- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Shop
- Others
Dipika Chikhlia
Home » Dipika Chikhlia

टीवी के सबसे लोकप्रिय पौराणिक धारावाहिक ‘रामायण’ में रावण का किरदार निभाने वाले दिग्गज एक्टर अरविंद त्रिवेदी का 5 अक्टूबर की देर रात हार्ट अटैक से निधन हो गया. 82 वर्षीय अरविंद त्रिवेदी के निधन से जहां टीवी जगत में शोक की लहर है तो वहीं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उनके निधन पर शोक जताया है. पीएम मोदी ने खुलासा किया कि अरविंद त्रिवेदी जनसेवा के बहुत जुनूनी थे और दिग्गज अभिनेता पूर्व सांसद भी थे. उनके निधन के बाद पीएम मोदी समेत ‘रामायण’ के कलाकारों ने सोशल मीडिया के ज़रिए दिवंगत अभिनेता को श्रद्धांजलि अर्पित की है. श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में अरुण गोविल, दीपिका चिखलिया और सुनील लहरी शामिल हैं.
रामानंद सागर के पौराणिक शो ‘रामायण’ के कई कलाकारों ने अरविंद त्रिवेदी के निधन पर शोक ज़ाहिर करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया. पीएम मोदी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर एक फोटो शेयर की, जिसमें वो दिग्गज अभिनेता के साथ हाथ मिलाते हुए दिखाई दे रहे हैं. इसके साथ ही पीएम मोदी ने लिखा- ‘हमने श्री अरविंद त्रिवेदी को खो दिया है, जो न केवल एक असाधारण अभिनेता थे, बल्कि जनसेवा के भी जुनूनी थे. भारत की पीढ़ियों के लिए, उन्हें टीवी धारावाहिक रामायण में उनके काम के लिए याद किया जाएगा. अभिनेता के परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदना. ओम शांति…’ यह भी पढ़ें: ‘रामायण’ में रावण का किरदार निभाने वाले अरविंद त्रिवेदी का हार्ट अटैक से निधन: अरुण गोहिल, सुनील लहरी ने दी श्रद्धांजलि (Ramayan’s Raavan aka Arvind Trivedi dies of heart attack, Arun Gohil, Sunil Lahri & others condole)
We have lost Shri Arvind Trivedi, who was not only an exceptional actor but also was passionate about public service. For generations of Indians, he will be remembered for his work in the Ramayan TV serial. Condolences to the families and admirers of both actors. Om Shanti. pic.twitter.com/cB7VaXuKOJ
— Narendra Modi (@narendramodi) October 6, 2021
वहीं रामायण में भगवान राम की भूमिका निभाने वाले अरुण गोविल ने भी ट्वीट कर रामायण के रावण अरविंद त्रिवेदी को श्रद्धांजलि अर्पित की है. उन्होंने लिखा है- ‘आध्यात्मिक रूप से रामावतार का कारण और सांसारिक रूप से एक बहुत ही नेक, धार्मिक, सरल स्वभावी इंसान और मेरे अतिप्रिय मित्र अरविंद त्रिवेदी जी को आज मानव समाज ने खो दिया. नि:संदेह वे सीधे परमधाम जाएंगे और भगवान श्रीराम का सानिध्य पाएंगे.’
आध्यात्मिक रूप से रामावतार का कारण और सांसारिक रूप से एक बहुत ही नेक,धार्मिक, सरल स्वभावी इंसान और मेरे अतिप्रिय मित्र अरविंद त्रिवेदी जी को आज मानव समाज ने खो दिया। नि:संदेह वे सीधे परमधाम जाएंगे और भगवान श्रीराम का सानिध्य पाएंगे।🙏💐
— Arun Govil (@arungovil12) October 6, 2021
रामायण में माता सीता का किरदार निभाने वाली दीपिका चिखलिया ने भी इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल नोट लिखकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है. एक्ट्रेस ने लिखा है- ‘एक बहुत ही अच्छे इंसान के परिवार के प्रति दिल से मेरी संवेदना.’
शो में लक्ष्मण की भूमिका निभाने वाले सुनील लहरी ने दिवंगत अभिनेता की तस्वीरें शेयर की और लिखा- ‘बहुत दुखद समाचार है कि हमारे सबके प्यारे अरविंद भाई (रामायण के रावण) अब हमारे बीच नहीं रहे, भगवान उनकी आत्मा को शांति दें… मैं अवाक हूं मैंने पिता, मेरे मार्गदर्शक, शुभचिंतक और सज्जन को खो दिया.’ बता दें कि इस साल मई में सुनील ने अरविंद त्रिवेदी की मौत की अफवाहों को खारिज कर दिया था और लोगों से अपील की थी कि तनावपूर्ण समय में फेक न्यूज़ न फैलाएं. दरअसल, अरविंद को लेकर पहले भी मौत की अफवाहें उड़ चुकी थीं. यह भी पढ़ें: ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के नट्टू काका, घनश्याम नायक नहीं रहे… (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah’s Nattu Kaka, Ghanshyam Nayak Passes Away…)
Bahut dukhad Samachar hai ki Hamare Sabke Pyare Arvind bhai (Ravan of Ramayan) Ab Hamare bich Nahin Rahe😥 Bhagwan Unki Atma ko Shanti De…I am speechless I lost father figure, my guide, well wisher & gentleman … 🙏😥 pic.twitter.com/RtB1SgGNMh
— Sunil lahri (@LahriSunil) October 6, 2021
गौरतलब है कि ‘रामायण’ का प्रसारण मूल रूप से साल 1987 से 1988 तक किया गया था. पिछले साल मार्च में लॉकडाउन के दौरान ‘रामायण’ और बीआर चोपड़ा की ‘महाभारत’ के पुन: प्रसारण के लिए सोशल मीडिया पर भारी मांग उठी थी. जिसके बाद सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने मार्च 2020 में इन दोनों पौराणिक सीरियल्स को फिर से टेलीकास्ट करने का फैसला किया. दोबारा टीवी पर टेलीकास्ट किए जाने के बाद ‘रामायण’ ने दुनिया में सबसे ज्यादा देखे जाने वाले शो का विश्व रिकॉर्ड बनाया था.

रामायण में सीता का किरदार निभाकर रातोंरात स्टार बनने वाली सीता यानी दीपिका चिखलिया एक बार फिर सागर प्रॉडक्शन के नए शो में नज़र आने वाली हैं. दीपिका का न्यू लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और दर्शक उनके नए शो का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. आप भी देखिए दीपिका चिखलिया का नया अवतार.
कोरोना काल में लॉकडाउन के दौरान जब टीवी पर एक बार फिर से रामायण सीरियल दिखाया गया, तो इसकी लोकप्रियता एक बार फिर से बढ़ गई और शो कलाकारों की भी इसका खूब फायदा हुआ. रामायण के कलाकारों के बारे में जानने के लिए दर्शक उत्सुक थे, जिसके चलते इन कलाकारों की हर तरफ चर्चा होने लगी.
रामायण में सीता का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री दीपिका चिखलिया के बारे में भी दर्शकों को बहुत जानने की उत्सुकता थी. साथ ही दर्शक दीपिका को एक बार फिर टीवी पर देखना चाहते थे.
अब दर्शकों की ये इच्छा पूरी होने जा रही है. ख़बरों के अनुसार, दीपिका चिखलिया एक बार फिर सागर प्रॉडक्शन के नए शो में नज़र आने वाली हैं और इस बात की जानकारी खुद दीपिका ने सोशल मीडिया पर दी है.
बता दें कि दीपिका चिखलिया सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और फैन्स उनकी पोस्ट को काफी पसंद भी करते हैं. हाल ही में दीपिका ने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ ऐसी तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वो किसी पौराणिक धारावाहिक के गेटअप में नज़र आ रही हैं.
फैन्स को दीपिका का ये अवतार देखकर रामायण की सीता की याद आ गई, जिसके कारण दीपिका रातोंरात स्टार बन गई थीं. फैन्स को दीपिका का ये लुक काफी पसंद आ रहा है और वो उन्हें टीवी पर देखने के लिए बेताब हैं.
बता दें कि दीपिका चिखलिया एक बार फिर सागर प्रॉडक्शन के नए शो में नज़र आने वाली हैं और यह एक पौराणिक शो है. दीपिका ने इंस्टाग्राम पर जो वीडियो शेयर किए हैं, दरअसल वो वीडियो वेब सीरीज़ जय मां वैष्णो देवी की शूटिंग के हैं. दीपिका इस लुक में बेहद खूबसूरत नज़र आ रही हैं. आप भी देखिए दीपिका का ये नया अवतार.
क्या आप भी रामायण में सीता का किरदार निभानेवाली दीपिका चिखलिया को एक बार फिर से टीवी पर देखना चाहते हैं? आपको दीपिका का ये अवतार कैसा लगा, हमें कमेंट करके जरूर बताएं.
Photo Courtesy: Instagram (All Photos)

भारत में एक बार फिर कोरोना वायरस महामारी ने अपना प्रकोप दिखाना शुरू कर दिया है. आम लोगों से लेकर सेलिब्रिटीज़ तक इस वायरस का शिकार बन रहे हैं. एक के बाद एक कई स्टार्स कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. कोरोना की दूसरी लहर की तेज़ होती रफ्तार ने एक बार फिर से देश में लॉकडाउन जैसे हालात बना दिए हैं. ऐसे में पिछले साल की तरह एक बार फिर से टेलीविज़न पर रामानंद सागर के ‘रामायण’ की वापसी होने जा रही है. पिछले साल अगर आप ‘रामायण’ देखने से चूक गए थे और इस साल नहीं चूकना चाहते हैं तो हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप कहां और कब इस महागाथा को देख सकते हैं?
दरअसल, पिछले साल भी जब देश में कोरोना वायरस के खिलाफ लॉकडाउन लगाया गया था, तब ‘रामायण’ और ‘महाभारत’ जैसे 80-90 के दशक के लोकप्रिय सीरियल्स का प्रसारण किया गया था. रामानंद सागर के रामायण ने दर्शकों का जबरदस्त मनोरंजन करते हुए टीआरपी के मामले में सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. टीआरपी की रेस में बाज़ी मारकर रामायण पहले स्थान पर पहुंच गया था. ऐसे में एक बार फिर से दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए रामायण टेलीविज़न पर वापसी कर रहा है.
‘रामायण’ एक बार फिर से दर्शकों के बीच लौट रहा है, जिसका प्रसारण स्टार भारत चैनल पर शाम 7 बजे से किया जाएगा. रामानंद सागर की रामायण इसी महीने 21 अप्रैल से यानी राम नवमी से टेलीविज़न पर प्रसारित होने वाला है. टेलीविज़न पर दोबारा टेलीकास्ट किए जाने से एक बार फिर से दर्शक श्रीराम और माता सीता के दर्शन करने के साथ-साथ रामायण की पौराणिक महागाथा को देख सकेंगे.
दरअसल, देश में कोरोना की बेकाबू होती रफ्तार को देखते हुए कई राज्यों में लॉकडाउन जैसे हालात बन गए हैं, जबकि महाराष्ट्र में 14 अप्रैल की रात से 1 मई की सुबह तक कड़े प्रतिबंध लागू किए हैं. ऐसे में इस सीरियल का एक बार फिर से शुरु होना दर्शकों के लिए किसी खास तोहफे से कम नहीं है.
गौरतलब है कि ‘रामायण’ में भगवान राम का किरदार अरुण गोविल ने निभाया है, जबकि माता सीता की भूमिका को निभाकर दीपिका चिखलिया ने दर्शकों के दिलों को जीता है. वहीं लक्ष्मण के किरदार में सुनील लहरी को और रावण की भूमिका में अरविंद त्रिवेदी को दर्शकों ने खूब पसंद किया. रामानंद सागर की रामायण ने घर-घर में अपनी खास पहचान बनाई है और इसकी लोकप्रियता का आलम यह है कि लोग अब भी इसे खूब पसंद करते हैं.

दूरदर्शन पर रामायण की लोकप्रियता को देखते हुए उत्तर रामायण भी शुरू किया है, जो असल में लव-कुश कांड है. रामायण की सारी स्टार कास्ट इस समय दोबारा लाइम लाइट में आ गयी है. उस ज़माने में सोशल मीडिया नहीं थी, लेकिन आज 35 सालों बाद उनके बारे में काफ़ी लिखा और पढ़ा जा रहा है और स्टार्स भी अपने दिल की बात आसानी से अपने फैन्स तक पहुंचा पा रहे हैं. रामायण की सीता यानी दीपिका चिखलिया भी रोज़ रामायण से जुड़ा कोई किस्सा या फोटो अपने फैन्स से ज़रूर शेयर करती हैं. उत्तर रामायण शुरू होने पर वो काफ़ी ख़ुश हैं. इस पर उन्होंने कहा भी कि देखा जाये तो सीता माता दुनिया की पहली सिंगल मदर हैं.
दीपिका ने कहा कि ज़्यादातर लोग रामायण को सीता को राम की आदर्श पत्नी के रूप में जानते हैं, लेकिन उत्तर रामायण में अकेली मां द्वारा दो बच्चों की परवरिश का संघर्ष भी दिखाया गया है, जिसे सभी को समझना बहुत ज़रूरी है. रानी होकर भी वो वन में अपने दो बेटों को अच्छी शिक्षा के साथ युद्ध अभ्यास भी सिखाती हैं यानी मां के साथ-साथ पिता के कर्तव्य भी निभाती हैं. आज जो हम सिंगल मदर्स के संघर्ष की बात करते हैं, वो सब सीता के संघर्ष की कहानी है.
उत्तर रामायण में राम के विषय में दीपिका ने कहा कि रामायण की तरह राम यहां भगवान नहीं, बल्कि मनुष्य नज़र आते हैं. प्रजा को समझते हुए धर्मपरायण राजा का कर्तव्य निभाते राम मर्यादा पुरुषोत्तम भले नज़र आते हैं, पर भगवान नहीं.
उत्तर रामायण की कहानी महज़ रामायण के आगे का भाग नहीं, बल्कि मानव जाति के लिए रिसर्च का विषय है. रामानंद सागर जी और उनकी टीम ने रामायण से ज़्यादा उत्तर रामायण में मेहनत की थी. सभी दृश्यों को बड़ी ही ख़ूबसूरती से दर्शाया गया है.
– अनीता सिंह
यह भी पढ़ें: ऋषि कपूर का मुुंबई के हॉस्पिटल में निधन, अमिताभ बच्चन ने ट्वीट करके कहा, मैं टूट गया! (Rishi Kapoor Passed Away In Mumbai, Amitabh Bachchan Tweeted, “I am destroyed !”)

28 मार्च 2020 से दूरदर्शन पर रामायण (Ramayan) का प्रसारण शुरू हो गया है. लॉकडाउन के चलते दर्शकों की मांग पर टीवी पर फिर से रामायण का प्रसारण शुरू किया गया है. टीवी पर एक बार फिर से रामायण के प्रसारण से इस सीरियल के कलाकार फिर से सुर्ख़ियों में आ गए हैं. दर्शक ये जानना चाहते हैं कि इन दिनों रामायण सीरियल के कलाकार क्या कर रहे हैं. बता दें कि बता दें कि रामायण में अरुण गोविल (Arun Govil ) ने राम का किरदार निभाया था और उसके बाद से दर्शक उन्हें राम के नाम से ही जानने लगे थे. इन दिनों अरुण गोविल अपने परिवार के साथ रामायण देख रहे हैं. अरुण गोविल की अपने परिवार के साथ रामायण देखते हुए ये फोटो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रही है, आप भी देखें अरुण गोविल और उनके परिवार की ये फोटो.
पहली बार पोते के साथ ‘रामायण’ देख रहे हैं अरुण गोविल
जब टीवी पर एक बार फिर से रामायण के प्रसारण की ख़बर आई, तो इस सीरियल के राम यानी अरुण गोविल ने कहा था कि इस बार मैं ये शो अपने पोते के साथ देखूंगा. जब अरुण गोविल की अपने परिवार और पोते के साथ रामायण देखते हुए ये फोटो सोशल मीडिया पर आई, तो लोगों को उनकी ये फोटो बहुत पसंद आई और ये फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दूरदर्शन चैनल पर रामायण का पहला एपिसोड सुबह 9 बजे और दूसरा एपिसोड रात 9 बजे प्रसारित किया जाएगा.
View this post on InstagramA post shared by Ram_sita_lakshman👈 (@ram_sita_lakshman) on
33 साल बाद टीवी पर फिर से हो रहा है रामायण का प्रसारण
रामानंद सागर की रामायण का प्रसारण 33 साल बाद टीवी पर फिर से शुरू हो गया है. आपको याद होगा कि 1987 में जब पहली बार दूरदर्शन पर रामानंद सागर की रामायण का प्रसारण शुरू हुआ था, तो रामायण के प्रसारण के समय सड़कों पर कर्फ्यू वाला सन्नाटा पसर जाता था. इसी तरह जब 1988 में टीवी पर बी आर चोपड़ा के महाभारत का प्रसारण शुरू हुआ था, तब भी तब भी दर्शक घरों से बाहर नहीं निकलते थे.
रामायण के राम अरुण गोविल की फोटो की तरह ही रामायण की सीता यानी दीपिका चिखलिया का ये वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था
रामायण के बाद ये सीरियल्स भी दिखाए जा रहे हैं दूरदर्शन पर
लॉकडाउन पीरियड में दर्शकों के मनोरंजन के लिए दूरदर्शन अब अपने अन्य पुराने शोज़ भी प्रसारित कर रहा है. रामायण के बाद महाभारत, ब्योमकेश बख्शी जैसे शोज़ का प्रसारण भी अब दूरदर्शन पर शुरू हो गया है. बहुत जल्दी बच्चों के पसंदीदा शो शक्तिमान भी टीवी पर दिखाया जाएगा.