- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
Diwali Diya Decoration
Home » Diwali Diya Decoration

पेपर क्विलिंग दीया होल्डर (Paper Quilling Diya Holder) बनाना स्टेप बाय स्टेप सीखने के लिए देखिए ये ट्यूटोरियल (Tutorial). पेपर क्विलिंग दीया होल्डर बनाने का आसान तरीका आप भी मिनटों में सीख सकते हैं. आपको बस हमारे बताए ट्यूटोरियल को देखना है और ये ट्यूटोरियल देखकर आप भी आसानी से पेपर क्विलिंग दीया होल्डर बनाना सीख सकते हैं. दीपावली में हम अपना घर सजाने में कोई कमी नहीं रखना चाहते. घर सजाने के लिए हम बाजार से ढेर सारी चीज़ें ख़रीदते हैं और अपने हाथों से भी कई चीज़ें बनाते हैं. आप भी अपने हाथों से बनाएं पेपर क्विलिंग दीया होल्डर.
दीपावली में दीये से घर सजाने का विशेष महत्व है इसलिए हम दीयों से घर सजाते हैं. दीपावली के दीये को और डेकोरेटिव बनाने के लिए हम आपको सिखा रहे हैं पेपर क्विलिंग दीया होल्डर बनाने का आसान तरीका. आप भी सीखें पेपर क्विलिंग दीया होल्डर बनाने का आसान तरीका.
यह भी देखें: DIY घर पर बनाएं डिज़ाइनर कुंदन दीया (DIY- Easy To Make Designer Kundan Diya)
पेपर क्विलिंग दीया होल्डर बनाने के लिए आपको इन चीज़ों की ज़रूरत होगी:
1) जाली वाला कैंडल स्टैंड (जाली वाटी)
2) क्विलिंग पेपर
3) फैब्रिक बॉन्ड
4) क्विलिंग टूल
5) क्विलिंग बोर्ड
6) सीडी
7) कैंची