- Entertainment
- Shopping
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
dipika kakkad- shoeb ibrahim
Home » dipika kakkad- shoeb ibrahim

‘ससुराल सिमर का’ सीरियल की सिमर यानी दीपिका कक्कड़ ने पति शोएब इब्राहिम और अपने नाम से बने एक नए नाम का टैटू बनवाया है. दीपिका का ये टैटू उनके फैन्स को बहुत पसंद आ रहा है और दीपिका की ये टैटू वाली तस्वीर वायरल हो रही है. दीपिका ने अपनी टैटू वाली तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा ये…
‘ससुराल सिमर का’ सीरियल से पहचान बना चुकी टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ और शोएब अख्तर को टेलीविजन का मोस्ट लविंग कपल कहा जाता है. दोनों एक-दूसरे से बेहद प्यार करते हैं. सोशल मीडिया पर इस क्यूट जोड़ी की रोमांटिक पिक्चर्स दोनों के प्यार को बखूबी बयां करती हैं. अब जब दीपिका ने पति शोएब इब्राहिम और अपने नाम से बने एक नए नाम का टैटू बनवाया है, तो ये बॉन्डिंग और भी मजबूत हो गई है. दीपिका की ये टैटू वाली तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. दीपिका ने सोशल मीडिया पर अपने हाथ में बने टैटू को फ्लॉन्ट करते हुए एक फोटो शेयर की है. इस फोटो में दीपिका शर्माते हुए मुस्कुरा रही हैं. टैटू में दीपिका ने अपने और शोएब के नाम से बने एक नए नाम ‘Shoaika’ को गुदवाया है, फोटो में इस टैटू को साफतौर पर पढ़ा जा सकता है. दीपिका ने अपनी टैटू वाली तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘मेरे जीवन में सभी खुशियों का कारण’
ऐसे हुआ था दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम को प्यार
दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम की मुहब्बत की शुरुआत ‘ससुराल सिमर का’ सीरियल के सेट से हुई थी. इस शो में दोनों ने पति-पत्नी का किरदार निभाया था और एक साथ काम करते हुए दोनों एक-दूसरे के करीब आ गए थे. इस क्यूट कपल ने डांस रियलिटी शो ‘नच बलिए’ में भी हिस्सा लिया था. ‘नच बलिए’ के सेट पर ही शोएब ने दीपिका को पहली बार प्रपोज किया था. फिर 2018 में दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम ने परिवार की सहमति से शादी कर ली थी. बता दें कि दीपिका की ये दूसरी शादी है. इससे पहले दीपिका ने साल 2013 में रौनक सैमसन से शादी की थी, लेकिन दो साल बाद ही दोनों का तलाक हो गया. दीपिका कई बार कह चुकी हैं कि वह अपनी पहली शादी को याद तक नहीं करना चाहतीं. उस शादी में उन्होंने इतना झेल कि उसके बारे में बात करना तो दूर, उसका ज़िक्र तक करना पसंद नहीं करतीं, फिलहाल वो शोएब के साथ बेहद खुश हैं.
आपको दीपिका कक्कड़ के हाथ पर बना ये स्पेशल टैटू कैसा लगा? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं.

लंबे लॉकडाउन ने आम लोगों को ही नहीं बल्कि सेलेब्स को भी घरों में बंद रहने पर मजबूर कर दिया था. लेकिन अब धीरे धीरे अनलॉक शुरू हो चुका है और जैसे ही अनलॉक शुरू हुआ, हमारे कुछ टेलीविजन सेलेब्स भी निकल पड़े अपने फैमिली और फ्रेंड्स के साथ शॉर्ट हॉलिडे ट्रिप पर और अपनी ट्रिप की फोटोज भी सोशल मीडिया पर शेयर की. आइये जानते हैं हमारे ये फेवरेट टीवी सेलेब्स ने कहां और कैसे एन्जॉय किया अपनी ट्रिप.
पति शोएब संग लोनावला में एन्जॉय करती दिखीं दीपिका
लॉकडाउन के बाद टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ अपने पति शोएब इब्राहिम और पूरे परिवार के साथ अपने बिजी शेड्यूल से वक्त निकालकर लोनावला रवाना हो गए. दीपिका और शोएब की यह फेवरेट जगह है, जहां वे घूमने अक्सर आते रहते हैं. अपने लोनावाला ट्रिप की कुछ शानदार और बेहतरीन तस्वीरें शेयर करते हुए दीपिका ने इंस्टाग्राम स्टोरी पोस्ट की है. इसमें वह बारिश में भीगती हुई और बारिश की बूंदों का लुत्फ़ उठती हुई दिख रही हैं. फ़ोटोज़ में इस कपल की ख़ुशी उनके चेहरों पर साफ़ तौर पर देखी जा सकती है.
गोवा घूमने निकले पार्थ समथान
‘कसौटी जिंदगी के’ के आखिरी एपिसोड की शूटिंग पूरी करने के बाद वक्त मिलते ही पॉपुलर टीवी एक्टर पार्थ समाथान भी छोटे से ब्रेक के लिए गोवा पहुंच गए. पार्थ ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर बीते दिनों गोवा ट्रिप की एक वीडियो भी शेयर की थी, जिसमें वो ट्रिप को काफी एन्जॉय करते हुए दिख रहे थे.
अर्जुन बिजलानी ने की गोवा में मस्ती
बाकी कई सितारों की तरह जैसे अर्जुन बिजलानी के लिए भी गोवा पसंदीदा जगहों में से एक है. तो फुर्सत मिलते ही और अनलॉक होते ही वे भी अपने परिवार के साथ गोवा में वेकेशन एन्जॉय करते नज़र आए. अपनी गोवा ट्रिप की फोटोज भी उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की थी. ये अलग बात है कि इस ट्रिप के दौरान वे एक एक्सीडेंट का शिकार हो गए. दरअसल, बीच पर घूमते हुए अचानक उनका पैर दो पत्थरों के बीच में आ गया. इस वजह से उनके पैरों में खिंचाव आ गया है और डॉक्टर ने उन्हें फिलहाल छह हफ्तों के लिए रेस्ट करने की सलाह दी है.
अलीबाग में रिजॉर्ट में निया पूल पार्टी एन्जॉय करती नज़र आईं
टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा का हाल ही में बर्थडे था. बर्थडे सेलिब्रेट करने और साथ में रिलैक्स करने के लिए वो अपने दोस्तों के साथ अलीबाग के एक रिसॉर्ट में पहुंची थीं. वहां उन्होंने दोस्तों के साथ पूल पार्टी की और खूब डांस भी किया, जिनकी फोटोज़ सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं.
गोवा ट्रिप पर गए जय भानुशाली-माही विज
फैन्स के चहेते एक्टर जय भानुशाली भी अनलॉक में गोवा गए. उनके साथ उनकी पत्नी माही विज और उनकी बेटी तारा भी थीं. उनके गोवा ट्रिप की फोटोज भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं. जय ने वहां से बीच साइड की कई तस्वीरें शेयर कीं, जिनमें वह माही और नन्हीं परी तारा के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करते दिखे.
एकता कपूर ने अपनी गर्ल गैंग के साथ रिसॉर्ट में बिताई छुट्टियां
एकता कपूर भी हाल ही में बिजी शेड्यूल से ब्रेक लेकर हाल ही में अनीता हसनंदानी, क्रिस्टल डिसूजा और अपने फ्रेंड्स के गैंग के साथ एक खास जगह पर छुट्टियां किसी रिसॉर्ट गई थीं, जिसकी फोटोज भी उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की थीं. हालांकि उनकी इस ट्रिप के सीक्रेट लोकेशन का पता नहीं चल पाया है.
अली गोनी और जैस्मिन भसीन भी छुट्टी पर
‘ये है मोहब्बतें’ एक्टर अली गोनी भी अपनी सो कॉल्ड गर्लफ्रेंड जैस्मिन भसीन के साथ हॉलिडे ट्रिप पर गए थे. उनके साथ चारू मेहरा और अरिजीत तनेजा भी नजर आए.