- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
direction
Home » direction

वक़्त इंसान को क्या क्या नहीं दिखा और सिखा जाता है। कोरोना ने भी पूरी दुनिया को एक बुरा वक़्त और बुरा दौर दिखा दिया है. इसकी मार हर वर्ग और तबके पर पड़ी और हैरानी तो तब हुई जब सिनेमा और टीवी की चकाचौंध में एक मुक़ाम रखनेवाले भी इससे अछूते नहीं रहे.
भला कौन सोच सकता है कि बालिका वधू, सुजाता और कुछ तो लोग कहेंगे जैसे इतने मशहूर और सुपरहिट शो को डायरेक्ट करनेवाले रामवृक्ष गौड़ अपने गाँव में सब्ज़ियाँ बेचते नज़र आएँगे.
रामवृक्ष आज़मगढ़ में रह रहे हैं और वो लॉकडाउन के चलते यहां चले आए थे. मुंबई में भी काम बंद था जिस वजह से वो वहां भी नहीं रह सकते थे. आज वो परिवार का पेट पालने के लिए सब्ज़ी का ठेला लगाते हैं. हालाँकि रामवृक्ष और उनके परिवार को कोई शिकायत नहीं है. वो अब भी काफ़ी आशावादी हैं और उनका मानना है कि बुरा वक़्त भी गुज़र जाएगा और वो फिर से मुंबई आकर अपनी ज़िंदगी आगे बढ़ाएँगे.
रामवृक्ष ने ना सिर्फ़ टीवी सीरियल्स का निर्देशन किया है बल्कि फ़िल्मी दुनिया में भी उन्हें 22 साल का अनुभव है. वो कई बड़े कलाकारों के साथ काम कर चुके हैं. 25 से अधिक सीरियल्स का निर्देशन कर चुके रामवृक्ष 2002 में मुंबई आए थे. यहां काफ़ी संघर्ष किया. बिजली विभाग में भी काम किया. सहायक निर्देशक के तौर पर भी काम किया और उन्हें निर्देशन इतना भा गया कि इसी को अपना करियर बना लिया। उनके काम को काफ़ी सराहा भी गया.
लेकिन फ़िलहाल वो अपने पिताजी के सब्ज़ी बेचनेवाले काम से संतुष्ट हैं और बस अच्छे दिनों का इंतज़ार कर रहे हैं.
The Luxor Gold Tone Jewellery Heavy Gold Plated Mangalsutra for Women
Shivgan Super Badmintion Combo (Set of 4 Racket) 10 Shuttles and Net Badmintion kit
Nike Men's Acmi Running Shoes

सुख, सौभाग्य, समृद्धि के लिए हर चीज़ सही दिशा में होनी ज़रूरी है. फेंगशुई में दिशाओं को बहुत महत्व है. गुडलक के लिए किस दिशा में कौन-सी तस्वीर रखनी चाहिए? आइए, जानते हैं.
तस्वीरों की सही दिशा
दक्षिण-पश्चिम
घर के दक्षिण-पश्चिम कोने का संबंध पारिवारिक रिश्तों से होता है. इस दिशा में प्रसन्नचित्त मुद्रा में खींची संयुक्त परिवार की तस्वीर लगाने से रिश्तों की पकड़ मज़बूत होती है और आपसी प्रेम में प्रगाढ़ता आती है. इसके अलावा-
* इस दिशा में पारिवारिक फोटो लगाने से परिवार के सदस्यों में एकता की भावना उत्पन्न होती है.
* दक्षिण-पश्चिम दिशा में संयुक्त परिवार की फोटो लगाने से उनके बीच बंटवारे की नौबत नहीं आती है.
* इस दिशा में सास-बहू की संयुक्त तस्वीर लगाने से उनके बीच नोकझोंक कम होती है और रिश्ते मधुर बने रहते हैं.
* बेडरूम के दक्षिण-पश्चिम कोने में पति-पत्नी की संयुक्त फोटो लगाने से उनके बीच प्यार बढ़ता है.
दक्षिण-पूर्व
घर के दक्षिण-पूर्व कोने का तत्व काष्ठ है और इस दिशा का संबंध धन-संपत्ति से होता है. इस दिशा में हरियाली या जंगल के चित्र लगाने से धन-संपत्ति में वृद्धि होती है, लेकिन घर का दक्षिण-पश्चिम कोना अगर बेडरूम में है, तो वहां पानी की तस्वीर न लगाएं, यह अशुभ होता है.
उत्तर-पश्चिम
घर की उत्तर-पश्चिम दिशा का संबंध सहायक व्यक्ति, मालिक, बॉस या आप पर उपकार करनेवाले व्यक्ति से होता है. इस दिशा में बॉस का फोटो लगाने से बॉस और एम्प्लॉई के बीच अच्छे संबंध स्थापित होते हैं और बॉस की सहानुभूति प्राप्त होती है.
पश्चिम दिशा
घर की पश्चिम दिशा का संबंध संतान और सृजनशीलता से होता है. इस दिशा में बच्चों की तस्वीर लगाने से बच्चे पढ़ाई में तेज़ होते हैं और उनका भविष्य भी उज्ज्वल होता है.
दक्षिण दिशा
दक्षिण दिशा का तत्व अग्नि है और इस दिशा का संबंध व्यक्ति के नाम और शोहरत से होता है. घर या ऑफिस की दक्षिण दिशा में मालिक का फोटो लगाने से प्रसिद्धि मिलती है, परंतु ध्यान रहे कि फोटो फ्रेम लाल रंग का तथा सुनहरे बॉर्डर वाला हो. निजी ऑफिस में अपनी तस्वीर लाल रंग के फ्रेम में मढ़वाकर दक्षिण दिशा में टांगें, इससे आपकी मान-प्रतिष्ठा और साख बढ़ेगी.
डेंज़र ज़ोन
* घर की दक्षिण दिशा में नीले रंग, पानी या बर्फ वाले प्राकृतिक दृश्य न लगाएं, क्योंकि इस दिशा का तत्व अग्नि है और जल अग्नि को नष्ट करता है, जिससे प्रसिद्धि नहीं मिलती है.
* ख़ुद को असहाय और अकेला महसूस करनेवाले व्यक्ति अपनी कुर्सी के पीछे पर्वत या पहाड़ का चित्र लगाएं, इससे उन्हें सहारा मिलता है.
* युद्ध और हिंसावाले चित्र या जंगली जानवर की पेंटिंग घर में न लगाएं, इससे आपसी रिश्तों में कटुता पैदा होती है. ऐसे चित्र घर में लगाने से सास-बहू और पति-पत्नी के बीच झगड़े होते हैं.
* घर में रोती हुई या किसी का इंतज़ार करती हुई युवती की तस्वीर न लगाएं, यह अशुभ होता है.
फेंगशुई के अनुसार किस दिशा में कौन-से रंग का परदा लगाना शुभ है?
* पश्चिम दिशा- स़फेद रंग के परदे
* उत्तर दिशा- हल्के नीले रंग के परदे
* दक्षिण दिशा- लाल रंग के परदे
* पूर्व दिशा- हरे रंग के परदे
कैसे जुड़ा है दिशाओं से आपका भाग्य?
घर की प्रत्येक दिशा आपके करियर, सौभाग्य, रोमांस इत्यादि से संबंध रखती है. आइए, जानते हैं घर की कौन-सी दिशा आपसे किस प्रकार जुड़ी हुई है?
दक्षिण-पश्चिम
इस दिशा का संबंध व्यक्ति के वैवाहिक जीवन से होता है.
उत्तर
करियर की दृष्टि से यह दिशा अति उत्तम है.
दक्षिण-पूर्व
यह दिशा धन-दौलत और संपत्ति से संबंध रखती है.
उत्तर-पूर्व
इस दिशा का संबंध शिक्षा से होता है.
पश्चिम
पश्चिम दिशा का संबंध संतान प्राप्ति से होता है.
The Luxor Gold Tone Jewellery Heavy Gold Plated Mangalsutra for Women
₹ 1,895.00 ₹ 325.00
Shivgan Super Badmintion Combo (Set of 4 Racket) 10 Shuttles and Net Badmintion kit
₹ 999.00 ₹ 499.00
Nike Men's Acmi Running Shoes

वास्तुशास्त्र के अनुसार पति-पत्नी को कहां सोना चाहिए?
आपको बिस्तर पर दक्षिण-पश्चिम की ओर तथा आपकी पत्नी को दक्षिण-पूर्व की ओर सोना चाहिए.
हमारे बेडरूम की दक्षिण दिशा की दीवार में दरार आ गई है. क्या इससे कोई नुक़सान है?
वैसे तो किसी भी रूम की किसी भी दीवार पर दरार का होना अशुभ माना जाता है, पर दक्षिण दिशा में दरार का रहना उस रूम विशेष में होनेवाले कार्यों में बाधा डालता है, जैसे- आपके बेडरूम की दक्षिण दिशा की दीवार पर दरार काम सुख में कमी एवं वैचारिक मतभेदों को बल दे सकता है.
अक्सर यह सुनने में आता है कि बड़ों को दक्षिण में सिर व उत्तर में पैर रखकर सोना चाहिए. क्या यही नियम बच्चों पर भी लागू होता है?
जी हां, यह नियम सभी पर लागू होता है, पर यदि बच्चे पूर्व की तरफ़ सिर एवं पश्चिम की ओर पैर रखें, तो और उत्तम होगा. उत्तर दिशा की तरफ़ कभी भी सिर करके नहीं सोना चाहिए.
हमारे मकान में यदि अज्ञानतावश दक्षिण में ज़्यादा खिड़कियां हों और उत्तर में कम, तो ऐसे में क्या करना चाहिए?
यह स्थिति ठीक नहीं है, इनके दोषों से बचने के लिए दक्षिण की कुछ खिड़कियां बंद करके गहरे नीले रंग के डबल परदे डाल दें.
मैंने सुना है, वास्तु के दोष या गुण से शारीरिक शक्ति पर गहरा असर पड़ता है. यदि यह बात सच है तो कृपया बताएं कि भूमिगत पानी की टंकी यदि उत्तर दिशा में हो, तो कौन-सी शक्ति पर क्या और कौन-सा प्रभाव पड़ता है?
इससे घर के प्रमुख व ज़िम्मेदार व्यक्ति की छठी इन्द्रिय मजबूत होती है और उन्हें उचित पूर्वाभास की शक्ति प्राप्त होती है.
टेरेस पर हम टीवी एंटीना किस दिशा में लगा सकते हैं?
एंटीना दक्षिण-पश्चिम कॉर्नर में लगाना ठीक रहेगा.
वास्तु विज्ञान की बड़ी-बड़ी जटिल परिभाषाएं पढ़ने में आती हैं, फिर भी कुछ आधा-अधूरा सा लगता है, एकदम सरल भाषा में बताएं कि वास्तु शास्त्र क्या है?
प्रकृति के अनुरूप रहने का अत्यंत प्रभावशाली ज्ञान-विज्ञान है यह अर्थात् सुख-शांति व समृद्धि देने वाला अद्भुत विज्ञान.
अचानक कांच का टूटना कोई दोष होता है?
कभी किसी वजह से कांच का टूटना दोषपूर्ण नहीं होता है, परन्तु अचानक बार-बार कांच का टूटना या चटकना निश्चित ही बड़े दोष का कारण हो सकता है.
खेल के मैदान के लिए सबसे उपयुक्त स्थान कौन-सा है?
पूर्व या उत्तर, विशेष परिस्थिति में पूर्वी-उत्तर के कोने में भी खेल का मैदान बना दें.
हमने उत्तर की दिशा में आईना लगा रखा है, पता नहीं किस कारण से वह बार-बार टूट जाता है?
टूटने का कारण ढूंढ़ें, यदि कोई स्पष्ट कारण समझ में नहीं आए, तो चांदी का एक सिक्का आईने के पीछे दीवार के सहारे लगा दें.
कृपया यह बताएं कि नहाते समय हमारा मुंह किस दिशा में होना चाहिए?
वैसे तो नहाते समय मुंह पूर्व, पश्चिम और उत्तर की ओर रख सकते हैं, पर यदि आप बाथटब का उपयोग करते हैं, तो उस समय आपका मुंह पूर्व दिशा की ओर होना चाहिए.
बैंक में मुझे एक लॉकर लेना है, कृपया बताएं मुझे किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?
पूर्व या उत्तर दिशा की ओर खुलनेवाला लॉकर लें, इस लॉकर के सामने खिड़की हो, तो उत्तम होगा. ध्यान रहे, सामने कोई द्वार न हो.
क्या एक बिल्डिंग के सभी फ्लैट वास्तु के अनुरूप बन सकते हैं?
जी हां, सारे फ्लैट वास्तु नियमों के आधार पर बन तो सकते हैं, पर उनकी शुभता में कुछ अंतर अवश्य आएगा.
क्या बेडरूम में टेलीफोन रख सकते हैं? यदि हां, तो किस तरफ़ रखें?
टेलीफोन को पश्चिम या दक्षिण-पूर्वी कोने में रखना चाहिए.
मैं व्यापारी हूं. पहले माल का उत्पादन बहुत धीमा होता था और मांग ज़्यादा रहती थी, कुछ वास्तुदोष निवारण के बाद उत्पादन तो संतोषजनक हो गया, पर माल की मांग घट गई है. इसका क्या कारण हो सकता है?
निश्चित ही आपने कुछ संशोधन किया होगा, पर संशोधन प्रक्रिया में कुछ कमी और ग़लतियां रहने के कारण मांग की गति धीमी पड़ गई है. आप पुनः नए सिरे से वास्तु दोष का परीक्षण कर संशोधन कराएं और मन में विश्वास रखें कि सब ठीक हो जाएगा.
बैंक में हमारा लॉकर पश्चिम की ओर खुलता है. वास्तु नियमों के हिसाब से क्या यह उचित है?
लॉकर को दक्षिण दीवार के सहारे होना चाहिए और उसे उत्तर या पूर्व की ओर खुलना चाहिए.
प्राकृतिक आपदाएं क्यों आती हैं? क्या किसी देश-प्रदेश के वास्तु से इसका कोई संबंध है?
वास्तु विज्ञान पंच तत्वों एवं विभिन्न ऊर्जा पर आधारित है. जब इन पंच तत्वों एवं ऊर्जाओं के समीकरण में कोई असंतुलन होता है, तो बाढ़, तूफान या अन्य आपदाएं आती हैं. इन तत्वों में हुए असंतुलन का व्यापक प्रभाव शरीर पर भी पड़ता है. कहते हैं, हर दिशा के कोई न कोई अधिष्ठाता देवता होते हैं, कृपया इसका पूरा विवरण दें कि किस दिशा के कौन-कौन से देवता अधिष्ठाता हैं? दिशा और इनके अधिष्ठाता देवता इस प्रकार हैं- पूर्व दिशा के सूर्य एवं इन्द्र, पश्चिम दिशा के वरुण, उत्तर दिशा के सोम एवं कुबेर, दक्षिण दिशा के यम, ईशान के शिव एवं सोम, आग्नेय के ब्रह्मा एवं अग्नि, नैऋत्य के निऋति, वायव्य के वायु हैं.
हम अपने नए ऑफिस की सीलिंग में हल्का गुलाबी रंग कराना चाहते हैं. क्या यह ठीक रहेगा?
सीलिंग में सफेद रंग ही कराएं. भूलकर भी किसी दूसरे रंग के बारे में न सोचें.
मकान की मरम्मत करानी है, उसके लिए मज़दूर आदि हमारे मकान के बाहर अहाते में ही रहेंगे. उन्हें अस्थायी स्थान किस दिशा में देना श्रेष्ठकर होगा?
उनके रहने की व्यवस्था उत्तर-पश्चिम में करें.
यदि नींव की मिट्टी में मूंगा रत्न दिखलाई दे, तो यह कैसा लक्षण है?
यह बेहद ही शुभ लक्षण है, क्योंकि वह भूमि अत्यंत शुभ मानी जाएगी.
The Luxor Gold Tone Jewellery Heavy Gold Plated Mangalsutra for Women
₹ 1,895.00 ₹ 325.00
Shivgan Super Badmintion Combo (Set of 4 Racket) 10 Shuttles and Net Badmintion kit
₹ 999.00 ₹ 499.00
Nike Men's Acmi Running Shoes

दीवारों पर टंगी तस्वीरें वॉल डेकोरेशन के साथ ही रिश्तों में मधुरता भी लाती है. फेंगशुई के अनुसार कौन-सी दिशा में तस्वीर लगाना अधिक शुभ होता है? आइए, जानते हैं.
दक्षिण-पूर्व दिशा
घर के दक्षिण-पूर्व कोने का तत्व काष्ठ है और इस दिशा का संबंध धन-संपत्ति से होता है. इस दिशा में हरियाली या जंगल के चित्र लगाने से धन-संपत्ति में वृद्धि होती है, लेकिन घर का दक्षिण-पश्चिम कोना अगर बेडरूम में है, तो वहां पानी की तस्वीर न लगाएं, यह अशुभ होता है.
दक्षिण-पश्चिम दिशा
घर के दक्षिण-पश्चिम कोने का संबंध पारिवारिक रिश्तों से होता है. इस दिशा में प्रसन्नचित्त मुद्रा में खींची संयुक्त परिवार की तस्वीर लगाने से रिश्तों की पकड़ मज़बूत होती है और आपसी प्रेम में प्रगाढ़ता आती है.
उत्तर-पश्चिम दिशा
घर की उत्तर-पश्चिम दिशा का संबंध सहायक व्यक्ति, मालिक, बॉस या आप पर उपकार करनेवाले व्यक्ति से होता है. इस दिशा में बॉस का फोटो लगाने से बॉस और एम्प्लॉई के बीच अच्छे संबंध स्थापित होते हैं और बॉस की सहानुभूति प्राप्त होती है.
यह भी पढ़ें: धन प्राप्ति के लिए 25 Effective वास्तु टिप्स
पश्चिम दिशा
घर की पश्चिम दिशा का संबंध संतान और सृजनशीलता से होता है. इस दिशा में बच्चों की तस्वीर लगाने से बच्चे पढ़ाई में तेज़ होते हैं और उनका भविष्य भी उज्ज्वल होता है.
दक्षिण दिशा
दक्षिण दिशा का तत्व अग्नि है और इस दिशा का संबंध व्यक्ति के नाम और शोहरत से होता है. घर या ऑफिस की दक्षिण दिशा में मालिक का फोटो लगाने से प्रसिद्धि मिलती है, परंतु ध्यान रहे कि फोटो फ्रेम लाल रंग का तथा सुनहरे बॉर्डर वाला हो. निजी ऑफिस में अपनी तस्वीर लाल रंग के फ्रेम में मढ़वाकर दक्षिण दिशा में टांगें, इससे आपकी मान-प्रतिष्ठा और साख बढ़ेगी.
डेंज़र ज़ोन
* घर की दक्षिण दिशा में नीले रंग, पानी या बर्फ वाले प्राकृतिक दृश्य न लगाएं, क्योंकि इस दिशा का तत्व अग्नि है और जल अग्नि को नष्ट करता है, जिससे प्रसिद्धि नहीं मिलती है.
* ख़ुद को असहाय और अकेला महसूस करनेवाले व्यक्ति अपनी कुर्सी के पीछे पर्वत या पहाड़ का चित्र लगाएं, इससे उन्हें सहारा मिलता है.
* युद्ध और हिंसावाले चित्र या जंगली जानवर की पेंटिंग घर में न लगाएं, इससे आपसी रिश्तों में कटुता पैदा होती है. ऐसे चित्र घर में लगाने से सास-बहू और पति-पत्नी के बीच झगड़े होते हैं.
* घर में रोती हुई या किसी का इंतज़ार करती हुई युवती की तस्वीर न लगाएं, यह अशुभ होता है.
यह भी पढ़ें: हेल्दी लाइफ और लंबी उम्र के लिए घर में रखें ये लकी चार्म
The Luxor Gold Tone Jewellery Heavy Gold Plated Mangalsutra for Women
₹ 1,895.00 ₹ 325.00
Shivgan Super Badmintion Combo (Set of 4 Racket) 10 Shuttles and Net Badmintion kit
₹ 999.00 ₹ 499.00