आजकल तैमूर के लिए पार्टी मूड में है. 20 दिसंबर को पटौदी पैलेस में अपना बर्थडे सेलिब्रेट करने के बाद अब वे क्रिसमस सेलिब्रेट के मूड में नज़र आ रहे हैं. जी हां,आपने सही गेस किया. तैमूर अली ख़ान की एक नई पिक्चर आई है, जिसमें वे अपने मॉमी करीना कपूर ख़ान और पापा सैफ अली ख़ान के साथ कपूर हाउस में क्रिसमस सेलिब्रेट करने जा रहे हैं. देखिए तैमूर की प्यारी-सी पिक.
ये तो हुए तैमूर, लेकिन ख़ान परिवार के स्टार किड्स की लिस्ट में एक और नाम जुड़ गया है, वो है तैमूर की बहन यानी सोहा अली ख़ान और कुणाल खेमू की बेटी इनाया नवमी खेमू का. क्रिसमस के अवसर पर इनाया की नई पिक्चर इनाया के पापा ने शेयर की. इस फोटों में वे बहुत क्यूट लग रही हैं. ख़ासतौर पर उनकी आंखें. देखिए इनाया की नई पिक.
अब बारी आती है एकता कपूर के भतीजे की. जी हां, हम बात कर रहे हैं तुषार के बेटे की. एकता ने अपने भतीजे के लिए क्रिसमस पार्टी रखी. वे सैन्टा बनकर आईं और किड्स के लिए पार्टी रखी. देखें पार्टी के पिक्स.
ये भी पढ़ेंः Inside Pics: बॉलीवुड स्टार्स का क्रिसमस सेलिब्रेशन
[amazon_link asins=’B0719DTQ1B,B01N39C9AK,B073V4SQZB,B01EY39AUY’ template=’ProductCarousel’ store=’pbc02-21′ marketplace=’IN’ link_id=’b8690526-e95d-11e7-ad80-c9171781d166′]