- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Shop
- Others
Dilip Joshi
Home » Dilip Joshi

टीवी का पॉपुलर कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ साल 2008 से लगातार दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है और उससे भी दिलचस्प बात तो यह है कि सालों से यह शो दर्शकों का पसंदीदा बना हुआ है. इस सीरियल में जेठालाल से लेकर बबीता जी, जैसे एक से बढ़कर एक कैरेक्टर्स हैं, जिन्हें दर्शक काफी पसंद करते हैं. जेठालाल का किरदार जहां दिलीप जोशी निभा रहे हैं तो वहीं बापूजी के किरदार में अमित भट्ट नज़र आ रहे हैं, जबकि मुनमुन दत्ता बबीता जी का किरदार निभा रही हैं. सालों से चल रहे इस टीवी सीरियल ने कई उतार-चढ़ाव भी देखे हैं और कई कलाकारों ने जहां इस शो को अलविदा कह दिया है तो वहीं कई नए कलाकार इसका हिस्सा भी बने हैं.
एक तरफ जहां दया बेन के शो से नदारद रहने के बावजूद फैन्स उनकी वापसी का इंतज़ार कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ जेठालाल के किरदार को लोगों ने खूब पसंद किया है. इसमें कोई दो राय नहीं है कि जेठालाल के किरदार से दिलीप जोशी को खूब लोकप्रियता मिली है, लेकिन एक समय ऐसा भी था जब उन्होंने हमेशा के लिए एक्टिंग छोड़ने का मन बना लिया था. आइए जानते हैं किस वजह से दिलीप जोशी ने एक्टिंग को अलविदा कहने का मन बना लिया था और फिर कैसे उनकी किस्मत ने करवट बदली? यह भी पढ़ें: ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में नहीं रही पहले जैसी बात, जानें इस बारे में क्या कहना है दिलीप जोशी का (‘Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah’ is Not the Same Thing as Before, Know What Dilip Joshi has to Say About This)
‘तारक मेहता का उल्टा’ में जेठालाल का किरदार निभाने से पहले दिलीप जोशी कई टीवी सीरियल्स और फिल्मों में छोटे-छोटे किरदारों में नज़र आ चुके हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक वक्त ऐसा भी था जब दिलीप जोशी ग्लैमर वर्ल्ड को अलविदा कहने की तैयारी में थे. ये बात उस वक्त की है जब उन्हें ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो ऑफर नहीं हुआ था.
तारक मेहता शो का ऑफर मिलने से पहले दिलीप जोशी किसी अन्य सीरियल में काम कर रहे थे, लेकिन वो शो अचानक से ऑफ एयर हो गया. शो के ऑफ एयर होने के बाद करीब एक साल तक दिलीप जोशी काम की तलाश में भटकते रहे, लेकिन काम न मिलने की वजह से वो पूरे एक साल तक बेरोज़गार रहे. बेरोजगार रहने के कारण वो इस कदर परेशान हो गए थे कि उन्होंने एक्टिंग की दुनिया को अलविदा कहने का मन बना लिया था, लेकिन तभी उनकी किस्मत ने ऐसी करवट ली कि देखते ही देखते सब कुछ बदल गया. यह भी पढ़ें: ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में हो सकती है दया बेन की वापसी, अगर मेकर्स उनके पति की ये तीन शर्तें मानने को हैं तैयार (Daya Ben May Return in ‘Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah’, If Makers Are Ready to Accept These Three Conditions of Her Husband)
जब दिलीप जोशी को साल 2008 में ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो ऑफर हुआ तो जैसे उनका वक्त ही बदल गया. उन्होंने जेठालाल का किरदार निभाकर लोगों का दिल इस कदर जीत लिया कि दर्शकों ने उन्हें अपने सिर आंखों पर बिठा लिया, तब से दिलीप जोशी जेठालाल बनकर लगातार दर्शकों को एंटरटेन कर रहे हैं. आज दिलीप जोशी अपने किरदार के लिए मोटी फीस लेते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, वो एक एपिसोड के लिए करीब 1.5 लाख रुपए की फीस लेते हैं और टीवी के जेठालाल यानी दिलीप जोशी आज 40 करोड़ रुपए की संपत्ति के मालिक हैं.

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ छोटे पर्दे का एक ऐसा कॉमेडी सीरियल है, जो साल 2008 से लगातार दर्शकों को हंसाता-गुदगुदाता आ रहा है. इस सीरियल के सभी कलाकारों को भी दर्शक खूब पसंद करते हैं और वो अपने किरदारों के नाम से घर-घर में फेमस हैं. इतने सालों में इस शो में कई उतार-चढ़ाव देखने को मिले हैं. करीब 13 सालों से लोगों को एंटरटेन करने वाले इस शो को जहां कई कलाकारों ने अलविदा कह दिया तो वहीं कई नए कलाकार इसका हिस्सा भी बने हैं. यूं तो शो के मेकर्स और राइटर्स इस शो में नए-नए कंटेंट पेश करने की पुरज़ोर कोशिश करते हैं, ताकि दर्शक बोर न हों और नॉनस्टॉप उनका मनोरंजन होता रहे. बावजूद इसके कई बार ऐसे सवाल उठते हैं कि इस सीरियल में पहले जैसी बात नहीं रही या फिर यह शो अब ऊबाऊ होने लगा है?
क्या वाकई में सालों से प्रसारित हो रहा ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ अब ऊबाऊ होने लगा है और क्या इसमें अब पहले जैसी बात नहीं रही है. इस मुद्दे पर शो के जेठालाल यानी दिलीप जोशी ने अपनी राय रखी है. आखिर सीरियल के लीड एक्टर दिलीप जोशी का इस बारे में क्या कहना है? आइए जानते हैं. यह भी पढ़ें: ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में हो सकती है दया बेन की वापसी, अगर मेकर्स उनके पति की ये तीन शर्तें मानने को हैं तैयार (Daya Ben May Return in ‘Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah’, If Makers Are Ready to Accept These Three Conditions of Her Husband)
एक्टर दिलीज जोशी के मुताबिक, ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ एक डेली सोप है. ऐसे में दर्शकों को एंटरटेन करने के लिए शो के राइटर्स को हर रोज़ एक नए सब्जेक्ट पर लिखना पड़ता है. टीवी के जेठालाल की मानें तो शो के राइटर्स भी इंसान हैं. उन्होंने कहा कि मैं समझता हूं कि जब आप एक डेली शो हो तो सभी एपिसोड्स ह्यूमर के लिहाज से उतने मज़बूत नहीं बन पाते, जितना उन्हें होना चाहिए. दिलीप जोशी की मानें तो राइटर्स दर्शकों को नयापन देने की भरपूर कोशिश करते हैं और हर रोज ह्यूमर क्रिएट करना काफी मुश्किल काम है.
भले ही कुछ लोगों को ऐसा लगता हो कि अब ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ ऊबाऊ होने लगा है या फिर इसमें अब पहले जैसी बात नहीं रही, लेकिन इस बात से भी इनकार नहीं किया जा सकता है कि यह शो आज भी दर्शकों का पसंदीदा शो बना हुआ है और लोग इसे देखना काफी पसंद करते हैं. सीरियल में दिलीप जोशी जेठालाल का किरदार निभाते हैं, जो न सिर्फ शो के लीड कैरेक्टर हैं, बल्कि घर-घर में काफी फेमस भी हैं. यह भी पढ़ें: ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की दया बेन बनने वाली थीं दिव्यांका त्रिपाठी, इस वजह से ठुकरा दिया यह ऑफर (Divyanka Tripathi was about to Become Daya Ben of ‘TMKOC’, Because of This She Rejected The Offer)
वहीं बात करें इस सीरियल के अन्य फेमस स्टार्स की तो बापूजी के किरदार में अमित भट्ट नज़र आते हैं. मिस्टर अय्यर का रोल तनुज महाशब्दे तो बबीता जी का रोल मुनमुन दत्ता निभा रही हैं. इस शो की सबसे चर्चित कलाकार दिशा वकानी यानी टीवी की दयाबेन पिछले 5 सालों से शो से गायब हैं, जिनकी वापसी का फैन्स को बेसब्री से इंतज़ार है. दरअसल, दयाबेन यानी दिशा वकानी साल 2017 में मैटरनिटी लीव पर गई थीं, जिसके बाद से अब तक उन्होंने शो में कमबैक नहीं किया है. शो से नदारद होने के बावजूद दिशा वकानी की पॉपुलैरिटी कम नहीं हुई है और फैन्स उन्हें एक बार फिर से शो में देखने को बेताब हैं.

शादी के दिन हर दुल्हन अलग दिखना चाहती है, ठीक वैसा ही किया तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में जेठालाल मुख्य किरदार निभाने वाले दिलीप जोशी की बेटी नियति जोशी ने. नियति की शादी 11 दिसंबर को शादी थी. दुल्हन बनी नियति बेहद खूबसूरत लग रही थी, लेकिन लोगों का सबसे ज़्यादा ध्यान खींचा उनके ग्रे हेयर ने. नियति (Niyati Joshi) ने तो समाज की परवाह को और न हो सोशल प्रेशर की, बड़े ही गर्व के साथ शादी के दिन फ्लॉन्ट किए अपने ग्रे हेयर(Grey Hair). उनके इस बोल्ड फ़ैसले की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ़ हो रही है.
तस्वीरों में दुल्हन बनी नियति वाइट और रेड कलर की बनारसी साड़ी बहुत ही खूबसूरत लग रही थी. हाथों में रेड कलर की चूड़ियां, लेयर्ड पर्ल नेकलेस, मैचिंग इयररिंग्स और माथा पट्टी से नियति ने अपने ब्राइडल लुक को कम्पलीट किया था.
नियति का यह ब्राइडल लुक लोगों को बहुत पसंद आया. लेकिन दुल्हन बनी नियति की एक बात ने सोशल मीडिया के यूजर्स का ध्यान अपनी और खींचा है और वो हैं इनके ग्रे हेयर.
नियति ने दकियानूसी परंपराओं और सोशल प्रेशर को दरकिनार करते हुए बेझिझक होकर अपने ग्रे हेयर को फ्लॉन्ट किया. नियति ने पहले ही तय कर लिया था कि वे अपने ग्रे हेयर को दुनिया से नहीं छिपाएंगी और न ही उन्हें कलर करेंगी. बेशक उनका ये फैसला काफी यूजर्स को अच्छा नहीं लगा होगा, लेकिन नियति ने दुनिया और समाज की परवाह न करते हुए अपने ग्रे हेयर के साथ अपने ब्राइडल लुक को कम्पलीट किया.
शादी के दिन भी नियति ने अपने बालों को ऐसे ही रखा. दुनिया और समाज की परवाह न करते हुए बड़े ही गर्व के साथ अपने ग्रे हेयर को फ्लॉन्ट किया और अपने ब्राइडल लुक को कम्पलीट किया. नियति के इस लुक और अंदाज ने सोशल मीडिया यूजर्स को काफी प्रभावित किया. इंटरनेट पर जमकर उनके इस बोल्ड फैसले की तारीफ़ हो रही हैं.
अनगिनत लड़कियों के लिए नियति जोशी प्रेरणास्रोत्र बनी हैं. सोशल मीडिया पर नेटिज़न्स उनके द्वारा उठाए गए क़दम की दिल खोलकर सराहना कर रहे हैं-
Fantastic! Proudly Own the greyness 😬 https://t.co/CNOrtlPdaN
— Rahul Bajoria (@RahulBajoria_) December 15, 2021
Just an outstanding example of accepting whom you are. Thank you niyati#niyatijoshi https://t.co/C0IOaApd19
— मनीष कुमार (@horible_silence) December 16, 2021
Its Awesome to see that women are slowly breaking all the taboos .. grey hair is a problem now a days because of stress and people start judging you or your age based on pepper and salt .. I love that she did not give damn about it …it’s a good start
— Triveni koul (@koul_triveni) December 16, 2021
I've grey hair almost from last 20 years! I too colored my hair 3-4 times only. but since last 6 or more years I never did it again. But we have different rules for girls!! So ek like to banta hai. https://t.co/1xH5zyQjY0
— ankur joshi(અંકુર انکور) (@ankjo) December 15, 2021
Nice do what you want to do …don't listen anybody….This is your life.
— Shweta Kumari (@ShwetaK72845069) December 16, 2021
All the best for your new life…
That’s actually very courageous of her!! https://t.co/SKSjEqioj3
— Priya Lakar (@PriyaLakar) December 15, 2021
THATS AWESOME! I LOVE THIS THING sm.
— smol panda🤏 (@hetvii_shah) December 15, 2021
Even I have greys which my mom initially tried to cover up but now I just flaunt it proudly, AS ONE SHOULD RIGHTFULLY.
Much love to her❣❣❣ https://t.co/C1GcWK5XXi
She made it look so cool ❤️ https://t.co/zgFkLIKsBL
— Bleed PURPLE ⁷💜(rest) (@KokilaModi33) December 15, 2021
Grey hairs are beautiful 👌❤️ thank you Niyati for changing our perception!
— Lina Chakraborty – No DM (@LinaChakrabor14) December 15, 2021
Congratulations….. wish you a very Happy Married Life. https://t.co/4MRA5CcuCS
Having grey hair myself,
— Neha (@NehaWrites_) December 15, 2021
I appreciate this so much 🙌 https://t.co/c21og2CZu0
Accepting yourself is the biggest win over the societal pressure.#DilipJoshi #TaarakMehtakaooltahChashmah https://t.co/XdJbWFTDtL
— Avdhesh Singh Negi (@Avineg) December 16, 2021
Its high time to let go of some old dim view mahn, natural grey hair looks fantastic
— Amritanshu Banerjee (@rbnrg01) December 16, 2021
Lovely message Niyati.
— Nikhat Kaur Kalra ꪶ (@nikhatkalra) December 15, 2021
Many claps !#EmbraceWhoYouAre https://t.co/2TkNy28Sk0
People should read quoted words. Its ok to have grey hair, men or women.Dont get into peer/society pressure of coloring the hair. If you like it, do it, else be what you are.
— Anil KB 🇮🇳 (@anilbatchu) December 15, 2021
My customers also ask me why dont you color your hair/beard, but you sell those products in your store. https://t.co/XN3WwWo0Fx
Soon after the wedding pictures are out, Netizens have noticed Niyati's grey hair and applauded her for the same#DilipJoshi #TaarakMehtaKaOoltahChashmah #breakthestigma pic.twitter.com/0DclSNS0uB
— ETimes TV (@ETimesTV) December 15, 2021

टीवी के सबसे लोकप्रिय सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ को सालों से दर्शक लगातार देख रहे हैं और इस सीरियल को लोग काफी पसंद करते हैं. इस सीरियल के सभी किरदार दर्शकों के दिलों पर राज करते हैं. वैसे तो इस शो के सभी कलाकार महत्वपूर्ण हैं, लेकिन जेठालाल के किरदार को काफी पसंद किया जाता है, जिसे एक्टर दिलीप जोशी बखूबी निभा रहे हैं. हालांकि आपको यह जानकर हैरानी होगी कि जेठालाल के किरदार के लिए शो के प्रोड्यूसर असित मोदी को काफी पापड़ बेलने पड़े थे और दिलीप जोशी से पहले कई कलाकारों को इस किरदार के लिए अप्रोच किया गया था. चलिए जानते हैं उन एक्टर्स का नाम, जिन्हें जेठालाल का किरदार ऑफर हुआ था, लेकिन दिलीप जोशी बाज़ी मार गए.
योगेश त्रिपाठी
खबरों के मुताबिक, ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में जेठालाल के किरदार के लिए असित मोदी सबसे पहले योगेश त्रिपाठी के पास पहुंचे थे. टीवी के हप्पू सिंह यानी एक्टर योगेश त्रिपाठी ने जेठालाल के किरदार को निभाने से इनकार कर दिया. यह भी पढ़ें: ‘तारक मेहता’ के जेठालाल को मिलती है सबसे ज्यादा फीस, जानिये बाकियों की फीस (Tarak Mehta’s Jethalal Gets The Highest Fee, Know The Rest Of The Fees)
राजपाल यादव
कहा जाता है कि असित मोदी जेठालाल के किरदार के लिए बॉलीवुड एक्टर राजपाल यादव के पास ऑफर लेकर पहुंचे तो उन्होंने भी इस किरदार को निभाने से मना कर दिया. राजपाल ने वजह बताते हुए कहा था कि वो फिलहाल अपने फिल्मी करियर पर ध्यान देना चाहते हैं, इसलिए टीवी सीरियल्स में काम नहीं करना चाहते.
अहसान कुरैशी
टीवी के जाने माने कॉमेडियन अहसान कुरैशी को भी जेठालाल के किरदार के लिए ऑफर किया गया था. हालांकि इस ऑफर को उन्होंने एक्सेप्ट नहीं किया और इस किरदार को करने से मना कर दिया.
कीकू शारदा
टीवी एक्टर और कॉमेडियन कीकू शारदा को भी जेठालाल के किरदार का ऑफर किया गया था, लेकिन उन्होंने भी इस किरदार को निभाने से इनकार कर दिया. उन्होंने दलील दी थी कि वो अपने नए प्रोजेक्ट्स में बिज़ी हैं, इसलिए इस किरदार को नहीं कर पाएंगे.
दिलीप जोशी
आखिर में असित मोदी एक्टर दिलीप जोशी के पास इस किरदार का ऑफर लेकर पहुंचे. जिस वक्त वो इस ऑफर को लेकर पहुंचे तब वो फिल्मों और सीरियल्स में छोटे-मोटे रोल्स कर चुके थे. ऐसे में जब उन्हें जेठालाल के किरदार का ऑफर मिला तो उन्होंने फौरन हां कर दिया. यह भी पढ़ें: #तारक मेहता का उल्टा चश्मा: घनश्याम नायक उर्फ ‘नट्टू काका’ के अंतिम संस्कार में शामिल हुए शो के कई स्टार्स और प्रोड्यूसर, देखें तस्वीरें (Co-Stars And Producer Attended The funeral Of Ghanshyam Nayak aka ‘Nattu Kaka’, See Photos)
बता दें कि साल 1989 में दिलीप जोशी ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी, लेकिन उनके करियर में एक ऐसा दौर भी आया जब बिना काम के उन्हें एक साल तक घर बैठना पड़ा था. जब असित मोदी को इसकी खबर लगी तो उन्होंने दिलीप जोशी को जेठालाल का किरदार ऑफर किया और उन्होंने फौरन हां कर दिया, जिसके बाद उन्हें कभी पीछे मुड़कर नहीं देखना पड़ा और आज जेठालाल दर्शकों का सबसे पसंदीदा कैरेक्टर बन चुका है.

भारत देश में टीवी जगत का सबसे पॉप्युलर शो है ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’. इस शो के सभी कलाकार एक से बढ़कर एक हैं. हर किरदार लोगों का जमकर मनोरंजन करते हैं. पिछले करीब 13 सालों से टीवी जगत में अपनी पकड़ बनाए रखने वाले इस शो का हर किरदार लोगों के दिलो दिमाग में छाया हुआ है. ऐसा लगता है मानों किसी कलाकार के बदले दूसरा कलाकार उसकी जगह फिट हो ही नहीं सकता. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ऑडियंस के फेवरेट इस सीरियल के कलाकारों को फीस के तौर पर कितनी रकम मिलती है? नहीं, तो चलिए हम आपको शो के कुछ जाने माने कलाकारों के फीस के बारे में बता रहे हैं. यकीनन इसे जानने में आपकी दिलचस्पी होगी. तो चलिए जानते हैं.
दिलीप जोशी (जेठालाल)
सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा में जेठालाल का किरदार निभाने वाले मशहूर एक्टर दिलीप जोशी ने लोगों के दिलों में जो जगह बना रखी है वो काबिले तारीफ है. शो में उनकी जगह कोई नहीं ले सकता. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शो के हर एपिसोड के लिए एक्टर दिलीप जोशी को 1.5 लाख रुपये फीस के तौर पर दी जाती है. बता दें कि वो इस शो के सबसे अधिक फीस पाने वाले एक्टर हैं.
मुनमुन दत्ता (बबीता जी)
शो में बबीता जी के नाम से मशहूर एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता ऑनस्क्रीन के साथ-साथ ऑफस्क्रीन भी काफी ज्यादा पॉप्युलर हैं. शो में जेठालाल का दिल बबीता जी के लिए काफी धड़कता है, जो फैंस को बहुत ज्यादा पसंद आता है. बता दें कि मुनमुन दत्ता को शो में हर एपिसोड के लिए लगभग 50 हज़ार रुपये दिए जाते हैं.
अमित भट्ट (चंपक लाल)
शो में जेठालाल के पिता का रोल प्ले करने वाले एक्टर अमित भट्ट को भी लोग काफी ज्यादा पसंद करते हैं. अमित भट्ट का शो में नाम चंपक लाल है और जेठालाल उन्हें बापूजी कहते हैं. अमित भट्ट को शो के हर एपिसोज के लिए 70,000-80,000 रुपये मिलते हैं.
शैलेश लोढ़ा
शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा के सबसे लोकप्रिय कलाकारों में से एक शैलेश लोढ़ा को कौन नहीं जानता है. उन्हें शो के हर एपिसोड के लिए फीस के तौर पर 1 लाख रुपये दिए जाते हैं.
मंदार चंदवादकर
जेठालाल के पड़ोसी का किरदार निभाने वाले एक्टर मंदार चंदवादकर शो के मुख्य कलाकारों में से एक हैं. उन्हें हर एपिसोड के लिए फीस के तौर पर 80,000 रुपये मिलते हैं. बता दें कि हाल ही में शो के सबसे पॉपुलर किरदारों में से एक नट्टू काका ने हमेशा के लिए इस दुनिया को अलविदा कह दिया. वहीं शो की सबसे चहेती किरदार दयाबेन (दिशा वकानी) भी पिछले कई सालों से शो में वापस नहीं लौटी हैं, जिसका हर किसी को बेसब्री से इंतजार है.

फेमस टीवी सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ पिछले कई सालों से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करता आ रहा है. दर्शकों को हंसाने-गुदगुदाने वाले इस शो के हर एक किरदार ने लोगों के दिलों में अपने लिए खास जगह बना ली है. दया बेन यानी दिशा वकानी भले ही शो से गायब हैं, लेकिन आज भी दर्शक उनकी वापसी का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं तो वहीं जेठालाल बने दिलीप जोशी और बबीता जी का किरदार निभा रहीं मुनमुन दत्ता को दर्शकों ने अपने दिलों में जगह दी है.
बात करें बबीता जी यानी मुनमुन दत्ता की तो वो काफी समय से सुर्खियों में छाई हुई हैं. पहले जातिसूचक टिप्पणी करने को लेकर मुनमुन ने सुर्खियां बटोरीं तो अब शो से नदारद होने पर एक बार फिर मुनमुन चर्चा में आ गई हैं. फैन्स के बीच अब यह सवाल उठने लगे हैं कि क्या मुनमुन दत्ता ने ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो को अलविदा कह दिया है, क्योंकि कई दिनों से बबीता जी सेट से नदारद हैं. यह भी पढ़ें: ‘तारक मेहता’ की बबीता जी को बड़ी राहत, सुप्रीम कोर्ट ने मुनमुन दत्ता के खिलाफ 5 एफआईआर पर लगाई रोक (Big Relief to Babita ji of ‘Taarak Mehta’, SC stays 5 FIRs against Munmun Dutta)
दरअसल, कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर के प्रकोप के चलते तारक मेहता की शूटिंग को दमन में शिफ्ट किया गया था, लेकिन अब शो की टीम मुंबई लौट आई है और मुंबई में इसकी शूटिंग की जा रही है. बीते एक महीने से तारक मेहता शो की टीम मुंबई में शूटिंग कर रही है, लेकिन यहां हैरान करने वाली बात तो यह है कि बीते कुछ दिनों से बबीता जी यानी मुनमुन दत्ता सेट से गायब हैं और कई दिनों से वो शो में नज़र नहीं आई हैं.
एंटरटेनमेंट पोर्टल स्पॉटबॉय की रिपोर्ट के अनुसार, मुनमुन दत्ता जब से कंट्रोवर्सी में घिरी हैं, तब से वो शो के सेट पर नहीं गई हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अपने एक वीडियो में मुनमुन ने जातिसूचक शब्द का इस्तेमाल किया था, जिससे उनकी मुश्किलें बढ़ गई थीं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्ट्रेस ने शो को अलविदा कहने का फैसला ले लिया है. बताया जा रहा है कि जब मुनमुन से इस बारे में जानने की कोशिश की गई तो वो उपलब्ध नहीं थीं. ऐसे में मुनमुन ने शो छोड़ दिया है या फिर सेट से नदारद होने की कोई और वजह है इसका खुलासा तो खुद एक्ट्रेस ही कर सकती हैं.
मुनमुन दत्ता की कंट्रोवर्सी पर नज़र डालें तो कुछ समय पहले बबीता जी ने सोशल मीडिया पर एक मेकअप ट्यूटोरियल शेयर किया था, जिसमें उन्होंने जातिसूचक शब्द का उपयोग किया था. जातिसूचक शब्द का इस्तेमाल करना मुनमुन के लिए भारी पड़ गया था. उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था और उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया गया था. इतना ही नहीं बबीता जी के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई गई थी.
मुनमुन के खिलाफ अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति अधिनियम के तहत शिकायत दर्ज कराई गई थी. हालांकि इस मामले में एक्ट्रेस को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिल गई और सुप्रीम कोर्ट ने आपराधिक कार्यवाही पर रोक लगा दी है. वहीं अपने विवादित टिप्पणी के लिए सोशल मीडिया पर ट्रोल होने के बाद मुनमुन दत्ता ने लोगों से माफी भी मांगी थी. एक्ट्रेस ने हवाला दिया था कि उनसे गलती से इस शब्द का इस्तेमाल हो गया था और उन्हें इस शब्द का असल मतलब पता ही नहीं था. इतना ही नहीं एक्ट्रेस ने यह भी कहा कि वो किसी की भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचाना चाहती थीं. यह भी पढ़ें: ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता के खिलाफ एफआईआर दर्ज, वीडियो में जातिसूचत टिप्पणी करने का आरोप (FIR Filed Against Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Actress Munmun Dutta for Using Casteist Slur in Her Video)
मुनमुन दत्ता के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्होंने एक मॉडल के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी. साल 2004 में एक्ट्रेस ने सीरियल ‘हम सब बाराती’ से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा, फिर मुनमुन को कमल हासन के साथ साल 2005 में आई फिल्म ‘मुंबई एक्सप्रेस’ में देखा गया. इतना ही नहीं वो साल 2006 में आई फिल्म ‘हॉलीडे’ में भी नज़र आ चुकी हैं. हालांकि उन्हें घर-घर में लोकप्रियता ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ से मिली है, जिसमें वो बबीता जी का किरदार निभाकर घर-घर में फेमस हुईं, लेकिन अब वो पिछले कई दिनों से शो के सेट से गायब हैं.

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ टीवी का एक ऐसा शो है जो लगातार कई सालों से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है और यह देश के सबसे लोकप्रिय सीरियल्स में शुमार है. इस शो की लोकप्रियता का अंदाज़ा इस बात से लगाया जा सकता है कि कोई भी हफ्ता ऐसा नहीं जाता है, जब यह शो टीआरपी की रेटिंग में न आता हो. हर हफ्ते यह शो टीआरपी रेटिंग के टॉप 5 शो में ज़रूर आता है. दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करने वाले इस सीरियल के हर किरदार को दर्शक काफी पसंद करते हैं, लेकिन इन सब में जेठालाल चंपकलाल गडा के किरदार की बात ही कुछ अलग है. इस किरदार को एक्टर दिलीप जोशी निभा रहे हैं, जो कई सीरियल्स और फिल्मों में अपने अभिनय का लोहा मनवा चुके हैं.
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के जेठालाल चंपकलाल गडा यानी दिलीप जोशी का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्होंने अपने संघर्ष के दिनों को याद करते हुए बताया है कि आखिर उन्हें शो में जेठालाल का किरदार कैसे मिला? वैसे तो यह वीडियो पुराना है, लेकिन यह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फिर से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दिलीप जोशी ने खुलासा किया है कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा का ऑफर मिलने से करीब एक साल पहले तक वो घर पर खाली बैठे थे, क्योंकि उनके पास कोई काम नहीं था. यह भी पढ़ें: कैंसर से जूझ रहे ‘तारक मेहता’ के नट्टू काका ने बताई अपनी आख़िरी इच्छा, यूं कहना चाहते हैं दुनिया को अलविदा! (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah’s Nattu Kaka Aka Ghanshyam Nayak Battles Cancer, Reveals His Last Wish)
वीडियो में दिलीप जोशी आगे बताते हैं कि शो के प्रोड्यूसर असित मोदी ने उन्हें जेठालाल के साथ-साथ चंपकलाल गडा का किरदार भी ऑफर किया था. दिलीप की मानें तो वो जिस सीरियल में काम कर रहे थे वो ऑफ एयर हो गया, जिसके बाद वो एक साल तक बेरोजगार रहे, फिर एक दिन असित मोदी ने उनसे कहा कि वो यह शो बना रहे हैं और उन्होंने जेठालाल का किरदार ऑफर किया. हालांकि इससे पहले उन्हें चंपकलाल और जेठालाल में से कोई एक किरदार चुनने के लिए कहा गया था. यह भी पढ़ें: ‘तारक मेहता’ की बबीता जी को बड़ी राहत, सुप्रीम कोर्ट ने मुनमुन दत्ता के खिलाफ 5 एफआईआर पर लगाई रोक (Big Relief to Babita ji of ‘Taarak Mehta’, SC stays 5 FIRs against Munmun Dutta)
दो किरदारों में से एक चुनने के लिए कहे जाने पर एक्टर ने कहा कि वो चंपकलाल तो लगेंगे नहीं, इसलिए उन्होंने कहा कि वो जेठालाल के किरदार को निभाने की कोशिश करेंगे. दिलीप जोशी ने आगे बताया कि जब यह शो शुरु हुआ तो हर तरफ बस सास-बहू जैसे सीरियल ही चल रहे थे. ऐसे में हमारा उद्देश्य था कि हम लोगों के ड्रॉइंग रुम तक पहुंचते हैं तो क्यों न हम सोसाइटी को कुछ पॉज़िटिविटी दें. इस तरह से यह शो धीरे-धीरे लोगों को पसंद आने लगा और देखते ही देखते यह लोगों का पसंदीदा शो बन गया.

बॉलीवुड और टेलीविज़न एक्टर अमित मिस्त्री का आज कार्डिएक अरेस्ट के कारण निधन हो गया है. ‘बंदिश बैंडिट्स’ एक्टर की अचानक मौत से टीवी और बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ पड़ी है. मनोरंजन जगत के कई सेलेब्स और दोस्त जिन्होंने अमित के साथ स्क्रीन शेयर किया है, वो सभी अचानक अमित मिस्त्री के जाने से सदमे में आ गए हैं. अमित मिस्त्री के निधन पर सोशल मीडिया के ज़रिए कई टीवी और बॉलीवुड सेलेब्स ने शोक जताया है.
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में जेठालाल का किरदार निभाने वाले एक्टर दिलीप जोशी ने अमित मिस्त्री के निधन पर शोक जताते हुए कहा है कि यह बिल्कुल चौंकाने वाला और अविश्वसनीय है… अमित मिस्त्री का स्वर्गवास हो गया… इस पर विश्वास नहीं हो रहा है.
Absolutely shocking and unbelievable .. Amit Mistry departed to Heavenly abode…………still can’t believe it……
— Dilip Joshi (@dilipjoshie) April 23, 2021
वहीं ‘द कपिल शर्मा शो’ के किकु शारदा ने कहा कि अमित कॉलेज में उनके सीनियर थे. दोनों एक साथ खेले हैं और पार्टी की है. उन्होंने लिखा- ‘कॉलेज में मेरे एक सीनियर, एक दोस्त, एक सहकर्मी थे. बहुत सारे नाटक एक साथ किए, एक साथ पार्टी की. हम उन्हें मिस करेंगे. अद्भुत अभिनेता और एक बेहतरीन गायक. बहुत जल्दी चले गए भाई. आपकी आत्मा को शांति मिले.’
Was a senior of mine in college, a friend, a colleague. Did lots of plays together, partied together. Will miss him. Wonderful actor and a soulful singer.
— kiku sharda 🇮🇳 (@kikusharda) April 23, 2021
Gone too soon brother 🙏🏻🙏🏻🙏🏻May your soul rest in peace🙏🏻🙏🏻🙏🏻 https://t.co/DeDMVzP42p
करण वी ग्रोवर को भी अमित मिस्त्री के अचानक चले जाने से गहरा सदमा लगा है. उन्होंने ट्वीट कर शोक ज़ाहिर किया है और लिखा है- ‘शॉकिंग और बेहद दुखद खबर… आपको शांति मिले भाई.’
Shocking and deeply saddening news #Amitmistry
— Karan V Grover 🇮🇳 (@karanvgrover22) April 23, 2021
Peace be upon u brother https://t.co/E6VmAfEz3V
टीवी के जाने माने एक्टर अर्जुन बिजलानी ने भी टूटे हुए दिल की इमोजी शेयर करके अपना दुख व्यक्त किया है और अमित मिस्त्री की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की है.
RIP #Amitmistry . 💔
— Arjun Bijlani (@Thearjunbijlani) April 23, 2021
टीवी एक्टर अनूप सोनी ने भी एक पोस्ट को रीट्वीट किया है और लिखा है- ‘सीरियलसली… यह बहुत शॉकिंग है.’
Seriously ya…It’s too shocking…
— Anup Soni (@soniiannup) April 23, 2021
🙏 https://t.co/iqQPNU47Qd
गौतम रोडे ने भी अमित मिस्त्री की एक तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन लिखा है- ‘RIP अमित मिस्त्री. आपके परिवार और दोस्तों के प्रति मेरी गहरी संवेदना.’
RIP Amit Mistry. My heartfelt condolences to family and friends. 🙏🏻 pic.twitter.com/IeAhCPCFBS
— Gautam Rode (@gautam_rode) April 23, 2021
डेलनाज ईरानी ने भी अमित मिस्त्री के निधन पर शोक ज़ाहिर किया है. एक्ट्रेस ने अपनी पोस्ट में लिखा है- ‘बहुत जल्दी दूर चले गए. बहुत चौंकाने वाली खबर! अमित आपको शांति मिले.’
Gone away too soon, such a shocking news! Rest in peace Amit! 🙏🏼🤍 pic.twitter.com/KMCgkQpJU4
— Delnaazz Irani (@IamDelnazzIrani) April 23, 2021
उधर अमित मिस्त्री के साथ काम कर चुके अश्विन मुशरान ने उन्हें याद करते हुए बताया कि एक अभिनेता और एक इंसान के तौर पर वो कितने शानदार थे. अश्विन ने लिखा- ‘मैंने एक-दो बार अमित मिस्त्री के साथ काम किया है और वो मंच पर बेहद शानदार थे. उन्हें बहुत याद किया जाएगा. उनके परिवार के प्रति संवेदना.’
I’ve worked with #AmitMistry a couple of times and had the pleasure of seeing how brilliant he was on stage. He will be missed on stage and screen by all of us.
— Ashwin Mushran (@ashwinmushran) April 23, 2021
Condolences to his family https://t.co/IyFy4bFPJD
बॉलीवुड एक्ट्रेस टिस्का चोपड़ा ने भी अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा- ‘दुखद! इतना प्यारा शख्स, एकदम चिल… उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदना… RIP अमित मिस्त्री.’
Shit. Such a lovely guy, totally chill.. deepest condolences to the family .. RIP #AmitMistry https://t.co/ebBNwDtTJs
— Tisca Chopra (@tiscatime) April 23, 2021
बताया जा रहा है कि कार्डिएक अरेस्ट आने पर अमित मिस्त्री को फौरन अस्पताल ले जाया गया, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उन्होंने दम तोड़ दिया. वो मुंबई के पश्चिमी अंधेरी इलाके में स्थित जुहू गली इलाके में अपने बुजुर्ग मां के साथ रहते थे. रिपोर्ट के अनुसार, 10 साल पहले ही अमित और उनकी पत्नी का तलाक हो गया था.
अमित मिस्त्री हिंदी सिनेमा के अलावा गुजरात फिल्म इंडस्ट्री के भी एक लोकप्रिय कलाकार थे. वो अपने करियर में कई बेहतरीन फिल्मों में काम कर चुके हैं. उन्हें आखिरी बार वेब सीरीज़ ‘बंदिश बैंडिट्स’ में देखा गया था. इसके अलावा उन्हें ‘एक चालीस की लास्ट लोकल’, ’99’, ‘यमला पगला दीवाना’, ‘ए जैंटलमैन’ और ‘तेनाली रामा’ जैसे बेहतरीन प्रोजक्ट्स में देखा जा चुका है.

इसमें कोई दो राय नहीं है कि ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ टीवी का एक हिट सीरियल है, जो सालों से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करता आ रहा है. इस शो के दर्शकों के दिमाग में यह सवाल लगातार बना हुआ है कि आखिर शो में दयाबेन यानी दिशा वकानी की वापसी कब होगी? जी हां, हर कोई शो में दयाबेन की वापसी का बेसब्री से इंतज़ार कर रहा है. हालांकि उनकी वापसी के कई बार कयास भी लगाए जा चुके हैं, लेकिन अब तक ऐसा नहीं हो पाया है. इस बीच टीवी की एक पॉपुलर एक्ट्रेस ने ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में दयाबेन का किरदार निभाने की इच्छा ज़ाहिर की है, जिसके बाद लोगों के ज़हन में यह सवाल उठने लगा है कि क्या इस एक्ट्रेस को शो में दिशा वकानी की जगह रिप्लेस किया जा रहा है? दयाबेन का किरदार निभाने की इच्छा जताने वाली यह एक्ट्रेस आखिर है कौन चलिए जानते हैं.
उससे पहले हम आपको बता दें कि ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के मेकर्स द्वारा दिशा वकानी को रिप्लेस नहीं किया गया है, इसलिए अभी तक उनके पर्दे पर वापस लौटने की संभावना बनी हुई है. वहीं टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस राखी विजान ऊर्फ राखी टंडन ने अपनी इच्छा जताते हुए कहा है कि वो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में दयाबेन का किरदार निभाना पसंद करेंगी. जी हां, ‘हम पांच’ और ‘नागिन 4’ में दर्शकों का मनोरंजन कर चुकीं राखी विजान अब दयाबेन का किरदार निभाना चाहती हैं.
राखी को आज भी उनके चाहने वाले ‘हम पांच’ की स्वीटी के तौर पर जानते हैं. हम पांच में उनकी एक्टिंग और उनके किरदार को दर्शकों ने खूब पसंद किया था. ऐसे में इंटरव्यू के दौरान जब उनसे पूछा गया कि उन्हें और कौन सा कॉमेडी रोल बेहद पसंद है तो उन्होंने कहा दयाबेन. राखी ने कहा कि उन्हें तारक मेहता का उल्टा चश्मा में दयाबेन के कैरेक्टर को देखने में बहुत मज़ा आता है और मौका मिला तो वो इस किरदार को ज़रूर निभाना चाहेंगी. हालांकि उन्हें यह भी लगता है कि दिशा वकानी को छोड़कर कोई भी अन्य एक्ट्रेस इस किरदार के साथ न्याय नहीं कर सकती, लेकिन उन्होंने इस किरदार को अदा करने की इच्छा भी जाहिर की.
राखी विजान ने इंटरव्यू के दौरान कहा कि कोई भी दयाबेन नहीं बन सकती है, क्योंकि वो अब भी इस किरदार के लिए प्रतिष्ठित हैं. दिशा वकानी की तरह सहजता से दयाबेन की भूमिका निभाना किसी भी एक्ट्रेस के लिए आसान नहीं है, लेकिन अगर एक मौका मिला तो मैं उस किरदार को निभाना पसंद करूंगी और एक एक्ट्रेस के तौर पर खुद को चुनौती दूंगी. मैं अपने दर्शकों को फिर से हंसाना पसंद करूंगी.
इस बीच तारक मेहता का उल्टा चश्मा की वर्तमान कहानी ने जेठालाल यानी दिलीप जोशी और इस शो के दर्शकों को भावुक कर दिया है, क्योंकि गड़ा इलेक्ट्रॉनिक्स बंद होने के कगार पर है. दरअसल, लॉकडाउन के बाद आर्थिक संकट का साया जेठालाल और उनकी दुकान पर मंडरा रहा है, जिसके चलते गड़ा इलेक्ट्रॉनिक्स को बेचने तक की नौबत आ गई है. शो में जेठालाल सब कुछ बेचकर अपने परिवार के साथ भचाऊ जाने का भी प्लान बना चुके हैं और उनकी दुकान को जगतराम खरीदने जा रहे हैं.
Gada Electronics ka sauda Jagatram se karne par Jethalal ko karni hogi ek iss baar dukaan ki vidaai. Kaise bardaasht kar payega Jethalal itne saalo se sambhali hui dukaan se apni judaai? Yeh janne ke liye aapko dekhna hoga #TMKOC aaj raat 8:30 baje. #TaarakMehtaKaOoltahChashmah pic.twitter.com/6Ip46amigT
— Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah (@TMKOC_NTF) February 24, 2021
गौरतलब है कि शो की इस कहानी ने दर्शकों को भावुक कर दिया है, लेकिन यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या हर बार की तरह इस बार भी जेठालाल इस परेशानियों से बार निकल पाएंगे या नहीं. बहरहाल, राखी विजान की बातों से तो ऐसा लगता है कि अगर उन्हें मौका मिला तो वह दयाबेन बनने के लिए तैयार हैं, लेकिन फैन्स को अब भी दिशा वकानी का बेसब्री से इंतज़ार है, जो सितंबर 2017 से ही शो से गायब हैं.