दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार (Dilip Kumar) को फिर से अस्पताल (Hospital) में भर्ती किया गया है. खबर है कि वे निमोनिया (Pneumonia) से पीड़ित हैं. इसकी सूचना दिलीप कुमार के करीबी ने ट्वीट करके दी. फैज़ल फारूखी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि हम आपको सूचित करना चाहते हैं कि दिलीप कुमार को कल रात अस्पताल में भर्ती किया गया है. उनकी निमोनिया के लिए ट्रीटमेंट चल रही है. हम उनकी सेहत के लिए दुआ करते हैं और आपको उनके स्वास्थ्य के बारे में बताते रहेंगे.
पिछले हफ़्ते दिलीप कुमार की अत्मकथा कंपाइल कर रहे उदय तारा नायर ने एक न्यूज़ एजेंसी को बताया था कि अपनी उम्र के हिसाब से वे काफ़ी स्वस्थ हैं. उनकी पत्नी सायरा बानो उनका बहुत ख़्याल रखती हैं.