Close

सतीश कौशिक से लेकर सुशांत सिंह राजपूत तक, अपनी आखिरी फिल्म की रिलीज़ से पहले दुनिया को अलविदा कह गए ये सितारे (From Satish Kaushik to Sushant Singh Rajput, These Stars Died Before Release of Their Last Film)

अपनी दमदार अदायगी और कॉमेडी से दर्शकों के दिलों पर सालों से राज कर रहे सतीश कौशिक अब इस दुनिया में नहीं हैं. अपनी मौत से पहले वो रंगों के त्योहार होली को धूमधाम से मनाते नज़र आए, लेकिन उन्हें क्या पता था कि यह उनकी ज़िंदगी की आखिरी होली है. बॉलीवुड के इस चमकते सितारे की मौत की वजह कार्डियक अरेस्ट बताई गई है. गुरुवार की शाम सतीश कौशिक पंचतत्व में विलीन हो गए, उससे पहले उनकी इस अंतिम यात्रा में बॉलीवुड के कई सेलेब्स शामिल हुए और उन्होंने नम आंखों से एक्टर को अंतिम विदाई दी. आपको बता दें कि अपनी आखिरी फिल्म के रिलीज़ से पहले ही सतीश हमेशा-हमेशा के लिए इस दुनिया को छोड़ गए हैं. उनके अलावा बॉलीवुड के कई और सेलेब्स अपनी आखिरी फिल्म देखने से पहले ही इस दुनिया से चल बसे. आइए एक नज़र डालते हैं.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

सतीश कौशिक

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

सतीश कौशिक के निधन से बॉलीवुड इंडस्ट्री में शोक की लहर है और किसी को भी यकीन नहीं हो रहा है कि अब वो इस दुनिया में नही हैं. आपको बता दें कि सतीश कौशिक ने अपनी आखिरी फिल्म रिलीज़ होने से पहले ही इस दुनिया को अलविदा कह दिया. वे कंगना रनौत की अपकमिंग फिल्म ‘इमरजेंसी’ में एक अहम किरदार में नज़र आने वाले हैं. यह भी पढ़ें: मिस्टर इंडिया के ‘कैलेंडर’ से दीवाना मस्ताना का ‘पप्पू पेजर’ और राम लखन के ‘काशीराम’ तक- ये हैं सतीश कौशिक की फिल्मों के आइकॉनिक किरदार (Mr India’s Calendar To Pappu Pager In Deewana Mastana, Kashiram In Ram Lakhan: Satish Kaushik’s Iconic Movie Roles)

सुशांत सिंह राजपूत

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की डेड बॉडी उनके मुंबई वाले आवास से मिली थी. हालांकि सुशांत अपनी आखिरी फिल्म नहीं देख पाए थे और एक्टर के निधन के बाद उनकी फिल्म 'दिल बेचारा' रिलीज़ हुई थी. सुशांत सिंह राजपूत की इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज़ किया गया था.

ऋषि कपूर

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर भी अपनी आखिरी फिल्म नहीं देख सके थे. उनकी आखिरी फिल्म 'शर्मा जी नमकीन' थी, जो उनके निधन बाद रिलीज़ हुई थी. दरअसल, ऋषि कपूर इस फिल्म की शूटिंग भी पूरी नहीं कर पाए थे और उनके निधन के बाद परेश रावल ने उनकी जगह शूटिंग पूरी की थी.

श्रीदेवी

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री श्रीदेवी के अचानक निधन की खबर से उनके फैन्स का दिल टूट गया था. श्रीदेवी भी अपनी आखिरी फिल्म को नहीं देख पाईं. दरअसल, श्रीदेवी ने शाहरुख खान की फिल्म 'ज़ीरो' में कैमियो किया था और यह फिल्म एक्ट्रेस के निधन के बाद रिलीज़ हुई थी.

दिव्या भारती

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा दिव्या भारती ने बहुत कम उम्र में ही इस दुनिया को अलविदा कह दिया था. एक्ट्रेस के निधन के बाद उनकी एक नहीं बल्कि 5 फिल्में रिलीज़ हुई थीं. उनके अचानक निधन की खबर ने हर किसी को हैरान करके रख दिया था.

अमरीश पुरी

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड की फिल्मों में खलनायक के अलावा अलग-अलग किरदारों में नज़र आ चुके एक्टर अमरीश पुरी भी उन एक्टर्स में शुमार है जो अपनी आखिरी फिल्म रिलीज़ होने से पहले इस दुनिया को अलविदा कह गए. अमरीश पुरी के निधन के बाद उनकी दो फिल्में ‘पूरब की लैला पश्चिम का छैला: हैल्लो इंडिया’ और ‘मिशन: द लास्ट वॉर’ रिलीज़ हुई थी. यह भी पढ़ें: मशहूर एक्टर सतीश कौशिक का हार्ट अटैक से निधन, 67 साल की उम्र में ली आखिरी सांस, अनुपम खेर ने ट्विटर पर दी जानकारी (Actor Satish Kaushik Passes Away at 67, Anupam Kher confirmed the news on Twitter)

मधुबाला

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

हिंदी सिनेमा की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस कही जाने वाली मधुबाला ने कई फिल्मों में काम किया. लोग न सिर्फ उनकी एक्टिंग के बल्कि उनकी खूबसूरती के भी कायल थे. एक्ट्रेस का जब निधन हुआ तो उनके चाहने वालों का दिल टूट गया था. आपको बता दें कि उनके निधन के करीब दो साल बाद उनकी फिल्म ‘ज्वाला’ रिलीज़ हुई थी.

Share this article

दिव्या भारती से लेकर जिया खान तक, बॉलीवुड की इन अभिनेत्रियों की ज़िंदगी का हुआ दर्दनाक अंत (From Divya Bharti to Jiah Khan, These Bollywood Actresses had a Tragic End to Their Lives)

बॉलीवुड इंडस्ट्री की चकाचौंध भला किसे पसंद नहीं है, क्या आम क्या खास? हर कोई इस इंडस्ट्री का हिस्सा बनने की ख्वाहिश रखता है, क्योंकि पर्दे पर दिखने वाले सितारों की लग्ज़री लाइफ और उनकी शोहरत लोगों को खासा लुभाती है. हालांकि पर्दे की पीछे की सच्चाई हकीकत की दुनिया से बेहद अलग होती है, क्योंकि फिल्मी दुनिया से जुड़े सितारों को भी तमाम तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है. खासकर, बॉलीवुड की कुछ ऐसी अभिनेत्रियां रही हैं, जो अपनी निज़ी ज़िंदगी में किसी न किसी परेशानी से जूझती रहीं और उनकी ज़िंदगी का अंत बेहद दर्दनाक तरीके से हुआ. इस लेख में हम आपको बताने जा रहे हैं दिव्या भारती से लेकर जिया खान तक, उन अभिनेत्रियों के बारे में जिनकी मौत बेहद दर्दनाक रही.

दिव्या भारती

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

90 के दशक की मशहूर एक्ट्रेस दिव्या भारती ने महज 2 साल के भीतर 12 फिल्में करके इंडस्ट्री में अपना एक अलग मुकाम हासिल कर लिया था, लेकिन अचानक उनके निधन ने फैन्स का दिल तोड़ दिया था. दरअसल, 5 अप्रैल 1993 को पांचवी मंजिल पर मौजूद घर की खिड़की से गिरकर दिव्या भारती की मौत हो गई थी. उनकी मौत की खबर से पूरी इंडस्ट्री स्तब्ध रह गई थी. यह भी पढ़ें:
इस वजह से अपनी डेब्यू फिल्म से बाहर होते-होते बची थीं दीपिका पादुकोण, जानें ‘ओम शांति ओम’ से जुड़ा यह दिलचस्प किस्सा (Deepika Padukone was about to left out of from debut film, know this interesting story of ‘Om Shanti Om’)

जिया खान

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान के साथ सुपरहिट फिल्म 'गजनी' में नज़र आ चुकीं एक्ट्रेस जिया खान की आत्महत्या की खबर ने हर किसी को हैरान कर दिया था. बताया जाता है कि एक्ट्रेस ने 3 जून 2013 को पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली थी. बेटी के निधन के बाद मां राबिया खान ने आरोप लगाया था कि वो उनके बॉयफ्रेंड व एक्टर सूरज पंचोली के साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर काफी परेशान थीं.

स्मिता पाटिल

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता राज बब्बर की दूसरी पत्नी और मशहूर अदाकारा स्मिता पाटिल ने बहुत कम उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया था. स्मिता पाटिल का अंत काफी दर्दनाक रहा है. रिपोर्ट्स की मानें तो साल 1986 में प्रतीक बब्बर की मां बनने बाद एक्ट्रेस को स्वास्थ्य संबंधी काफी दिक्कतें होने लगी थीं, जिसके चलते उन्होंने 31 साल की उम्र में ही इस दुनिया को अलविदा कह दिया.

परवीन बॉबी

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

एक से बढ़कर एक हिंदी फिल्मों में नज़र आ चुकीं हिंदी सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस परवीन बाबी का आखिरी समय काफी दुखद रहा था. 22 जनवरी 2005 को परवीन बाबी अपने घर में मृत अवस्था में पाई गई थीं. रिपोर्ट्स की मानें तो परवीन बॉबी सिजोफ्रेनिया नाम की बीमारी से पीड़ित थीं और निधन के बाद तीन दिन तक उनकी बॉडी वैसे ही घर में पड़ी रही.

मीना कुमारी

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

एक दौर था जब मीना कुमारी का हिंदी सिनेमा जगत में राज चलता था. 'बैजू बावरा', 'साहेब बीवी और गुलाम', 'पाकीजा' जैसी फिल्मों के ज़रिए अपनी जबरजस्त अदायगी का जलवा बिखेरने वाली मीना कुमारी के जीवन के आखिरी लम्हे काफी दर्दभरे थे. कहा जाता है कि आखिरी क्षणों में उनके पास अस्पताल में बिल भरने तक के पैसे नहीं थे और लीवर सिरोसिस से जूझते हुए मीना कुमारी इस दुनिया से चल बसीं. यह भी पढ़ें: जब बाथरूम में घुस आया था सोनाक्षी सिन्हा का सिरफिरा फैन, प्रपोज़ल ठुकराने पर दी थी अपना गला काट लेने की धमकी (When Sonakshi Sinha’s Crazy Fan Entered in Bathroom, Threatened to Cut his Own Throat After She Refused his Proposal)

मधुबाला

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

खूबसूरती और बेहतरीन अदायगी की जब भी बात आती है तो ज़हन में दिग्गज अदाकारा मधुबाला का नाम सबसे पहले आता है. अपनी एक्टिंग और खूबसूरती के लिए मशहूर मधुबाला को दिलीप कुमार से इश्क हो गया था, लेकिन उनसे अलग होने के बाद उनका जीवन काफी दुखदायी हो गया था. इसके अलावा दिल की जन्मजात बीमारी के चलते मधुबाला करीब 8 साल तक बिस्तर पर पड़ी रहीं और 50 साल की उम्र में उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया.

Share this article

अपने आखिरी दिनों में कई फिल्मों का हिस्सा थीं दिव्या भारती, मौत के बाद इन अभिनेत्रियों ने पूरी की उनकी अधूरी फिल्में (Divya Bharti Was a Part of Many Films in Her Last Days, After Death, These Actresses Completed Incomplete Films)

बॉलीवुड की दिवंगत अभिनेत्री दिव्या भारती एक ऐसी बेमिसाल एक्ट्रेस रही हैं, जिन्होंने बहुत कम समय में बॉलीवुड इंडस्ट्री में कामयाबी की बुलंदियों को छू लिया था. उन्होंने महज 12 महीने में 13 फिल्में देकर इंडस्ट्री में अपनी एक्टिंग और खूबसूरती का लोहा मनवा दिया था, जिनमें से ज्यादातर फिल्में हिट थीं. जिस वक्त दिव्या भारती का निधन हुआ था, वो इंडस्ट्री में तेज़ी से तरक्की की सीढ़ियां चढ़ रही थीं. कमाल की बात तो यह है कि अपने आखिरी दिनों तक दिव्या भारती कई फिल्मों के लिए काम कर रही थीं, लेकिन अचानक उनकी मौत के बाद ये फिल्में अधूरी रह गईं, लिहाजा उन्हें पूरी करने के लिए दूसरी अभिनेत्रियों को दिव्या की जगह पर लिया गया.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

असमय निधन के कारण दिव्या भारती की कई फिल्में अधूरी रह गईं. इनमें से कुछ ऐसी फिल्में थीं, जिनकी शूटिंग दूसरी अभिनेत्रियों ने पूरी की. चलिए एक नज़र डालते हैं दिव्या भारती की अधूरी फिल्मों की लिस्ट पर, जिन्हें दूसरी अभिनेत्रियों ने पूरी की. यह भी पढ़ें: जब मौत को मात देकर लौटीं थी ‘आशिकी’ गर्ल अनु अग्रवाल, लेकिन खतरनाक हादसे ने बदल दिया पूरा चेहरा (When ‘Aashiqui’ girl Anu Aggarwal Returned After Defeating Death, But Dangerous Accident Changed Her Whole Face)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

लाडला

दिव्या भारती की असमय मौत के कारण उनकी फिल्म 'लाडला' अधूरी रह गई थी. कहा जाता है कि दिव्या ने साल 1993 में आई इस फिल्म की 80 फीसदी शूटिंग पूरी कर ली थी, लेकिन उनकी मौत के बाद फिल्म में श्रीदेवी को लिया गया और उनके साथ दोबारा शूटिंग की गई.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

अंगरक्षक

कहा जाता है कि साल 1995 में आई फिल्म 'अंगरक्षक' में दिव्या भारती को कास्ट किया गया था, लेकिन दिव्या के अचानक हुए निधन से यह फिल्म अधर में लटक गई. दिव्या की मौत के बाद इस फिल्म में पूजा भट्ट को लिया गया. रिलीज़ होने के बाद यह फिल्म पर्दे पर सुपरहिट साबित हुई थी.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

आंदोलन

साल 1995 में आई फिल्म 'आंदोलन' के लिए भी दिव्या भारती को कास्ट किया गया था और वो ही इस फिल्म की पहली पसंद थीं, लेकिन दिव्या भारती के निधन के बाद उनके किरदार के लिए ममता कुलकर्णी को चुना गया. फिल्म में ममता कुलकर्णी दिव्या भारती की जगह नज़र आई थीं.

मोहरा

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

फिल्म 'मोहरा' में अक्षय कुमार और रवीना टंडन की रोमांटिक केमेस्ट्री को दर्शकों ने काफी पसंद किया था. हालांकि इस फिल्म के लिए पहले दिव्या भारती को साइन किया गया था, लेकिन उनकी मौत के बाद यह फिल्म अधूरी रह गई. दिव्या भारती की मौत के बाद रवीना टंडन को इस फिल्म में अक्षय के अपोज़िट लिया गया. यह भी पढ़ें: मीना कुमारी ने बगावत कर शादीशुदा मर्द से रचाई थी शादी, इस वजह से बिखर गई ‘ट्रेजेडी क्वीन’ की ज़िंदगी (Meena Kumari had Married to A Married Man, Because of This Life of Tragedy Queen Was Ruined)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

विजयपथ

फिल्म 'विजयपथ' को दर्शकों ने काफी पसंद किया था, लेकिन क्या आप जानते हैं कि पहले इस फिल्म के लिए दिव्या भारती और अजय देवगन को चुना गया था, लेकिन दिव्या भारती के अचानक इस दुनिया से चले जाने की वजह से फिल्म में उनकी जगह तब्बू को लिया गया. साल 1994 में जब यह फिल्म रिलीज़ हुई तो उसमे तब्बू नज़र आई थीं.

Share this article

जब दिव्या भारती को आमिर से मिला था धोखा, तब सलमान ने था संभाला, टूटकर बिखर गई थीं एक्ट्रेस (When Divya Bharti Got Cheated By Aamir, Then Salman Took Over, The Actress Was Shattered)

मात्र 19 साल की छोटी सी उम्र में पूरी फिल्म इंडस्ट्री को अपना कायल बना लेने वाली दिव्या भारती को गुजरे कई साल बीतच गए हैं, लेकिन आज भी लोगों के दिलों में वो अमर हैं. उनकी मासूमियत, खूबसूरती और शानदार एक्टिंग के दीवाने लोग आज भी हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि एक बार बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्सनिस्ट आमिर खान ने अपने इसी परफेक्शन की तलाश वाले रवैये से दिव्या भारती का दिल काफी बुरी तरह से तोड़ दिया था. ऐन वक्त पर आमिर ने दिव्या को ऐसा धोका दिया कि वो टूटकर बिखर गई थीं. हालांकि तभी सलमान खान उनके लिए गॉडफादर बनकर सामने आए और बुरे वक्त पर उनका साथ दिया, जिसका खुद एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में जिक्र किया था.

फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम

दरअसल एक बार लंदन में लाइव शो चल रहा था. उस शो में दिव्या भारती के डांस पार्टनर आमिर खान थे. जब दोनों ने स्टेज पर परफॉर्म किया तो पहले ही गाने पर दिव्या अपना एक डांस स्टेप भूल गईं. दिव्या की ये गलती आमिर को रास नहीं आई और उन्होंने दिव्या के साथ बाकी गानों पर परफॉर्म करने से मना कर दिया और जूही चावला के साथ आमिर ने परफॉर्म किया. आमिर के इस बिहेवियर ने दिव्या को अंदर तक तोड़ कर रख दिया. वो काफी ज्यादा दुखी हो गई थीं. रो-रो कर दिव्या भारती का हाल बुरा हो रखा था.

ये भी पढ़ें: जयाप्रदा ने शूटिंग के वक्त इस फेमस एक्टर को मारा था थप्पड़, नाम जानकर दंग रह जाएंगे आप (Jaya Prada Slapped This Famous Actor While Shooting, You Will Be Stunned To Know The Name)

फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम

ऐसे में बुरे वक्त में सलमान खान ने दिव्या भारती का साथ दिया था. जबकि सलमान पहले से ही काफी थके हुए थे और उनके पैर में चोट भी थी. इसके बावजूद उन्होंने दिव्या के साथ डांस परफॉर्म किया था. दिव्या भारती के मन में हमेशा ये बात तकलीफ बनकर रही कि आमिर ने उन्हें इस कदर धोका दिया था. लेकिन साथ ही इस बात की काफी ज्यादा खुशी भी थी, कि ऐसे जरूरत के वक्त में सलमान उनके लिए मसीहा बनकर सामने आए.

ये भी पढ़ें: जब सुजैन पर लगे थे गंदे और भद्दे आरोप, जानकर आप भी दंग रह जाएंगे (When Suzanne Was Accused Of Dirty And Lewd Allegations, You Will Also Be Stunned To Know)

फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम

बता दें कि दिव्या भारती जब नौवीं क्लास में थीं तभी उन्होंने एक्टिंग की शुरुआत कर दी थी. गोविंदा के भाई कार्ति कुमार ने दिव्या को अपनी फिल्म 'राधा का संगम' के लिए साइन किया था. इस फिल्म के लिए दिव्या ने पूरे दिल से तैयारी करने की शुरुआत भी कर दी थी. वो जमकर डांस और एक्टिंग का ट्रेनिंग लेने लगी थीं. कीर्ति जिस तरह दिव्या भारती का साथ दे रहे थे, उससे लोगों ने उनके रिश्ते पर उंगली उठाने की शुरुआत कर दी थी. दोनों के रिश्ते को लेकर लोग काफी अफवाह फैलाने लगे थे. इससे परेशान होकर कीर्ति कुमार ने दिव्या भारती को अपनी फिल्म से निकाल दिया. कीर्ति की इस बात ने दिव्या को काफी दुख पहुंचाया. वो काफी ज्यादा दुखी रहने लगी थीं.

ये भी पढ़ें: रवीना टंडन के नाम के पीछे का सच नहीं जानते होंगे आप, इस कारण से पिता ने रखा था बेटी का ये नाम (You May Not Know The Truth Behind Raveena Tandon’s Name, For This Reason The Father Had Kept This Daughter’s Name)

फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम

दिव्या भारती की मां ने एक इंटरव्यू में बताया था कि फिल्म से निकाले जाने पर दिव्या का इतना मूड खराब हो गया था, कि उनका मूड ठीक करने के लिए उन्हें कश्मीर घुमाने ले जाना पड़ा था. कुछ दिनों बाद दिव्या को साउथ की फिल्म 'बाबली राजा' का ऑफर मिल गया. दिव्या की ये फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी. इसके बाद उन्हें हिंदी फिल्म के भी कई ऑफर मिलने लग गए. उनकी पहली हिंदी फिल्म 'विश्वात्मा' थी, जिसके लिए उन्हें फीस के तौर पर 500 रुपये मिले थे. 1992 में रिलीज हुई फिल्म 'दीवाना' के लिए दिव्या भारती को सर्वश्रेष्ठ फिल्म एक्ट्रेस का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला था.

ये भी पढ़ें: देश की पहली महिला कॉमेडियन टुनटुन की कहानी है दर्दनाक, जानें उनके बारे में कुछ खास बातें (The Story Of The Country’s First Female Comedian Tuntun Is Painful, Know Some Special Things About Her)

फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम

साल 1992 में दिव्या की तीन फिल्में हिट हुई. इसके बाद ही 5 अप्रैल 1993 को उनका देहांत हो गया. दिव्या की मौत ने हर किसी को सदमा पहुंचाने का काम किया था. वो वर्सोवा में अपने पांचवे मंजिल के अपार्टमेंट की बालकनी से रात को 11 बजे के करीब गिर गई थीं. कहते हैं कि हॉस्पीटल ले जाते वक्त ही उनकी मौत हो गई थी.

ये भी पढ़ें: जब लता दीदी ने BCCI को निकाला था इतने बड़े संकट से, कोई नहीं भूल सकता उनके एहसान को (When Lata Didi Pulled Out BCCI From Such A Big Crisis, No One Can Forget Her Favor)

Share this article

आज भी पहेली बनी है इन 6 बॉलीवुड सितारों की मौत (Even Today The Death Of These 6 Bollywood Stars Remains A Puzzle)

चकाचौंध भरी बॉलीवुड इंडस्ट्री के पीछे की कई कड़वी सच्चाई ऐसी है, जो हर किसी को सोचने के लिए मजबूर कर देती है, कि ये इंडस्ट्री कितनी सही है और कितनी गलत. आए दिन किसी न किसी एक्टर या एक्ट्रेस को लेकर खबरें आती रहती हैं, कि किसी ने गुमनामी में आकर मौत को गले लगाया, तो किसी ने तन्हाई से परेशान होकर जिंदगी से रिश्ता तोड़ लिया, तो वहीं कोई डिप्रेशन का शिकार होकर मौत की आगोश में चला गया. कुछ सितारों की मौत तो आज भी रहस्य ही बनी हुई है, कि आखिर उनके मौत के पीछे की वजह क्या रही.

फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम

वैसे तो कई सितारों की मौत आज भी पहेली बनी हुई है, लेकिन इस आर्टिकल में हम आपको उन 6 मशहूर सितारों के बारे में बता रहे हैं, जिन्होंने अपनी ज़िंदगी में बड़ी सफलता हासिल की. लोगों का प्यार भी उन्हें जमकर मिला. किसी भी इंसान को अपनी जिंदगी में खुशहाल रहने के लिए जो कुछ भी चाहिए वो सब उनके पास था. इसके बावजूद उनकी मौत ऐसे हुई, जिसके बारे में कोई सपना भी नहीं देखना चाहेगा. उनके मौत के राज पर से आज भी पर्दा नहीं उठ पाया है.

ये भी पढ़ें: जब लता दीदी ने BCCI को निकाला था इतने बड़े संकट से, कोई नहीं भूल सकता उनके एहसान को (When Lata Didi Pulled Out BCCI From Such A Big Crisis, No One Can Forget Her Favor)

फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम

सुशांत सिंह राजपूत - बॉलीवुड के काफी फेमस एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की डेड बॉडी बेड पर पड़ी मिली थी. कहा जाता है कि उन्होंने मौत को गले लगाने के लिए पंखे में फांसी का फंदा लगाकर अपनी जान दे दी, लेकिन आश्चर्य की बात है कि किसी ने ये नहीं बताया कि किसने उनकी डेड बॉडी को पंखे से उतारा. यहां तक कि किसी ने ये भी नहीं बताया कि किसने उनकी बॉडी को पंखे से लटके देखा. जब कोई सुसाइड करने के लिए फांसी का सहारा लेता है, तो उसके लिए रस्सी, कोई कपड़ा या फिर टूल का सहारा तो लेता ही है, लेकिन सुशांत सिंह के मामले में ये सब कुछ भी नहीं मिला. आज भी उनकी मौत पहेली बनी हुई है.

फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम

जिया खान - एक्ट्रेस जिया खान की मृत्यु साल 2013 में हुई थी. पुलिस जांच में कहा गया कि एक्ट्रेस ने आत्महत्या की थी. लेकिन उनके घरवालों का कहना है कि जिया की हत्या की गई. बता दें कि एक्ट्रेस की डेड बॉडी उनके अपार्टमेंट में लटकी पाई गई थी. लेकिन आश्चर्य की बात है कि उनकी सुसाइड के पीछे की वजह का पता आज तक किसी को नहीं चल पाया.

ये भी पढ़ें: मुसलमान होने की वजह से वहीदा रहमान को झेलना पड़ा था रिजेक्शन, खुद एक्ट्रेस ने बताई थी हैरान करने वाली वजह (Waheeda Rehman Had To Face Rejection Due To Being A Muslim, The Actress Herself Told The Surprising Reason)

फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम

श्रीदेवी - बॉलीवुड इंडस्ट्री की पहली फीमेल सुपरस्टार श्रीदेवी की मौत 24 फरवरी 2018 को दुबई में हुई थी. वो अपने भतीजे की शादी में शरीक होने दुबई गई थीं. वो दुबई के जुमेरा होटल में ठहरी हुई थीं. उसी होटल में उनके कमरे के बाथटम में डूबने से उनकी मौत हो गई. लेकिन आश्चर्य की बात है कि किसी को ये नहीं पता चला कि वो बाथटम में कैसे डूब गईं और कब डूब गईं. होटल स्टाफ का कहना था कि, श्रीदेवी अपने कमरे से 48 घंटे तक अपने कमरे से बाहर नहीं निकली थीं और उस दौरान वो कमरे में अकेली थीं. ये महज एक हादसा था, या फिर कोई साजिश, आज तक इसका पता नहीं चल पाया.

फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम

गुरु दत्त - दिवंगत एक्टर गुरु दत्त अपने एक्टिंग के लिए तो मशहूर रहे ही, साथ ही वो अपने डायरेक्शन के लिए भी काफी फेमस रहे. लेकिन उनका पर्सनल लाइफ कुछ ठीक नहीं था, पत्नी गीता दत्ता के साथ उनका रिश्ता काफी खराब था. आए दिन दोनों के बीच झगड़े होते रहते थे. कुछ ऐसा ही हुआ था 9 अक्टूबर 1964 को, जब उनके दोस्त अबरार अलवी उनसे मिलने पहुंचे तो उन्होंने देखा कि गुरु दत्त साहब ड्रिंक कर रहे थे. उसके दूसरे दिन जब वो दुबारा गुरु दत्त के पास गए तो उनके मेज पर एक ग्लास रखा था, उस ग्लास में एक पिंक कलर का कुछ लिक्विड बचा हुआ था और गुरु दत्त का देहांत हो चुका था.

फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम

परवीन बाबी - अपने जमाने की सबसे खूबसूरत और मशहूर एक्ट्रेस में से एक परवीन बाबी की मौत साल 2005 में हो गई थी. वो अपने घर में अकेली रहती थीं. कई दिनों तक जब उनके घर के बाहर से किसी ने दूध का पैकेट और अखबार नहीं हटाया तो पुलिस ने उनके घर का दरवाजा तोड़ा तो परवीन बाबी की डेथ हो चुकी थी. आज तक किसी को नहीं पता कि आखिर उनकी मौत किस वजह से हुई.

ये भी पढ़ें: जब इस एक्ट्रेस ने हिंदी फिल्म में दिया था पहला किसिंग सीन, मच गया था हर ओर बवाल (When This Actress Gave The First Kissing Scene In A Hindi Film, There Was A Ruckus Everywhere)

फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम

दिव्या भारती - आते ही इंडस्ट्री में अपने एक्टिंग और खूबसूरती से हर किसी को दीवाना बनाने वाली दिव्या भारती की जिंदगी 5 अप्रैल 1993 की रात को हमेशा के लिए खत्म हो गई. हर तरफ उनकी मौत को लेकर खबर आने लगी कि वो अपने घर के पांचवें फ्लोर की बालकनी से गिर गईं और हॉस्पीटल ले जाते वक्त उनकी मौत हो गई. लेकिन उनकी मौत हर किसी के लिए मिस्ट्री बनकर रह गई कि आखिर वो अपने बालकनी से गिर कैसे गईं.

ये भी पढ़ें: बूढ़ी हो चुकी हैं बॉलीवुड की ये 4 दिग्गज अभिनेत्रियां, लेकिन आज भी बेमिसाल है इनकी खूबसूरती (These 4 Veteran Actress Of Bollywood Have Become Old, But Even Today Their Beauty Is Unmatched)

Share this article

OMG! हूबहू दिव्या भारती जैसी दिखती है ये लड़की, जल्द कर सकती हैं बॉलीवुड में डेब्यू (OMG! This Girl Looks Exactly Like Divya Bharti, May Soon Debut In Bollywood)

कहते हैं इस दुनिया में हर शख्स का हमशक्ल मौजूद है, लेकिन चर्चा में आते हैं वो चेहरे जो किसी पॉलीटिकल लीडर या किसी सेलिब्रिटी की तरह दिखते हैं. अब तक आपने अमेरिका के पूर्व प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump), पीएम नरेंद्र मोदी (Pm Narendra Modi), अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), सलमान खान (Salman Khan) और ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) जैसे सेलेब्स के हमशक्ल को देखा होगा, लेकिन आज हम आपको दिवंगत एक्ट्रेस दिव्या भारती (Divya Bharti) की हमशक्ल को दिखा रहे हैं. ये लड़की दिव्या भारती (Divya Bharti) की टू कॉपी लगती है.

Divya Bharti's Lookalike

क्यों क्या कहते हैं आप? है ना ये लड़की बिल्कुल दिव्या भारती (Divya Bharti) जैसी? भले ही दिव्या भारती ने कुछ ही फिल्मों में काम किया था, लेकिन अपने शानदार एक्टिंग और बेमिसाल खूबसूरती से हर किसी को दीवाना बना गईं.  बता दें कि अपने छोटे से फिल्मी करियर में दिव्या ने सिर्फ 12 फिल्में की थी और वो जब सिर्फ 19 साल की थीं, उनका निधन हो गया. आज तक फिल्म इंडस्ट्री में दिव्या भारती की कमी हर किसी को खलती है. ऐसे में सोशल मीडिया पर एक ऐसी लड़की की तस्वीर वायरल हो रही है जो हूबहू दिव्या भारती जैसी दिखती है. ये भी पढ़ें : बॉलीवुड की इन 4 अभिनेत्रियों के पतियों के पास है अरबों की संपत्ति (Husbands Of These 4 Bollywood Actresses Have Assets Worth Billions)

Divya Bharti's Lookalike

दिव्या भारती (Divya Bharti) जैसी दिखने वाली इस खूबसूरत लड़की का नाम मंजू थापा (Manju Thapa) है, जिसके बारे में कयास लगाया जा रहा है कि वो जल्द ही फिल्मों में डेब्यू कर सकती हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि मंजू थापा (Manju Thapa) का जन्म भी उसी दिन हुआ है जिस दिन दिव्या भारती का. यानी दोनों का डेट ऑफ बर्थ भी एक ही है. दिव्या का जन्म 25 फरवरी 1974 को हुआ था, तो वहीं 25 फरवरी 2003 को मंजू का जन्म हुआ था.

Divya Bharti's Lookalike

वैसे तो मंजू दार्जिलिंग की हैं, लेकिन जन्म उनका कोलकाता में हुआ था. जब वो मात्र 9 साल की थीं, तब उनके पिता का देहांत हो गया था. उनके परिवार में सिर्फ उनकी मां और वो हैं. ये भी पढ़ें : रणवीर सिंह का अतरंगी स्टाइल सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल, डेढ़ लाख के आउटफिट में दिख रहे फुल कॉन्फिडेंट (Ranveer Singh’s Atrangi Style Is Going Viral On Social Media, Looking Full Confident In One And A Half Lakh Outfits)

Divya Bharti's Lookalike

मंजू थापा (Manju Thapa) का रुझान बचपन से ही मॉडलिंग के क्षेत्र में रहा है. जब वो सिर्फ 15 साल की थी तभी उन्होंने मिस ग्लोरी ऑफ नोटिस 2018, मिस टीन रिपब्लिक ऑफ इंडिया 2018 और प्लैनेट मिस इंडिया वर्ल्ड 2018 जैसै पेजेंट अपने नाम कर लिया था. ये भी पढ़ें : ऐश्वर्या राय से लेकर सलमान खान तक, इन 8 स्टार्स को है इन बातों का सबसे ज़्यादा पछतावा (From Aishwarya Rai To Salman Khan, These 8 Stars Regret)

Divya Bharti's Lookalike

लॉकडाउन के दौरान पिछले साल मंजू थापा (Manju Thapa) का एक वीडियो काफी वायरल हुआ था, जिसमें वो दिव्या भारती की हमशक्ल लग रही थीं. तभी से मंजू की फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा बढ़ने लगी थी. उनकी पॉपुलैरिटी का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि इंस्टाग्राम पर उनके 31 हज़ार से भी ज्यादा फॉलोअर्स हैं और हर रोज इसमें इज़ाफा हो रहा है. 

Divya Bharti's Lookalike

वैसे तो मंजु ने अब तक अपने फिल्मी करियर की शुरुआत नहीं की है, लेकिन उन्हें नेपाली, साउथ और बॉलीवुड फिल्मों से ऑफर मिल रहे हैं. ऐसे में हो सकता है कि जल्द ही वो आपको रूपहले पर्दे पर अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाती नज़र आए. 

Share this article

ये हैं सबसे कम उम्र में शादी करने वाली बॉलीवुड अभिनेत्रियां, एक की उम्र तो 16 साल थी (Bollywood Actresses Who Got Married At a Young Age)