- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
Dipika Kakkad
Home » Dipika Kakkad

टेलीविजन का मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल शो ‘बिग बॉस’ एक बार फिर अपने नए सीजन को लेकर चर्चा में है. शो से जुड़ी हर खबर दर्शकों को उत्साहित कर रही है और अभी से ‘बिगबॉस’ सुर्ख़ियों में है
यूं तो ‘बिगबॉस’ में हर बार घर के सदस्यों में जमकर तू तू मैं मैं होती है, ढेरों विवाद होते हैं, एक एक कर घर एक सदस्य एलिमिनेट होते हैं और हफ्तों एंटरटेनमेंट के बाद आखिर एक विनर सेलेक्ट होता है.
अब तक ‘बिग बॉस’ के 13 सीजन हो चुके हैं, लेकिन क्या आपने ध्यान दिया है कि शो के विनर्स की लिस्ट में टेलीविजन वर्ल्ड की फेमस बहुओं का दबदबा रहा है. श्वेता तिवारी से लेकर उवर्शी ढोलकिया, जूही परमार से लेकर शिल्पा शिंदे तक… टीवी की इन बहुएं अब तक ‘बिग बॉस’ की ट्रॉफी पर जीत हासिल कर चुकी हैं.
श्वेता तिवारी
‘बिग बॉस 4’ अपने कंटेस्टंट को लेकर खूब सुर्खियों में रहा था और अब तक का सबसे पसंदीदा सीजन रहा है. यूं तो इस सीजन में सबसे ज़्यादा सुर्खियों में रहे डॉली बिंद्रा के गुस्से और घर में उनके झगड़े… उनके झगड़े इतने पॉपुलर हुए कि शो खत्म होने के बाद भी डॉली बिंद्रा के झगड़े वाले वीडियोज़ वायरल होते रहे. इस सीजन में कॉम्पिटिशन टफ था, लेकिन आखिरकार श्वेता को दर्शकों का सबसे ज़्यादा प्यार मिला और विनर की ट्रॉफी उन्हें मिल गई. श्वेता पहली ऐसी फिमेल कंटेस्टेंट थीं जिन्होंने ‘बिग बॉस’ जीता था. इससे पहले सभी पिछले तीन सीजन में लड़के ही विजेता बनते आए थे.
जूही परमार
‘बिग बॉस सीजन 4’ की ट्रॉफी श्वेता तिवारी को मिली, तो इसके सीजन 5 में टीवी की पॉपुलर बहुओं में से एक जूही परमार ने विनर बनकर बाज़ी मार ली. ये बात अलग है कि शो जीतने के बाद जूही ने खुद को टेलीविजन से दूर कर लिया और निजी जीवन में बिजी हो गईं. पहले शादी, फिर मदरहुड की जिम्मेदारियों ने उन्हें एक्टिंग से दूर ही कर दिया.
उवर्शी ढोलकिया
टेलीविजन की कौमोलिका, यानी सबसे डेंजर बहू उर्वशी ढोलकिया, जिन्होंने अपनी बेमिसाल एक्टिंग और बेहतरीन किरदार से हर किसी का दिल जीता और जीत का ये सिलसिला उन्होंने ‘बिग बॉस’ सीजन 6 में भी बरकरार रखा. जब उवर्शी ने टीवी के सबसे कॉन्ट्रोवर्शियल शो ‘बिग बॉस’ में एंट्री ली, तो उनका जलवा वहां भी बरकरार रहा. शायद यही वजह रही कि तमाम कंटेस्टंट को पीछे छोड़ते हुए उवर्शी सीजन 6 की विनर रहीं.
शिल्पा शिंदे
‘भाभी जी घर पर हैं’ शो की अंगूरी भाभी यानी शिल्पा शिंदे पर वैसे भी दर्शक खूब प्यार लुटाते थे और जब टेलीविजन की इस अंगूरी भाभी ने ‘बिग बॉस’ में एंट्री ली, तो यहां भी उन्होंने दर्शकों का खूब प्यार बंटोरा. बिग बॉस के घर पर ही लोगों को शिल्पा का असल चेहरा देखने को मिला. शिल्पा का असल किरदार लोगों को इतना पसंद आया कि विकास गुप्ता जैसे स्ट्रांग और पॉपुलर कंटेस्टंट को पीछे छोड़ते हुए शिल्पा बिग बॉस 11 की विजेता बन गईं. हालांकि शो के शुरु में ऐसा नहीं लगा था कि शिल्पा बिग बॉस के घर ज़्यादा दिनों तक टिकेंगी भी, लेकिन धीरे धीरे वो ऑडिएंस में पॉपुलर होती गईं और आखिरकार शो की ट्रॉफी पर बाज़ी मार ले गईं.
दीपिका कक्कड़
टीवी की एक और चहेती बहू दीपिका कक्कड़ ने ‘बिग बॉस’ की ट्रॉफी अपने नाम की. ‘ससुराल सिमर का’ से पॉपुलर हुई एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ ने ‘बिग बॉस’ के सीजन 12 में हिस्सा लिया. यूं तो ये शो दो ही वजहों से हिट रहा- एक श्रीसंत और दूसरा सुरभि का श्रीसंत को टारगेट करना. लेकिन इन सबके बीच दीपिका काफी सुलझी हुई और इमोशनल कंटेस्टेंट साबित हुईं, जिसका नतीजा ये हुआ कि दर्शकों ने उन्हें विजेता चुन लिया.
बिग बॉस 14 के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं. शो के अक्टूबर से शुरू होने की खबरें हैं. शो सिंतबर में शुरू होने की खबरें थीं. शो में आने वाले कंटेस्टेंट्स में निया शर्मा, पवित्रा पुनिया, आकांक्षा पुरी, निशांत मलखानी, एजाज खान, नैना सिंह, कुमार जानू, विवियन डिसेना के नाम शामिल हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘बिग बॉस 14’ में काफी कुछ नया देखने को मिलेगा. इस बार शो में लॉकडाउन थीम देखने को मिलेगी. कहा जा रहा है सीजन 14 का प्रीमियर 3 अक्टूबर को होगा.
The Luxor Gold Tone Jewellery Heavy Gold Plated Mangalsutra for Women
Shivgan Super Badmintion Combo (Set of 4 Racket) 10 Shuttles and Net Badmintion kit
Nike Men's Acmi Running Shoes

आज हम आपको टीवी की उन एक्ट्रेसेस से मिलवा रहे हैं, जो महाराष्ट्रियन लुक में लग रही हैं बला की खूबसूरत। चाहे तो आप भी फॉलो कर सकती हैं उनके इस स्टाइल को-
- हिना खान
2. शिल्पा शिंदे
3. दृष्टि धामी
4. दीपिका कक्कड़
5. नेहा पेंडसे
6. अंकिता लोखंडे
7. रश्मि देसाई
8. रुबीना दिलेक
The Luxor Gold Tone Jewellery Heavy Gold Plated Mangalsutra for Women
Shivgan Super Badmintion Combo (Set of 4 Racket) 10 Shuttles and Net Badmintion kit
Nike Men's Acmi Running Shoes

टीवी की कई एक्ट्रेसेस हैं, जिन्हें अपने को स्टार को देखते ही प्यार हुआ और झटपट उन्होंने शादी भी कर ली, लेकिन कुछ ही दिनों बाद उन्हें लगने लगा कि उनसे गलती हो गई. इनमें से कई को तो फिजिकल एब्यूज तक झेलना पड़ा और कइयों ने तो गंदे लड़ाई झगड़े के बाद तलाक ले लिया. हालांकि, इनमें से कई ऐसे कपल भी हैं जिन्हें फिर प्यार हुआ और कइयों ने दोबारा शादी रचाई.
दीपिका कक्कड़ की शोएब से है दूसरी शादी
‘ससुराल सिमर का’ से पहचान बना चुकी टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ आज शोएब अख्तर के साथ बेहद खुश हैं और दोनों को टेलीविजन का मोस्ट लविंग कपल कहा जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये दीपिका की दूसरी शादी है. इससे पहले दीपिका ने साल 2013 में रौनक सैमसन से शादी- की थी, लेकिन दो साल बाद ही दोनों का तलाक हो गया. दीपिका कई बार कह चुकी हैं कि वह अपनी पहली शादी को याद तक नहीं करना चाहतीं. उस शादी में उन्होंने इतना झेल कि उसके बारे में बात करना तो दूर, उसका ज़िक्र तक करना पसंद नहीं करतीं, फिलहाल वो शोएब के साथ बेहद खुश हैं.
राम कपूर से पहले गौतमी कपूर ने की थी फोटोग्राफर से शादी
टीवी की दुनिया की सबसे मशहूर जोड़ी में से एक गौतमी कपूर और राम कपूर को एक परफेक्ट जोड़ी कहें तो कुछ गलत नहीं होगा. शायद कम लोग ही जानते होंगे कि गौतमी की यह दूसरी शादी है. इससे पहले गौतमी ने मशहूर फोटोग्राफर मधुर श्रॉफ से शादी की थी. लेकिन उनकी शादी ज़्यादा टिक नहीं पाई और दोनों ने आपसी सहमति से तलाक ले लिया. इसी दौरान ‘घर एक मंदिर’ शो के सेट पर उनकी मुलाकात राम कपूर से हुई और दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया. आखिर 2003 में दोनों ने शादी कर ली. हालांकि उनका परिवार इस शादी के खिलाफ था, लेकिन उन्होंने सबको राजी कर लिया. दूसरी शादी के बाद गौतमी की लाइफ पूरी तरह से बदल गई और अब वो अपने पति और बच्चों के साथ काफी खुश हैं.
श्वेता तिवारी ने राजा चौधरी से शादी में बहुत तकलीफें झेलीं
टेलीविजन की ए लिस्टेड एक्ट्रेस श्वेता तिवारी ने सिर्फ 18 की उम्र में भोजपुरी एक्टर-प्रोड्यूसर राजा चौधरी से शादी कर ली, जिसे श्वेता अपनी ज़िंदगी की सबसे बड़ी गलती मानती हैं. मारपीट- घरेलू हिंसा के बीच भी ये रिश्ता 9 साल तक चला. आखिरकार काफी गंदे लड़ाई-झगड़े के दौर से गुजरते हुए 2007 में उनका ये रिश्ता खत्म हुआ. साल 2007 में दोनों ने तलाक ले लिया. राजा से श्वेता को एक बेटी पलक है. इसके बाद श्वेता ने अभिनव कोहली से शादी रचाई, लेकिन उनकी ये शादी भी सक्सेसफुल नहीं हो पाई.
आशुतोष राणा से रेणुका शहाणे की है दूसरी शादी
दूरदर्शन के शो ‘सुरभि’ से फेमस हुईं रेणुका शहाणे ने साल 2001 में आशुतोष राणा से शादी रचाई और शादी के इतने सालों बाद भी ये इंडस्ट्री की खूबसूरत जोड़ियों में से एक मानी जाती है. लेकिन बता दें कि रेणुका की यह दूसरी शादी है. इससे पहले रेणुका ने मराठी थिअटर के राइटर और डायरेक्टर विजय केनकरे से शादी रचाई थी, जो ज़्यादा चल नहीं पाई और दोनों के बीच तलाक हो गया.
अर्चना पूरण सिंह का पहली शादी का अनुभव बहुत खराब रहा था
परमीत सेठी से अर्चना पूरण सिंह की दूसरी शादी है. उनकी पहली शादी असफल रही थी और कहते हैं कि अपने पहले रिश्ते की नाकामयाबी से वह इस कदर टूट गई थीं कि दोबारा शादी करने के बारे में वे सोचती भी नहीं थीं. लेकिन जब परमीत उनकी लाइफ में आए, तो कि दोनों एक-दूसरे को पसंद करने लगे और आखिरकार 4 साल लिव इन में रहने के बाद उन्होंने शादी करने का फैसला कर लिया और 30 जून 1992 को शादी के बंधन में बंध गए. बता दें कि अर्चना परमीत से 7 साल बड़ी हैं.
जेनिफर विंगेट भी पछताएं शादी करके
टीवी ऐक्ट्रेस जेनिफर विंगेट ने अपनी प्रफेशनल लाइफ में तो काफी सक्सेसफुल हैं, लेकिन लाइफ पार्टनर चुनने में उन्होंने गलती कर दी और इस बात का पछतावा उन्हें आज भी है. जेनिफर ने 9 अप्रैल 2012 को एक्टर करण सिंह ग्रोवर से शादी की थी. यह करण की दूसरी शादी थी. यह शादी लंबे समय तक नहीं टिक पाई और करीब ढाई साल बाद यानी साल 2014 में दोनों अलग हो गए. जेनिफर से अलग होने के बाद करण ने कहा था कि जेनिफर से शादी करना उनकी गलती थी. बाद में करण ने बिपाशा बसु के साथ शादी कर ली.
मिहिर मिश्रा और मानिनी डे: 16 सालों बाद हुए अलग
‘जस्सी जैसी कोई नहीं’ की परी यानी मानिनी डे और टीवी शो ‘संजीवनी’ के डॉक्टर राहुल यानी मिहिर मिश्रा पहले अच्छे दोस्त बने फिर दोनों में प्यार हुआ और फिर साल 2004 में शादी, लेकिन जब शादी के 16 साल बाद पिछले दिनों उनके अलग होने की न्यूज़ आई तो उनके फैन्स को झटका लगा. हालांकि ब्रेकअप की वजह मानिनी ने ये कहकर नहीं बताई कि यह बहुत ही निजी है और मैं हमारे रिश्ते की पवित्रता की भी इज्जत करती हूं. हमने अपने रिश्ते को बेस्ट देने की कोशिश की, लेकिन परिणाम हमारे हाथ में नहीं होता. साथ ही मानिनी ने ये भी कहा कि मैं मानती हूं कि एक इंसान के लिए खुशियां बहुत जरूरी होती हैं और उन्हें लेकर कभी भी कॉम्प्रोमाइज नहीं किया जाना चाहिए..किसी भी कीमत पर.’
श्रद्धा निगम की करण सिंह ग्रोवर से शादी सिर्फ 8 महीने चली
श्रद्धा निगम और करण सिंह ग्रोवर सिंह ग्रोवर के अलगाव की खबर उनके फैंस के लिए बहुत बड़ा झटका थी. 2008 में गुरुद्वारा में हुई लो प्रोफाइल शादी के केवल 8 महीने बाद दोनों के अलग होने की खबरें आईं और साल 2009 में में वे अलग हो गए. बताया जाता है कि करण की ‘झलक दिखला जा’ की कोरियॉग्रफर निकोल के साथ बढ़ती नजदीकियां इस ब्रेकअप की वजह था, जिसने श्रद्धा को बुरी तरह तोड़ कर रख दिया था.
सचिन श्रॉफ और जूही परमार की ब्रेकअप स्टोरी
टीवी के सबसे पॉपुलर सीरियल ‘कुमकुम- एक प्यारा सा बंधन’ की लीड एक्ट्रेस जूही परमार को एक्टर सचिन श्रॉफ से प्यार हो गया और 2009 में टीवी के इस फेमस कपल ने शादी रचा ली, लेकिन जल्द ही उन्हें एहसास हो गया कि उनसे बड़ी गलती हो गई है. आखिरकार शादी के लगभग 9 साल बाद कानूनी तौर पर जूही और सचिन ने तलाक ले लिया. जूही और सचिन के रिश्ते में खटपट 2011 में ही शुरू हो गई थी, लेकिन बेटी के जन्म के बाद दोनों के बीच सब कुछ ठीक हो गया था. पर आखिर उनका रिश्ता बिखर ही गया और साल 2018 में उन्होंने तलाक ले लिया. सचिन का कहना था कि जूही ने उनसे कभी प्यार नहीं किया और जूही ने भी इस सच को स्वीकारा और कहा कि उन्हें सचिन से कभी प्यार हुआ ही नहीं. जूही को लगा था कि शादी के बाद प्यार हो जाएगा लेकिन ऐसा हो न सका, उल्टा समस्याएं ज्यादा सामने आने लगीं.
रिंकू धवन-किरण करमाकर: 15 साल बाद बिगड़े रिश्ते
एकता कपूर का शो ‘कहानी घर घर की’ तो याद ही होगा आपको. इस शो में किरण करमाकर और रिंकू धवन दोनों भाई-बहन के रोल में नजर आए थे. साथ काम करते-करते दोनों की दोस्ती हुई और दोस्ती प्यार में बदल गई. शो शुरू होने के एक साल बाद यानी साल 2001 में किरण और रिंकू ने शादी कर ली थी और दोनों 15 साल तक हैप्पी मैरिड लाइफ भी जीये, लेकिन 15 साल बाद उनके रिश्ते में खटास आ गई. बताया जाता है कि दोनों के बीच मुद्दों को लेकर इतनी टकराहट होने लगी थी कि उन्हें लगा बेहतर है कि वे एक-दूसरे से अलग हो जाएं और आखिरकार उन्होंने तलाक ले लिया.
The Luxor Gold Tone Jewellery Heavy Gold Plated Mangalsutra for Women
Shivgan Super Badmintion Combo (Set of 4 Racket) 10 Shuttles and Net Badmintion kit
Nike Men's Acmi Running Shoes

केरल राज्य से सामने आए गर्भवती हथिनी हत्या मामले ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है. गर्भवती हथिनी को फल के नाम पर विस्फोटकों से भरा हुआ अनन्नास खिलाने का मामला काफी सुर्खियों में है. लोग हथिनी की मौत से दुखी हैं और सोशल मीडिया के जरिए लगातार अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं. लोग इस हथिनी के लिए इंसाफ की मांग कर रहे हैं और हथिनी और उसके पेट में मौजूद बच्चे की आत्मा की शांति की प्रार्थना कर रहे हैं. इस मुहिम में अब फ़िल्म और टीवी इंडस्ट्री भी जुड़ गई है. अक्षय कुमार से लेकर अनुष्का-आलिया तक और टीवी जगत से मोहिना कुमारी से लेकर दीपिका कक्कड़ तक ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से इस इंसानियत को शर्मशार कर देनेवाली घटना के खिलाफ आवाज़ उठाई है. आइए देखते हैं, किसने क्या कहा?
अक्षय कुमार
अक्षय कुमार ने इस घटना पर ट्वीट करते हुए लिखा, ‘लगता है जानवर कम जंगली हैं और इंसान में इंसानियत नहीं रह गई है. उस हथिनी के साथ जो हुआ वह दिल दहला देने वाला, अमानवीय और अस्वीकार्य है! दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।’
अनुष्का शर्मा
अनुष्का ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर इस खबर का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा, ‘हम सभी केरल के मुख्यमंत्री से आग्रह करते हैं कि दोषियों का पता लगाया जाए और उन्हें इस घृणित अपराध के लिए कानून के मुताबिक सजा दी जाए. एक गर्भवती एलीफैंट को पटाखों से भरा फल खिला दिया गया और वो उसके मुंह में ही फट गया. इतने दर्द में भी उसने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया. दर्द से तड़पती हुई नदी में खड़ी रही और आखिरकार उसकी मौत हो गयी… हमें ऐसे अमानवीय एक्ट करने वाले को छोड़ना नहीं है, उसे कठोर सजा मिलनी चाहिए. अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट के साथ उन्होंने लिखा, ‘पशु क्रूरता के खिलाफ सिर्फ कड़े कानून बनाने से कुछ नहीं होगा, उसका सख्ती से पालन करना भी ज़रूरी है.’
श्रद्धा कपूर
श्रद्धा कपूर ने इस घटना पर ट्वीट करते हुए लिखा कि, ‘कैसे? ऐसा कोई कैसे कर सकता है? क्या लोगों के पास दिल नहीं है? इंसानियत नहीं है. पूरी घटना से मैं बहुत दुखी हूं. गुनहगारों को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए.’
जॉन अब्राहम
‘शर्म आनी चाहिए हमें…. आज इंसान होने पर शर्मिंदगी महसूस हो रही है.’
रणदीप हुड्डा
रणदीप हुड्डा ने हथिनी की तस्वीर साझा करते हुए लिखा ‘बेहद अमानवीय है ये. एक गर्भवती हथिनी को कुछ लोगों ने जानबूझकर पटाखों से भरा अनन्नास खिला दिया. ये पूरी तरह से अस्वीकार्य है. दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए.
कार्तिक आर्यन
कार्तिक आर्यन ने हाथी की तस्वीर साझा करते हुए लिखा- शर्मिदा हूं. ईश्वर उसकी आत्मा को शांति दें.
आलिया भट्ट
आलिया भट्ट ने इंस्टाग्राम पर अपनी भावनाएं शेयर कीं, ‘भयानक. बस भयानक है. हमें इसके खिलाफ आवाज़ उठानी चाहिए, एक साथ उसकी आवाज बनना चाहिए. लोगों को क्या मज़ाक लगता है? यह दिल दहलाने वाली घटना है.’
अथिया शेट्टी
अथिया शेट्टी ने लिखा, ‘हमें ऐसी अमानवीय कृत्य के खिलाफ आवाज उठानी चाहिए. क्या हम ये भी भूल गए हैं कि हम हाथियों की पूजा करते हैं?’
मोहिना कुमारी
टीवी का पॉपुलर चेहरा मोहिना कुमारी सिंह और उनका परिवार हालांकि कोरोना संक्रमित है और वे बेहद तकलीफ में भी हैं, फिर भी इस घटना पर प्रतिक्रिया देने से वो खुद को रोक नहीं पाईं. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा है, ‘मैं आजकल न्यूज़ से दूर हूँ, क्योंकि मुझसे कहा गया है कि मैं सिर्फ अपनी हेल्थ पर ध्यान दूं और अच्छी बातें सोचूं, लेकिन सोशल मीडिया के इस दौर में खबरों से दूर रहना नामुमकिन है. मैंने हथिनी हत्याकांड के बारे में पढ़ा. आज भगवान को भी इस बात शर्मिंदा होंगे कि उन्होंने मनुष्य की रचना क्यों की. मैं इस धरती पर मौजूद हर इंसान के behalf पर क्षमा मांगती हूँ. मुझे दुख है इस बात का कि हम इतने स्वार्थी हैं… मुझे दुख है इस बात का कि गौतम बुद्ध, दलाई लामा, महात्मा गांधी जैसे महान पुरुषों के देश में जन्म लेने के बावजूद हम कुछ सीख नहीं पाए. मैं जानती हूँ कि हम खुदगर्ज़ दुनिया में रहते हैं, पर मुझे ये भी यकीन है कि कुदरत अपना इंसाफ खुद करना जानती है, वो इस घटना का भी इंसाफ करेगी.’
दीपिका कक्कड़
टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ ने सोशल मीडिया पर एक कार्टून की फ़ोटो शेयर की है, जिसमें हथिनी और उसका बच्चा खुश नजर आ रहे हैं कि उन्हें अनन्नास के रूप में खाना मिल गया है. इस फोटो के साथ दीपिका ने लिखा है, ‘आजकल हमारे यहां हर क्राइम के पीछे एक वजह दे दी जाती है. लड़की रात को बाहर घूम रही थी या छोटे कपड़े पहने थे, इसलिए रेप हुआ..कभी जाति धर्म की बातें तो कभी कुछ और दलील… लेकिन अब इस घटना के लिए क्या वजह दोगे? उस बेजुबान मासूम जानवर ने क्या किया था. सिर्फ फन के लिए कोई कुछ भी करेगा, किसी भी हद तक चला जायेगा. सच में इंसानियत मर रही है. हम चाहते हैं कि जल्द से जल्द दोषी का पता लगाया जाए और सख्त से सख्त सजा दी जाए उसे.’