रिकेट (Cricket) टीम मे पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) का एक डांस वीडियो काफ़ी धूम मचा रहा है.
- वायरल हो चुके इस वीडियो में माही देसी बॉयज़ के सॉन्ग झक मार के पर परफॉर्म कर रहे हैं और उनके इस अनोखे अंदाज़ को देखकर पास बैठी साक्षी भी हंस-हंस के लोटपोट हुई जा रही हैं.
- माही वैसे भी काफ़ी स्पोर्टी हैं, यह उन्होंने पहले भी कई बार साबित किया है, लेकिन उनके इस क्यूट डांस मूव्स ने तो सबको उनका और भी दीवाना बना दिया. आप भी देखें कैप्टन कूल का यह अलग अंदाज़.
View this post on InstagramA post shared by CricTracker (@crictracker) on
यह भी पढ़ें: क्यूट ज़ीवा अपने पापा एमएस धोनी को पानी पिला रही हैं…