- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
Diwali celebration Ideas
Home » Diwali celebration Ideas

दिवाली के दिन आपके घर का हर कोना, हर दरो-दीवार ख़ुशियों के रंग से जगमगाते रहें, इसीलिए हम लेकर आए हैं कंप्लीट क्लीनिंग गाइड. यहां हमने लिविंग रूम से लेकर, किचन, बेडरूम व बाथरूम के ईज़ी क्लीनिंग टिप्स बताए हैं. तो क्यों न आप भी इन्हें आज़माकर अपने घर ख़ुशियों का स्वागत करें.
लिविंग रूम
1) सफ़ाई की शुरुआत डस्टिंग से करें. दीवारों पर लगे फोटोफ्रेम्स और आर्टवर्क को मुलायम कपड़े से साफ़ कर लें. दीवारों के दाग़-धब्बों को छुड़ाने के लिए गुनगुने पानी में 1/4 टीस्पून डिटर्जेंट डालकर कपड़े से क्लीन कर लें.
2) व्हाइट विनेगर मल्टीपर्पज़ क्लीनर है. वुडन फर्नीचर को साफ़ करने के लिए एक कप पानी में तीन टेबलस्पून विनेगर मिलाकर कपड़े से फर्नीचर साफ़ करें.
3) फर्नीचर को पॉलिश करने के लिए समान मात्रा में विनेगर और ऑलिव ऑयल को मिलाएं. उसमें कुछ बूंदें नींबू के रस की डालकर सोल्यूशन तैयार करें. कपड़े में डुबोकर फर्नीचर को पॉलिश करें.
4) पीतल के डेकोरेटिव पीसेस को इमली के पेस्ट से साफ़ करें, उनकी चमक लौट आएगी.
5) ग्लास की खिड़कियां, टेबल, डेकोरेटिव आइटम्स या फिर मिरर को साफ़ करने के लिए चार कप पानी में दो टीस्पून चाय की पत्ती डालकर उबालें. ठंडा होने पर इसे स्प्रे बॉटल में भरकर ग्लास पर स्प्रे करें और पुराने अख़बार से पोंछकर साफ़ करें.
6) समान मात्रा में व्हाइट विनेगर और पानी को मिलाकर स्प्रे बॉटल में भर लें. ग्लास पर स्प्रे करके पुराने अख़बार से पोंछें, ग्लास चमक उठेगा.
7) सोफासेट कवर को गुनगुने पानी में डालकर धोएं. घर को फेस्टिव लुक देने के लिए नया कवर भी लगा सकते हैं.
8) पंखों, लाइट्स और इलेक्ट्रिक स्विचेज़ को अनदेखा न करें. डिटर्जेंट पानी के घोल सेे साफ़ करें. बाद में साफ़ कपड़े से पोछें.
9) इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स, जैसे- कंप्यूटर, टीवी, म्यूज़िक सिस्टम आदि को मुलायम कपड़े से साफ़ करें. आप चाहें, तो कंप्रेस्ड एयर कैन भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
10) एक बाल्टी पानी में फ्लोर क्लीनर या नमक मिलाकर फ़र्श साफ़ करें. सफ़ाई के साथ-साथ यह घर की निगेटिव एनर्जी भी दूर करता है.
किचन
11) एक-एक करके रैक के सभी डिब्बों को निकालकर बाहर रखें. उसमें से एक्सपायर्ड और ग़ैरज़रूरी चीज़ें फेंक दें.
12) विनेगर में कपड़ा डुबोकर किचन प्लेटफॉर्म साफ़ करें. सफ़ाई के साथ-साथ कीटाणु भी ख़त्म हो जाते हैं.
13) गुलाबजल में नींबू की कुछ बूंदें मिलाकर किचन प्लेटफॉर्म साफ़ करने से सफ़ाई के साथ-साथ अच्छी ख़ुशबू भी आती है.
14) टाइल्स के दाग़-धब्बों को छुड़ाने के लिए तारपीन के तेल में नमक मिलाकर साफ़ करें.
15) टाइल्स पर ब्लीचिंग पाउडर लगाकर रातभर छोड़ दें. सुबह कपड़े से रगड़कर साफ़ कर लें, टाइल्स चमक उठेंगी.
16) किचन की टाइल्स पर पड़े दाग़-धब्बों को छुड़ाने के लिए 2 कप गरम पानी में 2 कप व्हाइट विनेगर मिलाकर दाग़वाली जगह पर डालकर आधे घंटे के लिए छोड़ दें. फिर ब्रश से रगड़कर साफ़ कर लें.
17) किचन की सिंक अगर जाम हो गई हो, तो नमक और बेकिंग सोडा समान मात्रा में लेकर सिंक की छेद में डाल दें. थोड़ी देर बाद 1 टीस्पून डिटर्जेंट डालें. 15 मिनट बाद गरम पानी की तेज़ धार डालें और फिर ठंडा पानी डालें. सिंक बिल्कुल साफ़ हो जाएगी.
18) रोज़ाना सिंक की सफ़ाई के लिए बेकिंग सोडा छिड़ककर नींबू के छिलके से रगड़कर साफ़ करें.
19) फ्रिज को साफ़ करने के लिए बेकिंग सोडा से बेहतरीन कुछ भी नहीं. गुनगुने पानी में बेकिंग सोडा डालकर पूरे फ्रिज को अंदर-बाहर से साफ़ करें. सफ़ाई के बाद फ्रिज के कोने में एक छोटे डिब्बे में बेकिंग सोडा डालकर रख दें, ताकि फ्रिज से महक न आए.
20) 1 लीटर पानी में आधा कप विनेगर मिलाकर सोल्यूशन बनाएं. इसमें कपड़ा डुबोकर पूरा फ्रिज क्लीन करें. फ्रिज क्लीनिंग का यह एक बढ़िया सोल्यूशन है.
21) अवन/माइक्रोवेव को साफ़ करने के लिए एक नींबू को काटकर उसमें रख दें और रातभर अवन का दरवाज़ा खुला छोड़ दें. सुबह 5 मिनट के लिए ऑन करें और ठंडा करके क्लीन करें. सारी गंदगी और महक निकल जाएगी.
22) 3 ग्लास पानी में 1 टीस्पून नींबू का रस और 1 टीस्पून बेकिंग सोडा मिलाएं. इससे माइक्रोवेव की सफ़ाई करें.
24) गैस स्टोव के दाग़-धब्बों को छुड़ाने के लिए साबुन-पानी से साफ़ कर लें.
25) गैस के बर्नर और नॉब को साफ़ करने के लिए गरम पानी में डिटर्जेंट मिलाकर ब्रश की मदद से क्लीन करें.
26)एक्ज़ॉस्ट फैन और चिमनी के ग्रीसी दाग़ों के लिए डिटर्जेंट-पानीवाले सोल्यूशन में थोड़ा-सा नींबू का रस मिलाएं. इससे ये अच्छी तरह साफ़ हो जाएंगे.
27) कैबिनेट्स पर पड़े तेल के ज़िद्दी दाग़ों को साफ़ करने के लिए विनेगर बेस्ट ऑप्शन है. अगर दाग़ हल्के हैं, तो विनेगर में थोड़ा पानी मिलाएं, वरना स़िर्फ विनेगर इस्तेमाल करें.
बाथरूम और टॉयलेट
28) टॉयलेट-बाथरूम में रैक्स पर रखी सभी चीज़ों को उतारकर छांट लें. उनमें से एक्सपायर्ड/ग़ैरज़रूरी चीज़ें हटा दें और काम की चीज़ों को करीने से सजाकर रखें.
29) टॉयलेट पॉट को क्लीन करने के लिए टॉयलेट क्लीनर की बजाय आप एंटासिड का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. दो-तीन एंटासिड की गोलियां पॉट में डालकर 15 मिनट रखें, फिर ब्रश से क्लीन कर दें.
30) सॉफ्ट ड्रिंक्स भी टॉयलेट पॉट को क्लीन करने के लिए बेहतरीन क्लीनर का काम करती हैं. कोला फ्लेवर की सॉफ्ट ड्रिंक डालकर थोड़ी देर बाद क्लीन कर लें.
31) टाइल्स को साफ़ करने के लिए दो कप पानी में दो टेबलस्पून बेकिंग सोडा मिलाकर टाइल्स पर छिड़कें. थोड़ी देर बाद ब्रश से रगड़कर साफ़ कर दें.
32) वॉश बेसिन को चमकाने में भी बेकिंग सोडा आपकी मदद करेगा. बेसिन पर सोडा छिड़ककर 10 मिनट रहने दें. ब्रश से रगड़कर साफ़ कर दें.
33) ब्रश होल्डर, सोप होल्डर और बाकी चीज़ों को भी ब्रश की मदद से अच्छी तरह साफ़ करें.
बेडरूम
34) स्टोरेजवाला बेड है, तो उसके भीतर की सभी चीज़ें निकालकर ग़ैरज़रूरी सामान निकाल दें. कपड़े से पोंछकर क्लीन करें.
35) खिड़कियों के परदे निकालकर ग्रिल को साबुन-पानीवाले सोल्यूशन से साफ़ करें.
36) परदों, बेडशीट्स, चादर और रज़ाई-गद्दों के कवर्स निकालकर गरम पानी में डालकर धो लें.
37) बेड को जर्म फ्री रखने के लिए बेड कवर और पिलो कवर को निकालकर मैट्रेस व पिलो को दोनों ओर से वैक्यूम क्लीनर से साफ़ करें.
38) फर्श साफ़ करने से पहले सीलिंग और फैन की सफ़ाई करें.
वॉर्डरोब क्लीनिंग टिप्स
39) वॉर्डरोब के सारे कपड़े निकालकर बाहर रखें और उन्हें तीन हिस्सों में बांटें. एक जिन्हें रखना है, दूसरा जो निकाल देने हैं और तीसरा जिनकी ऱफू या ऑल्टरेशन वगैरह करानी है.
40) आलमारी की धूल-मिट्टी और कोनों को साफ़ करने के लिए कपड़े पर थोड़ा-सा व्हाइट विनेगर छिड़ककर क्लीन करें.
41) कपड़ों को आप कलर्स के मुताबिक़ भी अरेंज कर सकते हैं. लड़कियां इंडियन, वेस्टर्न और इनरवेयर्स के मुताबिक़ कपड़े ऑर्गेनाइज़ करके रखें और लड़के फॉर्मल और कैजुअल के अनुसार रखें.
42) हैवी कपड़ों को पैक करके ट्रंक में रख दें. उसमें नेपथ्लीन बॉल्स ज़रूर डालें.
फर्नीचर क्लीनिंग सोल्यूशन
अगर फर्नीचर ख़रीदने के लिए अभी आपके पास पर्याप्त बजट नहीं है, तो परेशान होने की ज़रूरत नहीं है, क्योंकि हम यहां कुछ ऐसे नेचुरल क्लीनर्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आप घर पर ही आसान तरीके बना सकते हैं और चुटकी में अपने पुराने फर्नीचर को दे सकते हैं नया लुक.
लेदर फर्नीचर क्लीनिंग सोल्यूशन
43) लेदर फर्नीचर पर लगे दाग़ को छुड़ाने के लिए वहां पर टूथपेस्ट लगाएं. 5 मिनट बाद गीले कपड़े से पोंछ दें. दाग़ तुरंत साफ़ हो जाएगा.
44) स्पिरिट (रबिंग अल्कोहल) और पानी को समान मात्रा में मिलाकर स्प्रे बॉटल में डालें. लेदर फर्नीचर पर स्प्रे करके कपड़े से पोंछ दें.
45) लेदर फर्नीचर पर पड़े दाग़ को निकालने के लिए नींबू का रस और टैटार क्रीम (बाज़ार में आसानी से उपलब्ध) को समान मात्रा में मिलाएं. इस पेस्ट को दाग़ पर लगाकर कपड़े से साफ़ करें. अगर दाग़ नहीं निकलता है, तो 4-5 घंटे बाद दोबारा इस पेस्ट को लगाएं.
46) आधा कप व्हाइट विनेगर, 1 कप अलसी का तेल या ऑलिव ऑयल मिलाकर सोल्यूशन बनाएं और लेदर फर्नीचर को साफ़ करें.
47) 1 कप वोडका, 1/4 कप विनेगर और 3-4 बूंदें ऑलिव ऑयल की मिलाकर स्प्रे बॉटल में भरें. अच्छी तरह से हिलाएं. फर्नीचर को साफ़ करें.
48) लेदर फर्नीचर पर पड़े दाग़ को निकालने के लिए नींबू का रस या विनेगर का इस्तेमाल करें.
49) अगर लेदर फर्नीचर पर चिकनाईवाले दाग़ हैं, तो एक कप पानी में थोड़ा-सा बेबी शैंपू डालकर झाग बनाएं. इसमें कपड़े को डुबोकर दाग़ साफ़ करें और तुरंत सूखे कपड़े से पोंछ दें.
होममेड लेदर फर्नीचर पॉलिश
लेदर फर्नीचर पर पॉलिश करना चाहते हैं, तो पेट्रोलियम जेली, ऑलिव ऑयल या फ्लैक्स सीड ऑयल से करें. ऑलिव ऑयल और फ्लैक्स सीड ऑयल प्राकृतिक तौर पर लेदर की चमक बनाए रखते हैं.
वुडन फर्नीचर क्लीनिंग सोल्यूशन
50) सोल्यूशन बनाने के लिए एक कप पानी में 3 टेबलस्पून व्हाइट विगेनर मिलाएं. इस सोल्यूशन को बॉटल में भरकर रखें. सूती कपड़े को इसमें डुबोकर वुडन फर्नीचर को साफ़ करें.
51) एक-एक कप पानी और विनेगर को मिलाएं. इसमें एक टेबलस्पून ऑलिव ऑयल मिलाकर स्प्रे बॉटल में भरें. इस सोल्यूशन को सीधे फर्नीचर पर स्प्रे करके माइक्रोफाइबर क्लॉथ से साफ़ करें.
52) 2 ग्लास गरम पानी में 1 टीस्पून ऑलिव ऑयल और आधे नींबू का रस मिलाकर जार में भरकर रखें. इस सोल्यूशन से फर्नीचर को साफ़ करें.
53) वुडन फर्नीचर पर पड़े पानी और गरम चीज़ को रखने से पड़े निशान को मिटाने के लिए वहां पर थोड़ी-सी मेयोनीज़ लगाकर 5-6 घंटे या रातभर रखें. बाद में गीले कपड़े से पोंछ दें. फर्नीचर थोड़ी देर में चमकने लगेगा.
54) स्प्रे बॉटल में आधा कप व्हाइट विनेगर, 1/4 कप ऑलिव ऑयल, 1 टेबलस्पून नींबू का रस और 20 बूंदें लैवेंडर एसेंशियल ऑयल मिलाकर शेक करें. सूती कपड़े पर लगाकर फर्नीचर को क्लीन करें.
55) 2 ग्लास पानी में 2 टीस्पून नमक मिलाकर वुडन फर्नीचर साफ़ करें. फिर सूखे कपड़े से पोंछ दें.
56) फर्नीचर पर लगे दाग़-धब्बों को निकालने के लिए ऑलिव ऑयल या नींबू के छिलके से रब करें.
57) तारपीन के तेल में सिरका मिलाकर फर्नीचर को साफ़ करें. इससे फर्नीचर में दीमक नहीं लगती.
वुडन फर्नीचर पॉलिश
58) वुडन फर्नीचर के लिए 1 कप एक्स्ट्रा वर्जिन ऑलिव ऑयल में आधा कप नींबू का रस मिलाकर जार में भरकर रखें. नरम व सूती कपड़े को इस सोल्यूशन में डुबोकर वुडन फर्नीचर पर पॉलिश करें.
59) 1 नींबू का रस, 1 टीस्पून ऑलिव ऑयल और 4-5 बूंदें पानी की मिलाकर घोल बनाएं. इसे माइक्रोफाइबर क्लॉथ पर लगाकर फर्नीचर पर पॉलिश करें.
60) 1 कप ऑलिव ऑयल में 1/4 कप व्हाइट विनेगर मिलाकर स्प्रे बॉटल में भरें. सूती कपड़े पर डालकर फर्नीचर को पॉलिश करें.
61) फर्नीचर पर पॉलिश करने के लिए 10 बूंदें लेमन एसेंशियल ऑयल, 1/4-1/4 कप विनेगर और ऑलिव ऑयल को स्प्रे बॉटल में डालकर रखें. हर बार इस्तेमाल करने से पहले उसे शेक कर लें.
62) स्प्रे बॉटल में 1 कप पानी, आधा व्हाइट विनेगर, 20 बूंदें लेमन एसेंशियल ऑयल डालकर शेक करें. कपड़े से फर्नीचर पर लगाकर पॉलिश करें.
63) अगर पुराने फर्नीचर की चमक फीकी पड़ गई है, तो 2 ग्लास पानी में 2 टी बैग डालकर उबाल लें. 1 ग्लास रह जाने पर आंच से उतार लें. ठंडा होने पर माइक्रोफाइबर क्लॉथ को इसमें डिप करके वुडन फर्नीचर पर पॉलिश करें.
64) पुराने फर्नीचर की चमक वापस लाने के लिए उस पर थोड़ी-सी पेट्रोलियम जेली लगाकर हल्के हाथों से रब करें. अगर फर्नीचर की स्थिति बहुत ख़राब है, तो पेट्रोलियम जेली को 2-3 घंटे तक लगाकर ऐसे ही छोड़ दें. बाद में सॉफ्ट कपड़े से साफ़ करें.
10 नेचुरल क्लीनर से करें घर की सफाई
साफ़-सफ़ाई के लिए हमेशा बाज़ार में मिलने वाले सॉल्युशन्स और डिटर्जेंट पर निर्भर रहने की बजाय आप घर में ही मौजूद चीज़ों का इस्तेमाल कर सकती हैं.
1) नींबू
नींबू में पाया जाने वाला सिट्रिक एसिड नेचुरल ब्लीच का काम करता है. इससे कई तरह के दाग़ छुड़ाए जा सकते हैं.
- यदि तांबे के बर्तन में गैस या स्टोव के इस्तेमाल से कालिख लग गई है तो नींबू और नमक मिलाकर रगड़ें तांबा चमक जाएगा.
- आपके प्लास्टिक के टिफिन में तेल के दाग़ लगे हैं और बदबू आ रही है तो टिफिन को नींबू के रस में रातभर डुबोकर रखें और अगले दिन बेकिंग सोडा से साफ़ कर लें.
- नींबू के रस में नमक और साबुन का घोल मिलाकर किचन सिंक की सफ़ाई की जा सकती है.
- दरवाज़े, ख़िड़कियों पर लगे स़फेद पानी के दाग़ को आप नींबू से साफ़ कर सकती हैं.
2) नमक
नमक न सिर्फ़ खाने का स्वाद बढ़ाता है, बल्कि क्लींज़िंग एजेंट का काम भी करता है.
- बाथरूम, बाथटब या टॉयलेट सीट पर पीले दाग़ पड़ गए हैं, तो उसे नमक और तारपीन के तेल से छुड़ाया जा सकता है.
- लोहे के बर्तन में लगे दाग़ छुड़ाने के लिए नमक में गरम पानी मिलाकर पेस्ट बनाएं और इससे बर्तन साफ़ करें.
- यदि जींस ज़्यादा गंदी है तो एक बाल्टी पानी में एक चम्मच नमक डालकर जींस को 10-15 मिनट के लिए रखें. इससे जींस का कलर भी नहीं जाएगा.
- कारपेट पर यदि दाग़ लग गया है, तो दाग़ वाली जगह पर नमक छिड़कें और गीले कपड़े से रगड़कर पोंछ दें.
3) बेकिंग सोडा
खाना बनाने में इस्तेमाल होने वाला बेकिंग सोडा सफ़ाई के भी काम आता है.
- माइक्रोवेव के अंदर के दाग़-धब्बे साफ़ करने के लिए बेकिंग सोडा में नींबू का रस मिलाकर स्क्रब करें.
- किचन स्लैब जहां आप खाना बनाती हैं वहां जमी चिकनाई और गंदगी को साफ़ करने के लिए उस जगह पर गुनगुने पानी में सोडा मिलाकर डालें. 10 मिनट बाद स्क्रब से साफ़ कर लें.
- जले बर्तन को साफ़ करने के लिए साबुन मिले पानी में बेकिंग सोडा मिलाएं. इस घोल को जले बर्तन में डालकर रातभर छोड़ दें. सुबह रगड़कर धो लें, बर्तन चमक जाएंगे.
- कारपेट साफ़ करने के लिए पूरे कारपेट पर थोड़ी मात्रा में सोडा छिड़कें और वैक्यूम क्लीनर से साफ़ कर लें. कारपेट से बदबू चली जाएगी.
- गरम पानी में सोडा और साबुन का घोल मिलाकर सिंक और बेसिन की सफ़ाई करें.
4) आलू
आलू न स़िर्फ खाने में वैरायटी लाता है, बल्कि साफ़-सफ़ाई के काम भी आता है.
- आलू की स्लाइस काटकर जंग लगे सामान पर घिसें, ये जंग को काटकर उसे बिल्कुल साफ़ कर देगा.
- आलू की स्लाइस काटकर कांच पर रगड़ने से कांच साफ़ हो जाता है.
- चांदी साफ़ करने के लिए जिस पानी में आलू उबाला गया है उसमें गहने या बर्तन को 20 मिनट तक रखें. चांदी चमक जाएगी.
- यदि घर में कांच का कोई सामान नीचे गिरकर टूट जाए, तो कांच के बड़े टुकड़े उठा लीजिए और बारीक़ टुकड़े बटोरने के लिए आलू की स्लाइस काटकर उस जगह पर रगड़ें जहां सामान गिरा है, इससे कांच के टुकड़े आलू में फंस जाएंगे.
5) इमली
इमली का इस्तेमाल भी खाने के साथ ही सफ़ाई के काम के लिए भी होता है.
- चांदी के अलावा अन्य मेटल ज्वेलरी जिसे साबुन से साफ़ करना मुश्किल होता है, उसे इमली से साफ़ किया जा सकता है. इमली मिले पानी में ज्वेलरी डाल दीजिए सारी गंदगी निकल जाएगी.
- पीतल और तांबे के बर्तन और अन्य उपकरणों को इमली के गूदे से साफ़ करें.
- जंग लगे हुए मेटल के नल पर इमली का गूदा रगड़ें, नल साफ़ हो जाएगा.
- किचन की चिमनी को इमली के पानी से साफ़ करें.
6) पुराने अख़बार
पुराने अख़बार को बेकार समझकर यदि आप रद्दी में बेच देती हैं, तो अब से ऐसा मत कीजिए, क्योंकि अख़बार से कांच साफ़ करने के साथ ही आप इसे कई और कामों में इस्तेमाल कर सकती हैं.
- कांच के बर्तन और अन्य सामान की सफ़ाई पेपर से करें. इसके लिए पेपर को पानी में भिगोएं और उससे सफ़ाई करें.
- यदि आपके जूते गीले हैं या डेस्क पर पानी/चाय गिर गई है तो उसे सुखाने के लिए पेपर का इस्तेमाल करें. पेपर पानी को जल्दी सोख लेता है.
- हरी सब्ज़ियों को ताज़ा रखने के लिए उन्हें पेपर में लपेटकर रखें.
7) विनेगर
चाइनीज़ व्यंजनों में इस्तेमाल होने वाला विनेगर यानी सिरका भी बड़े काम की चीज़ है.
- सिरके के घोल में कपड़ा डुबोकर बाथरूम की टाइल्स और गंदी खिड़कियों को आसानी से साफ़ किया जा सकता है.
- 1/4 कप विनेगर और 1 कप पानी को माइक्रोवेव प्रूफ बाउल में भरकर 5 मिनट हाई माइक्रो करें. विनेगर और पानी के भाप से माइक्रोवेव से आ रही दुर्गंध दूर हो जाएगी और दाग़-धब्बे हल्के हो जाएंगे.
8) टूथपेस्ट ट्रिक्स
सुबह-सुबह दांतों को साफ़ करने वाला टूथपेस्ट किचन की सफ़ाई के काम भी आता है.
- किचन की दीवारों को साफ़ करने के लिए आप टूथपेस्ट का इस्तेमाल कर सकती हैं.
- गीले कपड़े में टूथपेस्ट लगाएं और उससे दीवार को रगड़ें. चिकनाई लगी दीवार झट से साफ़ हो जाएगी
- विनेगर और पानी के मिश्रण के ठंडा होने पर इसमें कपड़ा या स्पंज डुबोकर माइक्रोवेव सरफेस, डोर और बाकी हिस्सों को साफ़ करें.
9) बोरेक्स
बोरेक्स से आप किचन को मिनटों में चमका सकती हैं.
- 1 कप बोरेक्स में 1/4 कप नींबू का रस मिलाएं और पेस्ट तैयार करें. अब इस पेस्ट से प्लेटफॉर्म, स्लैब, फर्श आदि साफ़ करें.
10) हाइड्रोजन पैराक्साइड
किचन प्लेटफॉर्म और टाइल्स को साफ़ करने के लिए आप हाइड्रोजन पैराक्साइड यूज़ कर सकती हैं.
- सबसे पहले फर्श/प्लेटफॉर्म पर हाइड्रोजन पैराक्साइड की कुछ बूंदें स्प्रे करें और फिर साफ़ कपड़े से पोंछें.
- इससे ज़िद्दी से ज़िद्दी दाग़ भी आसानी से निकल जाएगा.
Roops Collexion Afgani Chand German Silver Oxidized Grey Jhumki Earrings for Women
Alfora German Silver Beaded Double Chandbali Earrings For Women

Roops Collexion RC Afghani Designer Vintage Oxidised German Silver Tribal Hoop Dangler Hanging Mirror Chandbali Earring for Girls & Women

Shreyadzines Designer Afghani CZ Stone Studded Statement Earrings and Finger Ring Combo for Women and Girls (Silver) (Pink)

ARADHYA ` Oxodised Silver Strand Necklace Set for Women

Lenovo A7 (Black, 4GB RAM, 64GB Storage, 4000mAh Battery)

Lenovo Tab M10 FHD Plus Tablet (10.3-inch, 4GB, 128GB, Wi-Fi + LTE, Volte Calling), Platinum Grey

Lenovo A7 (Blue 4GB RAM, 64GB Internal Memory)

Lenovo Tab E8 Tablet (8-inch, 2GB, 16GB, Wi-Fi Only), Slate Black

Lenovo Tab M10 HD Tablet (10.1 inch, 2GB, 32GB, Wi-Fi Only) Slate Black


दीपावली की तैयारियां ज़ोरों पर हैं. हर कोई अपने घर, ऑफिस, गाड़ी आदि को सजाने में लगा हुआ है. त्योहारों की तैयारी कई चेहरों पर मुस्कान लाती है, तो कइयों के लिए तनाव का कारण भी बन जाती है, ख़ासकर वर्किंग वुमन के लिए. तो कैसे करें त्योहारों की तैयारी कि हर चेहरे पर मुस्कान खिली रहे? इसके लिए हमें त्योहार मनाने के 10 मॉडर्न अंदाज़ सीखने होंगे.
सीखें दिवाली सेलिब्रेशन के 10 मॉडर्न अंदाज़
समय के साथ त्योहार मनाने के अंदाज़ भी बदल गए हैं. आज की वर्किंग वुमन त्योहारों की तैयारियां उस तरह नहीं कर पातीं जैसे उनकी मां या नानी-दादी करती थीं और इसके लिए उन्हें कई बार उलाहने भी सुनने पड़ते हैं. घर सजाना, पकवान बनाना, परिवार के लोगों के लिए कपड़े, बच्चों के लिए पटाखे, खिलौने… इन सब में वो अपने लिए टाइम ही नहीं निकाल पातीं, जिससे उनका चिड़चिड़ापन भी बढ़ जाता है. समय के साथ बदलाव ज़रूरी है और ये बदलाव त्योहार मनाने के अंदाज़ में होना चाहिए, नहीं तो त्योहार चेहरे पर ख़ुशी नहीं, तनाव लेकर आ सकते हैं. त्योहार मनाने के मॉडर्न अंदाज़ सीखकर हम त्योहारों का पूरा लुत्फ़ भी उठा सकते हैं और तनाव से भी बच सकते हैं.
1. सीखें टाइम मैनेजमेंट
यदि आप वर्किंग वुमन हैं और घर-ऑफिस के काम के चलते आपके पास समय की कमी है, तो आप त्योहार की तैयारियां थोड़ा पहले शुरू कर दें, जैसे- गिफ़्ट आइटम्स पहले ही ख़रीद लें. आप चाहें तो घर के सदस्यों के कपड़े भी पहले ही ख़रीद सकती हैं. इसी तरह पर्दे, कुशन, बेडशीट आदि भी पहले ख़रीदे जा सकते हैं. इस तरह सही टाइम मैनेजमेंट से आप अपना समय भी बचा सकती हैं और तनाव से दूर भी रह सकती हैं.
2. परिवार की मदद लें
यदि आप हर काम ख़ुद करना चाहेंगी, तो आपका तनाव बढ़ जाएगा, इसलिए त्योहार की तैयारी के लिए बेझिझक अपने परिवार की मदद लें. पति को घर के डेकोरेशन की ज़िम्मेदारी दे दें. उनसे कर्टन, कुशन, बेडशीट आदि बदलने को कहें, लाइटिंग अरेंजमेंट करने को कहें. बच्चों को गिफ़्ट आइटम पैक करने को कहें, डायनिंग टेबल सजाने को कहें, ऐसा करने से बच्चों की क्रिएटिविटी भी बढ़ेगी. सास-ससुर को सामान की लिस्ट बनाने को कहें, ताकि उनकी पसंद का सामान भी आ जाए और आपके काम का बोझ भी हल्का हो जाए. इस तरह पूरा परिवार मिलकर यदि त्योहार की तैयारियां करेगा, तो आपका काम हल्का हो जाएगा और सबके चेहरे पर काम करने की संतुष्टि भी होगी.
3. जुटाएं ख़ुशी के पल
त्योहार जीवन में ख़ुशियां लाते हैं, इसलिए त्योहार की तैयारी को बोझ न बनाएं. पूरा परिवार मिलकर त्योहार की तैयारी करे, ताकि सबके चेहरे पर जोश और उत्साह नज़र आए. जब घर के सभी सदस्य काम में जुटे हों, तो बीच में टी ब्रेक लें और सबके लिए अच्छा नाश्ता बनाएं. घर पर नाश्ता बनाने का टाइम न हो, तो बाहर से ऑर्डर करें. इस ब्रेक टाइम में सबके काम की तारीफ़ करें और उन्हें धन्यवाद दें. उनसे कहें कि उनकी वजह से आपके काम का बोझ कितना हल्का हो गया है. आपके मुंह से अपनी तारीफ़ सुनकर आपके घर के सदस्यों को अच्छा लगेगा और वो हर काम ज़्यादा दिलचस्पी से करेंगे.
4. बच्चों को सिखाएं त्योहार का महत्व
कई महिलाएं त्योहार की तैयारियां तो पूरे जोश से करती हैं, लेकिन उन्हें ये नहीं पता होता कि आख़िर वो त्योहार मनाया क्यों जाता है. आप ऐसा न करें. जब आप त्योहार की तैयारी करें, तो उसमें बच्चों को भी शामिल करें और बच्चों को उस त्योहार के बारे में बताएं, उस त्योहार से जुड़ी कहानी सुनाएं. ऐसा करके आप अपने बच्चे को अपनी सभ्यता-संस्कृति से जोड़े रखेंगी.
5. घर के बड़ों से सीखें
बड़े शहरों के छोटे घरों और काम की मजबूरी के चलते अब कई लोग अपने पूरे परिवार के साथ नहीं रह पाते. ऐसे में जब त्योहार नज़दीक आते हैं, तो कई वर्किंग वुमन समझ नहीं पातीं कि वो त्योहार की तैयारियां कैसे करें. कई महिलाओं को उस त्योहार से जुड़ी परंपराएं भी मालूम नहीं होतीं. ऐसे में अपने घर के बड़ों से उस त्योहार के बारे में जानें. उनसे उस त्योहार से जुड़ी परंपराएं सीख लें, ताकि आप वो जानकारी अपने बच्चों को भी दे सकें. आपके घर में किस तरह पूजा होती है, किस तरह का खाना बनता है, कैसे कपड़े पहने जाते हैं, ये सब आपको मालूम होना चाहिए.
यह भी पढ़ें: घर को मकां बनाते चले गए… रिश्ते छूटते चले गए… (Home And Family- How To Move From Conflict To Harmony)
6. ऑनलाइन शॉपिंग करें
यदि आपके पास परिवार के साथ मार्केट या मॉल में जाकर शॉपिंग करने का टाइम न हो, तो बेझिझक ऑनलाइन शॉपिंग करें. इसके लिए शाम को परिवार के सदस्यों के साथ बैठकर उनकी पसंद की चीज़ें सिलेक्ट करें और घर बैठे शॉपिंग का लुत्फ़ उठाएं. ऐसा करने से आपको कुछ समय परिवार के साथ बैठने का मौक़ा भी मिल जाएगा.
7. हर चीज़ घर पर न बनाएं
पहले की तरह अब हर तरह के पकवान घर पर बनाना मुमकिन नहीं. पहले औरतें घर पर रहती थीं, इसलिए घर पर ही कई तरह की चीज़ें बना लेती थीं, आज की वर्किंग वुमन के लिए ऐसा करना संभव नहीं. ऐसे में कुछ चीज़ें घर पर बनाकर और कुछ मार्केट से ख़रीदकर काम को आसान बनाया जा सकता है. आप भी ऐसा करें और अपने काम का बोझ हल्का करें.
सुख-सौभाग्य-समृद्धि के लिए यूं सजाएं घर- देखें वीडियो:
8. अपने लिए व़क्त निकालें
त्योहार की तैयारियों में ख़ुद को इतना भी न उलझा लें कि आपके पास अपने लिए टाइम ही न बचे. त्योहार में आपका ख़ूबसूरत दिखना भी उतना ही ज़रूरी है, जितना घर के अन्य काम. अत: अपने लिए अलग से व़क्त निकालें और इस समय में ब्यूटी ट्रीटमेंट लें या अपने लिए शॉपिंग करें. ऐसा करके आप अच्छा महसूस करेंगी और त्योहार की तैयारी ख़ुशी-ख़ुशी करेंगी.
9. अपनों से मिलने का प्लान बनाएं
त्योहार की असली ख़ुशी अपनों के साथ ही होती है, इसलिए इस ख़ास मौ़के पर अपनों से मिलने का प्लान बनाएं. यदि आप अपने घर से दूर किसी दूसरे शहर में रहते हैं, तो त्योहार पर घर जाने का प्लान बनाएं. यदि आप अपने घर नहीं जा सकते, तो दोस्तों को घर बुलाएं या उनके घर जाएं. यदि काम की व्यस्तता के चलते ऐसा करना भी मुमकिन न हो, तो कुछ समय के लिए फोन या वीडियो कॉल करके उनके साथ व़क्त बिताएं.
10. डिनर के लिए बाहर जाएं
त्योहार का ये मतलब नहीं है कि खाना घर पर ही बने. यदि आप बिज़ी हैं और आपके पास घर पर खाना बनाने का टाइम नहीं है या ऑफिस में अचानक कोई ऐसा काम आ गया, जिसके कारण आप अच्छा डिनर नहीं बना पा रही हैं, तो ऐसे में त्योहार का उत्साह कम करने की बजाय पूरा परिवार मिलकर बाहर डिनर के लिए जाएं. ऐसा करने से आपकी थकान भी मिट जाएगी और आपका परिवार अच्छा डिनर भी कर पाएगा.
– वंशज विनय
यह भी पढ़ें: सुख-शांति के लिए घर को दें एस्ट्रो टच… (Astrological Remedies For Peace And Happiness To Home)
Roops Collexion Afgani Chand German Silver Oxidized Grey Jhumki Earrings for Women

₹ 999.00 ₹ 60.00
Roops Collexion RC Afghani Designer Vintage Oxidised German Silver Tribal Hoop Dangler Hanging Mirror Chandbali Earring for Girls & Women

₹ 599.00 ₹ 50.49
Shreyadzines Designer Afghani CZ Stone Studded Statement Earrings and Finger Ring Combo for Women and Girls (Silver) (Pink)

₹ 2,299.00 ₹ 299.00
ARADHYA ` Oxodised Silver Strand Necklace Set for Women

₹ 1,899.00 ₹ 249.00
Lenovo A7 (Black, 4GB RAM, 64GB Storage, 4000mAh Battery)

₹ 11,999.00 ₹ 7,863.00
Lenovo Tab M10 FHD Plus Tablet (10.3-inch, 4GB, 128GB, Wi-Fi + LTE, Volte Calling), Platinum Grey

₹ 35,000.00 ₹ 19,990.00
Lenovo A7 (Blue 4GB RAM, 64GB Internal Memory)

₹ 11,999.00 ₹ 7,958.00
Lenovo Tab E8 Tablet (8-inch, 2GB, 16GB, Wi-Fi Only), Slate Black

₹ 13,000.00 ₹ 6,989.00
Lenovo Tab M10 HD Tablet (10.1 inch, 2GB, 32GB, Wi-Fi Only) Slate Black

₹ 18,990.00 ₹ 10,474.00

फेस्टिवल सीज़न (Festival Season) में होम डेकोर (Home Decor) कुछ इस तरह का होना चाहिए कि घर आए मेहमान तारीफ़ किए बिना नहीं रह पाएं. तो क्या आपने इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं. अगर नहीं, तो परेशान होने की ज़रूरत नहीं है. हम यहां पर ऐसे स्मार्ट होम डेकोर आइडियाज़ बता रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप अपने घर को दे सकते हैं क्रिएटिव और फेस्टिव लुक.
कलरफुल फ्लोटिंग कैंडल्स
- फेस्टिवल में फ्लोटिंग कैंडल्स न केवल घर की ख़ूबसूरती को बढ़ाती हैं, बल्कि घर के माहौल को भी ख़ुशनुमा बनाती हैं.
- सेंटर या साइड टेबल को फ्लोटिंग कैंडल्स से डेकोरेट करें.
- घर को क्रिएटिव लुक देना चाहते हैं, तो कैंडल्स को वाइन ग्लास में रखकर सेंटर या साइड टेबल पर रखें.
- कांच के बाउल में पानी भरकर फ्लोटिंग कैंडल्स जलाकर रखें. चाहें तो पानी में कलर भी मिला सकते हैं. इसी तरह से मिट्टी या मेटल के बड़े बाउल में पानी भरकर छोटी-छोटी फ्लोटिंग कैंडल्स रखें. ये स्मॉल फ्लोटिंग कैंडल्स देखने में बेहद आकर्षक लगती हैं.
- कैंडल्स के अलावा पानी से भरे बाउल में गुलाब की पत्तियां भी डालकर रख सकते हैं. देखने में यह बहुत अट्रैक्टिव लगती हैं.
लाइटिंग अरेंजमेंट
- घर को ट्रेडिशनल लुक देने के लिए पूरे घर में मिट्टी के दीये जलाएं.
- घर को क्रिएटिव लुक देने के लिए मिट्टी के प्लेन दीयों को कलरफुल एक्रेलिक पेंट्स, डाई और ग्लिटर्स से डेकोरेट करें.
- पेपर लालटेन से घर को सजाएं. आजकल बाज़ार में पेपर लालटेन का चलन बहुत बढ़ रहा है. यह देखने में बेहद ख़ूबसूरत लगती हैं, साथ ही पूरे घर में रोशनी बिखेरती हैं.
- मार्केट में बेहद ख़ूबसूरत, अलग-अलग साइज़ और स्टाइल के पेपर लालटेन मिलते हैं, अपनी पसंद के अनुसार आप इन्हें ख़रीद सकते हैं.
- घर को फेस्टिव लुक के साथ-साथ क्रिएटिव लुक भी देना चाहते हैं, तो ग्लास जार लालटेन आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है.
- लाइटिंग अरेंजमेंट के लिए मोरेक्कन स्टाइलवाला ग्लास जार लालटेन भी परफेक्ट ऑप्शन है.
- पूजाघर को डेकोरेट करने के लिए फेयरी लाइट्स लगाएं.
- आजकल स्पॉट लाइटिंग भी बहुत पॉप्युलर हो रही है. स्पॉट लाइटिंग से घर के एक कोने को या फिर कोने में रखे दीये, लैंप या आर्ट पीस को हाईलाइट करें. इलेक्ट्रॉनिक लाइट्स की बहुत सारी वेराइटीज़ आपको बाज़ार में आसानी से मिल जाएंगी. इन अलग-अलग स्टाइलवाली लाइट्स से भी आप अपना घर सजा सकते हैं.
- एंटीक आइटम्स और आर्ट पीस को डेकोरेट करने के लिए लाइट का इस्तेमाल करें. अगर बालकनी और खिड़की को डिफरेंट लुक देना चाहते हैं, तो वहां पर पेपर लालटेन लगाएं.
- बालकनी या घर के मुख्यद्वार पर कैंडल या तोरण लगाएं.
- बालकनी और खिड़कियों पर लाइटिंग करने के लिए छोटे बल्बवाली लड़ी लगाएं.
वॉल डेकोर
- फेस्टिवल सीज़न में थ्रीडी वॉल डेकोर आइटम्स लोगों की पहली पसंद होते हैं. इन थ्रीडी वॉल डेकोर आइटम्स का चुनाव आप अपनी पसंद के अनुसार कर सकते हैं.
- डिफरेंट लुक देने के लिए वुडन फ्रेम में थ्रीडी और लाइव पेटिंग्स से घर को डेकोर करें. खाली दीवारों को भरने के लिए ख़ूबसूरत पेंटिंग्स लगाएं.
- पेंटिंग्स की जगह आप एंटीक टाइप के वॉल हैंगिंग और वॉल मुराल भी लगा सकते हैं.
- चाहें तो दीवार पर डेकोरेटिव मिरर भी लगा सकते हैं. डेकोरेटिव मिरर ऐसा होना चाहिए, जिसमें कलर्ड स्टोन और पर्ल जड़े हों.
- घर के खाली पड़े कोने को न्यू लुक देने के लिए फ्लावर वॉस रखें.
- वॉल पर अगर पेंट करवा रहे हैं, तो एक वॉल पर ब्राइट कलर और बाकी तीनों वॉल पर लाइट शेड का पेंट कराएं.
- फेस्टिवल में अगर पेंट करवाने का समय नहीं है, तो दीवारों पर वॉल पेपर भी लगा सकते हैं.
और भी पढ़ें: फेस्टिवल होम डेकोर आइडियाज़ (Festival Home Decor Ideas)
कैसे करें कर्टन मेकओवर?
- शीयर फैब्रिकवाले एम्ब्रॉयडर्ड कर्टन्स क्लासी लुक देते हैं और परफेक्ट फेस्टिव लुक भी.
- घर को फेस्टिव लुक देने के लिए इन्हें अपने होम डेकोर में शामिल करें. अगर कर्टन पर ज़्यादा पैसे ख़र्च नहीं करना चाहतीं तो उन्हें थोड़ा डेकोरेटिव बनाकर भी उन्हें फेस्टिव टच दिया जा सकता है. इसके लिए कर्टन पर मिरर या सीक्वेंस चिपका दें.
- पुरानी साड़ी का हैवी बॉर्डर लगाना भी कर्टन को हैवी लुक देने का आसान तरीका है. ब्रोकेड या जरदोज़ी बॉर्डर लगाकर भी कर्टन को फेस्टिव लुक दिया जा सकता है. वैसे मार्केट में आजकल ख़ूबसूरत बॉर्डर्स मिलते हैं. आप इनका इस्तेमाल भी कर सकती हैं. फ्रिल लगाकर भी कर्टन को फेस्टिव टच दिया जा सकता है.
कुशन सिलेक्शन
- डेकोर को फेस्टिव टच देने के लिए कलरफुल कुशन्स का यूज़ करें.
- ज्वेल टोन यानी ग्रीन, रेड, पर्पल, पिंक जैसे कलर्स के सिल्क के कुशन कवर्स डेकोर को परफेक्ट फेस्टिव टच देंगे.
- बेज, व्हाइट जैसे लाइट कलर्स का सोफा कवर हो तो ब्राइट कलर्स के कुशन्स अरेंज करें. ये ख़ूबसूरत लगता है.
- अगर इस फेस्टिव सीज़न में आप डेकोर को रॉयल टच देना चाहती हैं तो गोल्ड कलर सिलेक्ट करें.
- इसके अलावा ऑरेंज, मैरून, ब्लू, ग्रीन कलर्स भी त्योहारों पर अच्छे लगते हैं. इन्हें डेकोर में शामिल करें.
टेबल डेकोर
- सेंटर और साइड टेबल को डेकोर करने के अनेक ऑप्शन्स हैं, जैसे- रंगोली, कैंडल्स, फ्लावर्स, दीये आदि.
- टेबल डेकोर करने के लिए आप इनका इस्तेमाल करें.
- फेस्टिवल लुक देने के लिए सेंटर या साइड टेबल को ताज़े फूलों और फ्लोटिंग कैंडल्स से डेकोरेट करें.
- आजकल मार्केट में ग्लिटरवाले फ्लावर्स और बर्ड्स मिलते हैं. इन्हें भी सेंटर या साइड टेबल पर रखकर घर को दे सकते हैं फेस्टिव लुक.
रंगोली आइडियाज़
- रंगोली बनाने के लिए पारंपरिक रंगों और फूलों का इस्तेमाल करें.
- यदि कलर्स से रंगोली बनानी नहीं आती है या फिर रंगोली बनाने का समय नहीं है, तो मार्केट में रंगोली के कटआउट मिलते हैं, जिनसे आप इंस्टेंट रंगोली बना सकते हैं. इन कटआउट को आप कैंडल्स और फ्लावर्स से डेकोरेट कर सकते हैं.
- घर को ट्रेडिशनल लुक देने के लिए रंगों से बनाई हुई रंगोली को डिज़ाइनर दीयों से सजाएं.
- फेस्टिव सीज़न में घर को स्पेशल लुक देने के लिए मुख्यद्वार पर रंगोली बनाएं.
- अगर लिविंग रूम बड़ा है, तो रूम के सेंटर में रंगोली बनाकर दीया रखें. इससे घर को फेस्टिव लुक मिलता है.
तोरण
- फेस्टिवल सीज़न में घर को सजाने के लिए पारंपरिक तोरण (आम के पत्तों और गेंदे के फूलों से बने) लगाएं.
- आजकल मार्केट में हार्ट, फ्लावर और फ्रूट आदि शेपवाले डिज़ाइनर तोरण मिलते हैं, अपनी पसंद के तोरण से घर सजाएं.
- घर के मुख्यद्वार व हर कमरे के दरवाज़े पर तोरण ज़रूर लगाएं.
- तोरण की तरह दरवाज़ों पर कलरफुल बंदनवार भी लगा सकते हैं. रंग-बिरंगे कपड़ों के साथ बंधी छोटी-छोटी घंटियां देखने में बहुत सुंदर लगती हैं.
और भी पढ़ें: दिवाली स्पेशल: रौशनी के रंग (Diwali Special: Roshni Ke Rang)
– अभिषेक शर्मा
Roops Collexion Afgani Chand German Silver Oxidized Grey Jhumki Earrings for Women

₹ 999.00 ₹ 60.00
Roops Collexion RC Afghani Designer Vintage Oxidised German Silver Tribal Hoop Dangler Hanging Mirror Chandbali Earring for Girls & Women

₹ 599.00 ₹ 50.49
Shreyadzines Designer Afghani CZ Stone Studded Statement Earrings and Finger Ring Combo for Women and Girls (Silver) (Pink)

₹ 2,299.00 ₹ 299.00
ARADHYA ` Oxodised Silver Strand Necklace Set for Women

₹ 1,899.00 ₹ 249.00
Lenovo A7 (Black, 4GB RAM, 64GB Storage, 4000mAh Battery)

₹ 11,999.00 ₹ 7,863.00
Lenovo Tab M10 FHD Plus Tablet (10.3-inch, 4GB, 128GB, Wi-Fi + LTE, Volte Calling), Platinum Grey

₹ 35,000.00 ₹ 19,990.00
Lenovo A7 (Blue 4GB RAM, 64GB Internal Memory)

₹ 11,999.00 ₹ 7,958.00
Lenovo Tab E8 Tablet (8-inch, 2GB, 16GB, Wi-Fi Only), Slate Black

₹ 13,000.00 ₹ 6,989.00
Lenovo Tab M10 HD Tablet (10.1 inch, 2GB, 32GB, Wi-Fi Only) Slate Black

₹ 18,990.00 ₹ 10,474.00

आफ़ताब को पिघलते हुए देखा है मैंने, नूर की बूंदों को अंधेरों में उतरते देखा है मैंने… शाम जब ढलने लगती है, तो चांदनी बिखर जाती है तुम्हारी निगाहों में, तुम्हारे लबों पर तैरने लगते हैं हमारी मुहब्बत के अफ़साने, सिमटकर चली आती हो तुम मेरी बांहों में… वो ख़्वाब, जो एक रात अधूरा छोड़कर चली गई थीं तुम, मुकम्मल होने को अब तरस रहा है… वादियों में घुल गया है तुम्हारे शबाब का सुरूर, तुम्हारा हुस्न बनकर शरारा मेरे आशियाने की हर शै पर बरस रहा है…
होम डेकोर में अगर आप कुछ पॉज़िटिव एनर्जी और रूमानियत के रंग बिखेरना चाहते हैं, तो सबसे ज़रूरी है कुछ डिफरेंट सोचना. यहां हम आपको बताएंगे कि कैसे आप कुछ अलग कर सकते हैं. बेहद आसान है, कैंडल्स को कुछ अलग तरी़के से यूज़ करें और देखें अपने डेकोर के बदलते रंगों को.
जी हां, कैंडल न स़िर्फ आपके आशियाने को रोशन करेंगी, बल्कि आपके दिलों में मुहब्बत, शांति, ख़ुशहाली का एहसास भी जगाएंगी. आपको बस उसके रंग का सिलेक्शन करते समय ख़ास बातों का ध्यान रखना होगा, फिर देखिए कैसे कैंडल भी आप पर और आपके चाहनेवालों पर अपना असर छोड़ती हैं.
और भी पढ़ें: फेस्टिवल होम डेकोर आइडियाज़
रोमांटिक रेड: लाल रंग ऊर्जा का प्रतीक है. यह आपको मुहब्बत, दीवानगी के एहसास से भर देगा. इसके अलावा ये एनर्जी, उमंग, उत्साह, शक्ति और ख़ुशियों का संचार भी करता है. लाल रंग की कैंडल जलाते ही आपका सारा आलस्य उड़न छू हो जाएगा और आप एनर्जेटिक महसूस करने लगेंगे.
क्लासी गोल्डन: यह बहुत ही रॉयल और क्लासी लगता है. अच्छे भाग्य और आपस में प्रेम का प्रतीक है. तो जब रूमानी होने का मन करे, गोल्डन कलर की कैंडल को यूज़ करें.
रॉयल ब्लू: यह काफ़ी पॉप्युलर कलर है और इसे रॉयल कलर भी माना जाता है. नीला रंग प्रेरणा देता है.
शुभकामनाओं, शांति और समर्पण के लिए हल्के नीले रंग की कैंडल इस्तेमाल करें. साथ ही ब्लू कलर चिंतन-मनन और उदारता का भी प्रतीक है.
हैप्पी ऑरेंज: शक्ति, जोश, ख़ुशियों और आकर्षण का रंग है. ये दोस्तों और अपनों को आकर्षित करता है. तो जब दोस्तों के साथ महफ़िल जमानी हो, ऑरेंज कलर का कैंडल यूज़ करें.
पर्पल पैशन: पर्पल कलर एक डिफरेंट कलर है. काफ़ी अट्रैक्टिव कलर भी है. यह अध्यात्म, बुद्धिमत्ता, सम्मान का प्रतीक है.
क्यूट पिंक: यह क्यूट कलर है. सॉफ्ट और कूल कलर है यह. पिंक मुहब्बत, दोस्ती और शांति की लौ जलाए रखता है. ये उदारता और अध्यात्म का प्रतीक भी है.
एक्वा ब्लू: अगर आप कुछ क्रिएटिव करने का शौक़ रखते हैं, तो यह कलर आपके लिए है, क्योंकि यह क्रिएटिविटी और सतर्कता का रंग है.
कूल यलो: यह कलर अट्रैक्ट करता है. दूसरों को प्रभावित करता है और आपका उन पर अच्छा इम्प्रेशन पड़ता है. दूरदर्शिता को प्रदर्शित करता है.
सॉफ्ट व्हाइट: प्योरिटी और विश्वास प्रदर्शित करता है व्हाइट कलर. सुरक्षा, शांति, अध्यात्म और दयालुता का प्रतीक है.
और भी पढ़ें: लाइटिंग अरेंजमेंट से घर को दें डिफरेंट लुक
– गीता शर्मा
Roops Collexion Afgani Chand German Silver Oxidized Grey Jhumki Earrings for Women

₹ 999.00 ₹ 60.00
Roops Collexion RC Afghani Designer Vintage Oxidised German Silver Tribal Hoop Dangler Hanging Mirror Chandbali Earring for Girls & Women

₹ 599.00 ₹ 50.49
Shreyadzines Designer Afghani CZ Stone Studded Statement Earrings and Finger Ring Combo for Women and Girls (Silver) (Pink)

₹ 2,299.00 ₹ 299.00
ARADHYA ` Oxodised Silver Strand Necklace Set for Women

₹ 1,899.00 ₹ 249.00
Lenovo A7 (Black, 4GB RAM, 64GB Storage, 4000mAh Battery)

₹ 11,999.00 ₹ 7,863.00
Lenovo Tab M10 FHD Plus Tablet (10.3-inch, 4GB, 128GB, Wi-Fi + LTE, Volte Calling), Platinum Grey

₹ 35,000.00 ₹ 19,990.00
Lenovo A7 (Blue 4GB RAM, 64GB Internal Memory)

₹ 11,999.00 ₹ 7,958.00
Lenovo Tab E8 Tablet (8-inch, 2GB, 16GB, Wi-Fi Only), Slate Black

₹ 13,000.00 ₹ 6,989.00
Lenovo Tab M10 HD Tablet (10.1 inch, 2GB, 32GB, Wi-Fi Only) Slate Black

₹ 18,990.00 ₹ 10,474.00