- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
disha vakani
Home » disha vakani

रूपल पटेल जो कोकिला मोदी के नाम से ज़्यादा मशहूर हैं, उनसे आज पूरा देश जानना चाहता है कि रसोडे में कौन था. देखें उनका रिवाइंड लुक. कैसी नज़र आती थीं वो यंग एज और बचपन में.
शिल्पा शिंदे को भाबीजी घर पर हैं के लुक में बेहद पसंद किया गया था और बिग बॉस की विनर बनकर फिर साबित किया उन्होंने कि वो सबकी फ़ेवरेट हैं. देखें उनका रिवाइंड लुक.
तारक मेहता का उल्टा चश्मा की जया यानी दिशा वकानी का यह अंदाज़ आपने नहीं देखा होगा. देखें कैसी लगती थीं वो टीनएज और बचपन में.
उर्वशी ढोलकिया काफ़ी फ़ेमस हैं. उनका बेबाक़ अंदाज़ सबको पसंद है. देखें उनका टीनएज लुक और चाइल्डहुड लुक.
Bhagya Lakshmi Women's Pride Traditional Gold Plated Mangalsutra Necklace pendant Black bead Chain For Women
Cosco Light Cricket Tennis Ball (Pack of 6)
PUMA Men's Athletic Socks (Pack of 3) (IN91099001_White/ Black/ Grey_37/40)

‘हे मां माताजी…’, ‘मैं दया टप्पू के पापा गड़ा…’ पिछले 12 सालों से टीवी के पॉप्युलर शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा के फैन्स ये डायलॉग्स अपने घरों में रोज़ सुनते हैं. जी हां, हम बात कर रहे हैं शो की सबसे पॉप्युलर एक्ट्रेस दयाबेन यानी दिशा वकानी की. भले ही आप दयाबेन को रोज़ टीवी पर देखते हैं, पर उनके बारे में ऐसी कई बातें हैं, जो आप नहीं जानते होंगे. आइये हम आपको मिलाते है दिशा वकानी से और बताते हैं उनकी असल जिंदगी से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें.
– दिशा वकानी का जन्म 17 सितंबर, 1978 को अहमदाबाद, गुजरात के एक जैन गुजराती परिवार में हुआ था.
– बहुत कम लोगों को पता है कि दिशा के पापा मशहूर गुजराती थियेटर पर्सनालिटी भीम वकानी हैं. उन्होंने कई प्रसिद्ध गुजराती नाटकों का निर्देशन व प्रोडक्शन किया है.
– दिशा ने अपना ग्रैजुएशन ड्रामैटिक आर्ट्स में गुजरात कॉलेज, अहमदाबाद से किया था.
– सबसे मज़ेदार बात यह कि शो में उनके भाई सुंदर का किरदार निभानेवाले मयूर वकानी दिशा के छोटे सगे भाई हैं. भाई-बहन का एक दूसरे के लिए प्यार और अंडरस्टैंडिंग शो में भी साफ़ नज़र आती है.
– दिशा ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत गुजराती प्ले से की. उन्होंने कमाल पटेल वर्सेस धमाल पटेल और लाली-लीला जैसे प्ले में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.
– प्ले के अलावा दिशा ने कई फिल्मों में भी काम किया है. कमसिन: द अनटच्ड, मंगल पांडे द राइज़िंग, सी कंपनी और देवदास में छोटी भूमिकाएं निभाई थीं, लेकिन ऐश्वर्या राय की जोधा-अकबर में ऐश्वर्या की सखी माधवी का किरदार निभाया था. साथ ही उन्होंने प्रियंका चोपड़ा की फिल्म लव स्टोरी 2050 में भी मेड की भूमिका निभायी थी.
– प्ले और फिल्मों के अलावा दिशा ने कई टीवी शोज़ भी किए. खिचड़ी, खिचड़ी इंस्टेंट, आहत, रेशम डंख और सीआईडी में भी काम किया है, लेकिन दिशा को असली पहचान उन्हें उनके शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा से मिली.
– दयाबेन के रोल के लिए उन्हें बेस्ट एक्टर इन कॉमिक रोल फीमेल का 2009, 2010, 2014 और 2015 के अवॉर्ड्स भी मिल चुके हैं.
– 24 नवंबर, 2015 को दिशा की शादी मुंबई के चार्टेड अकाउंटेंट मयूर पाड़िया से हुई. और शादी के 2 साल बाद 27 नवंबर, 2017 को दिशा ने एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया और उसका नाम स्तुति रखा.
– प्रेग्नेंसी के दौरान 2017 में दिशा ने मैटर्निटी लीव ली थी और उसके बाद वो शो में नज़र नहीं आईं. ऐसा माना जाता है कि शो में वापसी के लिए उन्होंने कुछ ऐसी शर्तें रखी थीं, जिससे शो के प्रोड्यूसर्स राज़ी नहीं हुए थे.
– लेकिन शो के फैन्स के लिए एक खुशखबरी है कि दिशा को शो में वापस लाने की कोशिश जारी है, हो सकता है कि लॉकडाउन के बाद शो शुरू हो, तो आपको आपकी फेवरेट
फेवरेट दयाबेन शो में वापस देखने को मिलें.
– अनीता सिंह
यह भी पढ़ें: ‘दोस्ती’ फिल्म के बाद कहां गुम हो गए दोनों सितारे सुशील कुमार और सुधीर कुमार? आज भी हैं सभी के चहेते (What Happened To The Overnight Superstars Sushil Kumar And Sudhir Kumar After Blockbuster Film Dosti?)
Bhagya Lakshmi Women's Pride Traditional Gold Plated Mangalsutra Necklace pendant Black bead Chain For Women
Cosco Light Cricket Tennis Ball (Pack of 6)
PUMA Men's Athletic Socks (Pack of 3) (IN91099001_White/ Black/ Grey_37/40)

टीवी के सबसे लोकप्रिय शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Tarak Mehta Ka Ulta Chashma) के कई कैरक्टर्स को लोग पसंद करते हैं. इन कैरक्टर्स में से दया बेन (Daya Ben) भी एक ऐसा किरदार है जिसे लोगों ने काफी पसंद किया है. इस किरदार को दिशा वकानी निभाती रही हैं और पिछले काफी समय से वह मेटरनिटी लीव पर हैं. दिशा सितंबर 2017 से ही शो से गायब हैं और उनके शो से गायब रहने के कारण फैन्स काफी निराश हैं और बेसब्री से उनका इंतजार कर रहे हैं.
फैन्स के लिए एक अच्छी खबर है. सूत्रों की मानें तो जल्द ही दिशा फिर से शो पर लौट सकती हैं. वो नवरात्रि के दौरान शो में वापसी करेंगी. बल्कि मेकर्स ने तो दिशा के असली घर पवई में एक सिक्वेंस शूट भी कर लिया है जहां एक्ट्रेस फोन पर बात कर रहीं हैं और बता रहीं हैं कि वो गोकुलधाम में नवरात्रि सेलिब्रेट करेंगी. एक सूत्र के अनुसार, “दिशा के पति, मयूर पड़िया नहीं चाहते थे कि बच्चे के डिलीवरी के तुरंत बाद वो काम करने लगे. लेकिन दिशा के लिए फैन्स की डिमांड इतनी ज्यादा है कि शो के मेकर्स ने दिशा को वापस लौटने के लिए रिक्वेस्ट किया. और बहुत डिस्कशन के बाद दिशा आखिरकार शो में लौटने के लिए मान गयी. शो में वापस लौटने की दिशा कि इच्छा को देखते हुए उनके पति मयूर ने भी हांमी भर दी”.
Bhagya Lakshmi Women's Pride Traditional Gold Plated Mangalsutra Necklace pendant Black bead Chain For Women
₹ 1,299.00 ₹ 190.00
Cosco Light Cricket Tennis Ball (Pack of 6)
₹ 460.00 ₹ 285.00
PUMA Men's Athletic Socks (Pack of 3) (IN91099001_White/ Black/ Grey_37/40)
₹ 449.00 ₹ 399.00

छोटे पर्दे के मशहूर सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की दया भाभी यानी दिशा वाकाणी (Disha Vakani) रियल लाइफ में मातृत्व को एन्जॉय कर रही हैं. उन्होंने पिछले साल 30 नवंबर के दिन एक प्यारी से बेटी को जन्म दिया था. हालांकि दिशा के फैंस उनकी बेटी की एक झलक देखने को काफ़ी बेताब हैं, अब बच्ची के जन्म के क़रीब 6 महीने बाद दिशा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बेटी की पहली तस्वीर शेयर की है.
दरअसल, हाल ही में दिशा अपने पति मयूर पंड्या और बेटी स्तुति पंड्या के साथ तिरुपति बालाजी के दर्शन के लिए गई थीं. दर्शन करने के बाद दिशा ने अपनी बेटी की पहली झलक दिखाई है. उन्होंने एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वो बेटी को गोद में लिए नज़र आ रही हैं और पति मयूर भी उनके साथ हैं.
बता दें कि दिशा ने 24 नवंबर 2015 को मयूर पंड्या से शादी की थी और शादी के दो दिन बाद अपने दोस्तों और सीरियल के साथियों के लिए ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी भी दी थी. उनकी प्रेग्नेंसी के सातवें महीने में उनके ससुराल वालों ने सरप्राइज़ गोद भराई के फंक्शन का आयोजन किया था, जिसमें तारक मेहता का उल्टा चश्मा के सभी कलाकार पहुंचे थे.
यह भी पढ़ें: ये हैं मोहब्बतें’ की रूही बनीं कॉलेज टॉपर, 12वीं में स्कोर किए इतने अंक
Bhagya Lakshmi Women's Pride Traditional Gold Plated Mangalsutra Necklace pendant Black bead Chain For Women
₹ 1,299.00 ₹ 190.00
Cosco Light Cricket Tennis Ball (Pack of 6)
₹ 460.00 ₹ 285.00
PUMA Men's Athletic Socks (Pack of 3) (IN91099001_White/ Black/ Grey_37/40)
₹ 449.00 ₹ 399.00

छोटे पर्दे का मशहूर शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ सालों से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है. दया भाभी और जेठालाल की जोड़ी तो दर्शकों के बीच काफी मशहूर है. लेकिन शो की सभी भाभियां एक से बढ़कर एक हैं. ऐसे में आपके मन में कभी न कभी ये सवाल तो ज़रूर उठता होगा कि आखिर इन भाभियों के रियल लाइफ पार्टनर कौन हैं, तो चलिए हम आपको मिलवाते हैं गोकुलधाम की इन मशहूर भाभियों के रियल लाइफ पार्टनर्स से.
1- दिशा वकाणी
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में जेठालाल गड़ा की पत्नी का किरदार निभानेवाली दया भाभी यानी एक्ट्रेस दिशा वकाणी के रियल लाइफ पार्टनर का नाम मयूर है. दिशा ने साल 2015 में मुंबई के सीए मयूर से शादी की थी.
2- मुनमुन दत्ता
वैसे इस शो में मुनमुन दत्ता अय्यर की पत्नी बबीता का किरदार निभा रही हैं. बबीता यानी मुनमुन गोकुलधाम सोसायटी की सबसे खूबसूरत और मॉडर्न भाभी के तौर पर जानी जाती हैं. बात करें इनकी रियल लाइफ की तो मुनमुन फिलहाल सिंगल हैं लेकिन इनका नाम बिग बॉस फेम रह चुके अरमान कोहली से जुड़ चुका है.
3- सोनालिका जोशी
गोकुलधाम सोसाइटी के एकमेव सेक्रेटरी आत्माराम तुकाराम भिड़े की पत्नी की भूमिका अदा करनेवाली माधवी भाभी यानी सोनालिका जोशी असल में दो बेटियों की मां हैं. उनके रियल लाइफ पार्टनर का नाम समीर जोशी है.
4- अंबिका रंजनकर
डॉक्टर हंसराज हाथी की ऑनस्क्रिन पत्नी कोमली हंसराज हाथी यानी अंबिका रंजनकर के रियल लाइफ पार्टनर का नाम है अरुण रंजनकर, जो एक मशहूर डायरेक्टर और एक्टर हैं. उनके पति ने एक्टिंग और ़डायरेक्शन में कई अवॉर्ड्स भी जीते हैं.
5- जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल
शो में सोढ़ी की पत्नी और रोशन भाभी के नाम से मशहूर जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल रियल लाइफ में एक पारसी महिला हैं. लेकिन उनके रियल लाइफ पार्टनर मयूर ऊर्फ बॉबी बंसीवाल हैं. दोनों की एक प्यारी सी बेटी भी है.
यह भी पढ़ें: वैलेंटाइंस डे पर अमिताभ ने दिया पत्नी जया को यह खास तोहफा !
Bhagya Lakshmi Women's Pride Traditional Gold Plated Mangalsutra Necklace pendant Black bead Chain For Women
₹ 1,299.00 ₹ 190.00
Cosco Light Cricket Tennis Ball (Pack of 6)
₹ 460.00 ₹ 285.00
PUMA Men's Athletic Socks (Pack of 3) (IN91099001_White/ Black/ Grey_37/40)
₹ 449.00 ₹ 399.00

इतनी शिद्दत से मैंने तुम्हें पाने की कोशिश की है
कि हर ज़र्रे ने मुझे तुमसे मिलाने की साजिश की है…
कहते हैं, अगर किसी चीज़ को दिल से चाहो, तो पूरी क़ायनात उसे तुमसे मिलाने की कोशिश में लग जाती है…
शाहरुख़ ख़ान की फिल्म ओम शांति ओम के ये डायलॉग्स स़िर्फ डायलॉग नहीं हैं, इनका वास्ता असल ज़िंदगी से भी है. जी हां, ख़्वाब यकीन में बदल जाते हैं यदि आपकी कोशिश सच्ची है. यकीन न हो तो इन टेलीविज़न स्टार्स से जान लीजिए. इनके अनुभवों से आपको ये यकीन हो जाएगा कि नामुमकिन कुछ भी नहीं.
सरगुन मेहता (Sargun Mehta)
ईश्वर कह लीजिए या यूनिवर्स मेरा उसमें अटूट विश्वास है. मशहूर मीडिया प्रोफेशनल ओपरा विनफ्रे ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि मैं मेहनत करती जा रही थी और मेरे लिए लक सही समय पर सही जगह रखा हुआ था. मैं भी यही मानती हूं, आपको मेहनत करते हुए ख़ुद को अपने लक के लिए तैयार रखना चाहिए, वो ज़रूर आपके पास आएगा. यदि आप सच्चे दिल से पूरी ताक़त लगाकर कोई काम करते हैं, तो यूनिवर्स आपको आपकी चीज़ उतनी ही शिद्दत से सौंप देता है.
रवि दुबे (Ravi Dubey)
आपकी लाइफ वैसे डिज़ाइन होती है जैसे आप सोचते हैं. यदि मैं ग्लैमर इंडस्ट्री की बात करूं, तो यहां पर भी यही बात लागू होती है. यदि आपको लगता है कि ये इंडस्ट्री आपकी दोस्त नहीं दुश्मन है, तो आपको वैसे ही लोग मिलेंगे, लेकिन आप यदि पॉज़िटिव रहेंगे तो आपके साथ सबकुछ पॉज़िटिव होता चला जाएगा. मैं बहुत आशावादी हूं और हर चीज़ में पॉज़िटिविटी ढूंढ़ता हूं इसलिए मेरे साथ सबकुछ पॉज़िटिव ही होता है.
दिशा वाकाणी (Disha Vakani)
आप किसी भी क्षेत्र में जाएं, मेहनत तो आपको करनी ही पड़ेगी और आप यदि मेहनती हैं तो आपको काम मिलेगा ही. हां, कभी-कभी समय अच्छा नहीं होता, तो दिक्कतें आती हैं, लेकिन देर-सवेर मेहनत का फल मिलता ही है. लक हमारा इंतज़ार कर रहा होता है, हमें बस चलते जाना होता है.
यह भी पढ़ें: दया बेन बनीं मां, बेटी को दिया जन्म
अनूप सोनी (Anup Soni)
मेहनत तो कई लोग करते हैं, लेकिन उसका फल सभी को एक जैसा नहीं मिलता. लेकिन इसका ये मतलब नहीं कि मेहनत करना ही छोड़ दें. हमें अपनी तरफ़ से हमेशा मेहनत करते रहना चाहिए, एक न एक दिन हमें उसका फल ज़रूर मिलता है.
यह भी पढ़ें: श्वेता तिवारी और अभिनव कोहली की शादी में दरार?
आप भी पा सकते हैं मनचाही मुराद
आप पूरे विश्वास के साथ ईश्वर के सामने अपनी कोई मुराद रखते हैं और जल्दी ही आपकी वो ख़्वाहिश पूरी हो जाती है. आपका ईश्वर के प्रति विश्वास और बढ़ जाता है. आप फिर कोई ख़्वाहिश करते हैं और वो भी पूरी हो जाती है. ईश्वर के प्रति विश्वास के साथ-साथ अब आपका कॉन्फिडेंस भी बढ़ने लगता है. आप अपनी ख़्वाहिशों पर और ़ज़्यादा फोकस करने लगते हैं. आप दिनरात अपनी इच्छाओं को पूरा करने के बारे में ही सोचते रहते हैं और इसी दिशा में काम भी करते रहते हैं. जल्दी ही आप वो सबकुछ पा लेते हैं जिसकी कभी आपने कामना की थी. ये सब इसलिए हो पाता है, क्योंकि आप लगातार अपनी इच्छाओं के बारे में सोच-सोचकर अपनी फ्रीक्वेंसी ब्रह्मांड तक पहुंचा रहे होते हैं, जिससे आपके चारों तरफ पॉज़िटिव वातावरण तैयार हो जाता है और आपकी हर ख़्वाहिश पूरी होती चली जाती है.
यह भी पढ़ें: ख़ुद पर भरोसा रखें
क्योंकि नामुमकिन कुछ भी नहीं
दुनिया के हर सफल व्यक्ति का इतिहास उठाकर देख लीजिए, आप पाएंगे कि उनके वहां तक पहुंचने में उनकी कोशिशों के साथ-साथ उनकी इच्छा और सपनों का भी उतना ही योगदान था. दरअसल, जब हमारे मन में कोई विचार आता है या हम किसी चीज़ को अपने नज़रिए से देखने लगते हैं तो सृजन की प्रक्रिया शुरू हो जाती है और घटनाएं, वातावरण हमारी सोच के मुताबिक बनने लगता है.
तरीक़ा आसान है
हमारा वर्तमान हमारे अतीत का आईना होता है, क्योंकि हम वही बनते हैं जो हम बनना चाहते हैं. आपने कभी न कभी इस बात को ज़रूर महसूस किया होगा कि आपने जिस चीज़ की ख़्वाहिश बड़ी शिद्दत से की थी, वो देर-सवेर आपको मिल ही गई. इसकी सबसे बड़ी वजह है आपकी उम्मीद, आपका विश्वास, जो अप्रत्यक्ष रूप से भी आपको अपनी ख़्वाहिश के और क़रीब लाने का काम लगातार करता रहता है.
यूं पाएं मनचाही मुराद
मनचाही मुराद पाने का सबसे आसान तरीक़ा यह है कि ख़ुद को चुंबक मानकर सोचें कि दूसरा चुंबक भी आपकी तरफ़ आकर्षित होगा. जब आप ऐसा सोचने लगेंगे तो आपकी ख़्वाहिश से मिलती-जुलती चीज़ें भी आपकी तरफ़ आकर्षित होने लगेंगी. इस तरह आपके चारों तरफ़ पॉज़िटिव वातावरण बनता चला जाएगा और आपकी उम्मीदों के साथ-साथ आपका आत्मविश्वास भी बढ़ता जाएगा और देर-सवेर आपको मनचाही मुराद मिल ही जाएगी. ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि हमारे आज के विचार ही हमारा भविष्य तय करते हैं. हम जिस चीज़ के बारे में सबसे ़ज़्यादा सोचते हैं, जिस चीज़ पर सबसे ़ज़्यादा ध्यान केंद्रित करते हैं, वो आगे चलकर हमारे जीवन में शामिल हो ही जाती है. अतः आप भी यदि अपने जीवन में कोई ख़ास चीज़ पाना चाहते हैं, तो उसके बारे में अभी से सोचना शुरू कर दीजिए.
यह भी पढ़ें: ऑल राउंडर नहीं, एक्सपर्ट कहलाते हैं नंबर 1
* क़ामयाबी का मूल मंत्र: आप क्या चाहते हैं? इस बारे में आपकी सोच क्लियर होनी चाहिए.
* जीवन मंत्र: दूसरों को बदलने के बजाय ख़ुद को बदलें. यकीन मानिए, आपको हर चीज़ अच्छी लगने लगेगी.
* ईश्वर के प्रति आस्था: आज के हाई टेक युग में भी ईश्वर के प्रति आस्था इस बात का प्रतीक है कि हम अपनी चाहत को पूरा करने के लिए ईश्वर को माध्यम बनाकर मनचाही मुराद पा लेते हैं.
– कमला बडोनी
Bhagya Lakshmi Women's Pride Traditional Gold Plated Mangalsutra Necklace pendant Black bead Chain For Women
₹ 1,299.00 ₹ 190.00
Cosco Light Cricket Tennis Ball (Pack of 6)
₹ 460.00 ₹ 285.00
PUMA Men's Athletic Socks (Pack of 3) (IN91099001_White/ Black/ Grey_37/40)
₹ 449.00 ₹ 399.00

लोकप्रिय टीवी सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की दया बेन उर्फ़ दिशा वकानी रियल लाइफ़ में मां बन गई हैं. गुरुवार को एक प्राइवेट अस्तपाल में उन्होंने बेटी को जन्म दिया. ग़ौरतलब है कि दिशा ने वर्ष 2015 में मुंबई के चार्टेड अकाउंटेंट मयूर पाडिया से शादी की. दिशा ने प्रेग्नेसीं के दौरान 4 महीने से लीव पर थीं और शो में एेसा बताया गया कि वे मां के घर गईं हैं. शो में सिर्फ़ फोन पर उनकी आवाज़ सुनाई जाती थी.
क़रीबी सूत्रों के अनुसार, दिशा की डेलिवरी डेट दिसंबर के तीसरे सप्ताह में था, लेकिन उन्होंने 30 नवंबर को ही बेटी को जन्म दे दिया. मां और बेटी दोनों की सेहत अच्छी है और उन्हें जल्द ही हॉस्पिटल से डिस्चार्ज मिल जाएगा. दिशा ने अभी तक यह तय नहीं किया है कि वे काम पर दोबारा कब लौटेंगी, क्योंकि फिलहाल वे अपने बच्चे के साथ समय व्यतीत करना चाहती हैं.
ये भी पढ़ेंः Pics: ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के नैतिक के बेटे का हुआ अन्नप्राशन
Bhagya Lakshmi Women's Pride Traditional Gold Plated Mangalsutra Necklace pendant Black bead Chain For Women
₹ 1,299.00 ₹ 190.00
Cosco Light Cricket Tennis Ball (Pack of 6)
₹ 460.00 ₹ 285.00
PUMA Men's Athletic Socks (Pack of 3) (IN91099001_White/ Black/ Grey_37/40)
₹ 449.00 ₹ 399.00

तारक मेहता का उल्टा चश्मा की ऐक्ट्रेस दिशा वकानी उर्फ दयाबेन जल्द ही मां बननेवाली हैं. वे प्रेग्नेंसी के सातवें महीने में प्रवेश कर चुकी हैं. उनकी मुंबई में बेस्ड अकाउंटेंट मयूर पांड्या से 24 नवंबर 2015 को शादी हुई थी. दयाबेन ने हाल ही में अपने मुंबई के पवई स्थित घर पर बेबी शावर (गोदभराई सेरिमनी) को सेलिब्रेट किया. जिसमें उनके परिवार के लोग और तारक मेहता का उल्टा चश्मा की टीम शामिल हुई. सीरियल में उनके रील बेटे टप्पू यानी भी फंक्शन में शामिल थे और उन्होंने इसकी पिक्चर इंस्टाग्राम पर पोस्ट भी की.
इस सेरेमनी में दिशा ने लाल रंग की ख़ूबसूरत साड़ी पहनी थी और फूलों का मांगटीका, नेकलेस व चूड़ियां पहना था. 40 साल की दिशा पारंपरिक पहनावे में बहुत ख़ूबसूरत दिख रही थीं. मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक, ‘दिशा की गोदभराई सेरिमनी को दो दिनों तक सेलिब्रेट किया गया. इसमें एक दिन ‘सांझी सेरिमनी’ हुई. दूसरे दिन ‘श्रीमंत’ हुआ. सेरिमनी के खत्म होने के बाद दिशा के दोस्तों और उनके परिजनों ने पवई में लंच किया. ग़ौरतलब है कि दिशा ने 2016 में मुंबई के चार्टेड अकाउंटेंट मयूर पांडया से शादी की थी.
आपको बता दें कि दिशा का जन्म 17 सितंबर, 1978 को अहमदाबाद में हुआ. स्कूल के दिनों से ही उन्हें एक्टिंग का शौक रहा. उन्होंने गुजरात कॉलेज, अहमदाबाद से ड्रामेटिक आर्ट्स में ग्रैजुएशन किया है. दिशा 2008 से लगातार ‘तारक मेहता का उलटा चश्मा’ में काम कर रही हैं. इसके अलावा वे खिचड़ी (2004) और इंस्टेंट खिचड़ी (2005 ) में भी नजर आ चुकी हैं.
तारक मेहता के अलावा दिशा जोधा अकबर, लव स्टोरी2050, देवदास, मंगल पांडे में काम कर चुकी हैं. तारक मेहता का उल्टा चश्मा में उनके भाई का किरदार निभानेवाले सुंदर वास्तव में उनके सगे भाई हैं.
ये भी पढ़ेंः बॉलीवुड का फेवरेट फेस्टिवल है करवा चौथ, देखें गाने और सीन्स
Bhagya Lakshmi Women's Pride Traditional Gold Plated Mangalsutra Necklace pendant Black bead Chain For Women
₹ 1,299.00 ₹ 190.00
Cosco Light Cricket Tennis Ball (Pack of 6)
₹ 460.00 ₹ 285.00
PUMA Men's Athletic Socks (Pack of 3) (IN91099001_White/ Black/ Grey_37/40)
₹ 449.00 ₹ 399.00