Dipika Chikhlia

पिछले दिनों जब से आदिपुरुष का टीज़र (adipurush teaser) रिलीज़ हुआ है एक विवाद (controversy) ने जन्म लिया जो अब ख़त्म होने का नाम नहीं ले रहा. दिन ब दिन ये और बढ़ता ही जा रहा है. लोगों से लेकर कई नामी हस्तियों ने आदिपुरुष में कैरेक्टर्स (characters) के लुक (look) की खूब आलोचना (criticism) की. सबसे ज़्यादा निशाने पर आए सैफ़ अली खान (Saif Ali khan) जो रावण (Ravan) बने हैं. लोगों ने कहा वो रावण कम ख़िलजी ज़्यादा लग रहे हैं. रावण एक ब्राह्मण था जबकि रावण का लुक उससे कहीं भी मेल खाता नहीं दिख रहा, वो किसी मुग़ल शासक जैसा लुक है, इसी तरह हनुमानजी के लुक पर भी फ़िल्ममेकर्स (filmmaker) और एक्टर्स को आलोचना झेलनी पड़ रही है. हालांकि डायरेक्टर ओम राउत (director Om Raut) ने एक बयान देकर अपनी फ़िल्म को डिफ़ेंड किया है और कहा है कि ये फ़िल्म मोबाइल के लिए नहीं बनी है.

लेकिन सोशल मीडिया पर विरोध कम और थम नहीं रहा. प्रभास और कृति सेनन की आदिपुरुष को लोग सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है. फिल्म के VFX को लेकर भी यूजर्स ने मेकर्स को काफी ट्रोल किया है.

इन्हीं के बीच रामानन्द सागर की रामायण में सीता बनीं दीपिका चिखलिया ने भी टीज़र पर अपना मत रखा है. एक्ट्रेस ने कहा है कि आदिपुरुष का टीजर मैंने देखा है और उसे देखकर मुझे ये लग रहा है कि रामायण जैसे ग्रंथ और कहानी हमारे देश की धरोहर हैं और उसकी कहानी में जो सच्चाई और सात्विकता है उसके साथ VFX जोड़ना मुझे क़तई पसंद नहीं आया, हालांकि ये मेरा अपना मत, मेरी निजी राय है. वाल्मीकि ने जिस सच्चाई से इस ग्रंथ को लिखा उसकी सात्विकता व सच्चाई से छेड़छाड़ठीक नहीं. जहां तक हनुमान जी के लुक पर भी जो बातें सामने आ रही हैं कि उनको लेदर पहनाया गया है तो टीज़र में मुझे साफ़ नहीं दिख रहा, लेकिन अगर ऐसा है तो मेरी यही राय है कि रामायण जैसी रचना देश की धरोहर है उसको व उसकी सात्विकता को बरकरार रखना ज़रूरी है, छेड़छाड़ सही नहीं लगती मुझे.

अगर फ़िल्म के पात्र श्रीलंका के हैं तो वो मुग़ल जैसे नहीं नज़र आने चाहिए, किसी भी फ़िल्म के चरित्र लोगों के साथ कनेक्ट होने ज़रूरी हैं. लेकिन हां, ये सिर्फ़ टीज़र है और हो सकता है फ़िल्म में कहानी के साथ पूरा न्याय हुआ हो, दूसरी तरफ़ रावण के लुक की बात करें तो हर आर्टिस्ट को ये आज़ादी है कि वो अपनी सोच व तरीक़े से उस चरित्र को प्ले करे.

वहीं महाभारत में कृष्ण बने नीतीश भारद्वाज ने भी इस मसले पर रिएक्शन दिया है. उनकी राय बिल्कुल अलग है और उन्होंने इस एक्सपेरिमेंट का स्वागत किया है. नीतीश ने कहा- मैंने आदिपुरुष का टीज़र देखा और मुझे वो पसंद आया. अच्छा लगा कि किस तरह से नई टेकनीक से कहानी को न्यू, मॉडर्न व अलग विज़न दिया गया है. मैं काफ़ी उत्साहित हूं फ़िल्म देखने के लिए और मुझे टीज़र पसंद आया, उम्मीद है लोगों को भी पसंद आएगा.

टीवी के सबसे लोकप्रिय पौराणिक धारावाहिक ‘रामायण’ में रावण का किरदार निभाने वाले दिग्गज एक्टर अरविंद त्रिवेदी का 5 अक्टूबर की देर रात हार्ट अटैक से निधन हो गया. 82 वर्षीय अरविंद त्रिवेदी के निधन से जहां टीवी जगत में शोक की लहर है तो वहीं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उनके निधन पर शोक जताया है. पीएम मोदी ने खुलासा किया कि अरविंद त्रिवेदी जनसेवा के बहुत जुनूनी थे और दिग्गज अभिनेता पूर्व सांसद भी थे. उनके निधन के बाद पीएम मोदी समेत ‘रामायण’ के कलाकारों ने सोशल मीडिया के ज़रिए दिवंगत अभिनेता को श्रद्धांजलि अर्पित की है. श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में अरुण गोविल, दीपिका चिखलिया और सुनील लहरी शामिल हैं.

Arvind Trivedi
फोटो सौजन्य: ट्विटर

रामानंद सागर के पौराणिक शो ‘रामायण’ के कई कलाकारों ने अरविंद त्रिवेदी के निधन पर शोक ज़ाहिर करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया. पीएम मोदी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर एक फोटो शेयर की, जिसमें वो दिग्गज अभिनेता के साथ हाथ मिलाते हुए दिखाई दे रहे हैं. इसके साथ ही पीएम मोदी ने लिखा- ‘हमने श्री अरविंद त्रिवेदी को खो दिया है, जो न केवल एक असाधारण अभिनेता थे, बल्कि जनसेवा के भी जुनूनी थे. भारत की पीढ़ियों के लिए, उन्हें टीवी धारावाहिक रामायण में उनके काम के लिए याद किया जाएगा. अभिनेता के परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदना. ओम शांति…’ यह भी पढ़ें: ‘रामायण’ में रावण का किरदार निभाने वाले अरविंद त्रिवेदी का हार्ट अटैक से निधन: अरुण गोहिल, सुनील लहरी ने दी श्रद्धांजलि (Ramayan’s Raavan aka Arvind Trivedi dies of heart attack, Arun Gohil, Sunil Lahri & others condole)

Arvind Trivedi
फोटो सौजन्य: ट्विटर

वहीं रामायण में भगवान राम की भूमिका निभाने वाले अरुण गोविल ने भी ट्वीट कर रामायण के रावण अरविंद त्रिवेदी को श्रद्धांजलि अर्पित की है. उन्होंने लिखा है- ‘आध्यात्मिक रूप से रामावतार का कारण और सांसारिक रूप से एक बहुत ही नेक, धार्मिक, सरल स्वभावी इंसान और मेरे अतिप्रिय मित्र अरविंद त्रिवेदी जी को आज मानव समाज ने खो दिया. नि:संदेह वे सीधे परमधाम जाएंगे और भगवान श्रीराम का सानिध्य पाएंगे.’

Arvind Trivedi
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

रामायण में माता सीता का किरदार निभाने वाली दीपिका चिखलिया ने भी इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल नोट लिखकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है. एक्ट्रेस ने लिखा है- ‘एक बहुत ही अच्छे इंसान के परिवार के प्रति दिल से मेरी संवेदना.’

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

शो में लक्ष्मण की भूमिका निभाने वाले सुनील लहरी ने दिवंगत अभिनेता की तस्वीरें शेयर की और लिखा- ‘बहुत दुखद समाचार है कि हमारे सबके प्यारे अरविंद भाई (रामायण के रावण) अब हमारे बीच नहीं रहे, भगवान उनकी आत्मा को शांति दें… मैं अवाक हूं मैंने पिता, मेरे मार्गदर्शक, शुभचिंतक और सज्जन को खो दिया.’ बता दें कि इस साल मई में सुनील ने अरविंद त्रिवेदी की मौत की अफवाहों को खारिज कर दिया था और लोगों से अपील की थी कि तनावपूर्ण समय में फेक न्यूज़ न फैलाएं. दरअसल, अरविंद को लेकर पहले भी मौत की अफवाहें उड़ चुकी थीं. यह भी पढ़ें: ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के नट्टू काका, घनश्याम नायक नहीं रहे… (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah’s Nattu Kaka, Ghanshyam Nayak Passes Away…)

Arvind Trivedi
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

गौरतलब है कि ‘रामायण’ का प्रसारण मूल रूप से साल 1987 से 1988 तक किया गया था. पिछले साल मार्च में लॉकडाउन के दौरान ‘रामायण’ और बीआर चोपड़ा की ‘महाभारत’ के पुन: प्रसारण के लिए सोशल मीडिया पर भारी मांग उठी थी. जिसके बाद सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने मार्च 2020 में इन दोनों पौराणिक सीरियल्स को फिर से टेलीकास्ट करने का फैसला किया. दोबारा टीवी पर टेलीकास्ट किए जाने के बाद ‘रामायण’ ने दुनिया में सबसे ज्यादा देखे जाने वाले शो का विश्व रिकॉर्ड बनाया था.

रामायण में सीता का किरदार निभाकर रातोंरात स्टार बनने वाली सीता यानी दीपिका चिखलिया एक बार फिर सागर प्रॉडक्शन के नए शो में नज़र आने वाली हैं. दीपिका का न्यू लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और दर्शक उनके नए शो का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. आप भी देखिए दीपिका चिखलिया का नया अवतार.

Dipika Chikhlia

कोरोना काल में लॉकडाउन के दौरान जब टीवी पर एक बार फिर से रामायण सीरियल दिखाया गया, तो इसकी लोकप्रियता एक बार फिर से बढ़ गई और शो कलाकारों की भी इसका खूब फायदा हुआ. रामायण के कलाकारों के बारे में जानने के लिए दर्शक उत्सुक थे, जिसके चलते इन कलाकारों की हर तरफ चर्चा होने लगी.

रामायण में सीता का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री दीपिका चिखलिया के बारे में भी दर्शकों को बहुत जानने की उत्सुकता थी. साथ ही दर्शक दीपिका को एक बार फिर टीवी पर देखना चाहते थे.

Dipika Chikhlia

अब दर्शकों की ये इच्छा पूरी होने जा रही है. ख़बरों के अनुसार, दीपिका चिखलिया एक बार फिर सागर प्रॉडक्शन के नए शो में नज़र आने वाली हैं और इस बात की जानकारी खुद दीपिका ने सोशल मीडिया पर दी है.

बता दें कि दीपिका चिखलिया सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और फैन्स उनकी पोस्ट को काफी पसंद भी करते हैं. हाल ही में दीपिका ने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ ऐसी तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वो किसी पौराणिक धारावाहिक के गेटअप में नज़र आ रही हैं.

यह भी पढ़ें: कभी इतनी फिट और ग्लैमरस दिखती थीं ‘भाभी जी घर पर हैं’ की अम्माजी, इस एक वजह से बढ़ा सोमा राठौड़ का वज़न (Fit To Fat: Story Behind Bhabi Ji Ghar Par Hai Fame Actress Ammaji Aka Soma Rathod Weight Gain, Unseen Pictures Of soma)

Dipika Chikhlia

फैन्स को दीपिका का ये अवतार देखकर रामायण की सीता की याद आ गई, जिसके कारण दीपिका रातोंरात स्टार बन गई थीं. फैन्स को दीपिका का ये लुक काफी पसंद आ रहा है और वो उन्हें टीवी पर देखने के लिए बेताब हैं.

Dipika Chikhlia

बता दें कि दीपिका चिखलिया एक बार फिर सागर प्रॉडक्शन के नए शो में नज़र आने वाली हैं और यह एक पौराणिक शो है. दीपिका ने इंस्टाग्राम पर जो वीडियो शेयर किए हैं, दरअसल वो वीडियो वेब सीरीज़ जय मां वैष्णो देवी की शूटिंग के हैं. दीपिका इस लुक में बेहद खूबसूरत नज़र आ रही हैं. आप भी देखिए दीपिका का ये नया अवतार.

क्या आप भी रामायण में सीता का किरदार निभानेवाली दीपिका चिखलिया को एक बार फिर से टीवी पर देखना चाहते हैं? आपको दीपिका का ये अवतार कैसा लगा, हमें कमेंट करके जरूर बताएं.

यह भी पढ़ें: ‘बालिका वधु’ की आनंदी यानी अविका गौर ने ठुकराया गोरेपन की क्रीम का एड, वजह जानकर आप भी करेंगे इनकी तारीफ़ (Balika Vadhu Actress Avika Gor Refuses To Endorse Fairness Brands, Says Being Fair Cannot Be Equivalent To Overall Personality)

Dipika Chikhlia

Photo Courtesy: Instagram (All Photos)

भारत में एक बार फिर कोरोना वायरस महामारी ने अपना प्रकोप दिखाना शुरू कर दिया है. आम लोगों से लेकर सेलिब्रिटीज़ तक इस वायरस का शिकार बन रहे हैं. एक के बाद एक कई स्टार्स कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. कोरोना की दूसरी लहर की तेज़ होती रफ्तार ने एक बार फिर से देश में लॉकडाउन जैसे हालात बना दिए हैं. ऐसे में पिछले साल की तरह एक बार फिर से टेलीविज़न पर रामानंद सागर के ‘रामायण’ की वापसी होने जा रही है. पिछले साल अगर आप ‘रामायण’ देखने से चूक गए थे और इस साल नहीं चूकना चाहते हैं तो हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप कहां और कब इस महागाथा को देख सकते हैं?

Ramayan
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
Ramayan
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
Ramayan
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

दरअसल, पिछले साल भी जब देश में कोरोना वायरस के खिलाफ लॉकडाउन लगाया गया था, तब ‘रामायण’ और ‘महाभारत’ जैसे 80-90 के दशक के लोकप्रिय सीरियल्स का प्रसारण किया गया था. रामानंद सागर के रामायण ने दर्शकों का जबरदस्त मनोरंजन करते हुए टीआरपी के मामले में सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. टीआरपी की रेस में बाज़ी मारकर रामायण पहले स्थान पर पहुंच गया था. ऐसे में एक बार फिर से दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए रामायण टेलीविज़न पर वापसी कर रहा है.

Ramayan
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
Ramayan
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

‘रामायण’ एक बार फिर से दर्शकों के बीच लौट रहा है, जिसका प्रसारण स्टार भारत चैनल पर शाम 7 बजे से किया जाएगा. रामानंद सागर की रामायण इसी महीने 21 अप्रैल से यानी राम नवमी से टेलीविज़न पर प्रसारित होने वाला है. टेलीविज़न पर दोबारा टेलीकास्ट किए जाने से एक बार फिर से दर्शक श्रीराम और माता सीता के दर्शन करने के साथ-साथ रामायण की पौराणिक महागाथा को देख सकेंगे.

Ramayan
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

दरअसल, देश में कोरोना की बेकाबू होती रफ्तार को देखते हुए कई राज्यों में लॉकडाउन जैसे हालात बन गए हैं, जबकि महाराष्ट्र में 14 अप्रैल की रात से 1 मई की सुबह तक कड़े प्रतिबंध लागू किए हैं. ऐसे में इस सीरियल का एक बार फिर से शुरु होना दर्शकों के लिए किसी खास तोहफे से कम नहीं है.

Ramayan
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
Ramayan
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

गौरतलब है कि ‘रामायण’ में भगवान राम का किरदार अरुण गोविल ने निभाया है, जबकि माता सीता की भूमिका को निभाकर दीपिका चिखलिया ने दर्शकों के दिलों को जीता है. वहीं लक्ष्मण के किरदार में सुनील लहरी को और रावण की भूमिका में अरविंद त्रिवेदी को दर्शकों ने खूब पसंद किया. रामानंद सागर की रामायण ने घर-घर में अपनी खास पहचान बनाई है और इसकी लोकप्रियता का आलम यह है कि लोग अब भी इसे खूब पसंद करते हैं.

दूरदर्शन पर रामायण की लोकप्रियता को देखते हुए उत्तर रामायण भी शुरू किया है, जो असल में लव-कुश कांड है. रामायण की सारी स्टार कास्ट इस समय दोबारा लाइम लाइट में आ गयी है. उस ज़माने में सोशल मीडिया नहीं थी, लेकिन आज 35 सालों बाद उनके बारे में काफ़ी लिखा और पढ़ा जा रहा है और स्टार्स भी अपने दिल की बात आसानी से अपने फैन्स तक पहुंचा पा रहे हैं. रामायण की सीता यानी दीपिका चिखलिया भी रोज़ रामायण से जुड़ा कोई किस्सा या फोटो अपने फैन्स से ज़रूर शेयर करती हैं. उत्तर रामायण शुरू होने पर वो काफ़ी ख़ुश हैं. इस पर उन्होंने कहा भी कि देखा जाये तो सीता माता दुनिया की पहली सिंगल मदर हैं.

Dipika Chikhlia as Seeta

दीपिका ने कहा कि ज़्यादातर लोग रामायण को सीता को राम की आदर्श पत्नी के रूप में जानते हैं, लेकिन उत्तर रामायण में अकेली मां द्वारा दो बच्चों की परवरिश का संघर्ष भी दिखाया गया है, जिसे सभी को समझना बहुत ज़रूरी है. रानी होकर भी वो वन में अपने दो बेटों को अच्छी शिक्षा के साथ युद्ध अभ्यास भी सिखाती हैं यानी मां के साथ-साथ पिता के कर्तव्य भी निभाती हैं. आज जो हम सिंगल मदर्स के संघर्ष की बात करते हैं, वो सब सीता के संघर्ष की कहानी है.

Dipika Chikhlia

उत्तर रामायण में राम के विषय में दीपिका ने कहा कि रामायण की तरह राम यहां भगवान नहीं, बल्कि मनुष्य नज़र आते हैं. प्रजा को समझते हुए धर्मपरायण राजा का कर्तव्य निभाते राम मर्यादा पुरुषोत्तम भले नज़र आते हैं, पर भगवान नहीं.

Dipika Chikhlia

उत्तर रामायण की कहानी महज़ रामायण के आगे का भाग नहीं, बल्कि मानव जाति के लिए रिसर्च का विषय है. रामानंद सागर जी और उनकी टीम ने रामायण से ज़्यादा उत्तर रामायण में मेहनत की थी. सभी दृश्यों को बड़ी ही ख़ूबसूरती से दर्शाया गया है.

– अनीता सिंह

यह भी पढ़ें: ऋषि कपूर का मुुंबई के हॉस्पिटल में निधन, अमिताभ बच्चन ने ट्वीट करके कहा, मैं टूट गया! (Rishi Kapoor Passed Away In Mumbai, Amitabh Bachchan Tweeted, “I am destroyed !”)

28 मार्च 2020 से दूरदर्शन पर रामायण (Ramayan) का प्रसारण शुरू हो गया है. लॉकडाउन के चलते दर्शकों की मांग पर टीवी पर फिर से रामायण का प्रसारण शुरू किया गया है. टीवी पर एक बार फिर से रामायण के प्रसारण से इस सीरियल के कलाकार फिर से सुर्ख़ियों में आ गए हैं. दर्शक ये जानना चाहते हैं कि इन दिनों रामायण सीरियल के कलाकार क्या कर रहे हैं. बता दें कि बता दें कि रामायण में अरुण गोविल (Arun Govil ) ने राम का किरदार निभाया था और उसके बाद से दर्शक उन्हें राम के नाम से ही जानने लगे थे. इन दिनों अरुण गोविल अपने परिवार के साथ रामायण देख रहे हैं. अरुण गोविल की अपने परिवार के साथ रामायण देखते हुए ये फोटो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रही है, आप भी देखें अरुण गोविल और उनके परिवार की ये फोटो.

Arun Govil Watching Ramayan With Family

पहली बार पोते के साथ ‘रामायण’ देख रहे हैं अरुण गोविल
जब टीवी पर एक बार फिर से रामायण के प्रसारण की ख़बर आई, तो इस सीरियल के राम यानी अरुण गोविल ने कहा था कि इस बार मैं ये शो अपने पोते के साथ देखूंगा. जब अरुण गोविल की अपने परिवार और पोते के साथ रामायण देखते हुए ये फोटो सोशल मीडिया पर आई, तो लोगों को उनकी ये फोटो बहुत पसंद आई और ये फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दूरदर्शन चैनल पर रामायण का पहला एपिसोड सुबह 9 बजे और दूसरा एपिसोड रात 9 बजे प्रसारित किया जाएगा.

33 साल बाद टीवी पर फिर से हो रहा है रामायण का प्रसारण
रामानंद सागर की रामायण का प्रसारण 33 साल बाद टीवी पर फिर से शुरू हो गया है. आपको याद होगा कि 1987 में जब पहली बार दूरदर्शन पर रामानंद सागर की रामायण का प्रसारण शुरू हुआ था, तो रामायण के प्रसारण के समय सड़कों पर कर्फ्यू वाला सन्नाटा पसर जाता था. इसी तरह जब 1988 में टीवी पर बी आर चोपड़ा के महाभारत का प्रसारण शुरू हुआ था, तब भी तब भी दर्शक घरों से बाहर नहीं निकलते थे.

यह भी पढ़ें: कोरोना वायरस कर्फ्यू का असर: कर्फ्यू तोड़ने पर कॉमेडियन सुनील ग्रोवर को पड़े पुलिस के डंडे (Corona Virus Curfew Effect: Comedian Sunil Grover Shared This Funny Meme On Social Media)

Ramayan

रामायण के राम अरुण गोविल की फोटो की तरह ही रामायण की सीता यानी दीपिका चिखलिया का ये वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था

रामायण के बाद ये सीरियल्स भी दिखाए जा रहे हैं दूरदर्शन पर
लॉकडाउन पीरियड में दर्शकों के मनोरंजन के लिए दूरदर्शन अब अपने अन्य पुराने शोज़ भी प्रसारित कर रहा है. रामायण के बाद महाभारत, ब्योमकेश बख्शी जैसे शोज़ का प्रसारण भी अब दूरदर्शन पर शुरू हो गया है. बहुत जल्दी बच्चों के पसंदीदा शो शक्तिमान भी टीवी पर दिखाया जाएगा.

यह भी पढ़ें: कोरोनावायरस कर्फ्यू के चलते एकता कपूर के दो टीवी शो अब नहीं प्रसारित होंगे, इनकी जगह देखेगी राम कपूर और साक्षी तंवर की वेब सीरिज़ ‘कर ले तू भी मोहब्बत’ (Coronavirus Curfew Effects: Two TV Shows Of Ekta Kapoor Will Be Replaced By Ram Kapoor And Sakshi Tanwar’s Web Series ‘Kar Le Tu Bhi Mohabbat’)

×