- Entertainment
- Shopping
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
Deepveer Wedding Pics
Home » Deepveer Wedding Pics

दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इटली में संपन्न हुई शादी (Wedding) के कुछ और पिक्स (Pics) शेयर किए हैं. पिक्चर में दोनों बेहद सुंदर और ख़ुश नज़र आ रहे हैं. आपको याद दिला दें कि दीपवीर (DeepVeer) अपनी शादी (Marriage) को प्राइवेट रखना चाहते थे इसलिए उन्होंने मेहमानों से भी शादी की पिक्स शेयर न करने का अनुरोध किया था. शादी के बाद उन्होंने 4-5 पिक्स (Pics) शेयर किए थे. जो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गए थे. कल यानी 21 नवंबर को बैंगलुरू में उनका पहला रिसेप्शन है. इसके पहले दोनों ने अपने अकाउंट से शादी के कुछ पिक्स शेयर किए हैं. आप भी देखिए उनकी शादी के लेटेस्ट पिक्स (Latest Pics)….

रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण इटली के लेक कोमो में विवाह के बंधन में बंध गए. उनकी शादी किसी परिकथा से कम नहीं है. हालांकि उन्होंने इस बात का ध्यान रखा कि फंक्शन की कोई पिक्चर लीक न हो. शादी संपन्न होने के बाद दीपिका और रणवीर में ख़ुद ही अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से दो पिक्चर्स शेयर की, जो देखते ही देखते वायरल हो गईं. धीरे-धीरे उनकी शादी की अन्य पिक्चर्स सामने आ रही हैं और हर सेरेमनी में रणवीर व दीपिका रॉयल कपल से कम नहीं दिख रहे हैं. शादी से पहले हुई चूड़ा सेरेमनी (Deepika chooda ceremony) की पिक्चर इंटरनेट पर वायरल हो रही है.
रणवीर हमेशा की तरह अपने आउटफिट को अलग टच देने के लिए हैवी एम्ब्रॉयडरीड कुर्ता-पायजामा के साथ स्नीकर्स पहने दिखे, जबकि दीपिका ने शोबर सा सलवार-कमीज पहन रखा है. उन्होंने गले में मंगलसूत्र पहन रखा है, हालांकि उनकी मांग में सिंदूर नज़र नहीं आया. सोशल मीडिया पर दोनों की फोटो देख यूज़र्स कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूज़र ने दीपिका से डिमांड की वो उनकी मांग में सिंदूर देखना चाहता है. एक ने पूछा- ‘सिंदूर कहां है?’ एक यूज़र ने रणवीर पर कमेंट करते हुए लिखा- ‘अलाउद्दीन खिलजी ने मैच जीत लिया’ तो एक ने लिखा- ‘लगता है इसने आज उसके कपड़े पहन लिए’.
दूसरी फोटो शादी में शामिल हुए लोगों के साथ न्यू वेड कपल की ग्रुप फोटो है.
एक फोटो में वे लाल साड़ी में अपनी मां के साथ दिख रही हैं.
हम आपको शादी के कुछ डीटेल्स बता रहे हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो रणवीर और दीपिका लेक कोमो के ईस्ट में ब्लेविओ गांव के एक लग्जरी रिजॉर्ट में ठहरे हैं. बताया जा रहा है कि दीपिका और रणवीर अपने फैमिली मेंबर्स के साथ 17 नवंबर तक यहां रहेंगे. इस रिजॉर्ट में ठहरने के लिए उन्होंने करीब 1.73 करोड़ रुपए खर्च किए हैं.
रणवीर ने ली 4 करोड़ की बोट
न्यूली मैरिड कपल दीपिका और रणवीर ने इटली में एक रॉयल विंटेज बोट ली है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कपल ने इस रॉयल विंटेज बोट के लिए 4 करोड़ रुपए खर्च किए हैं. इसमें ही बराती शादी में शामिल होने आए थे. खबरों की मानें तो न्यूली कपल 18 नवंबर को बेंगलुरु लौटेगा. यहां पर कपल 21 नवंबर को शादी का रिसेप्शन फैमिली और रिलेटिव्स के लिए ऑर्गेनाइज करेंगे. इसके बाद दूसरा रिसेप्शन 28 नवंबर को मुंबई में होगा. ये रिसेप्शन मीडिया वालों के लिए है. वहीं, 1 दिसंबर को होने वाले रिसेप्शन में बॉलीवुड सेलेब्स शामिल होंगे.