- Entertainment
- Shopping
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
Diya Aur Bati
Home » Diya Aur Bati

लोकप्रिय टीवी शो ‘दीया और बाती हम’ में पूर्वी का किरदार निभाने वाली पूजा शर्मा (Puja Sharma) की बेटी 3 महीने की हो गई है. उन्होंने हाल ही में अपनी बेटी विनाया की कुछ फोटोज़ इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. इन सभी फोटोज़ में पूजा की बेटी बेहद क्यूट नज़र आ रही हैं. बेटी विनाया की फोटो शेयर करते हुए पूजा ने कैप्शन दिया, ‘May you be so happy and smiling all your life #happybaby #myprincess’. एक फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ‘My angel ? #mylilgirl #myprincess #mylife #loveofmylife #mydoll ❤️❤️’. 2
देखें विनाया के जन्म के बाद के पिक्स
पूर्वी अपने पति के साथ
ग़ौरतलब है कि पूजा ने 22 फरवरी, 2016 को पुष्कर पंडित से शादी की थी. पूजा ने अप्रैल में अपने बेबी बंप के साथ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थी. उन्होंने 16 अगस्त, 2017 को बेटी को जन्म दिया था. पूजा के पति पुष्कर पंडित टेलीविजन डायरेक्टर हैं. पूजा ने ‘दीया और बाती हम’ में पूर्वी का रोल निभाया था. इसके अलावा वो ‘तू मेरा हीरो’, ‘सावधान इंडिया’, ‘हल्ला बोल’, ‘प्यार तूने क्या किया’, ‘ये है आशिकी और तुझ संग प्रीत लगाई सजना’ जैसी सीरियल में काम कर चुकी हैं.