- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
dating
Home » dating

बिग बॉस की वजह से अली गोनी और जैस्मिन फिर से चर्चा में आ गए और जिस तरह जैस्मिन के लिए अली सब कुछ करते हैं और जैस्मिन के एविक्ट होने पर वो जैसे फूट फूटकर रोए थे उसे देख सबको अली और जैस्मिन के रिश्ते की सच्चाई का एहसास हो गया. सोशल मीडिया पर तो कई लड़कियाँ अली की दिवानी हो गई कि काश ऐसा कोई उन्हें भी मिले, लेकिन इसके साथ ही लोग ये भी कह रहे थे कि ये तो अली का पैटर्न है वो कभी अली की गर्लफ़्रेंड रहीं हार्दिक पांड्या की पत्नी नताशा स्तांकोविक के लिए भी ऐसे ही फूट फूटकर रोए थे. नच बलिए में दोनों ने एक कपल के तौर पर पर्टिसिपेट किया था. दोनों ने एक-दूसरे को एक साल तक डेट किया लेकिन उसके बाद नताशा हार्दिक को डेट करने लगीं और अली ने भी साफ़तौर भी ये ऐलान कर दिया था कि वो और नताशा अब साथ नहीं हैं लेकिन दोनों के मन में कोई नकारात्मक बात या भावना नहीं है.
अली का कहना था कि दोनों के अलग होने की वजह थी कल्चरल डिफ़रेंस.अली ने तब कहा था कि वो कि वो एक भारतीय लड़की के साथ रहना पसंद करेंगे क्योंकि नताशा और अली का कल्चरल बैकग्राउंड काफ़ी अलग था इसलिए उन दोनों को काफ़ी दिक्कतें आ रही थीं. दोनों एक दूसरे के साथ एडजेस्ट नहीं कर पा रहे थे और दोनों के बीच इशू हो रहे थे, इसलिए दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए. हार्दिक संग नताशा के रिलेशन पर अली ने उन्हें शुभकामनाएं दी थीं. ग़ौरतलब है कि नताशा सर्बिया की रहनेवाली हैं और इसी वजह से कल्चरल डिफ़रेंस की बात आई.
हालाँकि अली और नताशा अब भी दोस्त हैं और अली अक्सर नताशा की इंस्टा पोस्ट पर कमेंट भी करते हैं. नताशा भी हार्दिक के साथ बेहद खुश हैं और उनको एक बेटा भी है.
सिर्फ़ नताशा ही नहीं, अली के और भी लिंकअप्स की खबरें आती रही हैं. ये हैं मोहब्बतें में उनकी को स्टार कृष्णा मुखर्जी और स्प्लिटविला फेम सुबूही जोशी से भी उनके रिलेशन की खबरें थीं, हालाँकि अली ने इन रिश्तों की कभी पुष्टि नहीं की और उनकी को स्टार व सुबूही ने भी सीधे तौर पर रिश्ते के बारे में कुछ नहीं कहा, वो खुद को अच्छा दोस्त ही बताती रहीं.
फ़िलहाल जैस्मिन को लेकर अली सीरीयस लग रहे हैं और दोनों शादी तक की प्लानिंग कर चुके हैं, अब देखते हैं ये दोनों कब दो से एक होते हैं.
Photo Courtesy Instagram (All Photos)

ViralPics: रणबीर-आलिया की डिनर डेट, हाथों में हाथ डाले नज़र आए… (Alia Bhatt Goes On Dinner Date With Ranbir Kapoor & His Family)
इन दिनों रणबीर और आलिया के इश्क़ के चर्चे ज़ोरों पर हैं और रणबीर ने तो डेटिंग की बात भी क़बूली… दोनों की शादी की चर्चा भी ख़ूब चल रही है और इसी चर्चा को हवा देने का काम कर रही हैं ये तस्वीरें…
जी हां, शनिवार की शाम आलिया ने रणबीर की फ़ैमिली के साथ डिनर किया और इस दौरान वो दोनों हाथों में हाथ डाले भी नज़र आए… आप भी देखें ये तस्वीरें…
डिनर में नीतू कपूर भी मौजूद थीं

सिद्धार्थ मल्होत्रा और आलिया भट्ट(Siddarth-Alia) हमेशा एक-दूसरे से अफेयर की ख़बरों से इंकार करते आए हैं. कुछ दिन पहले तो ये अफ़वाहें भी थीं कि दोनों एक-दूसरे से बात तक नहीं करते. लेकिन ये बॉलीवुड है यहां ब्रेकअप और अफेयर की ऐसी अफ़वाहें तो आए दिन उड़ती रहती हैं. जहां तक बात है आलिया और सिद्धार्थ की तो दोनों के बीच फ़िलहाल तो कोई प्रॉब्लम नज़र नहीं आ रही. हाल ही में दोनों को साथ देखा गया. देखें ये वीडियो.
Siddharth Malhotra and alia Bhatt (Siddarth-Alia) always each other deny news of the affair. A few days ago, these rumours were that talk to each other also do not both. But Bollywood is here came such rumours of the affair day breakup and twirls. As far as the thing English and Siddharth so there is no problem between the two does not currently track. Recently seen with both. View these videos.