- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
dirty picture
Home » dirty picture

डर्टी पिक्चर में विद्या बालन के साथ काम कर चुकी और लव सेक्स और धोखा में भी नज़र आ चुकी एक्ट्रेस आर्या बनर्जी की संदिग्ध हालातों में मौत हो गई है. उनकी लाश कोलकाता के जोधपुर पार्क में स्थित उनके फ्लैट में मिली और हैरानी की बात है कि उनका शव खून से लथपथ था.
आर्या के यहां काम करनेवाली जब उनके घर पहुंची तो आर्या से संपर्क नहीं हो पाया, पहले दरवाज़ा खटखटाया, फिर बेल बजाने पर भी जवाब नहीं आया, कई बार फ़ोन करने के बाद भी जब अंदर से कोई जवाब नहीं मिला तो पुलिस को खबर दी गई. आर्या का फ़्लैट अंदर से बंद था और उनके बेड पर उनका खून से सना हुआ शव था. आर्या के नाक से खून बह रहा था और मुंह से उल्टी हुई थी. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
आर्या का असली नाम देवदत्ता बनर्जी था, वह प्रसिद्ध सितार वादक पंडित निखिल बनर्जी की सबसे छोटी बेटी थीं. चंद फ़िल्में करने के बाद उन्होंने सावधान इंडिया जैसे टीवी शो में काफ़ी काम किया. डर्टी पिक्चर में उन्होंने विद्या बालन के साथ काम किया था, उन्होंने शकीला का किरदार निभाया था.
आर्या की मेड़ ने बताया कि आर्या ज़्यादा किसी से मिलती जुलती नहीं थीं. पुलिस को आत्महत्या का भी शक है क्योंकि दरवाज़ा अंदर से बंद था और किसी के बाहर से आने के कोई निशान नहीं मिले लेकिन पोस्टमार्टम के बाद ही मौत की असली वजह का पता चल पाएगा.
ग़ौरतलब है कि यह साल एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के लिए काफ़ी नुक़सानदायक साबित हुआ है. कई लोग इंडस्ट्री ने खो दिए जो बेहद दुखद है!
Krishna Emporia Men's Regular Fit Formal Shirt
Jewels Galaxy Zircon Leaf Silver Plated Plushy Adjustable Ring for Women/Girls (Style 10) (SMNJG-RNGS-5044)
Amazon Auto Links: Amazon Auto Links: No products found.
Cosco Light Cricket Tennis Ball (Pack of 6)
Nike Men's Acmi Running Shoes

आजकल कंगना फ़िल्म ‘थलाइवी’ के दौरान बढ़ाए गए वज़न को कम करने के लिए जी तोड़ मेहनत कर रही हैं, लेकिन वो पहली स्टार नहीं हैं, जिन्होंने अपने कैरेक्टर के लिए खूब मेहनत की, बल्कि हमारे कई एक्टर्स ने अपने कैरेक्टर को रियल दिखाने के लिए खुद को पूरी तरह बदल लिया. आज हम कुछ ऐसे ही बॉलीवुड एक्टर्स के बारे में बात करेंगे जिन्होंने अपने कैरेक्टर में जान डालने के लिए कड़ी मेहनत की.
कंगना रनौत: फिल्म ‘थलाइवी’ के लिए हार्मोन का डोज़ लेकर बढ़ाया वज़न
आजकल कंगना की फिल्म ‘थलाइवी’ में उनके बढ़े हुए वज़न के लुक और फ़िल्म के बाद उनके वेट लॉस की काफी चर्चा है. तमिलनाडु की पॉलिटिशियन एक्ट्रेस जयललिता के जीवन पर आधारित इस फिल्म में जयललिता का रोल निभाने के लिए कंगना रनौत ने 6 किलो वजन बढ़ाया है. एक्ट्रेस ने बताया कि इस रोल के लिए उन्हें भरी सी दिखने की जरूरत थी, लेकिन कंगना काफी दुबली-पतली हैं. उन्हें वजन बढ़ाने के लिए उन्हें हार्मोन की दवाइयों की हल्की डोज लेनी पड़ी. साथ ही, उन्होंने अपने डाइट में भी ऐसी चीजें शामिल की थूं, जिससे वजन बढ़ सके. फ़िल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है और कंगना अब अपने बढ़े हुए वज़न को कम करने के लिए खूब मेहनत कर रही हैं.
विद्या बालन: फ़िल्म ‘डर्टी पिक्चर’ के लिए बन गई थीं चेन स्मोकर
विद्या बालन की शानदार एक्टिंग के लोग दीवाने हैं और वो अपने हर रोल के लिए खूब मेहनत भी करती हैं. फ़िल्म ‘डर्टी पिक्चर’ में उनके द्वारा निभाये गए सिल्क स्मिता के किरदार को लोगों ने बहुत पसंद किया था. इस रोल को निभाने के लिए विद्या बालन ने कुछ गलत आदतों को अपना लिया था. फिल्म के लिए चेन स्मोकिंग का सहारा लिया था और बाद में उन्हें स्मोकिंग की आदत इस कदर हो गई थी कि एक्ट्रेस दिनभर सिगरेट पीती थीं. शूटिंग से पहले, विद्या कैरेक्टर में आने के लिए एक बार में दस सिगरेट तक पी जाती थीं. एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि एक समय में इतनी सिगरेट पीने की वजह से उनके सिर में दर्द होने लगा था.
सलमान खान: ‘सुल्तान’ के लिए बढ़ाया वज़न
सुपरस्टार सलमान ख़ान ने अपनी फ़िल्म ‘सुलतान’ के लिए 10 किलो वज़न बढ़ाया था. चूंकि इस फ़िल्म में सलमान ने एक पहलवान की भूमिका निभाई थी, इसलिए सलमान को अपना वज़न बढ़ाना पड़ा था. फ़िल्म के बाद दोबारा वज़न कम करने के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ी थी.
आमिर खान: ‘दंगल’ के लिए 20 किलो वज़न बढ़ाना पड़ा था
सलमान ख़ान से पहले आमिर ख़ान ने भी अपना 20 किलो वज़न बढ़ाया था, जी हां, आमिर पहलवान महावीर फोगट की ज़िन्दगी पर बनने वाली फ़िल्म ‘दंगल’ में पहलवान फोगट की भूमिका निभाने के लिए आमिर ने न सिर्फ 20 किलो वज़न बढ़ाया था, बल्कि अपने पैरों को मज़बूत बनाने के लिए भी ख़ासी मेहनत भी की थी.
कृति सेनन: फिल्म ‘लुका छिपी’ के लिए पहनी मां की साड़ी
फिल्म ‘लुका छिपी’ बॉक्स-ऑफिस पर खूब पसंद की गई थी. इस फिल्म में कृति सेनन ने स्मॉल टाउन गर्ल का रोल निभाया था. फ़िल्म में उनके साड़ी लुक को खूब पसंद किया गया था, लेकिन क्या आपको पता है कि फिल्म के लिए उन्होंने सभी साड़ियां अपनी मां से ही ली थी, ताकि स्क्रीन पर वो वाकई स्माल टाउन गर्ल नज़र आएं.
भूमि पेडनेकर: फ़िल्म ‘दम लगाके हईशा’ के लिए हुईं 85 किलो की
‘दम लगाके हईशा’ की अभिनेत्री भूमि पेडनेकर ने अपने किरदार के लिए 30 किलो वजन बढ़ाया था. उनका वजन 55 किलोग्राम था, लेकिन फिल्म के किरदार संध्या के लिए उन्हें लगभग 30 किलो वजन बढ़ाना पड़ा, क्योंकि फिल्म में उन्हें 85 किलो की दिखना था.
कंगना रनौत: फिल्म ‘मणिकर्णिका’ के लिए तलवारबाजी सीखी
कंगना रनौत की फिल्म ‘मणिकर्णिका’ काफी चर्चा में रही थी. इस फिल्म में कंगना रनौत महारानी लक्ष्मीबाई के किरदार में नजर आई थीं. इसके लिए उन्हें तलवारबाजी और घुड़सवारी का काफी अभ्यास करना पड़ा था. घुड़सवारी की प्रैक्टिस करने की वजह से उन्हें बुखार भी हो जाता था, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी.
Krishna Emporia Men's Regular Fit Formal Shirt
Jewels Galaxy Zircon Leaf Silver Plated Plushy Adjustable Ring for Women/Girls (Style 10) (SMNJG-RNGS-5044)
Amazon Auto Links: Amazon Auto Links: No products found.
Cosco Light Cricket Tennis Ball (Pack of 6)
Nike Men's Acmi Running Shoes

बॉलीवुड की बेहतरीन अभिनेत्रियों में शुमार विद्या बालन की केवल ख़ूबसूरती और अभिनय के ही नहीं, लोग उनकी मुस्कान के भी कायल हैं. साल 2011 में आई फिल्म ‘डर्टी पिक्चर’ से दर्शक उनके ग्लैमरस अंदाज़ के भी दीवाने हो गए थे, विद्या का कहना है कि अगर उन्हें मौक़ा मिला तो वह पर्दे पर दोबारा उसी अंदाज़ में नजर आना चाहेंगी. ‘डर्टी पिक्चर’ और ‘कहानी’ जैसी कई सफल फिल्में दे चुकीं विद्या ने एक ख़ास बातचीत में बताया कि उनके लिए ‘कहानी 2’ और ‘बेगमजान’ काफ़ी ख़ास हैं और वह इन फिल्मों को लेकर बहुत उत्साहित हैं.”
एक ज्वेलरी ब्रांड की एंबेसडर विद्या से जब पूछा गया कि एक महिला के तौर पर उन्हें गहनों से कितना लगाव है, तो उन्होंने कहा, “मुझे गहनों का बहुत शौक़ है, आपने देखा होगा कि मैं ज़्यादातर साड़ी पहनती हूं और मुझे साड़ी के साथ पारंपरिक गहने ज़्यादा अच्छे लगते हैं. मैं पारंपरिक गहनों की बहुत बड़ी प्रशंसक हूं और अधिकतर आरामदेह गहने पहनना पसंद करती हूं.”
विद्या को झुमकों का बहुत शौक है, उनका कहना है, ”मेरे पास तरह-तरह के झुमके हैं और ईमानदारी से कहूं तो मैंने अपने कॉलेज दिनों में पांच रुपये तक के झुमके लिए हैं. भगवान की कृपा से तब से लेकर मैंने काफ़ी प्रगति की और हर तरह के झुमके पहने. मेरे पास बचपन में पहली बार पहनाई गई कान की बालियां भी हैं, जब मेरा कुछ और पहनने का मन नहीं करता है, तो मैं उन्हें पहनती हूं.”
विद्या की लाइफ की सबसे इंट्रेस्टिंग फिल्म रही है ‘डर्टी पिक्चर’. जब विद्या से पूछा गया कि क्या वो सिल्क स्मिता वाले किरदार में दोबारा नजर आएंगी, तो उन्होंने कहा, “अभी ऐसी कोई भूमिका नहीं कर रही हूं. बहुत अच्छी कहानियां लिखी जा रही हैं, इस साल मैंने दो फिल्में पूरी की हैं, एक बायोपिक पर भी काम शुरू कर रही हूं. यह मेरे लिए उत्साह से भरा समय है. हां, अगर कोई इस तरह की भूमिका मिली तो मैं जरूर करना चाहूंगी.”
Krishna Emporia Men's Regular Fit Formal Shirt
Jewels Galaxy Zircon Leaf Silver Plated Plushy Adjustable Ring for Women/Girls (Style 10) (SMNJG-RNGS-5044)
₹ 1,999.00 ₹ 229.00
Amazon Auto Links: Amazon Auto Links: No products found.
Cosco Light Cricket Tennis Ball (Pack of 6)
₹ 450.00 ₹ 285.00