- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
Dabboo Ratnani 2018 Calender
Home » Dabboo Ratnani 2018 Calender

साल की शुरुआत डब्बू रत्नानी के कैलेंडर से की जाए तो इससे अच्छी बात और क्या हो सकती है. जी हां, डब्बू रत्नानी ने 2018 का कैलेंडर रिलीज़ कर दिया है, जिसमें अमिताभ बच्चन, शाहरुख ख़ान, रितिक रौशन जैसे बॉलीवुड धुरंधरों के साथ-साथ उनकी फेवरेट ले़डीज़ अलिया भट्ट, दिशा पटनी, परिणिती चोपड़ा, कीर्ति सनोन श्रद्धा कपूर और विद्या बालन भी शामिल हैं. इस कैलेंडर को कल रात की लॉन्च किया गया. अब कहने की ज़रूरत नहीं है कि डब्बू की पिक्चरें इंटरनेट पर आग लगा रही हैं. डब्बू ने अपने एक ट्रेंड को इस साल भी फॉलो किया है, वो है एक्ट्रेसज़ को टॉप लेस पोज़ दिलवाना. अाप कह सकते हैं कि ये डब्बू के कैलेंडर का यूएसपी है. जहां आलिया ने ब्लैक कैट के साथ टॉप लेस पोज़ दिया है, वहीं विद्या ने न्यूज़पेपर लपेट रखा है. देखें कैलेंडर के हॉट पिक्स
ये भी पढ़ेंः Video देखेंः पार्टी में जमकर नाचीं बिग बॉस विनर शिल्पा शिंदे