- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Shop
- Others
Dolly bindra
Home » Dolly bindra

कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस 14 जल्द ही स्टार्ट होने वाला है. एक बार फिर नए कंटेस्टेंट्स के साथ और नए-नए विवादों के साथ. दिलचस्प बात यह है कि ऑडियंस को भी इस रियलिटी शो का बड़ी बेसब्री से इंतज़ार है. क्योंकि हर सीजन में कोई न कोई कंटेस्टेंट ऐसा जरूर होता है, जो शो की टीआरपी को बढ़ाता है. बिग बॉस 14 में ऑडियंस को इन्हीं कंटेस्टेंट का इंतज़ार है. पर आज हम आपको बता रहे हैं बिग बॉस शो के अब तक सबसे विवादित प्रतियोगियों के बारे में, जिन्हें उनकी बुरे बर्ताव और अभद्र भाषा की वजह से शो से बाहर कर दिया गया-
कमाल राशिद खान
कमाल राशिद खान यानी केआरके नाम मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल कंटेस्टेंट की लिस्ट में शामिल हैं. अपने दुर्व्यवहार और कॉन्ट्रोवर्शियल स्टेटमेंट के कारण कमाल राशिद खान की सलमान खान से जमकर बहस हुई. लेकिन एक बात तो माननी ही पड़ेगी कि बिग बॉस सीजन 3 की कंट्रोवर्सी की वजह से उन्हें काफी शोहरत मिली, जिसका जमकर फायदा वे आज तक उठा रहे हैं.
डॉली बिंद्रा
बिग बॉस 4 में डोली बिंद्रा सबसे कॉन्ट्रोवर्शियल कंटेस्टेंट थीं. उन्हें बिग बॉस के घर का सबसे लड़ाकू कंटेस्टेंट माना जाता था. शो के दौरान डॉली का घर के लगभग सभी सदस्यों से खूब जबर्दस्त झगड़ा हुआ था. अपने इन्हीं झगड़ों की वजह से डॉली बिग बॉस सीजन 4 में छाई रहीं. डॉली का श्वेता तिवारी, मनोज तिवारी से झगड़ा हुआ. उन्होंने समीर सोनी, खली और अश्मित पटेल पर गन्दी टिप्पणियां की. दिलचस्प बात है कि डॉली के बिग बॉस में आने के बाद से उनकी टीआरपी बाद गई. बिग बॉस से बहार होने के बाद भी डॉली का डायलॉग बाप पर मत जाना काफी चर्चा में रहा था.
पूजा मिश्रा
बिग बॉस के सीजन 5 की कंटेस्टेंट पूजा मिश्रा ने घर के अंदर इतना बवाल मचाया कि सबकी नाक में दम कर दिया. ‘स्पेयर मी’ उनकी फेवरेट लाइन थी. शो से बाहर होने के बाद उनके झगडे और गली गलौच के वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए.
इमाम सिद्दीकी
रियलिटी शो इमाम सिद्दीकी बिग बॉस सीजन 6 के सबसे विवादित प्रतियोगी थे, जिन्होंने अपने अजीबोगरीब और बेकार के बयानों के सुर्ख़ियों में रहे. इमाम ने बिग बॉस के घर में सभी के साथ खूब जमकर लड़ाई की. उन्हें बिग बॉस सीजन 6 के राखी सावंत का मेल वर्शन तक कहा गया. इमाम ने बाकी कंटेस्टेंट्स के साथ-साथ होस्ट सलमान खान के साथ खूब बहस की. उन्होंने तो सलमान के लिए यहां तक कह डाला कि कभी सलमान ने उनसे लोन लिया था, जो आज तक नहीं चुकाया.
स्वामी ओम
जब भी बात बिग बॉस सीजन 10 के कॉन्ट्रोवर्शियल कंटेस्टेंट्स की होती हैं, तो स्वामी ओम का नाम कैसे भुला जा सकता है. बाबा बने स्वामी ओम ने घर के अंदर सभी कंटेस्टेंट्स को परेशान कर दिया, यहां तक कि एक कंटेस्टेंट पर यूरिन फेंका तो होस्ट सलमान खान ने उन्हें घर से बाहर का रास्ता दिखाना पड़ा. घर के अंदर गन्दी भाषा का इस्तेमाल कर स्वामी ओम ने बिग बॉस को कॉन्ट्रोवर्शियल बना दिया, यहां तक कि बाहर आने के बाद भो स्वामी ओम ने पॉपुलैरिटी पाने के कई विवाद खड़े किए.
प्रियंका जग्गा
बिग बॉस सीजन 10 की एक और कंटेस्टेंट हैं प्रियंका जग्गा, जिन्होंने घर के अंदर इतना आतंक मचाया कि बाकी के कंटेस्टेंट्स ने उन्हें मेंटली रूप से बीमार करार दे दिया. वे सभी से झगड़ती थी, सबका जीना मुश्किल कर दिया था प्रियंका ने. उनका दुर्व्यवहार, पर्सनल कमेंट्स और गाली गलौच इतने ज्यादा बाद गए थे कि सलमान खान ने उन्हें पहले ही एलिमिनेशन राउंड में बाहर का रास्ता दिखा दिया.
जुबेर खान और अर्शी खान
जुबेर खान और अर्शी खान सीजन 11 के चर्चित विवादित प्रतिभागी थे. शो के दौरान दोनों का विवादों से नाता बना रहा. जुबेर खान ने शो में गलत भाषा का इस्तेमाल और बाकि लोगों के साथ किया बुरा बर्ताव करने के लिए उन्हें चेतावनी भी दी गई थी. लेकिन चेतावनी न मानने के कारण उन्हें शो से बाहर कर दिया गया. ऐसे ही अर्शी खान ने भी अच्छे सेंस ऑफ ह्यूमर से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया, लेकिन विवादों के कारण उन्हें भी बिग बॉस से चलता कर दिया.
मधुरिमा तुली
बिग बॉस के पिछले सीजन 13 में मधुरिमा तुली ने हिस्सा लिया था. इस दौरान वे अपने एक्स बॉयफ्रेंड विशाल आदित्य सिंह संग झगड़े को लेकर चर्चित रहीं. उन्होंने शो में अपने एक्स बॉयफ्रेंड विशाल आदित्य सिंह पर चप्पल फेंकने और फ्राई पैन से पीटने की एवज में शो से निकल दिया गया.

लॉकडाउन का सबसे ज़्यादा असर एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री पर पड़ा है, जहां एक्टर्स से लेकर टेक्नीशियंस तक सभी पैसों की तंगी से गुज़र रहे हैं. टीवी शो जीनी और जूजू में नज़र आनेवाले एक्टर जावेद हैदर इन दिनों सब्ज़ियां बेचकर अपना गुज़र बसर कर रहे हैं. एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट डॉली बिंद्रा ने अपने सोशल मीडिया पर जावेद का वीडियो शेयर करके सभी को इसकी जानकारी दी.
He is an actor aaj woh sabzi bech raha hain javed hyder pic.twitter.com/4Hk0ICr7Md
— Dolly Bindra (@DollyBindra) June 24, 2020
फिल्मों और टीवी शोज़ में अक्सर सहायक की भूमिका निभानेवाले एक्टर जावेद हैदर इन दिनों आर्थिक तंगी का सामना कर रहे हैं. बदहाली के इस दौर में जहां एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री दोबारा अपने पैरों पर खड़ा होने की कोशिश कर रही है, ऐसे में बहुत से एक्टर्स को अपने रोजमर्रा की ज़रूरतों को पूरा करने के लिए कुछ न कुछ काम करना पड़ रहा है. इंडस्ट्री की हालत को समझते हुए और अपनी जरूरतों को ध्यान में रखते हुए जावेद ने सब्ज़ी का ठेला लगाना शुरू किया है. इस वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि जावेद ‘दुनिया में रहना है तो काम कर प्यारे’ गाना गाते हुए एक ग्राहक को टमाटर बेच रहे हैं.
Born: India. Javed Hyder is an Indian actor associated with the movie Baabarr (2009), and TV series Jeannie Aur Juju (2012). His 2017 release includes the Hindi drama film Life Ki Aisi Ki Taisi.
— Dolly Bindra (@DollyBindra) June 24, 2020
डॉली बिंद्रा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर यह वीडियो शेयर करते हुए लिखा- यह एक एक्टर हैं, आज वो सब्ज़ी बेच रहे हैं, जावेद हैदर. इसके बाद एक और ट्वीट में डॉली ने जावेद के काम के बारे में लोगों को बताया. आपको बता दें कि जावेद हैदर ने 2007 में फ़िल्म बाबर, 2012 में टीवी सीरीज़ जीनी और जूजू और 2017 में आई ड्रामा फ़िल्म लाइफ की ऐसी की तैसी में मुख्य भूमिका में नज़र आए थे.
जावेद हैदर के इस वीडियो पर लोगों के अलग अलग रिएक्शन आ रहे हैं. जहां ज़्यादातर लोग उनकी तारीफ़ कर रहे हैं, तो कुछ इसे बॉलीवुड की सच्चाई बता रहे हैं. एक यूज़र ने कहा कि यह अच्छी बात है कि वो अपने गुज़ारे के लिए ऐसा कर रहे हैं. कम से कम वो लड़ रहे हैं और हमें उसकी इज़्ज़त करनी चाहिए. एक और यूज़र ने कहा कि ठीक ही है काम करना बुरा नहीं है और कोई काम बड़ा या छोटा नहीं होता. वहीं एक अन्य यूज़र ने जावेद के जज़्बे की तारीफ़ करते हुए, उन्हें शुभकामनाएं दीं.
आज जहां आर्थिक तंगी से लड़ने की बजाय लोग आत्महत्या कर रहे हैं, ऐसे में जावेद हैदर सभी के लिए एक मिसाल हैं. ये हमें सिख रहे हैं कि व्यक्ति को परिस्थितियों के अनुसार ख़ुद को ढालना आना चाहिए. ऐसे में डिप्रेशन में जाने की बजाय ज़िंदगी की जंग को लड़ें और उसे जीतें, क्योंकि संघर्ष का नाम ही ज़िंदगी है.