Diamond Ring

सूत्रों से मिली खबर के अनुसार ‘बिग बॉस 14’ के कंटेस्टेंट्स एजाज खान और पवित्रा पुनिया ने गुपचुप तरीके से सगाई कर ली है. हाल ही में एक्ट्रेस पवित्रा पुनिया ने सोशल मीडिया पर अपनी एंगेजमेन्ट रिंग फ्लॉन्ट करते हुए फोटो शेयर की है.

एंटरटेनमेंट वर्ल्ड से मिली खबर के अनुसार बिग बॉस 14 के लवबर्ड एजाज खान और पवित्रा पुनिया ने सगाई कर ली है. और जल्द ही शादी करने वाले हैं. जब से कपल बिग बॉस 14 के घर से बाहर निकला है, तब से दोनों साथ में. 

दरअसल पवित्रा पुनिया ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी परलेटेस्ट तस्वीर एड की है, जिसमें वह डायमंड रिंग फ्लॉन्ट करती आ रही हैं. जैसे ही एक्ट्रेस की ये तस्वीर सामने आई, तभी से फैंस ये अटकलें लगा रहे हैं कि लगता है कपल ने गुपचुप तरीके से सगाई कर ली है. लेकिन अभी तक पवित्रा और एजाज ने सगाई की बारे कोई ऑफिसियल बयान नहीं दिया है.

जानकारी के लिए बता दें कि पवित्र और एजाज के रिश्ते की शुरुआत ‘बिग बॉस 14’ के घर में हुई थी. तब से लेकर आज तक दोनों साथ में हैं. कपल को पब्लिक प्लेस पर एक साथ देखा जाता है. सूत्रों के अनुसार पवित्र और एजाज काफी समय से लिव इन रिलेशनशिप में हैं.

इंस्टाग्राम स्टोरी में फोटो को एड करते हुए पवित्रा ने कैप्शन लिखा, ”क्या??” एक्ट्रेस के चेहरे की खुशी ये साफ बता रही है कि ये उनकी एंगेजमेंट रिंग है. पवित्रा पुनिया की इस तस्वीर को उनके चाहने वाले ये अंदाज़ा लगा रहे हैं कि कपल ने गुपचुप तरीके से सगाई कर ली है. दोनों काफी समय से कपल शादी का भी प्लान बना रहे थे.

और भी पढ़ें: #Richa Chadha-Ali Fazal Wedding Reception: विक्की कौशल और ऋतिक रोशन सहित ये बॉलीवुड सेलेब्स शामिल हुए अली और ऋचा के वेडिंग रिसेप्शन में, वायरल हुई तस्वीरें (Vicky Kaushal-Hrithik Roshan And Other B-Town Celebs Attend Richa-Ali’s Wedding Reception)

Anushka's Engagement Ring Priceविराट -अनुष्का की शादी की तस्वारें बेहद ख़ूबसूरत है. शादी की तस्वीरों के बीच उनकी सगाई की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. अनुष्का और विराट दोनों ही बेहद ख़ूबसूरत लग रहे थे. वेलवेट की रेड साड़ी में अमुष्का को देखकर उनसे नज़रें नहीं हटा पा रहे थे विराट. डिज़ाइन सब्यसाची ने अनुष्का की साड़ी को डिज़ाइन किया था. साड़ी पर इंब्रायडरी हाथों से की गई है. अनुष्का ने गले में अनकट डायमंड और पर्ल चोकर पहना साथ ही बालों में रेड रोज और बिंदी ने उनकी ख़ूबसूरती को और बढ़ा दिया था. लेकिन इन सबके बीच सबसे ख़ास थी सगाई की अंगूठी, जो विराट ने उन्हें पहनाई है. ख़बरें हैं कि विराट ने सगाई की अंगूठी तीन महीने तक ढूंढी. वो अनुष्का के लिए कुछ ख़ास करन चाहते थे. विराट ने अनुष्का को जो अंगूठी पहनाई है, उसकी क़ीमत है लगभग एक करोड़ रूपए. ऑस्ट्रिया के एक डिज़ाइनर ने इस रिंग को डिज़ाइन किया था. इसकी क़ीमत के अलावा रिंग की एक ख़ास बात यह है कि हर बार आप इसे किसी भी एंगल से देखें, हर बार इसका डिज़ाइन आपको अलग ही नज़र आएगा.  

Anushka's Engagement Ring Price

एंगेजमेंट की एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर छाई हुई है, जिसमें विराट-अनुष्का एक-दूसरे को रिंग पहनाने के बाद गले मिलते हैं. सगाई का माहौल इनके गले मिलने और वहां चल रहे गाने के साथ मिलकर रोमांटिक हो गया था.

https://twitter.com/iam_Vkohli/status/940353861058990081

यह भी पढ़ें: ऐसा है विराट-अनुष्का के रिसेप्शन का इनविटेशन कार्ड, साथ ही देखें शादी के हर फंक्शन के वीडियोज़ भी 

Anushka's Engagement Ring Price

×