- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
dishes named after bollywoo...
Home » dishes named after bollywoo...

बॉलीवुड स्टार्स की फैन फॉलोइंग देश में ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी खूब है. लोग अपने फ़ेवरेट स्टार्स के इतने दीवाने हैं कि सिर्फ उनके फैशन, स्टाइल और लाइफस्टाइल को ही नहीं फॉलो करते, बल्कि उनके नाम से मिलनेवाली डिशेज़ के लिए भी दीवाने हैं. शायद इसीलिए देश-विदेश के कई रेस्टोरेंट ने बॉलीवुड के इन स्टार्स के नाम पर स्पेशली डिशेज को मेनू में शामिल किया हैं. आइए जानते हैं 10 बॉलीवुड स्टार्स के नाम पर पॉपुलर हुई ऐसी ही डिशेज के बारे में.
1. करीना कपूर
करीना अपने फिटनेस, परफेक्ट फिगर और स्टाइलिश अंदाज़ के लिए जानी जाती हैं. फिल्म ‘टशन’ के लिए दौरान उनका जीरो फिगर भी बहुत पॉपुलर हुआ था. इसी जीरो फिगर को लेकर बढ़ी करीना की पॉपुलैरिटी को देखते हुए एक इटालियन रेस्टॉरेंट ने ‘करीना कपूर साइज जीरो पिज्जा’ नाम की डिश अपने मेनू में शामिल की थी और उस रेस्टॉरेंट की इस करीना कपूर डिश की बहुत ज़्यादा डिमांड भी थी.
2. अक्षय कुमार
अक्षय जब ओमान में फिल्म ‘वन्स अपॉन टाइम इन मुंबई दोबारा’ की शूटिंग कर रहे थे तो एक रिसोर्ट में शूटिंग के दौरान उन्हें पता चला कि उस रिसोर्ट में अक्षय के नाम पर एक कॉकटेल ड्रिंक मिलता है. और ओमान में भी अक्षय के इतने फ़ैन्स हैं कि उस ड्रिंक की उस रिसोर्ट में बहुत ज़्यादा डिमांड है. इसके अलावा वहीं पुणे के एक रेस्टोरेंट में भी अक्षय के नाम से पराठा थाली भी मिलती है.
3. शाहरुख खान
बनारस के एक पान शॉप में शाहरुख खान स्पेशल पान मिलता है और बनारसियों ही नहीं टूरिस्ट के बीच भी ये पान काफी पॉपुलर है. दरअसल जब शाहरुख अपनी फिल्म ‘हैरी मेट सेजल’ के प्रमोशन के लिए वाराणसी गए थे, तब उन्होंने इसी शॉप पर बनारसी पान खाया था, तब से उस शॉप वाले ने उनके नाम पर पान बेचना शुरू कर दिया. और इस सेलिब्रिटी पान की कीमत भी उसने ज़्यादा रखी हुई है.
4. दीपिका पादुकोण
दीपिका पादुकोण की इंटरनेशनल फैन फॉलोइंग भी बहुत ज़्यादा है, इतनी कि अमेरिका में उनके नाम पर डोसा मिलता है. पिछले साल सोशल मीडिया पर रणवीर सिंह ने एक रेस्टोरेंट का मेन्यू कार्ड शेयर किया था, जिसमें दीपिका पादुकोण वेज डोसा नाम की भी एक डिश है. डोसा लैब्स नाम के इस रेस्टोरेंट के इस डोसा का प्राइस 10 डॉलर यानी 700 रुपए है. वहीं पुणे के एक रेस्टोरेंट में भी दीपिका के नाम से पराठा थाली भी मिलती है, जिसकी कीमत 600 रुपए है.
5. सलमान खान
बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान के नाम पर तो मुंबई के बांद्रा में एक पूरा रेस्टोरेंट ही है, जिसका नाम ही Bhaijaanz है. इस रेस्टोरेंट के मेनू में सभी डिशेज उनके नाम की ही हैं, जैसे प्रेम डेजर्ट, चुलबुल चावल और भाईजान के फैन्स के बीच उनका ये रेस्टोरेंट बहुत ही पॉपुलर है. मुम्बई ही नहीं, बाहर से आनेवाले टूरिस्ट भी सलमान के इस रेस्टोरेंट की डिशेस के दीवाने हैं.
6. रणबीर कपूर
बॉलीवुड के सबसे चार्मिंग एक्टर रणबीर कपूर के नाम से चंडीगढ़ के एक ढाबे में चिकन डिश बेहद फेमस है. दरअसल फिल्म ‘राजनीति’ के प्रमोशन के दौरान रणबीर चंडीगढ़ के एक ढाबे पर खाना खाने गए थे. रणबीर के विजिट के बाद ढाबा ओनर ने एक डिश का नाम ही रणबीर कपूर स्पेशल चिकन रख दिया.
7. प्रियंका चोपड़ा
प्रियंका चोपड़ा के नाम पर वेस्ट हॉलीवुड के मिलियन्स ऑफ मिल्कशेक्स स्टोर पर कई तरह के मिल्कशेक्स मिलते हैं. दरअसल प्रियंका ने हॉलीवुड के खाने-पीने की एक दुकान में खुद मिल्कशेक बनाया था, जिसके बाद से कई जगहों पर उनके नाम पर शेक्स दिए जाने लगे.
8. रजनीकांत
रजनीकांत के 62वें बर्थडे पर चेन्नई के न्यू नीला भवन रेस्टोरेंट ने रजनीकांत के नाम पर 12 डिशेस को अपने मेनू में शामिल किया. इन डिशेज़ के नाम रजनीकांत की बॉक्स ऑफिस हिट फिल्मों पर रखे गए हैं और रजनीकांत की फिल्मों की तरह ही उनके नाम की इन डिशेज़ के प्रति भी लोग दीवाने हैं.
9. सोनम कपूर
बॉलीवुड की फशियोनिस्टा सोनम कपूर के नाम पर मुम्बई के एक रेस्टोरेंट में मैंगो ब्लूबैरी केक मिलता है. दरअसल अपने 25वें बर्थडे पर सोनम मुंबई के इस रेस्टोरेंट में बर्थडे सेलिब्रेशन के लिए गई थीं. इसके बाद उस रेस्टोरेंट के ओनर ने उनके नाम पर ये मिल्कशेक इंट्रोड्यूस कर दिया.
10. संजय दत्त
मुंबई के मोहम्मद अली रोड स्थित नूर मोहम्मद होटल में संजय के नाम पर मिलने वाली एक चिकन डिश बहुत पॉपुलर है. इस डिश का नाम संजू बाबा चिकन करी है, जिसकी रेसिपी खुद संजय दत्त ने होटल के साथ शेयर की थी.