- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
dance reality show
Home » dance reality show

बॉलीवुड के जानें माने डांसर कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा को आज दोपहर हार्ट अटैक आया, जिसके बाद उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ख़बरों के अनुसार, अस्पताल पहुंचने के बाद रेमो की एंजियोग्राफी करनी पड़ी. बता दें कि रेमो की पत्नी लिज डिजूसा और उनका परिवार हॉस्पिटल में उनके साथ मौजूद है. इस वक्त रेमो आईसीयू में भर्ती हैं और उनकी हालत अब स्थिर बताई जा रही है.
रेमो डिसूजा के हार्ट अटैक की खबर की पुष्टि रेमो के सीनियर कोरियोग्राफर अहमद खान ने की है. बता दें कि रेमो और अहमद एक-दूसरे के काफी करीब हैं और रेमो ने अहमद के साथ 6 सालों तक काम किया है. रेमो ने कई फिल्मों में अहमद खान को असिस्ट किया है. रेमो डिसूजा ने बॉलीवुड में बतौर कोरियोग्राफर अपने करियर की शुरुआत की थी. रेमो ने कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में कोरियोग्राफी की है. रेमो को फिल्म तहज़ीब, स्टूडेंट ऑफ द ईयर, ये जवानी है दीवानी, एबीसीडी 2, बाजीराव मस्तानी, कलंक जैसी बड़ी फिल्मों में बेहतरीन कोरियोग्राफी के लिए अवॉर्ड भी दिया जा चुका है. इसके साथ ही रेमो ने फ्लाइंग जट, रेस 3, फालतू, एबीसीडी, एबीसीडी 2, स्ट्रीट डांसर जैसी फिल्मों को डायरेक्ट भी किया है. फिल्मों के अलावा रेमो ने टेलीविज़न के लिए भी काफी काम किया है. रेमो डांस इंडिया डांस, झलक दिखला जा, नच बलिए, डांस प्लस जैसे डांसिंग रियलिटी शो में बतौर जज नज़र आ चुके हैं.
रेमो डिसूजा के हार्ट अटैक की खबर से उनके परिवार और दोस्तों के साथ ही उनके फैन्स भी काफी चिंतित हैं. सभी लोग उनके जल्दी ठीक होने के लिए प्रार्थना कर रहे हैं.
Krishna Emporia Men's Regular Fit Formal Shirt
Jewels Galaxy Zircon Leaf Silver Plated Plushy Adjustable Ring for Women/Girls (Style 10) (SMNJG-RNGS-5044)
Amazon Auto Links: Amazon Auto Links: No products found.
Amazon Auto Links: No products found.
Nike Men's Acmi Running Shoes

अजय देवगन बहुत बड़े प्रैंक्सटर हैं. वो कब क्या कर जाएं, किसी को अंदाज़ा नहीं होता. इस बार अजय के प्रैंक का शिकार बनीं शिल्पा शेट्टी. दरअसल अजय पहुंचे थे शिल्पा शेट्टी के डांस रिएलिटी शो पर अपनी फिल्म शिवाय को प्रमोट करने. सेट पर अजय ने शिल्पा को इतना डरा दिया कि कुछ देर के लिए शो की शूटिंग रोकनी पड़ गई. क्या किया ऐसा अजय ने आइए, देखते हैं इस वीडियो में.
Krishna Emporia Men's Regular Fit Formal Shirt
Jewels Galaxy Zircon Leaf Silver Plated Plushy Adjustable Ring for Women/Girls (Style 10) (SMNJG-RNGS-5044)
₹ 1,999.00 ₹ 229.00
Amazon Auto Links: Amazon Auto Links: No products found.
Shivgan Super Badmintion Combo (Set of 4 Racket) 10 Shuttles and Net Badmintion kit
₹ 999.00 ₹ 499.00
Nike Men's Acmi Running Shoes

सलमान खान के बाद अब टाइगर का नाम भी शर्टलेस ब्वॉयज़ की लिस्ट में आ गया है. टाइगर ने उतारी अपनी शर्ट डांस प्लस के स्टेज पर. रिएलिटी शो में शायद ही कोई स्टार होगा जिसने इतनी बेबाकी से अपनी शर्ट उतारी होगी. खैर जब 6 पैक वाली बॉडी हो, तो फिर उसे फ्लॉंन्ट करने में भला क्या हर्ज़.
Salman Khan after Tiger’s name also came about in the list of shelters. Tiger has launched its shirt on stage dance plus. Reality show will hardly star who launched his shirt so no demand. Well when 6-Pack to the body, then what harm in her phlannt. डांस प्लस शो पर टाइगर पहुंचे थे नाथन जोन्स के साथ अपनी फिल्म ‘ए फ्लाइंग जट'(flying jatt) को प्रमोट करने के लिए. अब जहां टाइगर होंगे वहां एक्शन, डांस का ड्रामा तो होना ही है. टाइगर ने शो में मौजूद कंटेस्टेंट्स के साथ स्टेज पर शर्ट उतारी और अपनी बॉडी दिखाई.
इसके बाद टाइगर ने राघव के सिर से बॉटल भी बड़े ही ख़तरनाक अंदाज़ में गिराई.
बेचारे राघव टाइगर के इस टॉर्चर से अभी संभल भी नहीं पाए थे कि नाथन जोन्स स्टेज पर पहुंच गए. नाथन ने क्या-क्या किया राघव के साथ वो इन तस्वीरों से ज़ाहिर हो रहा है.
इन सब तस्वीरों को देखकर आप अंदाज़ा लगा सकते हैं कि कितनी मस्ती और धमाल हुआ होगा सेट पर.
Krishna Emporia Men's Regular Fit Formal Shirt
Jewels Galaxy Zircon Leaf Silver Plated Plushy Adjustable Ring for Women/Girls (Style 10) (SMNJG-RNGS-5044)
₹ 1,999.00 ₹ 229.00
Amazon Auto Links: Amazon Auto Links: No products found.
Shivgan Super Badmintion Combo (Set of 4 Racket) 10 Shuttles and Net Badmintion kit
₹ 999.00 ₹ 499.00