- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
dance moves of avika gor
Home » dance moves of avika gor

सुपरहिट टीवी सीरियल ‘बालिका वधू’ (Balika Vadhu) की पहली आनंदी और एक्ट्रेस अविका गौर (Avika Gor) एक बेहतरीन डांसर भी हैं. ये बात अविका के वायरल हो रहे ढेर सारे वीडियोज़ से पता लगती है. आपको याद दिला दें कि अविका ने कलर्स टीवी पर प्रसारित होने वाले इस सुपरहिट टीवी शो से बतौर बाल कलाकार अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. ये टीवी सीरियल साल 2008 में शुरू हुआ था. इस टीवी सीरियल के जरिए देश के घर-घर में जगह बनाने के बाद अविका गौर ने अपने अगले टीवी सीरियल से भी देश में धूम मचाई. अविका, दीपिका कक्कड़ के साथ टीवी शो ससुराल सिमर का व लाडो जैसे सीरियल में भी नजर आई थी और उन्होंने इसके जरिए भी सालों तक टीवी प्रेमियों के दिलों पर राज किया. हाल ही में वे रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी में भी नज़र आई थीं.
एक बार फिर अविका अपने फैंस के दिलों पर छाने की तैयारी में है. लेकिन, रुकिए हम आपको उनके किसी नए शो के बारे में नहीं बताने जा रहे हैं बल्कि हम आपको टीवी की आनंदी के हॉट डांसिंग मूव्स के बारे में बताने जा रहे हैं. इस टीवी स्टार ने इन दिनों इंटरनेट की दुनिया में तूफान लाया हुआ है. अविका गौर की धमाकेदार डांसिंग मूव्स देखने के बाद आप दंग रह जाएंगे.
View this post on InstagramA post shared by 𝐴𝑣𝑖𝑘𝑎 𝐺𝑜𝑟 (@avikagor) on
देखिए अविका के कुछ और सेक्सी डांस मूव्स
https://www.instagram.com/p/Br8CN6yDGbZ/
ये भी पढ़ेंः राजनीति के मैदान में उतरे कुछ नए-पुराने फिल्मी चेहरे (Film Stars Trying Their Luck In Politics)