Close

दिव्यांका त्रिपाठी और विवेक दहिया मालदीव में सेलिब्रेट कर रहे हैं शादी की छठी सालगिरह… वाइन, म्यूज़िक और प्यार… तस्वीरों में साफ़ झलक रहा है दोनों का मस्तीभरा अंदाज़… (Divyanka Tripathi And Vivek Dahiya Celebrate Their 6th Wedding Anniversary In Maldives, See Pictures)

दिव्यांका त्रिपाठी (Divyanka Tripathi) और विवेक दहिया के आयडियल कपल के तौर पर देखे जाते हैं और दोनों बेहद पॉप्युलर हैं. दिव्यांका की फैन फ़ॉलोइंग भी काफ़ी ज़्यादा है और फैंस इन दोनों को हमेशा प्यार में डूबे हुए देखकर बेहद खुश होते हैं. दिव्यांका और विवेक की शादी 8 जुलाई 2016 में हुई थी और अब उनकी शादी को पूरे हो चुके हैं छह साल. 7 जुलाई को एक्ट्रेस ने अपने इंस्टा पेज पर विवेक के साथ एक पिक्चर पोस्ट कर लिखा था कि छह साल पहले आज के दिन हमारा संगीत था… इस पिक्चर में दोनों फ़्लाइट में बैठे दिख रहे थे, जिससे लग रहा था कि दोनों सेलिब्रेशन के लिए छुट्टियों पर जा रहे हैं.

अब विवेक और दिव्यांका ने अपनी इंस्टा स्टोरी और पेज पर कुछ तस्वीरें और वीडियो पोस्ट किए हैं जो मालदीव में उनके सेलिब्रेशन के हैं. एक पिक्चर में दोनों जेट के पास नज़र आ रहे हैं और उसके बाद इंस्टा स्टोरी में दोनों काफ़ी मस्ती करते और गानों पर नाचते थिरकते दिख रहे हैं. दोनों ने ट्रैवल के दौरान फ़्लाइट से मालदीव के खूबसूरत नज़ारों की पिक्चर्स शेयर की हैं.

विवेक वाइन, फ़ूड और म्यूज़िक एंजॉय करते भी दिख रहे हैं जहां दिव्यांका भी उनको जॉइन करती हैं और दोनों म्यूज़िक पर नाचते दिख रहे हैं.

दिव्यांका ने हाल ही में मीका दी वोटी में अपने रिश्ते को लेकर बातें की थीं. एक्ट्रेस ने बताया था कि विवेक बेहद प्यारे इंसान हैं और वो हैरान हो जाती हैं कि कोई इतना अच्छा भी हो सकता है. दोनों अपनी पसंद का म्यूज़िक प्ले करके साथ एंजॉय करते हैं. जैसाकि सब जानते हैं दिव्यांका का शरद मल्होत्रा के साथ सात साल तक रिलेशनशिप था लेकिन शादी तक बात नहीं पहुंच पाई थी. दिव्यांका की लाइफ़ में जब विवेक आए तो उनकी ज़िंदगी ही बदल गई और आज वो बेहद खुश हैं.

दिव्यांका की पॉप्युलैरिटी का अंदाज़ा इसी से लगाया जा सकता है कि हाल ही में एक्ट्रेस ने इंस्टा पर 20 मिलियन फ़ॉलोअर्ज़ के आंकड़े को छुआ है.

Share this article

दिव्यांका त्रिपाठी और विवेक दहिया ने ऐसे सेलिब्रेट की अपनी सगाई की एनीवर्सरी, फैन्स ने कहा किसी की नज़र ना लगे (Divyanka Tripathi And Vivek Dahiya Celebrate Their Engagement Anniversary, Shares Photo)

'ये है मोहब्बतें' सीरियल की इशिता यानी फेमस टीवी एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी और विवेक दहिया अपनी सगाई की सालगिरह का जश्न मना रहे हैं. दिव्यांका त्रिपाठी ने सोशल मीडिया पर इस ख़ास मौके की एक प्यारी सी तस्वीर शेयर की है, जिसमें जगमगाती रौशनी के बीच दिव्यांका त्रिपाठी और विवेक दहिया बहुत क्यूट लग रहे हैं. इस क्यूट कपल की फोटो देखकर फैन्स ने कहा किसी की नज़र ना लगे. दिव्यांका त्रिपाठी ने फोटो के कैप्शन में लिखा ये…

Divyanka Tripathi And Vivek Dahiya

दिव्यांका त्रिपाठी ने लिखी दिल छू लेने वाली बात
टीवी के क्यूट कपल दिव्यांका त्रिपाठी और विवेक दहिया अपनी सगाई की सालगिरह का जश्न मना रहे हैं. दिव्यांका त्रिपाठी ने सोशल मीडिया पर इस ख़ास मौके की एक प्यारी सी तस्वीर शेयर की है. दिव्यांका ने फोटो के कैप्शन में लिखा है, 'ज़िंदगी हमें सरप्राइज़ देती है, लेकिन वक़्त निकालकर हमें ज़िंदगी को भी सरप्राइज़ देना चाहिए. देखो विव, आज हम कहां हैं… अपने सपनों की एक छोटी-सी दुनिया में… हमारे लिए फैसले को शुक्रिया! चीयर्स टू आवर इंगेजमेंट एनवर्सरी विवेक दहिया. उन्हें भी चीयर्स जो किसी भी मायने में अपनी ज़िंदगी को बदलने का प्लान बना रहे हैं… जिंदगी एक जुआ है और अगर आपको यकीन है, तो गहरी सांस लेते हुए अपने फैसले ले डालिए.'

ऐसे शुरू हुई दिव्यांका त्रिपाठी और विवेक दहिया की लव स्टोरी
टीवी एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी और विवेक दहिया टीवी के मोस्ट लव्ड सेलिब्रिटी कपल्स में से एक हैं. इन दोनों को सभी पसंद करते हैं और इनकी जबर्दस्त फैन फॉलोइंग है. टीवी के इस पसंदीदा रियल लाइफ जोड़े की शादी 8 जुलाई 2016 को हुई थी और उनकी शादी टीवी जगत की सबसे ज़्यादा चर्चित शादियों में से एक थी. एक इंटरव्यू में अपनी और विवेक की मुलाकात के बारे में बताते हुए दिव्यांका ने कहा था,'' यह पहली नज़र का प्यार नहीं था. हमारी मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी, जो हमारे साथ काम करता था. फिर हमने एक-दूसरे को लाइफ पार्टनर की परस्पेक्टिव से देखना शुरू कर दिया. हम अक्सर काम के बाद एक-दूसरे से मिलते थे और फिर हम धीरे-धीरे एक-दूसरे को समझने लगे और हमें एहसास होने लगा कि हम एक-दूसरे के लिए बने हैं और हम अपने रिश्ते को आगे बढ़ा सकते हैं.

Divyanka Tripathi And Vivek Dahiya

दिव्यांका त्रिपाठी के मम्मी-पापा उन्हें आर्मी ऑफिसर बनाना चाहते थे
एक्टिंग की दुनिया में आने से पहले दिव्यांका त्रिपाठी को फैशन और मॉडलिंग से ज़्यादा स्पोर्ट्स और एडवेंचर गेम्स में दिलचस्पी थी इसलिए स्कूल और कॉलेज में उन्होंने एनसीसी ज्वाइन की थी. बहुत कम लोगों को मालूम है कि मिस भोपाल रह चुकी दिव्यांका त्रिपाठी ने टेलीविज़न इंडस्ट्री में क़दम रखने से पहले उत्तरकाशी के नेहरू इंस्टिट्यूट ऑफ माउंटेनियरिंग से माउंटेनियरिंग का कोर्स भी किया है. दिव्यांका त्रिपाठी के मम्मी-पापा उन्हें आर्मी ऑफिसर बनाना चाहते थे, लेकिन डेस्टिनी को कुछ और ही मंज़ूर था. दिव्यांका त्रिपाठी को उनकी किस्मत एक्टिंग की दुनिया में ले आई, लेकिन दिव्यांका ने अपनी स्पोर्ट्स स्पिरिट यहां भी जारी रखी. दिव्यांका त्रिपाठी ने अपनी एक्टिंग में इतनी कड़ी मेहनत की कि बहुत जल्दी वो दर्शकों की चहेती बन गई. कड़ी मेहनत कैसे की जाती है ये कोई दिव्यांका त्रिपाठी से सीखे.

यह भी पढ़ें: आदित्य नारायण वाइफ श्वेता अग्रवाल के साथ दूसरे हनीमून पर हैं, इस बार आदित्य ने इस जगह से शेयर की हैं पिक्चर्स और वीडियोज़ (Aditya Narayan On Second Honeymoon With Wife Shweta Agarwal, Shares Pictures And Videos)

Divyanka Tripathi

दिव्यांका त्रिपाठी पति विवेक दहिया से कभी झूठ नहीं बोलतीं
शादीशुदा रिश्ते को मज़बूत मनाए रखने में विश्‍वास ही सबसे बड़ी कड़ी होती है और ये बात दिव्यांका त्रिपाठी अच्छी तरह जानती हैं, इसीलिए वो अपने पति विवेक दहिया से कभी झूठ नहीं बोलतीं. दिव्यांका त्रिपाठी कहती हैं, मैं इस बात का हमेशा ध्यान रखती हूं कि यदि मेरे और विवेक के बीच कोई अनबन हो जाए, तो सोने से पहले मैं उसे सुलझा देती हूं. साथ ही मैं विवेक से कभी झूठ नहीं बोलती. दिव्यांका त्रिपाठी कहती हैं, विवेक मुझे हमेशा स्पेशल फील कराते हैं. विवेक बहुत ही केयरिंग और सपोर्टिव हैं. पहली बार किसी ने मेरी ज़िंदगी में आकर मेरी इतनी फिक्र की, मुझे ये महसूस कराया कि उसके साथ मैं पूरी तरह सुरक्षित हूं, मुझे किसी चीज़ की चिंता करने की ज़रूरत नहीं है. विवेक हर समय इस बात का ध्यान रखते हैं कि मुझे कोई तकलीफ़ न हो. उन्होंने मुझे कॉन्फिडेंट बनाया है, मेरी ज़िंदगी को प्यार और पॉज़िटिविटी से भर दिया है. मैं ख़ुद को ख़ुशनसीब मानती हूं कि मुझे जीवनसाथी के रूप में विवेक जैसा इंसान मिला. हालांकि दिव्यांका त्रिपाठी ख़ुद ही बहुत कॉन्फिडेंट और पॉज़िटिव हैं, लेकिन वो अपने पति के प्यार और केयर की कद्र करती हैं इसलिए अपने कॉन्फिडेंस का क्रेडिट अपने पति को देना नहीं भूलतीं. विवेक से अपने रिश्ते को लेकर दिव्यांका त्रिपाठी कहती हैं, मैं ईश्‍वर की शुक्रगुज़ार हूं कि उन्होंने मेरे लिए बेस्ट चीज़ चुनी और आशा करती हूं कि हमारा साथ हमेशा यूं ही बना रहे.

Divyanka Tripathi And Vivek Dahiya

हर ख़ुशी को पूरे दिल से जीती हैं दिव्यांका त्रिपाठी
दिव्यांका त्रिपाठी जानती हैं कि ख़ुश कैसे रहा जाता है इसलिए वो ख़ुशी का कोई भी पल हाथ से जाने नहीं देतीं. फिर चाहे पति विवेक दहिया के साथ हॉलिडेज़ पर जाना हो या परिवार व दोस्तों के साथ समय बिताना, दिव्यांका त्रिपाठी हर छोटी-बड़ी ख़ुशी को पूरे दिल से जीती हैं. दिव्यांका त्रिपाठी अपने परिवार व अपने रिश्तों को अपनी ताकत मानती हैं और उनकी यही ताकत उन्हें ख़ुशी देती है, उन्हें आगे बढ़ने में मदद करती है.

यह भी पढ़ें: नागिन अदा खान अब नज़र आएंगी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर, ये है अदा की ओटीटी डेब्यू फिल्म (Naagin Adaa Khan Will now Be Seen On OTT Platform, ‘Ek Mulaqat’ Is Ada’s First OTT Debut Film)

Divyanka Tripathi And Vivek Dahiya

दिव्यांका त्रिपाठी के एक्टिंग करियर की बात करें, तो फिलहाल दिव्यांका 'क्राइम पेट्रोल सर्तक: वुमेन अगेन्स्ट क्राइम' शो होस्ट कर रही हैं. 'कोल्ड लस्सी और चिकन मसाला' वेब सीरीज़ में दर्शकों को दिव्यांका का बदला हुआ अंदाज़ और एक्टिंग दोनों बहुत पसंद आई थी.

Share this article

दिव्यांका त्रिपाठी, सुशांत सिंह राजपूत, ऋत्विक धनजानी से लेकर अंकिता लोखंडे तक एकता कपूर के शो के सेट पर हुआ इन टीवी स्टार्स को प्यार (7 TV Couples Who Fell In Love On The Sets Of Ekta Kapoor’s Shows)

ग्लैमर इंडस्ट्री में एक साथ काम करते हुए प्यार हो जाना कोई नई बात नहीं है. उस पर जो टीवी स्टार्स डेली सोप में काम करते हैं, उन्हें रोज़ 10-12 घंटे एक साथ काम करना होता है, ऐसे में उन्हें एक- दूसरे से प्यार हो जाए, तो कोई हैरानी की बात नहीं है. ख़ास बात ये है कि टीवी इंडस्ट्री की क्वीन एकता कपूर के शो के सेट पर कई टीवी स्टार्स को प्यार हुआ और कुछ ने तो शादी भी कर ली है. हम आपको उन टीवी स्टार्स के बारे में बता रहे हैं, जिनकी जोड़ी एकता कपूर ने बनाई यानी एकता कपूर के शो के सेट पर हुआ इन टीवी स्टार्स को प्यार.

TV Couples Who Fell In Love On The Sets

1) दिव्यांका त्रिपाठी और विवेक दहिया
दिव्यांका त्रिपाठी टीवी इंडस्ट्री की एक बड़ी स्टार हैं और विवेक दहिया के साथ शादी कर हैप्पी मैरिड लाइफ जी रही हैं. टीवी इंडस्ट्री के इस क्यूट कपल की खास बात ये है कि दिव्यांका त्रिपाठी और विवेक दहिया को एकता कपूर के सीरियल ‘ये हैं मोहब्बतें’ के सेट पर प्यार हुआ और फिर ये जोड़ी शादी के बंधन में बंध गई. बता दें कि विवेक से पहले दिव्यांका त्रिपाठी की ज़िंदगी में शरद मल्होत्रा थे. दिव्यांका त्रिपाठी ने अपने करियर की शुरुआत ‘बनूं में तेरी दुल्हन’ सीरियल से की थी. इस सीरियल में उनके साथ शरद मल्होत्रा भी काम कर रहे थे. साथ काम करते हुए दोनों को प्यार हो गया, लेकिन 8 साल के लंबे रिश्ते के बावजूद दोनों का ब्रेकअप हो गया. फिर दिव्यांका त्रिपाठी की ज़िंदगी में विवेक दहिया आए और दोनों ने शादी कर ली.

Divyanka Tripathi and Vivek Dahiya

2) राम कपूर और गौतमी कपूर
राम कपूर अब सिर्फ टीवी स्टार नहीं हैं, उन्होंने कई हिट फिल्मों में भी काम किया है. राम कपूर को अपनी लाइफ पार्टनर एकता कपूर के शो के सेट पर मिली. राम कपूर और गौतमी कपूर की मुलाकात एकता कपूर के सीरियल ‘घर एक मंदिर’ के सेट पर हुई थी. रील लाइफ में एक साथ काम करते हुए इन्हें रियल लाइफ में प्यार हो गया और दोनों ने शादी कर ली. बता दें कि गौतमी की राम कपूर से यह दूसरी शादी है. आज ये जोड़ी एक खुशहाल शादीशुदा जिंदगी जी रही है. कहते हैं, जोड़ियां स्वर्ग में बनती हैं, लेकिन इनकी जोड़ी तो एकता कपूर के शो के सेट पर बनी है.

Ram Kapoor and Gautami Kapoor

3) किश्वर मर्चेंट और सुयश राय
टीवी इंडस्ट्री की चर्चित जोड़ी किश्वर मर्चेंट और सुयश राय को भी एकता कपूर के शो ने ही मिलाया था. दोनों ने एकता कपूर के सीरियल 'प्यार की एक कहानी’ में साथ काम किया, फिर छह साल बाद रियालिटी शो 'बिग बॉस 9' के दौरान दोनों एक-दूसरे के काफी करीब आ गए और दोनों ने शादी कर ली.

यह भी पढ़ें: 35 स्टाइलिश ब्लाउज़: 35 स्टाइलिश लुक्स ‘ये है मोहब्बतें’ एक्ट्रेस अनिता हसनंदानी के (35 Stylish Blouse: 35 Awesome Looks Of ‘Ye Hai Mohabbatein’ Actress Anita Hassanandani)

Kishwar Merchant and Suyash Rai

4) हितेन तेजवानी और गौरी प्रधान
हितेन तेजवानी और गौरी प्रधान टीवी इंडस्ट्री की बहुत ही क्यूट जोड़ी है. इन दोनों को भी एकता कपूर के शो ने ही मिलाया है. एकता कपूर के सीरियल ‘कुटुंब’ के दौरान दोनों की पहली मुलाकात हुई थी. ख़ास बात ये है कि शुरुआत में दोनों एक-दूसरे को बिल्कुल पसंद नहीं करते थे, लेकिन धीरे-धीरे उन्हें एक-दूसरे का साथ अच्छा लगने लगा. फिर हितेन तेजवानी और गौरी प्रधान ने ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ सीरियल में एक बार फिर साथ में काम किया और इस सीरियल की शूटिंग के दौरान दोनों ने शादी करने का फैसला किया. आज ये जोड़ी शादी करके बहुत खुश है.

Hiten Tejwani and Gauri Pradhan

5) यश टोंक और गौरी यादव
यश टोंक और गौरी यादव भी एकता कपूर के शो ‘कहीं किसी रोज़’ के सेट पर मिले थे. बता दें कि इस सीरियल में गौरी ने यश टोंक के छोटे भाई की पत्नी का किरदार निभाया था. शूटिंग के दौरान दोनों को प्यार हुआ और कुछ समय बाद दोनों ने शादी कर ली. आज यश और गौरी अपनी शादीशुदा ज़िंदगी में बहुत खुश हैं.

Yash Tonk and Gauri Yadav

6) ऋत्विक धनजानी और आशा नेगी
ऋत्विक धनजानी और आशा नेगी ने भले ही शादी नहीं की और दोनों के ब्रेकअप और फिर से पैचअप की ख़बरें भी आ रही हैं, लेकिन ये जोड़ी पिछले 8 सालों से एक खूबसूरत रिश्ता निभा रही है. ख़ास बात ये है कि इन दोनों की पहली मुलाक़ात एकता कपूर के शो ‘पवित्र रिश्ता’ के सेट पर हुई थी. सीरियल में रोमांस करते-करते दोनों को रियल लाइफ में भी प्यार हो गया.

यह भी पढ़ें: 10 बॉलीवुड स्टार्स जिन्हें सीरियस क्राइम के लिए जेल जाना पड़ा (10 Bollywood Stars Who Went To Jail For Serious Crimes)

Ritwik Dhanjani and Asha Negi

7) अंकिता लोखंडे और सुशांत सिंह राजपूत
कभी टीवी की सबसे चर्चित जोड़ी रह चुके अंकिता लोखंडे और सुशांत सिंह राजपूत भी एकता के सीरियल 'पवित्र रिश्ता' के सेट में मिले थे. दोनों की जोड़ी पर्दे पर और रियल लाइफ में भी बहुत अच्छी लगती थी, लेकिन एक लंबे रिश्ते के बाद दोनों अलग हो गए. अब तो सुशांत सिंह राजपूत इस दुनिया में भी नहीं रहे.

Ankita Lokhande and Sushant Singh Rajput

Share this article

लॉकडाउन में पति संग गार्डनिंग करती नज़र आईं टीवी स्टार दिव्यांका त्रिपाठी (Divyanka Tripathi Gardening At Home With Husband Vivek Dahiya )

लॉकडाउन के दौरान सभी सेलेब्स अपनी रोज़मर्रा की एक्टिविटीज़ अपने फैन्स के साथ शेयर करते रहते हैं. इसी बीच टीवी के पॉप्युलर शो ये है मोहब्बतें की इशिता भल्ला यानी दिव्यांका त्रिपाठी भी अपने पति के साथ रोज़ सोशल मीडिया पर कुछ न कुछ शेयर करती रहती हैं. कभी खाना बनाते, तो कभी साफ़ सफाई करते दिव्यांका और विवेक के फ़ोटोज़ और वीडिओज़ उनके फैन्स काफ़ी पसंद कर रहे हैं. इसी बीच दिव्यांका ने गार्डनिंग करती कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. आप भी देखें ये तस्वीरें.

Divyanka Tripathi Gardening At Home With Husband Vivek Dahiya

दिव्यांका और विवेक ने ये पौधे कुछ दिनों पहले ही नर्सरी से लेकर रखे हैं. फोटो शेयर करते हुए दिव्यांका ने लिखा कि अपनी पसंद के पौधे चुनना, उन्हें घर लाकर उनकी जरूरत के मुताबिक खाद-पानी देकर उन्हें संजोकर लगाना एक बड़ा टास्क है. फ़ोटोज़ से साफ़ पता चलता है कि दोनों को ही गार्डनिंग का कितना शौक है.

Divyanka Tripathi Gardening At Home With Husband Vivek Dahiya
Divyanka Tripathi Gardening At Home

आपको जानकर हैरानी होगी कि विवेक दहिया को गार्डनिंग के साथ साथ पौधों के बारे में भी काफ़ी अच्छी जानकारी है. विवेक ने बताया कि हर पौधे की अपनी ज़रुरत होती है. किसी को पानी कम लगता है, तो किसी को धूप काम, ऐसे में आपको उन्हें उनकी ज़रूरत के अनुसार रखना और संभालना पड़ता है.

Divyanka TripathiWith Husband Vivek Dahiya cute
Divyanka Tripathi cute
Divyanka Tripathi With Husband Vivek Dahiya
Divyanka Tripathi With Husband Vivek Dahiya

वाकई पौधों की देखभाल करना और उन्हें संभालना बहुत हेल्दी है और यह एक बहुत अच्छा स्ट्रेस बस्टर भी है. गार्डनिंग आपको क्रिएटिव बनाती है. गार्डनिंग करते हुए दोनों साथ में काफ़ी अच्छा और क्वालिटी समय बिता रहे हैं. सभी कपल्स को इनसे प्रेरणा लेनी चाहिए कि किस तरह दोनों एक साथ प्रकृति के नज़दीक क्वालिटी समय बिताएं.

- अनीता सिंह

यह भी पढ़ें: करिश्मा कपूर के पति संजय कपूर ने जब हनीमून पर किया उनका सौदा, किया दोस्त के साथ सोने को मजबूर (Throwback: Karishma Kapoor Revealed That On Her Honeymoon, Her Husband’s Friend Auctioned Her)

Share this article

Wedding pics: देखें टीवी के इन 10 मशहूर कपल्स की शादी की तस्वीरें (See the Wedding pics of 10 Famous Television couples)

अधिकांश महिलाएं हर रोज़ टीवी पर अपने पसंदीदा सास-बहू वाले सीरियल्स देखना पसंद करती हैं. लोग सिर्फ़ डेली सोप ही नहीं बल्कि इसमें काम करनेवाले कलाकारों को भी बेहद पसंद करते हैं. शायद इसलिए उनकी निज़ी ज़िंदगी से जुड़़ी हर बात जानने को बेताब भी रहते हैं, चलिए आज हम आपको दिखाने जा रहे हैं टीवी के 10 मशहूर कपल्स की रियल लाइफ शादी की तस्वीरें, जिन्हें देखकर आपका यकीनन मूड फ्रेश हो जाएगा. Wedding pics, Famous Television couples
1- करण मेहरा और निशा रावल
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के नैतिक यानी करण मेहरा ने निशा रावल से 24 नवंबर 2012 को शादी की थी. बता दें कि क़रीब 5 साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने शादी का फैसला किया था. Wedding pics, Famous Television couples
2- आमना शरीफ और अमित कपूर
छोटे पर्दे की मशहूर अदाकारा आमना शरीफ  ने अपने बॉयफ्रेंड अमित कपूर से 27 दिसंबर 2013 को शादी की थी. आप भी देखिए दोनों की शादी की ये मनमोहक तस्वीर. Wedding pics, Famous Television couples
3- दृष्टि धामी और नीरज खेमका
छोटे पर्दे की क्वीन दृष्टि धामी ने अपने लॉन्ग टर्म बॉयफ्रेंड नीरज खेमका के साथ 21 फरवरी 2015 को सात फेरे लिए थे. शादी के दिन लाल जोड़े में दृष्टि बेहद खूबसूरत लग रही थीं. Wedding pics, Famous Television couples
 4- रवीश देसाई और मुग्धा छापेकर
'सतरंगी ससुराल' में पति-पत्नी का किरदार निभानेवाले रवीश देसाई और मुग्धा छापेकर को रियल लाइफ में भी एक-दूसरे से प्यार हो गया, जिसके बाद 14 दिसंबर 2016 को दोनों ने मराठी रीति-रिवाज़ के मुताबिक शादी रचाई.
5- मोहित सेहगल और सनाया ईरानी
छोटे पर्दे के क्यूट कपल्स में शामिल मोहित सेहगल और सनाया ईरानी 25 जनवरी 2016 को शादी के बंधन में बंधे. दोनों ने गोवा में डेस्टिनेशनव वेडिंग की थी.
6- रवि दूबे और सरगुन मेहता
एक्टर रवि दूबे और सरगुन मेहता की शादी 7 दिसंबर 2013 को हुई थी. शादी के दिन डोली में बैठकर सरगुन मंडप में पहुंची थीं.
7- दिव्यांका त्रिपाठी और विवेक दहिया
'ये है मोहब्बतें' की इशिता भल्ला यानी दिव्यांका त्रिपाठी और विवेक दहिया की शादी छोटे पर्दे की सबसे मशहूर शादियों में से एक मानी जाती है. दोनों ने 8 जुलाई 2016 को भोपाल में शादी की थी.
8- दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम
टीवी की मशहूर अदाकारा और सबकी चहेती बहू सिमर यानी दीपिका कक्कड़ ने कुछ समय पहले ही अपने को-स्टार शोएब इब्राहिम से निकाह किया है. दोनों ने 22 फरवरी 2018 को मुस्लिम रीति-रिवाज के अनुसार निकाह किया.
9- गौतम रोड़े और पंखुड़ी अवस्थी
गौतम रोड़े ने पंखुडी़ अवस्थी से शादी करके कई फीमेल फैंस का दिल तोड़ दिया. दोनों ने अलवर में 5 फरवरी 2018 को शादी की थी. दोनों की शादी की तस्वीरों को लोगों ने काफ़ी पंसद भी किया था.
10- किश्वर मर्चेंट और सुयश राय
क़रीब 6 साल के अफेयर के बाद किश्वर मर्चेंट और सुयश राय ने अपने रिश्ते को आगे बढ़ाने का फ़ैसला किया और 16 दिसंबर 2016 को शादी के बंधन में बंधे. यह भी पढ़ें: शादी से पहले लिव इन में रह चुके हैं बॉलीवुड के ये 5 कपल्स  

Share this article