- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
devoleena bhattacharya
Home » devoleena bhattacharya

टेलीविजन की संस्कारी बहुएं स्टाइल और हॉटनेस के मामले में बॉलीवुड एक्ट्रेसेस से किसी मामले में कम नहीं हैं. अक्सर ही ये टीवी एक्ट्रेसेस सोशल मीडिया पर हॉट और बोल्ड अंदाज में अपनी बॉडी फ्लॉन्ट करती नज़र आ जाती हैं और उनके फैंस को हमेशा ही इनका ये अंदाज पसन्द आता है. स्टाइल के अलावा इन टीवी एक्ट्रेसेस का टैटू लव भी अक्सर ही चर्चा में बना रहता है. आज हम बात करेंगे ऐसी ही 10 टीवी एक्ट्रेसेस की, जिन्होंने अपनी बॉडी पर बनवा रखे हैं टैटू और उन्हें अक्सर ही अपने फोटोज में फ्लॉन्ट करती नज़र आ जाती हैं.
रश्मि देसाई
टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस रश्मि देसाई सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह अक्सर ही अपनी बोल्ड फोटोज़ और वीडियो फैंस के साथ शेयर करती हैं. एक्ट्रेस कई बार अपना टैटू भी फ्लॉन्ट करती नजर आई हैं. उन्होंने अपने बाएं पैर पर कमल के फूल का टैटू बनवाया हुआ है और उनका ये टैटू कई बार फैंस का दिल जीत चुका है.
अनिता हसनंदानी
टीवी की नागिन अनिता हसनंदानी सोशल मीडिया पर तो अक्सर ही अपने पति के साथ रोमांटिक होती नजर आती हैं, खासकर प्रेग्नेंसी के दौरान तो वो अक्सर ही अपने पति रोहित रेड्डी के साथ फोटोज़ और वीडियोज़ शेयर करती रहती हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं पति के प्रति प्यार जताने के लिए उन्होंने अपनी कलाई पर आर अक्षर का टैटू भी बनवाया हुआ है. बेहद ही स्टाइलिश फॉन्ट में बने इंग्लिश के R अक्षर के इस टैटू के साथ छोटा सा हार्ट भी बना हुआ है.
कविता कौशिक
टीवी की चंद्रमुखी चौटाला यानी एक्ट्रेस कविता कौशिक भी टैटू की शौकीन हैं. उन्होंने अपने टैटू में अपना स्पिरिचुअल साइड फ्लॉन्ट किया है. उन्होंने अपनी पीठ पर शिव जी का टैटू बनवाया हुआ है, जबकि उनकी कमर पर भगवान श्रीकृष्ण का टैटू बना हुआ है. सोशल मीडिया पर कई बार वो अपने टैटू दिखाती नजर आ जाती हैं.
जेनिफर विंगेट
टीवी शो ‘बेपनाह’ में जोया का किरदार निभाने वाली टीवी एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट हमेशा से अपनी सेक्सी और हॉट अदाओं के चलते चर्चा में रहती हैं. जेनिफर ने भी अपने बैक पर टैटू बनवाया है, जिसमें उन्होंने हकुनामा टाटा लिखवाया है. इसका मतलब होता है बेफ़िक्र… बिंदास. और ये टैटू उनकी पर्सनालिटी को परफेक्टली मैच भी करता है, क्योंकि जेनिफर वाकई में टीवी की बिंदास और बेफ़िक्र एक्ट्रेस हैं.
पवित्रा पूनिया
‘बिग बॉस 14’ ने पवित्रा पूनिया को खूब
पॉपुलरिटी दी. टीवी एक्ट्रेस पवित्रा इसके अलावा भी कई टीवी शोज में भी नजर आ चुकी हैं. पवित्रा भी अक्सर ही सोशल मीडिया पर बोल्ड अंदाज में नज़र आ जाती हैं. सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस आए दिन अपना टैटू फ्लॉट करती रहती हैं और उनका टैटू उनके फैंस के बीच काफी मशहूर भी है. उन्होंने अपनी पीठ पर सात चक्र वाला टैटू बनवाया है.
करिश्मा तन्ना
टीवी की स्टाइलिश और हॉट एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और अपनी फिट व टोंड बॉडी फ्लॉन्ट करती रहती हैं. करिश्मा ने अपने बाएं हाथ की कलाई पर मां नाम का टैटू बनवाया है. इसके अलावा उनकी कमर पर भी एक बड़ा-सा टैटू बन हुआ है. करिश्मा कई बार बिकिनी पहनकर अपने बैक टैटू को फ्लॉन्ट कर चुकी हैं.
अविका गौर
‘बालिका वधू’ से फेमस हुई एक्ट्रेस अविका गौर भी आजकल अपने बोल्ड अंदाज की वजह से सुर्खियों में हैं. हाल ही में अविका ने सोशल मीडिया पर बिकनी फोटोज़ पोस्ट की, जिसमें उनका हॉट अंदाज उनके फैंस को काफी पसंद आया. अविका ने अपने कंधे, गर्दन के पीछे, कलाई और पैर पर टैटू बनवाए हैं, जो बहुत ही खूबसूरत हैं.
देवोलीना भट्टाचार्जी
टीवी सीरियल ‘साथ निभाना साथिया’ से फेमस हुईं देवोलीना भट्टाचार्य सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं. देवोलीना ने अपनी कमर, गर्दन और हाथ पर टैटू बनवाया है. हाथ पर उन्होंने ओम लिखवाया है, जबकि उनकी गर्दन पर बने टैटू में इनफिनिटी का साइन है जिसमें लिखा है फेथ और फैमिली यानी विश्वास और परिवार. वो भी कई बार अपने टैटूज फ्लॉन्ट कर चुकी हैं.
आशका गोराडिया
टीवी एक्ट्रेस आशका गोराडिया ने भी अपने दाएं हाथ पर शिव जी के त्रिशूल का टैटू बनवाया है.
अदा खान
टीवी की ‘नागिन’ अदा खान भी अपने टीवी शोज के साथ-साथ अपनी स्टाइल के लिए चर्चा में बनी रहती हैं. अदा खान भी टैटू की शौकीन हैं. उन्होंने अपनी कलाई पर मां नाम का टैटू बनवाया है.

टीवी एक्ट्रेसेस को अपने किरदार को खूबसूरत दिखाने के लिए बहुत सारा मेकअप करना पड़ता है या फिर कभी किसी चुनौतीपूर्ण रोल को निभाने के उन्हें हैवी मेकअप करना पड़ता है, ताकि दर्शकों के मन में अपनी गहरी छाप छोड़ सकें. पर छोटे परदे की कुछ अभिनेत्रियां असल ज़िंदगी में इतनी खूबसूरत है कि वे बॉलीवुड की हसीनाओं को टक्कर देती हैं. आइये इन जाने कौन हैं ये एक्ट्रेसेस-
- मौनी रॉय
छोटे परदे से अपने करियर की शुरुआत करनेवाली मौनी रॉय की गिनती आज टीवी की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस में जाती है. इसकी वजह उनकी शानदार एक्टिंग और खूबसूरत चेहरा. सोशल मीडिया पर उनके फ़ॉलोर्स को देखकर ही इस ही इस बात का अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि वे कितनी खूबसूरत है. परदे पर मौनी रॉय जितनी खूबसूरत दिखती है, असल लाइफ में भी वे उतनी ही खूबसूरत है.
2. दिव्यांका त्रिपाठी
नेचुरल ब्यूटी की इस लिस्ट में दूसरा नाम है टीवी शो “ये है मोहब्बतें की” बला की खूबसूरत और प्रतिभावान अभिनेत्री दिव्यांका त्रिपाठी. दिव्यांका ऑन स्क्रीन जितनी सुंदर उल्टी ही ऑफ स्क्रीन भी है. दिव्यांका का फेस बहुत ही चार्मिंग है, बिना मेकअप के भी उन्ही सुंदरता देखते ही बनती है. उनके चेहरे में ऐसी चमक है, जो देखनेवाले का दिल जीत लेती है. उनकी क्यूटनेस का अंदाज़ा उनकी तस्वीरों से लगाया जा सकता है.
3. जेनिफर विंगेट
खूबसूरत जेनिफर विंगेट सिर्फ टीवी शोज़ में अपने किरदार के लिए ही नहीं जानी है, बल्कि उनके पास डिफरेंट तरह के लुक्स और स्टाइल हैं, जो उनकी खूबसूरती में चार चाँद लगा देते हैं. उनका अंदाज़ किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस से कम नहीं है. जेनिफर जब ऑफ स्क्रीन होती है, तब भी वे उतनी ही स्टनिंग लगती है. रियल लाइफ में भी जेनिफर उतनी ही ब्यूटीफुल, बोल्ड और ग्लैमरस है.
4. हिना खान
स्टार प्लस पर प्रसारित होनेवाले सीरियल “ये रिश्ता क्या कहलाता है” से घर-घर में अक्षरा ने नाम से मशहूर हुई हिना खान को आज कौन नहीं जानता है. हिना खान बहुत ही टैलंटेड एक्ट्रेस है और असल ज़िंदगी में उल्टी ही खूबसूरत भी. प्राकृतिक तौर पर उनकी स्किन इतनी ग्लो करती है कि उन्हें किसी मेकअप की जरुरत नहीं पड़ती.
5. रश्मि देसाई
कलर टीवी पर प्रसारित होनेवाले पॉपुलर सीरियल उतरन से प्रसिद्धि पाने वाली रश्मि देसाई ने न केवल सीरियल्स में काम किया है, बल्कि रियलिटी शोज़ में भी काम किया है. उनकी ग्लोइंग स्किन भगवान की देन है, जिसे किसी मेकअप की आवश्यकता नहीं है. बिना मेकअप के भी रश्मि बेहद खूबसूरत लगती हैं.
6. श्वेता तिवारी
पॉपुलर टीवी शोज़ “कसौटी ज़िंदगी की” और परवरिश जैसे सीरियल्स में अपनी शानदार एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीतने वाली श्वेता तिवारी छोटे परदे की बेस्ट एक्ट्रेसेस में से एक हैं. इन सीरियल्स में श्वेता ने एक ही तरह के किरदार निभाए है, लेकिन “बिग बॉस सीजन ४” में आकर श्वेता ने अपने लुक को पूरी तरह से चेंज कर दिया. यह बिलकुल सच है कि उनके पास बेहद खूबसूरत चेहरा है और इस बात में कोई दो राय नहीं है कि रियलिटी शोज़ के कैमरे उनके प्राकृतिक रूप से खूबसूरत चेहरे को देखकर वहीं पर रुक जाते हैं.
7. शिल्पा शिंदे
शिल्पा शिंदे ने वैसे अनेक टीवी सीरियल्स में काम किया है, लेकिन हाल ही में वे “भाबीजी घर पर हैं” सीरियल में दिखाई देती हैं. अपने यूनिक स्टाइल से शिल्पा घर-घर में छा गईं. इस सीरियल वे बिलकुल देसी अवतार में नज़र आई हैं, पर वेस्टर्न ड्र्रेसेस में वे उतनी खूबसूरत लगती है, जितनी कि बिना मेकअप के.
8. देवोलीना भट्टाचार्या
टीवी सीरियल “साथ निभाना साथिया” में गोपी बहू के नाम से मशहूर देवोलीना भट्टाचार्य टीवी स्क्रीन पर जितनी खूबसूरत और क्यूट दिखती है, असल ज़िंदगी में उतनी ही सुंदर है. उनकी खूबसूरती के कितने दीवाने उन्हें बॉलीवुड एक्ट्रेस से कम नहीं मानते हैं.
9. दृष्टि धामी
मधुबाला के नाम से मशहूर दृष्टि धामी रियल लाइफ में बहुत कूल है. सीरियल में निभाया गया यह किरदार उनकी असल ज़िंदगी से बहुत मितला-जुलता है. इस सीरियल में दृष्टि ने करैक्टर की डिमांड को ध्यान में रखते हुए बाहर सारा मेकअप और हैवी ड्रेसेस पहने हैं, लेकिन असलियत में दृष्टि बिना मेकअप के बहुत ही शांत और सुंदर दिखती है.
10. कृतिका कामरा
“कितनी मोहब्बत है” और “कुछ तो लोग कहेंगे” सीरियल से ख्याति प्राप्त करनेवाली कृतिका कामरा टीवी का जाना पहचाना नाम है. कृतिका ऑन स्क्रीन जितनी खूबसूरत नज़र आती, वास्तव में उससे कहीं ज्यादा सुंदर है.