Close

अरबाज खान की गर्लफ्रेंड ने बांधे मलाइका के तारीफों के पुल, बोली- उन्हें मैं सलाम करती हूं (Arbaaz Khan’s Girlfriend Praised Malaika, Said- I Salute Her)

बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस और डांसर मलाइका अरोड़ा किसी न किसी वजह से चर्चा में बनी रहती हैं. कभी अपनी प्रोफेशनल लाइफ को लेकर तो कभी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर. लेकिन इस बार उनकी चर्चा किसी और वजह से हो रही है. दरअसल मलाइका के एक्स हसबैंड अरबाज खान की गर्लफ्रेंड जॉर्जिया ने अब मलाइका की तारीफों के पुल बांधे हैं. आइए जानते हैं क्या कुछ कहा है जॉर्जिया ने.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

जहां तक अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा के रिश्ते की बात है तो 18 साल की शादी के बाद साल 2017 में दोनों एक-दूसरे से अलग हो गए थे. इसके कुछ समय बाद मलाइका की लाइफ में अर्जुन कपूर आ गए तो वहीं अरबाज खान की लाइफ में जॉर्जिया एंड्रियानी की एंट्री हो गई. दोनों के ही प्यार के किस्से चर्चा का विषय बने रहे हैं. अब पहली बार जॉर्जिया ने मलाइका की तारीफ की है.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

एक जाने माने वेब पोर्टल से बात करते हुए जॉर्जिया एंड्रियानी ने कहा कि वो मलाइका से कई बार मिली हैं. एक्ट्रेस ने कहा कि, "मैं उन्हें सचमुच बहुत पसंद करती हूं और उनकी जर्नी की तारीफ करती हूं. उन्होंने भी अपनी शुरुआत जीरो से की थी. मलाइका भी मॉडल थीं तो वो भी धीरे-धीरे उस मुकाम पर पहुंची हैं जहां वो आज हैं, उन्हें मेरा सलाम है. मलाइका वो हैं जिनकी मैं वाकई सराहना करती हूं."

ये भी पढ़ें: जब गीता कपूर को मोटी भैंस कहकर बुलाते थे लोग, बॉडी शेमिंग पर छलका कोरियोग्राफर का दर्द (When People Used To Call Geeta Kapoor As Fat Buffalo, Choreographer’s Pain Spilled Over Body Shaming)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

बता दें कि अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा ने साल 1998 में शादी की थी और फिर करीब 18 साल बाद साल 2017 में दोनों का तलाक हो गया. वहीं अगर अरबाज खान और जॉर्जिया के रिश्ते की बात करें तो, जॉर्जिया अरबाज खान से करीब 20 साल छोटी हैं. हालांकि जॉर्जिया का कहना है कि उम्र उनके लिए केवल नंबर की तरह है जिससे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता.

ये भी पढ़ें: ‘सलाम वेंकी’ की शूटिंग के दौरान काफी भावुक हो गई थीं काजोल, एक्ट्रेस ने बताया कारण (Kajol Became Very Emotional During The Shooting Of ‘Salaam Venky’, The Actress Told The Reason)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

जहां तक जॉर्जिया की बात है तो वो इटली से बिलॉन्ग करती हैं. वो एक्ट्रेस होने के साथ-साथ मॉडल भी हैं. साल 2019 में उन्होंने तमिल फिल्म 'Karoline Kamakshi' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. फिल्मों के अलावा जॉर्जिया ने कई म्यूजिक वीडियोज में भी काम किया है. अब जल्द ही वो मराठी फिल्म 'वेलकम टू बजरंगपुर' में नजर आने वाली हैं.

ये भी पढ़ें: डांस परफॉर्मेंस के दौरान नोरा फतेही के साथ हुई बदतमीजी, शख्स ने गलत जगह किया टच (Misbehavior With Nora Fatehi During Dance Performance, Man Touched Wrong Place)

Share this article

अर्जुन कपूर को नहीं बल्कि मलाइका अरोड़ा ने इन्हें की है ‘हां’, जानें क्या है पूरा मामला (Not Arjun Kapoor But Malaika Arora Has Said ‘Yes’ To Him, Know What Is The Whole Matter)

मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर के बीच रिलेशनशिप की खबरें हमेशा टॉक ऑफ द टाउन बनी रहती है. अब कुछ समय पहले तक इस खबर ने जोर पकड़ ली थी कि जल्द ही ये कपल शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. यहां तक कि उनके चाहने वाले उन्हें शादी के लिए जमकर बधाइयां भी देने में जुट गए, क्योंकि मलाइका ने अपने इंस्टा अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करके कुछ इसी तरह का इशारा किया था, जिससे लोग ये समझने लगे थे कि मलाइका ने अर्जुन को शादी के लिए हां कर दी है. लेकिन अब अभिनेत्री ने अपनी दूसरी पोस्ट के जरिये इस राज से पर्दा उठा दिया है कि वो ऐसा कुछ भी नहीं करने जा रही हैं. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

महज कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर ये खबर वायरल हो गई थी कि मलाइका अरोड़ा जल्द ही अर्जुन से शादी करने वाली हैं. ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी शर्माती हुई एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि, "मैंने हां कर दी है." अब ऐसे में लोगों को यही लगने लगा कि उन्होंने अर्जुन के साथ शादी के लिए हां कर दी है. पहले आप देख लीजिए मलाइका का वो पोस्ट -

देखते ही देखते ये खबर सोशल मीडिया पर आग की तरह फैलने लगी. लेकिन कुछ समय बाद ही मलाइका ने ये क्लियर कर दिया कि वो शादी नहीं करने जा रही हैं, बल्कि उन्होंने ऐसा अपने नए प्रोजेक्ट से जुड़े ऐलान को लेकर किया था. ऐसे में अब ये साफ हो चुका है कि वो शादी नहीं, बल्कि नए प्रोजेक्ट में नजर आने वाली हैं. देखिए मलाइका का दूसरा पोस्ट -

ये भी पढ़ें: कटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी में हुआ था झगड़ा, एक्ट्रेस ने खुद किया खुलासा (There Was A Quarrel In The Marriage Of Katrina Kaif And Vicky Kaushal)

अपने इस दूसरे पोस्ट के जरिये मलाइका अरोड़ा ने जानकारी दी कि, "मैंने हां कह दी डिज्नी प्लस हॉटस्टार को अपने नए रियलिटी शो 'मूविंग विद मलाइका' के लिए. जहां आप मुझे बहुत ही करीब से जान सकेंगे, उस तरह जैसे पहले कभी नहीं जाना होगा. ये शो 5 दिसंबर से शुरू होने जा रहा है." तो इस तरह से मलाइका ने अनोखे अंदाज में अपने नए प्रोजेक्ट का ऐलान किया.

ये भी पढ़ें: राजेश खन्ना के स्टारडम को लेकर जान्हवी कपूर ने किया ये खुलासा, जानकर दंग रह जाएंगे आप (Janhvi Kapoor Made This Disclosure About Rajesh Khanna’s Stardom, You Will Be Stunned To Know)

Share this article

तो इसलिए मलाइका के साथ अपने अफेयर को छुपाकर रखा था अर्जुन कपूर ने, खुद किया खुलासा (So That’s Why Arjun Kapoor Kept His Affair With Malaika Hidden, Revealed Himself)

अपने लव अफेयर को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहने वाले अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा की जोड़ी को बहुत लोग पसंद करते हैं, तो बहुत लोग ऐसे भी हैं, जो इनके बीच उम्र के लंबे फासले को लेकर उन्हें ट्रोल करने में लगे रहते हैं. हालांकि धीरे-धीरे ही सही ज्यादातर लोगों ने इस रिश्ते को पसंद करने की शुरुआत कर दी है. अर्जुन और मलाइका ने भी हर किसी के सामने इस बात का खुलासा कर दिया है कि वो दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं और इसलिए खुलेआम दोनों मीडिया के सामने आए दिन नजर भी आते हैं. लेकिन कुछ समय पहले तक इन्होंने अपने रिश्ते को हर किसी से छुपाकर रखा था.

फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम

वैसे तो बी-टाउन की गलियारों में ये खबर सनसनी मचा रही थी, कि मलाइका और अर्जुन एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं, लेकिन इन दोनों में से किसी ने भी इसपर कभी कुछ कहा नहीं था. लेकिन अब अर्जुन ने इस बात से भी पर्दा उठा दिया है कि आखिर उन्होंने लंबे समय तक मलाइका के साथ अपने रिश्ते को छुपाकर क्यों रखा. आखिर क्यों उन्होंने शुरुआत में ही इसका ऐलान कर दिया कि वो दोनों एक-दूसरे के प्यार में हैं.

फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम

दरअसल हाल ही में सोनम कपूर के साथ अर्जुन कपूर करण जौहर के फेमस टॉक शो 'कॉफी विद करण' में गेस्ट बनकर पहुंचे थे, जहां उन्होंने अपनी प्रोफेशनल लाइफ से लेकर पर्सनल लाइफ तक के कई राज से पर्दा उठाया. इसी शो में अर्जुन कपूर ने मलाइका अरोड़ा के बारे में भी ढेर सारी बातें की. एक्टर ने बताया कि उन्होंने आसपास के लोगों को सम्मान देते हुए अपने अफेयर को छुपाकर रखा था. क्योंकि बचपन में उन्होंने अपने पैरेंट्स के पर्सनल लाइफ को खबरों में छाए रहने की वजह से होने वाले नकारात्मक प्रभाव को झेला है.

फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम

जैसा कि इस बात की जानकारी लगभग हर किसी को है कि पिछले कई सालों से अर्जुन कपूर और मलाइका रिलेशनशिप में हैं, लेकिन उन्होंने इसका खुलासा नहीं किया था. लेकिन साल 2019 में उन्होंने इस रिश्ते को कन्फर्म कर दिया था. पब्लिक के सामने उन्होंने अपने रिश्ते को एक्सेप्ट कर लिया था. 'कॉफी विद करण' में आए अर्जुन कपूर ने कहा कि मलाइका के बेटे अरहान को ध्यान में रखते हुए उन्होंने अपने रिश्ते के बारे में फैमिली और पब्लिक को बताया था.

ये भी पढ़ें: ‘कॉफी विद करण’ शो में कॉफी के मग में कॉफी नहीं, बल्कि ये पीते हैं सेलेब्स, जानें और भी कुछ अनजाने फैक्ट्स (In The Show ‘Koffee With Karan’, Celebs Doesn’t Drink Cofee In Cofee Mug)

फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम

शो में बात करते हुए अर्जुन कपूर ने कहा कि, "मुझे ऐसा लगता है कि मैं अलग ही लाइफ जिया हूं. मैं एक ऐसी स्थिती में पला-बढ़ा हूं, जहां एक बेटा होने के नाते चीजें सबके सामने नहीं थीं. आसपास क्या हो रहा है, इस बारे में समझ है लेकिन फिर भी इसका सम्मान करना है और उसे एक्सेप्ट करना है. कहीं न कहीं मेरे दिमाग में ये बात थी कि मुझे पहले इस बारे में आसपास वालों को कंफर्ट फील करवाना है और फिर इसके बारे में बताना है."

ये भी पढ़ें: इस फेमस कोरियोग्राफर के साथ जुड़ रहा है शहनाज गिल का नाम, जानकर दंग रह जाएंगे आप (Shahnaz’s Name Is Being Associated With This Famous Choreographer, You Will Be Stunned To Know)

फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम

बात करते हुए अर्जुन ने आगे कहा कि, "ये मेरी चॉइस है कि मैं उसके साथ रहूं लेकिन ये उम्मीद नहीं कर सकता कि हर कोई इसे समझेगा और इसे आसानी से स्वीकार कर लेगा. इस रिश्ते को आगे जाने के लिए परमिशन देनी होगी. मुझे रिश्ते और आसपास के लोगों को सम्मान देना होगा और हर किसी को इसमें कंफर्ट फील कराना होगा. ऐसा नहीं है कि हमने एक कपल के रूप में इसके बारे में बात नहीं की. आपको एक बुनियादी समझ होनी चाहिए कि उसकी भी एक लाइफ है, उसका एक बच्चा है, वो उसका गुजरा हुआ कल है, मैं तो अभी आया हूं."

ये भी पढ़ें: करण जौहर ने तापसी पन्नू को अपने शो ‘कॉफी विद करण’ में क्यों नहीं बुलाया, जानकर सोच में पड़ जाएंगे आप (Why Did Karana Johar Not Invite Taapsee Pannu To His Show ‘Kofee With Karan’, You Will Be Left Wondering)

फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम

तो वहीं सोनम कपूर ने भी अर्जुन और मलाइका के बारे में बात करते हुए बताया कि उन्हें भी शुरुआत में इनके रिश्ते के बारे में जानकारी नहीं थी. लेकिन अब वो भी मानती हैं कि ये अच्छा ही था, क्योंकि अब अगर कोई इस बारे में उनसे कुछ पूछता है तो वो बिल्कुल भी असहज महसूस नहीं करती हैं. इसके अलावा जब अर्जुन से शादी को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि उनका जल्दी कोई शादी करने का इरादा नहीं है. फिलहाल वो अपने करियर पर पूरी तरह से फोकस करना चाहते हैं.

Share this article

इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट डालने के इतने लाख रुपए लेती हैं मलाइका अरोड़ा, जानकर दंग रह जाएंगे आप (Malaika Arora Takes So Many Lakhs Of Rupees For A Post On Instagram, You Will Be Shoked To Know)

बॉलीवुड एक्ट्रेस, मॉडल और टेलीविजन हस्ती मलाइका अरोड़ा किसी नाम की मोहताज नहीं हैं. वो जितनी अपने काम को लेकर मशहूर हैं उतनी ही अपने फिटनेस को लेकर भी फेमस हैं. इंडस्ट्री की सबसे फिट एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार मलाइका अरोड़ा और उनके कथित बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर ने हाल ही में मोस्ट स्टाइलिश कपल की ट्रॉफी अपने नाम की है. उम्र के इस पड़ाव पर भी मलाइका की खूबसूरती और फिटनेस नई-नई एक्ट्रेसेस को भी पीछे छोड़ देती हैं. सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली मलाइका की कमाई के वैसे तो कई सोर्सेज हैं, लेकिन क्या आपको पता है, कि इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट डालने के उन्हें कितने लाख रुपए मिलते हैं? नहीं जानते हैं, तो आइए हम आपको बताते हैं.

फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम

23 अक्टूबर 1973 को महाराष्ट्र के ठाणे में जन्मी मलाइका अरोड़ा ने अपने करियर की शुरुआत एक वीजे के तौर पर की थी. उन्होंने एक इंटरव्यूअर के तौर पर क्लब एमटीवी जैसे शो की मेजबानी भी की थी. इस तरह के और भी शोज किए और फिर उन्होंने मॉडलिंग में अपना करियर बनाने की शुरुआत की. इस दौरान उन्होंने विज्ञापनों और कुछ एल्बम में भी काम किया. लेकिन साल 1998 में आई फिल्म 'दिल से' के 'छैंय्या छैंय्या' गाने पर अपने शानदार डांस मूव्स से लोगों को क्रेजी कर दिया. इसके बाद मलाइका ने कई फिल्मों में अपने डांस से ये साबित कर दिया कि वो एक कमाल की डांसर हैं, जिसका कोई तोड़ नहीं.

फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम

फिल्मों से निकलने के बाद टीवी की दुनिया में भी उन्होंने अपनी अलग छाप छोड़ी. टीवी के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी मलाइका अरोड़ा खूब एक्टिव रहती हैं. आए दिन अपनी तस्वीरें और वीडियोज पोस्ट करके लोगों को दीवाना बनाती हैं और फिटनेस के वीडियोज डालकर फैंस को मोटीवेट करती रहती हैं. सोशल मीडिया पर उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है, जिसका नतीजा ये है कि उन्हें इंस्टाग्राम पर एक-एक पोस्ट के लिए लाखों रुपए मिलते हैं, जिसके बारे में जानकर आपके पैरों तले से जमीन खिसक जाएगी.

ये भी पढ़ें: कटरीना कैफ से इस तरह हुई थी सलमान खान की पहली मुलाकात, नहीं जानते होंगे आप (This Is How Salman Khan’s First Meeting With Katrina Kaif Happened, You Would Not Know)

फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम

वैसे तो मलाइका इंडस्ट्री की सबसे हॉट और फिट एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार हैं, लेकिन वो खुद को फिटनेस दीवा ना कहलाकर सिर्फ दीवा कहलाना ही ज्यादा पसंद करती हैं. इंटरनेट पर मौजूद जानकारी के अनुसार इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के लिए मलाइका अरोड़ा 16 से 20 लाख रुपए चार्ज करती हैं.

ये भी पढ़ें: छोटी सी उम्र से एक्टिंग की ट्रेनिंग ले रही हैं शनाया कपूर, पिता संजय कपूर ने बताई बेटी की ट्रेनिंग जर्नी (Shanaya Kapoor Is Taking Acting Training From A Young Age, Father Sanjay Kapoor Told Her Daughter’s Training Journey)

फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम

इन दिनों मलाइका अरोड़ा अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहती हैं. अर्जुन कपूर के साथ उनके रोमांस की खबरें बी टाउन के गलियारों में सुर्खियां बटोरती रहती हैं. फैंस को भी इनकी जोड़ी काफी पसंद है और वो इनकी शादी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: सान्या मल्होत्रा ने कॉलेज में नहीं किया एक भी क्लास अटेंड लेकिन हो गईं ग्रेजुएट, जानकर दंग रह जाएंगे आप (Sanya Malhotra Did Not Attend A Single Class In College But She Graduated, You Will Be Stunned To Know)

Share this article