- Entertainment
- Shopping
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
dilip joshi (jetha lal gada)
Home » dilip joshi (jetha lal gada)

तारक मेहता का उल्टा चश्मा के जेठालाल यानी दिलीप जोशी को उनके रिवाइंड लुक में पहचान भी नहीं पाएँगे आप. यक़ीन ना हो तो खुद देख लें.
आसिफ़ शेख़ जिन्हें आप भाबीजी घर पर हैं में विभूति के नाम से जानते हैं, यंग एज में वो लगते थे और भी डैशिंग और स्मार्ट.
रोनित रॉय बड़े स्टार हैं और हैंडसम भी. उनकी पहली ही फ़िल्म के सुपरहिट गानों ने उन्हें रातों रात स्टार बना दिया था. देखें उनका रिवाइंड लुक.
अयूब खान आज जितने डैशिंग लगते हैं यंग एज में उतने ही मासूम लगते थे. देखें उनका रिवाइंड लुक.

दर्शकों का सबसे फेवरेट सीरियल “तारक मेहता का उल्टा चश्मा” को टीवी पर प्रसारित होते हुए 12 साल हो चुके हैं. इस सीरियल के सभी किरदारों ने दर्शकों के दिल में अपनी खास जगह बनाई है और इस सीरियल ने भी इन स्टार्स को इतनी लोकप्रियता दिलाई है जितनी जितनी किसी दूसरे टीवी सीरियल ने नहीं. क्या आप जानते हैं कि इन स्टार्स ने बॉलीवुड में भी अपनी किस्मत आजमाई है. इंडस्ट्री के बड़े -बड़े कलाकारों के साथ काम किया है, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली. आइये एक नज़र डालते हैं इन एक्टर्स पर और उनकी फिल्मों पर.
दिलीप जोशी (जेठालाल)
एंटरटेंमेंट इंडस्ट्री का एक बड़ा नाम है दिलीप जोशी. तारक मेहता का उल्टा चश्मा के लीड किरदार जेठालाल की भूमिका निभाने वाले दिलीप जोशी पिछले 26 साल से इंडस्ट्री से जुड़े हुए हैं. उनका पहला शो कभी ये कभी वो (1995) था. वे कई फिल्मों में भी काम कर चुके हैं. जिसमें मैंने प्यार किया, हम आपके हैं कौन, फ़िराक, खिलाडी 420, फिर भी दिल है हिंदुस्तानी और हमराज़ उल्लेखनीय हैं.
दिशा वकानी (दयाबेन)
तारक मेहता का उल्टा चश्मा की दयाबेन यानि दिशा वकानी को इस नाम से इतनी शोहरत मिली है कि रियल लाइफ में भी लोग उन्हें दयाबेन के नाम से बुलाते हैं. इस बात में कोई दो राय नहीं है कि सीरियल में दिशा ने अपनी एक्टिंग से दर्शकों दिल जीत लिया है. टीवी पर आने से पहले दिशा ने फिल्म देवदास, जोधा अकबर, मंगल पांडे: द राइजिंग और लव स्टोरी 2050 में साइड रोल किए हैं, लेकिन पहचान उन्हें तारक मेहता का उल्टा चश्मा से मिली। बेटी के जन्म के बाद दिशा ने सीरियल में वापसी नहीं की.
श्याम पाठक (पत्रकार पोपटलाल)
सीरियल में अपनी एक्टिंग से सबको हँसाने वाले पत्रकार पोपटलाल ने चीनी फिल्म Lust, Caution में काम किया है,जिसमें उन्होंने ज्वेलरी शॉपकीपर का रोल अदा किया था. बहुत कम लोग जानते हैं कि श्याम पाठक नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से हैं.
घनश्याम नायक (नट्टू काका)
टीवी शो “तारक मेहता का उल्टा चश्मा” के नट्टू काका यानि घनश्याम नायक अपनी एक्टिंग से दर्शकों का मनोरंजन कर रहे हैं. वह लगभग 60 सालों से इंडस्ट्री से जुड़े हैं. उन्होंने फिल्म मासूम (1960) में एक बाल कलाकार की भूमिका निभाई थी. इसके अलावा हम दिल दे चुके सनम, बेटा, तिरंगा, क्रांतिवीर, घातक, चाइना गेट में भी काम कर चुके हैं.
शरद सांकला (अब्दुल)
सीरियल “तारक मेहता का उल्टा चश्मा” का एक भी एपिसोड ऐसा नहीं होता है, जिसमें सीरियल के सभी कैरेक्टर डिनर के बाद अब्दुल भाई की दुकान पर जाकर सोडा नहीं पीते हैं. दुकानदार के इस रोल को शरद सांकला ने बखूबी निभाया है. शरद एक बेहतरीन कॉमेडियन हैं. इस सीरियल के अलावा शरद ने प्यार तो होना ही था, हम हैं बेमिसाल जाग्रति में काम किया है. पर शोहरत तो उन्हें इस शो में अब्दुल की भूमिका से ही मिली.
मुनमुन दत्ता (बबीताजी)
सीरियल तारक मेहता… की फिटनेस फ्रीक बबीताजी यानी मुनमुन दत्ता को मुंबई एक्सप्रेस, हॉलिडे, ढिंचक एंटरप्राइज जैसी फिल्मों में देखा गया था, पर उनको भी शोहरत की बुलंदियों तक तारक मेहता के उल्टा चश्मा ने पहुंचाया. पिछले 16 सालों से मुनमुन दत्ता इंडस्ट्री में हैं.
नेहा मेहता (अंजलि तारक मेहता)
सीरियल में अंजलि तारक मेहता का किरदार निभाने वाली नेहा मेहता ने भी दो गुजराती फिल्म, एक तेलुगु फिल्म और हिंदी फिल्मों में अभिनय किया है.
जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल (मिसेज रोशन सिंह सोदी)
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में मिसेज रोशन सिंह सोदी के रूप पॉप्युलर जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल के कैरेक्टर को दर्शकों ने बहुत प्यार दिया है. इस सीरियल को करने से पहले अजय देवगन की फिल्म हल्ला बोल (2008) में अभिनय किया. इसके बाद वह अक्षय कुमार की फिल्म 2016 फिल्म एयरलिफ्ट में भी दिखाई दी.
भव्या गांधी (टप्पू जेठा लाल गढ़ा)
इस शो में जेठालाल के बेटे टप्पू का रोल निभानेवाले भव्या गांधी को ऑडियंस का भरपूर प्यार मिला. सीरियल में भव्या गांधी ने टीनेजर टप्पू अदा किया था. हालांकि कुछ समय बाद उन्होंने ये सीरियल बीच में ही छोड़ दिया था. भव्या ने फिल्म स्ट्राइकर में चाइल्ड आर्टिस्ट का रोल प्ले किया था और उन्होंने कुछ गुजराती फिल्में भी की हैं.

कोरोना वायरस के कारण देशभर में हुए लॉकडाउन की वजह से फिल्मों और टीवी सीरियल्स की शूटिंग पर रोक लगा दी गई. बड़े और छोटे परदे के सभी कलाकार घर पर बंद है. जब शूटिंग ही बंद है तो कलाकारों को काम न करने की एवज में पेमेंट भी कैसे मिलेगी. सब टीवी के मोस्ट पॉप्युलर सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा के जेठालाल गड़ा भी उनमें से एक हैं . क्या आप को इस बात का थोड़ा सा भी अंदाज़ा है तारक मेहता का उल्टा चश्मा के लीड एक्टर जेठालाल को लॉकडाउन की वह से कितना नुक़सान होगा. अगर नहीं तो कोई बात नहीं, चलिए हम आपको जेठालाल की कमाई के साथ-साथ उनकी ज़िंदगी की कुछ अनसुनी बातों के बारे में बताते हैं-
तारक मेहता का उल्टा चश्मा के जेठालाल यानि दिलीप जोशी भी लॉक डाउन के पिछले सवा तीन महीनों से घर पर है. बाक कलाकारों की तरह वे भी घर पर बंद है. इसकी वजह है कि कोरोना वायरस के कारण होनेवाले संक्रमण से बचाव हेतु शूटिंग पर रोक लगा दी गई है, जिसके कारण प्रतिदिन मिलनेवाली मोटी रकम से उन्हें हाथ धोना पड़ा.
जी हां. आपने बिलकुल सही समझा. तारक मेहता के उल्टा चश्मा के में एक्टर जेठालाल यानि दिलीप जोशी को लॉक डाउन के कारण बंद हुई शूटिंग से तकरीबन ९० लाख रूपये तक का बड़ा नुक़सान हुआ है. इसी बात से यह अनुमान लगाया जा सकता है कि तीन महीने के लॉक डाउन से पूरी फिल्म और टेलीविज़न इंडस्ट्री के छोटे-बड़े कलाकारों को कितना नुक़सान उठना पड़ा रहा है.
कुछ अनसुनी बातें
– “तारक मेहता का उल्टा चश्मा” के मेकर्स ली तरफ से दिलीप जोशी यानि जेठालाल को प्रति एपिसोड लगभग डेढ़ लाख रूपये की बड़ी रकम मिलती है. बदले में ३० दिन में से जेठालाल २५ दिन काम करते है. उनके माह में २० एपिसोड टीवी पर प्रसारित किये जाते हैं. इस हिसाब से उन्हें २० एपिसोड के अंदाज़न ३० लाख रूपये तक मिलते हैं.
– लॉक डाउन के कारण शूटिंग तीन महीने तक बंद रही, जिसके कारण तारक मेहता के ६० एपिसोड नहीं बने और उन्हें इतने समय में कम से कम ९० लाख रूपये तक की कमाई से हाथ धोना पड़ा.
– दर्शकों की जानकारी के लिए बता दें कि जेठालाल यानि दिलीप जोशी इस सीरियल के सबसे महंगे एक्टर्स में से एक हैं.
– दिलीप जोशी का जन्म पोरबंदर में एक गुजराती ब्राह्मण परिवार में हुआ है. अभिनय करते समय दिलीप ने बी.कॉम किया, जहां उन्हें दो बार INT (इंडियन नेशनल थिएटर) सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार दिया गया।
– दिलीप ने अपने करियर की शुरुआत गुजराती थियेटर से की थी, जिसमें उनके अभिनय कौशल में और भी निखार आया.
– दिलीप कई गुजराती नाटकों में भी काम किया है.
– सब टीवी पर प्रसारित होने वाले सीरियल “तारक मेहता का उल्टा चश्मा” ने उन्हें एक नई पहचान दी और वे जेठालाल के रूप में घर-घर में मशहूर हो गए.
– बहुत से लोगों को शायद इस बात का पता नहीं होगा कि दिलीप को जेठालाल के रोल से पहले उसके पिता चंपकलाल गड़ा के रोल का ऑफर मिला था, पर उन्होंने इस रोल के लिए साफ़ मना कर दिया था. बाद में उन्हें जेठालाल का रोल मिला और दिलीप ने उस रोल में अपने शानदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीत लिया.
– तारक मेहता का उल्टा चश्मा सीरियल में काम करने से पहले दिलीप को प्रोफेशनल फ्रंट पर बहुत संघर्ष करना पड़ा. सब टीवी के सभी दर्शक जेठालाल के रूप में उन्हें बहुत प्यार करते हैं.
– इसके अलावा उनके कुछ दूसरे उल्लेखनीय टीवी शो, जैसे कोरा कागज़, कभी ये कभी वो, एफ. आई. आर, अगदम बगदम तिगडम हैं, जिनमें दिलीप जोशी ने काम किया है.
– अधिकतर लोग उनको तारक मेहता के उल्टा चश्मा के जेठालाल के नाम से जानते हैं. इस सीरियल के अलावा दिलीप जोशी ने बॉलीवुड की अच्छी फिल्मों में भी काम किया, जिनमें फैंस ने उनकी एक्टिंग को सराहा है.
– दिलीप ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत १९८९ में सलमान खान की आल टाइम सुपर हिट फिल्म “मैंने प्यार किया ” थी, जिसमें उन्होंने रामू नाम के आदमी का रोल अदा किया था, इसके अतिरिक्त उन्होंने सलमान के साथ फिल्म “हम आपके है कौन” में भी काम किया है.
इनके फिल्मों के अलावा फिल्म फिर भी दिल है हिंदुस्तानी, व्हाट’स योर राशि, खिलाडी ४२० और वन टू का फोर सहित कुल १४ फिल्मों में काम किया है.
“तारक मेहता का उल्टा चश्मा” के जेठालाल यानी दिलीप जोशी का किरदार कैसा लगा, हमारे कमेंट बॉक्स में लिखकर हमें जरूर बताएं.