- Entertainment
- Shopping
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
Delhi Police
Home » Delhi Police

जब से गृह मंत्री अमित शाह ने कैब (नागरिकता संशोधन विधेयक) लोकसभा व राज्यसभा में पास किया है और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंदजी ने भी इस पर हस्ताक्षर कर इसके क़ानून बनाने की अनुमति दे दी है. तब से मानो भूचाल-सा आ गया हो. असम व कई राज्यों के बाद दिल्ली के जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी के छात्रों द्वारा प्रदर्शन, पुलिस की ज़्यादतियों पर हो-हल्ला मच रहा है. हर कोई अपने-अपने तरी़के से इसे सही व ग़लत बता रहा है. अभिनय की दुनिया से जुड़े फिल्म इंडस्ट्री के शख़्सियत भी दो खेमों में बंट गए हैं.
ऐक्ट्रेस तापसी पन्नू, आयुष्मान खुराना, भूमि पेडनेकर, राजकुमार राव, कोंकणा सेन, श्रुति सेठ, कृतिका कामरा, विक्रम मेसी, नंदिता दास अनुभव सिन्हा, महेश भट्ट, पूजा भट्ट, सोनी राजदान, अनुराग कश्यप हर किसी ने इस मुद्दे पर कठोरता से अपनी बात रखी.
Wonder if this is a start or the end. Whatever it is, this is surely writing new rules of the land and those who don’t fit in can very well see the consequences.
This video breaks heart n hopes all together. Irreversible damage,and I’m not talking about just the life n property https://t.co/QGaZYpDCR6— taapsee pannu (@taapsee) December 16, 2019
श्रुति सेठ के लिए यह मेरा भारत नहीं है… तो वहीं कृतिका कामरा दिल्ली में हो रही इस तरह की घटना कहें या दुर्घटना से हैरान-परेशान व शर्मसार हैं. कोंकणा सेन ने खुलकर कहा कि वे जामिया के स्टूडेंट्स के साथ हैं. अनुराग कश्यप ने तो यहां तक कह दिया कि वे जो आवाज़ें कुछ कर सकती हैं, उन्हें ज़बर्दस्ती दबाया जा रहा है.
Clearly only students are standing up for fellow students.
The adults can continue showing their absolute lack of intergrity.
Sorry kids sadly life does that to most of us, so hold on to your idealism for a little longer.We desperately need it!
Stay safe! Stay peaceful! https://t.co/TvVq6zLZwb— Shruti Seth (@SethShruti) December 16, 2019
विक्रांत मेसी का कहना है कि हम अपनी जड़ों को नहीं भूले हैं. निर्देशक अनुभव सिन्हा ने उन हस्तियों के प्रति आक्रोश दर्शाया जो कुछ कह सकती हैं, पर ख़ामोश हैं. वैसे शाहरुख ख़ान के फैन क्लब से एक प्रशंसक ने उन्हें इस मुद्दे पर अपनी राय रखने और आगे आने के लिए गुज़ारिश भी की है. बता दें कि शाहरुख ख़ान जामिया विश्वविद्यालय के छात्र रहे हैं.
This is a picture of students from #JamiaMilia holding photos of #Ambedkar & #Gandhi opposing the #CAA2019
We haven’t forgotten our roots.
And we will fight to regain the lost sanity of this proud country 🇮🇳 #StandWithJamia #Delhiviolence pic.twitter.com/gOCh0B7Cnw
— Vikrant Massey (@masseysahib) December 15, 2019
Dear @iamsrk, you are an alumnus of Jamia Millia but your silence at this moment is disturbing. You have the power to create magic by showering love. It's High Time. Just give your alma mater some glimpse of it.
Have some words.#JamiaMilia #Jamia pic.twitter.com/38mA2VKzAO— Fuzail Rehman (@fuzailrehmansky) December 16, 2019
इन सब के बीच कोयना मित्रा का संदेश उल्लेखनीय व प्रशंसनीय रहा. उन्होंने जामिया के छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि ये विरोध नहीं, बल्कि आतंकी हमले हैं. विरोध के लिए सार्वजनिक संपत्तियों को नुक़सान पहुंचाना कहां तक उचित है?
Dear Jamia students,
these are not protests these are terror attacks! Ab saren victims ban gaye? Public properties jalana students ka kaam hai? #ISupportDelhiPolice #JamiaMilia #CABProtests pic.twitter.com/vOoC1uYt15— Koena Mitra (@koenamitra) December 16, 2019
Taali Dono haathon se bajti hai. Jinka farz hai khaakhi vardi pehne kaanoon ki rakhwaali aur raksha karna, woh raksha karein taanashaahi nahi. Aur jinka kaam hai padhna, woh padhaai karein, beshak awaaz uthaaye, lekin karein Tod-phod aur ladaai nahi…
— Milap (@zmilap) December 16, 2019
निर्देशक मिलाप ज़वेरी भी कोयना की बातों का समर्थन करते दिखें. उनके अनुसार, खाकी वर्दीवाले रक्षा करें, तानाशाही नहीं, वहीं छात्र पढ़ाई करें. हां, विरोध करें व आवाज़ उठाएं, पर तोड़फोड़ या लड़ाई न करें.
आयुष्मान खुराना
स्टूडेंट्स को जिन हालातों से गुज़रना पड़ा है, उससे बहुत व्यथित हूं. इसकी आलोचना करता हूं. हम सभी को अभिव्यक्ति की आज़ादी का अधिकार है. परंतु मैं यह भी मानता हूं कि विरोध कर सार्वजनिक चीज़ों को नुक़ान पहुंचाना कहां तक उचित है. प्रिय देशवासियों हम गांधी की धरती से हैं, अहिंसा ही हमारे बातों को रखने का ज़रिया होना चाहिए. लोकतंत्र में विश्वास रखें.
Tweets by ayushmannk
राजकुमार राव
छात्रों के साथ पुलिस ने जिस तरह हिंसा की है, मैं उसकी कड़ी निंदा करता हूं. लोकतंत्र में नागरिकों के पास शांतिपूर्ण प्रदर्शन का अधिकार होता है. मैं किसी भी तरह से पब्लिक प्रॉपर्टी को नुक़सान पहुंचाने की भी आलोचना करता हूं.
I strongly condemn the violence that the police have shown in dealing with the students. In a democracy the citizens have the right to peacefully protest.I also condemn any kind of act of destruction of the public properties. Violence is not the solution for anything!
— Rajkummar Rao (@RajkummarRao) December 16, 2019
However, I’m also shocked seeing how the protest turned violent. Let’s aim to make our country better through dialogue, debate and dissent and keep our faith in democracy alive.
— bhumi pednekar (@bhumipednekar) December 16, 2019
Violence is not a tool to make our country better. We are a democracy and we have the power to exercise our fundamental rights in a rightful manner. What the students faced has shaken me and my heart goes out to them and I protest the way the situation was handled.
— bhumi pednekar (@bhumipednekar) December 16, 2019
कुछ पहलू ऐसे भी रहे, जैसे मि. खिलाड़ी यानी अक्षय कुमार ने जामिया से जुड़े एक फनी वीडियो को लाइक करने बाद डिलीट कर दिया. साथ ही यह सफ़ाई भी दी कि वे इस तरह के किसी भी प्रदर्शन का समर्थन नहीं करते हैं.
Regarding the ‘like’ on the tweet of Jamia Milia students, it was by mistake. I was scrolling and accidentally it must have been pressed and when I realised I immediately unliked it as In no way do I support such acts.
— Akshay Kumar (@akshaykumar) December 16, 2019
यूं तो भारत के इतिहास में कई उल्लेखनीय बिल पास हुए हैं, पर इस पर ही इस कदर बवाल क्यों? क्या आपने भी इसके बारे में गंभीरता से सोचा है. आपकी क्या राय है, हमें ज़रूर बताएं.