- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Shop
- Others
domestic violence
Home » domestic violence

टीवी की हॉटेस्ट मॉम और खूबसूरती के मामले में यंग एक्ट्रेसेस को मात देने वाली श्वेता तिवारी किसी पहचान की मोहताज नहीं है. ‘कसौटी जिंदगी की’ में प्रेरणा का किरदार निभाकर श्वेता तिवारी घर-घर में पॉप्युलर हुई थीं. श्वेता वैसे तो दो बच्चों की मां हैं, लेकिन उनका ग्लैमरस अंदाज़ कई एक्ट्रेसेस पर भारी पड़ता दिखता है. उनकी बेटी पलक तिवारी भी खबरों में छाई रहती हैं, जो अपने बॉलीवुड डेब्यू को लेकर खासा चर्चा में हैं. वैसे तो श्वेता अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ, दोनों को लेकर चर्चा में रहती हैं. एक बार एक्ट्रेस को पुलिस थाने में रोते-बिलखते देखा गया था, जब वो अपनी बेटी पलक के साथ अपने दूसरे पति अभिनव कोहली के खिलाफ घरेलू हिंसा की शिकायत दर्ज कराने पहुंची थीं.
आपको बता दें कि पहले पति राजा चौधरी से तलाक के कुछ साल बाद 2013 में एक्ट्रेस ने अभिनव कोहली से दूसरी शादी की थी. दूसरी शादी से श्वेता ने बेटे रेयांश को जन्म दिया, लेकिन उनकी दूसरी शादी में भी जल्द ही कड़वाहट आने लगी और एक बार एक्ट्रेस अभिनव कोहली के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने पुलिस थाने जा पहुंचीं. यह भी पढ़ें: जब भोजपुरी फिल्मों के इस सुपरस्टार से जुड़ा था श्वेता तिवारी का नाम, अफेयर की खबरों ने खूब बटोरी थीं सुर्खियां (When Shweta Tiwari’s Name was Associated with This Bhojpuri Superstar, News of Their Affairs was in Headlines)
जी हां, श्वेता तिवारी को अपनी बेटी पलक तिवारी के साथ एक बार पुलिस थाने में देखा गया था, जहां वो रोती-बिलखती और चीखती हुई नज़र आई थीं. दरअसल, श्वेता तिवारी पुलिस स्टेशन में अपने पति अभिनव के खिलाफ घरेलू हिंसा की शिकायत दर्ज कराने के लिए गई थीं.
श्वेता का कहना था कि उनके पति अभिनव कोहली ने झगड़ा करते हुए उनकी बेटी पलक पर हाथ उठाया था. बेटी पर हाथ उठाए जाने की पति की करतूत को वो बर्दाश्त नहीं कर पाईं और उनके खिलाफ शिकायत करने के लिए पुलिस के पास पहुंचीं.
एक्ट्रेस ने अपने दूसरे पति पर आरोप लगाया था कि वो नशे में धुत होकर घर पर आते हैं और फिर गुस्से में लड़ाई करने पर उतर आते हैं और हाथापाई भी करते हैं. आपको बता दें कि अभिनव कोहली पर घरेलू हिंसा का मामला दर्ज कराने को लेकर एक्ट्रेस काफी दिनों तक सुर्खियों में रही थीं. यह भी पढ़ें: जवान बच्चों की मां हैं ये मशहूर अभिनेत्रियां, ग्लैमर के मामले में यंग एक्ट्रेसेस को देती हैं कड़ी टक्कर (These Famous Actresses are Mothers of Young Children, Give Tough Competition to Young Actresses in Terms of Glamor)
गौरतलब है कि श्वेता तिवारी ने पहली शादी भोजपुरी फिल्मों के एक्टर राजा चौधरी से महज 19 साल की उम्र में की थी. पहली शादी से उन्होंने बेटी पलक तिवारी को जन्म दिया था. हालांकि राजा चौधरी पर भी उन्होंने घरेलू हिंसा का आरोप लगाते हुए उनसे तलाक लिया था.

महिलाओं के खिलाफ घरेलू हिंसा और पति द्वारा उनसे मार पीट करने के तो कई मामले आये हैं और इसके लिए बाकायदा कानून भी है, लेकिन यदि पुरुष के साथ घरेलू हिंसा हो तब? राजस्थान के अलवर में एक पत्नी द्वारा पति की बैट और तवे से बेरहमी से पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद ये बहस शुरू हो गई है कि क्या पत्नी द्वारा पति की पिटाई का मामला भी घरेलू हिंसा के तहत आता है? और अगर ऐसा है तो पति क्या स्टेप ले सकता है?
जानें क्या है पूरा मामला?
- यह मामला राजस्थान के अलवर का है, पत्नी अपने पति को जालिमों की तरह पिटती नजर आ नज़र आ रही है.
- पत्नी द्वारा प्रिसिंपल पति की पिटाई का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
- वीडियो में पत्नी कभी पति को क्रिकेट के बल्ले से मारती दिख रही है तो कभी तवे से पिटाई करती नजर आ रही है.
- पत्नी के जुल्म से तंग आकर आखिरकार पति ने घर में सीसीटीवी लगवाया ताकि पत्नी की हरकतों का सबूत लोगों को दिखा सके.
- हैरानी की बात ये है कि दोनों की लव मैरेज है. इसके बावजूद बच्चे के सामने पत्नी अक्सर पति की पिटाई करती थी.
- पति ने अपनी जान बचाने के लिए सबूत के तौर पर सीसीटीवी फुटेज दिखाकर पुलिस में शिकायत दर्ज कर दी है.
- इस मामले में कोर्ट ने पति को सुरक्षा देने का आदेश दिया है
पत्नी द्वारा पति की पिटाई डोमेस्टिक वॉयलेंस के तहत आता है?
डोमेस्टिक वॉयलेंस यानी घरेलू हिंसा कानून सिर्फ महिलाओं के लिए है. इसलिए पतियों के साथ पत्नी द्वारा मारपीट के मामले डोमेस्टिक वॉयलेंस के तहत नहीं आते, लेकिन इसका ये मतलब नहीं है कि पति इसके खिलाफ एक्शन नहीं ले सकता.
चुप न रहें, इस तरह लें एक्शन
हमारे समाज् से आज भी महिलाएं इस तरह की प्रताड़ना के खिलाफ आवाज़ उठाती हैं, क्योंकि उनके लिए कई कानून बने हुए हैं, लेकिन पत्नी द्वारा प्रताड़ना के ज़्यादातर मामलों को पुरुष चुपचाप सहते हैं, क्योंकि उन्हें लगता है कि उनकी बात पर कोई यकीन नहीं करेगा और उन्हें कोई कानूनी मदद भी नहीं मिलेगी. लेकिन ऐसा नहीं है. पति भी सबूत के साथ पत्नी के खिलाफ शिकायत कर सकते हैं.
कैसे और कहाँ करें शिकायत?
- पति पुलिस स्टेशन में पत्नी के खिलाफ शिकायत दर्ज़ कर सकता है. याद रखें शिकायत दर्ज़ कराने के लिए साथ में सबूत भी ले जाएं.
- आईपीसी की धाराओं के तहत पति पत्नी के खिलाफ केस दर्ज़ करवा सकता है.
- पति मजिस्ट्रेट कोर्ट में भी सीआरपीसी की धारा 200 और 156(3) के तहत भी प्रताड़ित करनेवाली पत्नी के खिलाफ आवेदन कर सकता है. मजिस्ट्रेट पति द्वारा पेश किए गए सबूतों की जांच करेंगे. साथ ही पड़ोसी, रिश्तेदार या दोस्तों के बयान दर्ज़ करने के बाद करवाई करेंगे.
क्या धाराएं लागू होंगी
चोट लगने पर धारा 319, गंभीर चोट लगने पर धारा 320, किसी हथियार से चोट पहुंचाने पर धारा 323 और झूठे सबूत पेश कर फंसाने के मामले में आईपीसी की धारा 193 के तहत मामला दर्ज़ किया जा सकता है.
पति पत्नी के खिलाफ शिकायत कब कर सकता है?
- अगर पत्नी दहेज के झूठे मामले में फंसाने की धमकी दे.
- पति को फंसाने के लिए आत्महत्या की धमकी दे.
- पति को शारीरिक और मानसिक रूप भी प्रताड़ित करे.
- यदि पति को झूठे मामले में फंसाने की धमकी दे.
- यदि पत्नी के साथ संबंध ठीक नहीं, अक्सर चेतावनी, धमकी की नौबत आ रही हो तो धारा 9 का मुकदमा दर्ज करा सकते हैं. पत्नी द्वारा किए जा रहे गलत कार्य, व्यवहार की लिखित शिकायत फैमिली कोर्ट (family court) में कर सकते हैं. फैमिली कोर्ट ऐसे मामलों में काउंसिलिंग करता है. अगर काउंसिलिंग से मामला न भी सुलझे तो भी पत्नी की ओर से झूठे मुकदमे की स्थिति में पति का पक्ष मजबूत रहता है.
- काउंसिलिंग के बाद भी पत्नी में सुधार न आये तो पति इस आधार पर तलाक की अपील कर सकता है.

रिश्ते होते ही इसलिए हैं कि जीवन का सफ़र आसान हो, मुश्किलें कम हों और बात जब हमसफ़र की हो तो उम्मीदें औरअपेक्षाएं बढ़ जाती हैं, लेकिन जब यही रिश्ता मुश्किलें पैदा करने लगे तो सवाल उठता है कि रिश्ते में क्या और कितना सहेंऔर कितना नहीं.
- छोटे-मोटे झगड़े हर रिश्ते में होते हैं तो उनको आधार बनाकर कभी अपने रिश्ते को न बिगाड़ें.
- अगर पार्टनर की कुछ आदतें आपको नापसंद हों तो यही सोचें कि कोई भी परफेक्ट नहीं होता. सामनेवाले को अपनेजैसा बनाने या बदलने की कोशिश न करें, इससे रिश्ते ख़राब होंगे.
- अपने मायके वालों से तुलना करके अपने ससुराल की बुराई करना और फिर उसको आधार बनाकर झगड़ने से बचें.
- अगर पार्टनर कभी ग़ुस्सा करे तो उस बात को लंबा न खींचें क्योंकि ये सामान्य सी बात है. कभी आप तो कभी वोग़ुस्सा करेंगे ही, आख़िर इंसानी फ़ितरत है ये.
- अपनी फ़िज़ूल की ख़्वाहिशों को पूरा करने के लिए ब्लैक मेलिंग न करें और न ही एक-दूसरे को ताना दें.
इसी तरह की तमाम छोटी-छोटी और भी कई बातें हैं जो रिश्ते में सहनी ही चाहिए और उनको आधार बनाकर अपने रिश्तेकी बलि न चढ़ाएं.
लेकिन कुछ ऐसी बातें हैं जो रिश्ते में सहनी नहीं चाहिए वर्ना आप पर ही भारी पड़ सकती हैं ये बातें.
1.डोमेस्टिक वॉयलेंस: एक सर्वे के मुताबिक़ भारत में घरेलू हिंसा के कारण काफ़ी मौतें होती हैं. डोमेस्टिक वॉयलेंस एकअपराध है, लेकिन बावजूद इसके अधिकांश महिलाएं रिश्ते को बचाए रखने के लिए इसे बर्दाश्त करती हैं. यहां तक किपढ़ी-लिखी व सेलिब्रिटी भी इसे बर्दाश्त करती हैं. लोगों से इसे छिपाती भी हैं, यही वजह है कि सामनेवाली की ये आदतहो जाती है, क्योंकि उसको लगता है कि पत्नी को दबाकर रखना बेहद आसान है और फिर वो हर छोटी-बड़ी बात पर हाथउठाना अपना हक़ समझने लगता है. किसी भी रिश्ते में हिंसा की कोई जगह नहीं होती है और ये बात कोई भी महिलाजितनी जल्दी समझ जाए इतना अच्छा है.
ऐसा नहीं है कि सिर्फ़ महिलाएं ही इसका शिकार होती हैं, कई पुरुष भी रिश्ते में हिंसा व प्रताड़ना के शिकार होते हैं, उन्हेंभी यह डर लगता है कि समाज उनकी बात पर भरोसा नहीं करेगा, लेकिन बेहतर होगा आप भी अपने हक़ के लिए लड़ें औरग़लत बातों को बर्दाश्त न करें और सबसे बड़ी बात अपने स्वाभिमान के लिए अन्याय बर्दाश्त न करें!
2. सेक्स में ज़बर्दस्ती: मैरिटल रेप के कई मामले सामने आते हैं लेकिन इस पर अब तक विवाद ही है, लेकिन महिलाएंइसका काफ़ी शिकार होती हैं. सेक्स और रिश्ते में दोनों की भावनाओं और इच्छाओं का सम्मान बेहद ज़रूरी है. लेकिनअगर सेक्स में पार्टनर बस अपनी ही ज़रूरत का ख़याल रखता है तो वो मशीनी प्रक्रिया होती है जिसमें भावनाएं व प्यारनदारद होता है. अगर आप अपने पार्टनर का सम्मान करते हैं, तो पार्टनर से भी उम्मीद करते होंगे, वो भी उतना ही सम्मानआपको दे. लेकिन जब ऐसा नहीं होता और एक ही पार्टनर हमेशा अपनी इच्छाएं थोपता चला जाता है, तो यह ज़बर्दस्तीघुटन पैदा करती है. अगर पार्टनर आपको समय नहीं देता, रोमांस की आपकी ज़िंदगी व बेडरूम में जगह नहीं, आपके पासप्यार से बैठकर आपके सुख-दुख के बारे में जानने की कोई ज़रूरत नहीं समझता और आपको महज़ अपनी ज़रूरत पूरीकरने का साधन समझता है तो उस रिश्ते में आप कहां हो ये समझ लेना ज़रूरी है.
3.अप्राकृतिक यानी अननेचुरल सेक्स: कई पुरुष अपने पार्टनर पर अननेचुरल सेक्स के लिए दबाव डालते हैं. भारत मेंएनल सेक्स और ओरल सेक्स ग़ैरक़ानूनी है और अगर आपका पार्टनर कंफर्टेबल नहीं है, तो उस पर दबाव न डालना हीबेहतर होगा. वो पोर्न फिल्मों को अपना आदर्श मानते हैं और अपने पार्टनर से उसी तरह के प्रदर्शन की चाह रखते हैं. सेक्समें दोनों का सहज रहना ज़रूरी है. यदि कोई समस्या है, तो विशेषज्ञ की राय ली जा सकती है, आप काउंसलर के पास भीजाकर अपनी सेक्स लाइफ को बेहतर बनाने के तरी़के जान सकते हैं या आप आपस में बात करें, सेक्स में और भी कईतरह के फ़न और एक्सपेरिमेंट किए जा सकते हैं ताकि बोरियत न हो और न ही इस तरह अननेचुरल सेक्स का सहारा लेनेकी बात दिमाग़ में आएगी.
4. एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर: रिश्ते में बेईमानी बर्दाश्तन करें. अगर कभी कोई भूल हो जाए या इंसान भटक जाए, तो माफ़किया जा सकता है, लेकिन यदि कोई बार-बार आपके भरोसे का फ़ायदा उठाता रहे और वही गलती बार-बार दोहराए, तोआपको आंखें खोल लेनी चाहिए. यह सोचकर कि रिश्ता टूट जाएगा, इसलिए बर्दाश्त करते रहना, सहते रहना सही नहीं. अगर आप सहते जाएंगे तो पार्टनर आपको हल्के में लेगा. उसकी यह सोच बन जाएगी कि मैं चाहे जो भी करूं, उसे बर्दाश्तकर लिया जाएगा, अच्छा होगा कि पार्टनर के इस भ्रम को तोड़ें और ख़ुद को भी भ्रमित होने से रोकें. आपके लिए अगरपार्टनर के मन में प्यार और सम्मान नहीं तो उस रिश्ते को भी वो सम्मान नहीं देगा जिसमें आप दोनों बंधे हैं.
5.भावनात्मक शोषण व मानसिक प्रताड़ना: शारीरिक प्रताड़ना ही नहीं मानसिक प्रताड़ना भी बेहद घातक होती है. इसकेअलावा भावनात्मक रूप से भी कई लोग अपने पार्टनर को प्रताड़ित करते हैं. यदि आपको यह महसूस हो रहा है कि रिश्ते मेंआपका शोषण हो रहा है, मानसिक यातनाएं दी जा रही हैं, बेवजह गाली-गलौज की जा रही है या आर्थिक स्तर पर भीपरेशान किया जा रहा है, तो अपने लिए स्टैंड लें और पार्टनर से जितना जल्दी हो बात करके बताएं कि ये सब आप बर्दाश्तनहीं करेंगी. अपने हक़ के लिए आवाज़ उठाएं. यदि आपको यह महसूस हो रहा है कि रिश्ते में आपका शोषण हो रहा है, पार्टनर या कोई भी आपको भावनात्मक स्तर पर सपोर्ट नहीं कर रहा या हर छोटी-मोटी ज़रूरतों के लिए आपको उसकेसामने गिड़गिड़ाना पड़ रहा है, हर बात पर आपको तंज कसे जाते हैं, सबके सामने नीचा दिखाने की कोशिश होती है या येजताया जाता है कि आपकी कोई अहमियत नहीं तो चुप रहकर सहना समझदारी नहीं.
तो क्या करें?
सबसे पहला रास्ता है बात करें. अपनी बात प्यार और शांति से समझाएं कि आप रिश्ते को महत्व देती हैं इसलिए इसेबचाए रखना चाहती हैं. लेकिन बात से जब बात आगे बढ़ जाए तो आप एक्सपर्ट की राय व मदद लेने से न हिचकें. अपनेऔर पार्टनर के पेरेंट्स से बात करें और बड़ों की राय के बाद निर्णय लें ताकि रिश्ते में ये सब न सहना पड़े.
- पिंकी शर्मा

टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के नैतिक यानी एक्टर करण मेहरा की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, निशा रावल की शिकायत पर मुंबई पुलिस ने करण मेहरा के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. दरअसल, निशा ने गोरेगांव पुलिस स्टेशन में करण के खिलाफ घरेलू हिंसा की शिकायत दर्ज कराई थी. हालांकि बताया जा रहा है कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और फिलहाल किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है.
करण मेहरा की पत्नी निशा रावल ने हाल ही में अभिनेता के खिलाफ गोरेगांव पुलिस स्टेशन में घरेलू हिंसा की शिकायत दर्ज कराई थी. एक्टर के खिलाफ मामला 25 जून को दर्ज किया गया है. निशा ने अपनी शिकायत में करण के फैमिली मेंबर्स अजय मेहरा, बेला मेहरा और कुणाल मेहरा पर हिंसा व शोषण का आरोप लगाया है. एक्ट्रेस ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि करण ने उनके बैंक अकाउंट से 1 करोड़ रुपए से अधिक राशि निकाली थी. यह भी पढ़ें: निशा रावल ने बेटे कविश के साथ शेयर की खूबसूरत फोटोज़, अपने लाड़ले पर कुछ ऐसे लुटाया प्यार (Nisha Rawal Shares Beautiful Photos With Kavish, Actress Showers Love on Her Son)
इससे पहले 31 मई को निशा रावल ने अपने पति करण मेहरा के खिलाफ घरेलू हिंसा की शिकायत दर्ज कराई थी. दरअसल, अभिनेत्री उस समय पुलिस थाने पहुंची, जब उनके माथे से खून बह रहा था. उन्होंने आरोप लगाया कि उनके पति करण मेहरा ने उनके साथ हिंसा की. उनके आरोप के बाद पुलिस ने करण मेहरा को गिरफ्तार कर लिया, लेकिन बाद में उन्हें ज़मानत पर रिहा कर दिया गया. इसके बाद से पति-पत्नी के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला शुरू हो गया और उनके बीच की आपसी लड़ाई कानूनी लड़ाई बन गई.
एक्टर ने इंडिया टूडे से खास बातचीत के दौरान बताया था कि उन्हें निशा और उनके भाई रोहित सेठिया ने फंसाया है. इसके साथ ही उन्होंने अपनी शादीशुदा ज़िंदगी में आई दरार के बारे में बात करते हुए कहा था कि यह दुखद है कि शादी के इतने सालों बाद ऐसा हुआ. हम इस पर चर्चा भी कर रहे थे, क्योंकि हमारे बीच काफी समय से चीज़ें अजीब हो गई हैं. ऐसे में हम यह सोच रहे थे कि क्या हम अलग हो जाएं या फिर हमें क्या करना चाहिए. साथ ही हम अपने बीच की चीज़ों को ठीक करने की कोशिश भी कर रहे थे. यह भी पढ़ें: निशा रावल ने धूमधाम से सेलिब्रेट किया बेटे कविश का बर्थडे, पार्टी में नज़र नहीं आए करण मेहरा (Nisha Rawal Celebrates Son Kavish Birthday, Karan Mehra Not Seen in Grand Party)
हालांकि बाद में निशा रावल ने मीडिया को संबोधित करते हुए खुलासा किया कि उनके पति करण का एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर चल रहा है. निशा ने कहा कि लड़की दिल्ली की है और अफेयर की शुरुआत तब हुई, जब करण अपने परिवार से दूर चंडीगढ़ में अपने टीवी शो की शूटिंग कर रहे थे. गौरतलब है कि दोनों के बीच की लड़ाई जगजाहिर होने से पहले ऐसी खबरें सामने आई थीं कि करण और निशा की शादी में कुछ महीनों से परेशानी चल रही है. हालांकि कपल इसे सुलझाने की कोशिश में लगे हुए थे, लेकिन ऐसा हो न सका और कपल के बीच की अनबन कानूनी लड़ाई में तब्दील हो गई.

टीवी के पॉपुलर शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में नैतिक का किरदार निभाने वाले एक्टर करण मेहरा की निज़ी ज़िंदगी में कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है. पहले उनकी पत्नी निशा रावल ने उनके खिलाफ मारपीट करने का आरोप लगाया, जिसके आधार पर एक्टर को गिरफ्तार किया गया और फिर उन्हें रिहा किया गया. इसके बाद करण और निशा के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरु हो गया. अब करण मेहरा और निशा रावल के घरेलू हिंसा मामले में नया ट्विस्ट आ गया है, एक्टर ने अपनी पत्नी पर मारपीट का आरोप लगाते हुए चौंकाने वाला खुलासा किया है.
निशा रावल के आरोपों के बाद अब करण मेहरा ने चौंकाने वाला खुलासा करते हुए पत्नी पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. करण का कहना है कि उनकी पत्नी निशा उनके साथ मारपीट करती हैं. इससे वो इस कदर तंग आ चुके हैं कि कई बार उनके मन में खुदकुशी करने तक के ख्याल आने लगे थे. जी हां, एक्टर की मानें तो निशा की हरकतों से तंग आकर एक्टर को लगता था कि वो आत्महत्या कर लें. यह भी पढ़ें: निशा रावल को देखकर पहली ही नज़र में दिल हार गए थे करण मेहरा, फिल्मी अंदाज़ में एक्टर ने किया था अपने प्यार का इज़हार (Karan Mehra Was Fell in Love with Nisha Rawal at First Sight, Actor Had Proposed Her in Filmy Style)
ये रिश्ता… के नैतिक यानी करण मेहरा की मानें तो उनकी पत्नी निशा हरदम गुस्से में रहती थीं और उन्हें फिज़िकली एब्यूज़ भी करती थीं. यहां तक कि कई बार गुस्से में आकर निशा उन पर हाथ भी उठा चुकी हैं. वो अक्सर गुस्से में घर की चीज़ों को यहां-वहां फेंकने लगती हैं और तोड़फोड़ करने लगती हैं.
एक्टर ने यह भी कहा कि उन्हें लगा कि समय के साथ-साथ शायद निशा ठीक हो जाएंगी और कुछ हद तक उनमें सुधार भी देखने को मिला, लेकिन कुछ ही महीने बाद फिर से निशा पहले की तरह हरकतें करने लगीं. एक्टर ने कहा कि हमारी शादीशुदा ज़िंदगी में पिछले कुछ सालों से चीज़ें ठीक नहीं चल रही थीं और हालात दिन-ब-दिन बद से बदतर होते जा रहे थे. नौबत तो यहां तक आ गई थी कि मैं खुदकुशी के बारे में सोचने लगा था.
पत्नी द्वारा घरेलू हिंसा का आरोप लगाए जाने पर करण ने दावा किया कि उन्होंने अपनी पत्नी निशा रावल को छुआ तक नहीं, बल्कि उन्होंने खुद अपना सिर दीवार से टकराया और उन पर मारपीट करने का आरोप लगाया. एक्टर ने कहा कि हमारे 4 बीएचके अपार्टमेंट में सात कैमरे लगे हैं. बेडरूम को छोड़कर हर कमरे में एक कैमरा लगा है. हॉल में कैमरा इस तरह से लगाया गया है कि वह हर कोने को कैप्चर करता है, लेकिन मुझे एहसास हुआ कि घटना वाले दिन निशा ने कैमरे बंद कर दिए थे. वरना हमारे पास उस दिन की फुटेज होती और चीज़ें साफ हो जातीं. एक्टर ने कहा कि ऐसा लग रहा है जैसे यह सब पहले से प्लान किया गया था. यह भी पढ़ें: ‘निशा के पास अब सेफ नहीं है मेरा बेटा’ बोले करण मेहरा, कहा- बेटे कविश की सुरक्षा को लेकर लग रहा है डर! (‘My Son Is Not Safe With Nisha Anymore’, Says Karan Mehra)
आपको बता दें कि निशा रावल ने 31 मई को मुंबई के गोरेगांव पुलिस स्टेशन में पति करण मेहरा के खिलाफ मारपीट और घरेलू हिंसा का केस दर्ज कराया था. इसके बाद पुलिस ने करण को गिरफ्तार कर लिया था. हालांकि कुछ घंटे बाद ही उन्हें ज़मानत पर रिहा कर दिया गया. 1 जून को निशा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपनी आप बीती सुनाई. निशा ने करण पर मारपीट करने का आरोप लगाने के साथ-साथ बताया कि उनके पति करण का एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर है. निशा की मानें तो उन्होंने कई बार हालात सुधारने की कोशिश की, लेकिन जब करण ने उनके साथ मारपीट की तो उन्हें अपने बेटे कविश की सुरक्षा के लिए मीडिया के सामने आने पर मजबूर होना पड़ा.

ग्लैमर इंडस्ट्री में अक्सर सितारों के प्यार, ब्रेकअप, शादी और तलाक की खबरें सुर्खियां बटोरती हैं. बात करें छोटे पर्दे की तो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ फेम करण मेहरा और उनकी पत्नी निशा रावल को टीवी की आडियल और मोस्ट रोमांटिक जोड़ियों में से एक माना जाता है, लेकिन इस कपल की शादीशुदा ज़िंदगी को जैसे किसी की नज़र लग गई और अब उनके रिश्ते में तलाक की नौबत आ गई है. निशा ने अपने एक्टर पति पर मारपीट और एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का आरोप लगाया है. निशा के अलावा टीवी की कई ऐसी अभिनेत्रियां और भी हैं, जो अपने पार्टनर पर घरेलू हिंसा का आरोप लगा चुकी हैं. चलिए जानते हैं निशा रावल से श्वेता तिवारी तक, टीवी की उन एक्ट्रेसेस के बारे में जो अपने पति पर घरेलू हिंसा का आरोप लगा चुकी हैं.
निशा रावल
निशा रावल और करण मेहरा की शादी को करीब एक दशक हो गए हैं, लेकिन अब उनकी शादीशुदा ज़िंदगी में भूचाल आ गया है. 31 मई को निशा ने अपने पति के खिलाफ मारपीट की शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद उनके पति करण को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. हालांकि करण को 1 जून को ज़मानत दे दी गई. ज़मानत मिलने के बाद करण ने पत्नी द्वारा लगाए आरोपो का खंडन किया, अब दोनों के रिश्ते में अब तलाक की नौबत आ गई है.
श्वेता तिवारी
राजा चौधरी से शादी के बाद श्वेता तिवारी शारीरिक और घरेलू हिंसा की शिकार हो गई थीं, जिसके बाद एक्ट्रेस ने उनसे तलाक ले लिया, दोनों की एक बेटी भी है, जिनका नाम पलक तिवारी है. पहले पति से तलाक लेने के बाद श्वेता ने अभिनव कोहली से शादी की, लेकिन अफसोस उनकी दूसरी शादी भी ज्यादा दिन टिक नहीं सकी. श्वेता ने अपने पति पर मानसिक प्रताड़ना और मारपीट का आरोप लगाया. दोनों का एक बेटा भी है. अगल होने के बाद भी दोनों के बीच की तकरार अक्सर सुर्खियों में बनी रहती है.
रश्मि देसाई
एक्ट्रेस रश्मि देसाई ने सीरियल ‘उतरण’ के को-स्टार नंदीश संधू से शादी की थी, लेकिन उनका रिश्ता ज्यादा दिनों तक नहीं चल सका. लिहाजा एक्ट्रेस ने तलाक के लिए अर्ज़ी दी. एक इंटरव्यू में रश्मि ने नंदीश संधू के साथ अपने रिश्ते को अपमानजनक बताया. रश्मि के मुताबिक, वो नंदीश से प्यार करती थीं और अपने रिश्ते को सफल बनाना चाहती थीं, लेकिन उनका रिश्ता नहीं चल सका और दोनों ने तलाक ले लिया.
दलजीत कौर
‘बिग बॉस 13’ की कंटेस्टेंट दलजीत कौर ने शादी के 6 साल बाद अपने पति शालिन भनोट को तलाक दे दिया. एक्ट्रेस ने अपने पति पर छह साल की शादी में मानसिक प्रताड़ना और घरेलू हिंसा का आरोप लगाया. इसके साथ ही एक्ट्रेस ने अपने पति के खिलाफ दहेज प्रताड़ना और हत्या की कोशिश करने के आरोप में मामला दर्ज कराया था. कपल का एक बेटा भी है, जो दलजीत के साथ रहता है.
वाहबिज दोराबजी
वाहबिज दोराबजी ने एक्टर विवियन डीसेना से शादी की थी, लेकिन शादी के तीन साल बाद उनके रिश्ते में दरार पड़ने लगी. वाहबिज ने पति पर घरेलू हिंसा का आरोप भी लगाया था, जिसके बाद दोनों ने तलाक ले लिया. हालांकि वाहबिज को विवियन से एलिमनी मनी की मांग करने के लिए सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल भी किया गया था. हालांकि दोनों अब अपनी-अपनी ज़िंदगी में आगे बढ़ गए हैं.
मंदना करीमी
बिग बॉस की कंटेस्टेंट मंदना करीमी ने पति गौरव गुप्ता के साथ अपने रिश्ते को शादी के कुछ ही समय बाद खत्म कर लिया था. मॉडल मंदना करीमी एक्टिंग की दुनिया में नाम कमाने के लिए भारत आई थीं और साल 2016 में उनकी मुलाकात गौरव से हुई थी, जिसके बाद दोनों ने साल 2017 में शादी कर ली. शादी के बाद मंदना ने आरोप लगाया कि उनपर अपना करियर छोड़ने के लिए दबाव बनाया गया और ससुराल में दाखिल नहीं होने दिया गया. इसके साथ ही एक्ट्रेस ने ससुराल वालों पर अपमान करने का भी आरोप लगाया.

पिछले दोनों श्वेता तिवारी के इंटरव्यू से काफ़ी हड़कंप मचा था जिसमें श्वेता ने अपनी टूटी शादियों का दर्द बयान करते हुए कहा था कि मेरी बेटी पलक ने मुझे छह साल की उम्र से पिटते हुए, मार खाते देखा है, मेरे चार साल के बेटे को भी पुलिस और जज के बारे में सब पता है. उनको छोटी से उम्र में काफ़ी दर्द झेलना पड़ा क्योंकि मैंने शादी के लिए ग़लत इंसान चुना.
अब इन आरोपों पर अभिनव कोहली जिनसे श्वेता ने दूसरी शादी की थी, उनका पलटवार आया है. SpotboyE को दिए इंटरव्यू में अभिनव ने कहा कि मैंने श्वेता पर कभी हाथ नहीं उठाया सिवा उस एक थप्पड़ के जिसका ज़िक्र पलक ने पाने लेटर में किया था और उसके लिए मैं श्वेता और पलक दोनों से माफ़ी भी मांग चुका हूं. लेकिन श्वेता कन्फ़्यूज़न क्रीएट के रही है ताकि लोगों को ये लगे कि मैंने उसके साथ घरेलू हिंसा की है या मैं उसके साथ मार पिटाई करता यह जबकि ये सच नहीं है क्योंकि मैं महिलाओं पर हाथ उठाने वाला इंसान कभी रहा ही नहीं हूं.
आगे अभिनव ने कहा कि श्वेता ने कहा कि काफ़ी उकसाने के बाद भी उन्होंने मुझे कभी नहीं मारा जबकि वो मुझे छड़ी से मारती थीं. साल 2017 की बात है जब हमारा झगड़ा हुआ था तब मेरा बेटा महज़ 3 महीने का था और श्वेता उसको लेकर अलग हो गई थी. मैं अपने बेटे से मिलने की कोशिश कर रहा था . मैंने एक तस्वीर भी इंस्टाग्राम पर शेयर की थी जिसमें मेरी आंख के नीचे काला निशान है, लेकिन मैं मीडिया में नहीं गया इसलिए किसी को पता नहीं चला. मैं चुप रहा तो इसका मतलब ये नहीं कि मैं घरेलू हिंसा करता था जैसा कि श्वेता साबित करने की कोशिश कर रही है.
हालाँकि उस लड़ाई के बाद हमारे बीच विवाद सुलझ गए थे और हम शांति से रह रहे थे, लेकिन पलक ने जब कहा कि इस आदमी को घर से निकलो तब मुझे उसके व्यवहार पर दुःख भी हुआ और ग़ुस्सा भी आया.
इससे पहले भी अभिनव कह चुके हैं कि श्वेता मुझे कैन्सर कह रही हैं और जिस वक़्त वो इंटरव्यू में ऐसा कह रही थीं तब मैं अपने बेटे के साथ खेल रहा था. अभिनव ने ये भी कहा था कि जिस दिन श्वेता ने मुझे अरेस्ट करवाया था उस दिन मेरे पिता की पुण्यतिथि थी और श्वेता ने वही दिन चुना.
हालाँकि श्वेता अब भी मेरे साथ ग़लत कर रही हैं वो मुझे मेरे बेटे से दूर रखे हुए है जबकि मैं उससे मिलना चाहता हूं.
अभिनव के ये आरोप काफ़ी गम्भीर हैं और देखते हैं श्वेता इनका जवाब क्या देती हैं और देती भी हैं या नहीं!

श्वेता तिवारी ने दो बार शादी की लेकिन उनकी दोनों ही शादी में उन्हें सिवा दर्द के कुछ नहीं मिला. पहली शादी राजा चौधरी से हुई थी जो काफ़ी कंट्रोवर्सी के बाद ख़त्म हुई. उसके बाद उनकी ज़िंदगी में आए अभिनव कोहली लेकिन श्वेता को सुख यहां भी नसीब नहीं हुआ.
श्वेता अक्सर अपनी शादी और रिश्तों को लेकर बोलने से चूकती नहीं, वो खुलकर बात करती हैं और एक बार फिर श्वेता ने टूटी शादियों का बच्चों पर क्या प्रभाव होता है इसपर खुलकर बात की.
राजा से श्वेता ने जब शादी की थी तब वो महज़ 19 साल की थीं लेकिन फिर एक दिन अचानक श्वेता ने घरेलू हिंसा के तहत राजा के ख़िलाफ़ शिकायत दर्ज कराई तब सबको लगा कि सब कुछ ठीक नहीं है. राजा भी शराब के आदी थे और नशे में उन्होंने जो कुछ भी किया वो किसी से छिपा नहीं. उसके बाद श्वेता ने राजा से तलाक़ लिया और साल 2013 में अभिनव से शादी की. अभिनव उनसे उम्र में थोड़े छोटे हैं और उनकी मुलाक़ात एक शो के दौरान साथ काम करने पर हुई जो प्यार में बदल गई. लेकिन कुछ समय बाद इन दोनों के रिश्तों में भी खटास आ गई और श्वेता ने अभिनव पर काफ़ी संगीन आरोप लगाए.
बहरहाल इन दोनों ही शादी के टूटने से सबसे ज़्यादा प्रभावित हुए श्वेता के बच्चे. राजा से श्वेता को बेटी पलक है और अभिनव से एक बेटा. श्वेता ने अपनी असफल शादियों का अपने बच्चों पर असर पर दर्द बयां किया. श्वेता ने कहा कि उन्होंने बचपन से ही बहुत कुछ झेला है. मुझे लगता है ये अपना दर्द अपनी तकलीफ़ मन में छिपा लेते हैं. मेरे बच्चे हमेशा स्माइल करते रहते हैं. इतना कुछ देखने के बाद भी उन्होंने हिम्मत नहीं हारी लेकिन उनके मन में तो तकलीफ़ होगी ही और मुझे लगता है कि सिर्फ़ मैं इनकी इस तकलीफ़ के लिए ज़िम्मेदार हूं क्योंकि मैंने ज़िंदगी में ग़लत इंसान को चुना. मुझे समझ में ही नहीं आता कि एक मां होने के नाते मैं इन्हें इन तकलीफ़ों से कैसे बचाऊँ.
मेरी बेटी पलक जब सिर्फ़ 6 साल की थी तब उसने मुझे अपने पिता से मार खाते देखा, घर में पुलिस आती थी, मुझे या मेरी मां को पुलिस थाने जाना पड़ता था तो ये सब कुछ वो देखती थी. और मेरा बेटा जो सिर्फ़ 4 साल का है उसको भी क़ानून, पुलिस और जज के बारे में सब कुछ पता है और इसकी वजह सिर्फ़ मैं हूं. मुझे समझ ही नहीं आता कैसे इन्हें इन चीजों से बचाकर दूर रखूं. मेरी गलती की सज़ा मेरे बच्चे भुगत रहे हैं.
ग़ौरतलब है कि हाल ही में श्वेता और राजा की बेटी पलक अपने पिता राजा से मिलीं वो भी पूरे 13 साल बाद. राजा का इस मुलाक़ात पर यही कहना है कि पलक से बात होती थी लेकिन मिल नहीं पाया और अब पालक इतनी बड़ी और समझदार हो गई है. ज़िंदगी ने मुझे मौक़ा दिया है कि मैं अपनी बेटी के साथ अपने रिश्तों को बेहतर कर सकूं तो ज़रूर करूंगा. श्वेता को थैंक्स कहना चाहता हूं. मैं अपनी बेटी के बचपन को मिस करता था, उसका स्कूल, उसकी पसंद-नापसंद के बारे में जानना लेकिन अब मैं अपनी बेटी से टच बनकर रखूंगा और उससे आगे भी मिलता रहूंगा.
बात श्वेता की करें तो इन दिनों वो अपने हॉट लुक और फोटोशूट के चलते चर्चा में हैं. उन्होंने 10 किलो वज़न कम किया है और अब वो लगने लगी हैं पहले से भी कहीं ज़्यादा ग्लैमरस और हसीन!
Photo Courtesy: Instagram (All Photos)

घरेलू हिंसा की शिकार सिर्फ आम महिलाएं नहीं होतीं, ग्लैमर इंडस्ट्री की कई अभिनेत्रियां भी डोमेस्टिक वॉयलेंस की शिकार हुई हैं. टीवी इंडस्ट्री की ऐसी कई अभिनेत्रियां हैं, जो शादी के बाद घरेलू हिंसा की शिकार हुई हैं, लेकिन इन अभिनेत्रियों ने घरेलू हिंसा के खिलाफ आवाज़ उठाई और खुद को उस रिश्ते से आज़ाद कर एक नई ज़िंदगी की शुरुआत की. आइए, हम आपको कुछ ऐसी ही टीवी अभिनेत्रियों के बारे में बताते हैं.
श्वेता तिवारी
टीवी अभिनेत्री श्वेता तिवारी ने अपनी शादीशुदा ज़िंदगी में बहुत संघर्ष देखा. श्वेता तिवारी के पहले पति राजा चौधरी ने उनका बहुत शोषण किया. इसके बाद श्वेता ने अभिनव कोहली से दूसरी शादी कर ली, लेकिन अभिनव कोहली के साथ भी श्वेता तिवारी की ज़िंदगी तकलीफ में ही गुजरी. तंग आकर श्वेता ने अभिनव के खिलाफ पुलिस में कंप्लेंट दर्ज की और अपने बच्चों को लेकर अभिनव से अलग हो गई.
दलजीत कौर
टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर ने शालीन भनोट से शादी की थी. दलजीत कौर को जब शालीन भनोट के साथ रहना मुश्किल लगने लगा, तो उन्होंने पति पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाकर पुलिस कंप्लेंट की और अपने बेटे को लेकर शालीन भनोट से अलग हो गई.
डिंपी गांगुली
डिंपी गांगुली की शादी राहुल महाजन से हुई, लेकिन शादी के कुछ साल बाद से ही दोनों के रिश्ते में कुछ भी अच्छा नहीं रहा. डिंपी गांगुली ने राहुल महाजन पर घरेलू और शारीरिक हिंसा का केस दर्ज करवाया था. इसके बाद दोनों अलग हो गए.
दीपशिखा नागपाल
कई टीवी सीरियलों और फिल्मों में काम कर चुकी दीपशिखा नागपाल की शादीशुदा ज़िंदगी बहुत अच्छी नहीं थी. दीपशिखा नागपाल के मुताबिक़, उन्हें अपनी शादीशुदा ज़िंदगी में बहुत तकलीफों का सामना करना पड़ा. उन्हें जान से मारने की धमकी दी जाती थी. दीपशिखा नागपाल ने अपने पति केशव अरोड़ा पर मारपीट करने का आरोप लगाया था और उनसे तलाक ले लिया.
चाहत खन्ना
बड़े अच्छे लगते हैं और कुबूल है सीरियल से लोकप्रियता पाने वाली चाहत खन्ना की शादीशुदा ज़िंदगी भी बहुत तकलीफ भरी थी. चाहत खन्ना ने अपने पति फरहान पर शारीरिक शोषण और घरेलू हिंसा के आरोप लगाए थे. इसके बाद चाहत खन्ना फरहान मिर्जा से अलग हो गई.
सौम्या सेठ
बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा की भांजी सौम्या सेठ ने शादी के कुछ सालों बाद बताया कि उनके साथ घरेलू हिंसा हुई. सौम्या सेठ ने एक पोस्ट शेयर की थी, जिसमें लिखा था कि मैं चाहती थी कि दुनिया प्यार पर विश्वास करे, प्यार से सबकुछ ठीक किया जा सके. लेकिन मैंने हिंसा देखी है, नफरत, अन्याय, शारीरिक शोषण देखा है.

जब भी बात घरेलू हिंसा की आती है तो हमें लगता है कि निम्न आय वर्ग में यह होता है जहां पति शराब पी के अपनी पत्नी पर हाथ उठाता है और क्योंकि ये लोग ना तो जागरुक होते हैं और ना ही पढ़े लिखे इसलिए यह सब झेलते हैं.
लेकिन सच तो कुछ और ही है क्योंकि बड़ी बड़ी एक्ट्रेसेस भी यह दर्द झेल चुकी हैं. आइए जाने इनके बारे में.
ज़ीनत अमान: संजय ख़ान और इनके प्यार के क़िस्से जितने मशहूर हुए थे उतनी ही सुर्खियाँ बटोरीं थीं इस खबर ने भी जब संजय ने पांच सितारा होटेल में ज़ीनत पर हाथ उठाया था. कहा जाता है कि ज़ीनत संजय की एक पार्टी के दौरान अचानक वहाँ पहुंच गईं और यहां संजय की पत्नी भी थीं. संजय नहीं चाहते थे कि ज़ीनत से वो इस वक़्त बात करें और दोनों में बहुत बहस हुई. इस बहस का अंत हिंसा के साथ हुआ जहां संजय की पिटाई से ज़ीनत की आंख तक ख़राब हो गई थी जिसका उनके फ़िल्मी करियर पर बुरा असर हुआ था. इसके बाद ज़ीनत ने संजय से सारे रिश्ते तोड़ लिए थे लेकिन वो ज़ख़्म ज़ीनत के साथ अब तक बना हुआ है. हालाँकि ज़ीनत ने जब मज़हर खान से शादी की तब भी उन्हें पति की तरफ़ से इसी तरह की तकलीफ़ झेलनी पड़ी थी.
श्वेता तिवारी: राजा चौधरी के हिंसक व्यवहार के बारे में सभी वाक़िफ़ हैं. कई बार वो खबरों में आ चुके हैं. श्वेता के साथ भी वो मार पिटाई करते थे और इसी आधार पर दोनों का तलाक़ भी हुआ. यहां तक कि बिग बॉस शो में भी सभी ने राजा के ग़ुस्से को देखा था. वो पत्रकारों के साथ भी शराब के नशे में हिंसा पे उतर आते थे.
ऐश्वर्या राय: कोई सोच सकता है कि मिस वर्ल्ड को कभी इस तरह की यातनाएँ झेलनी पड़ सकती हैं. लेकिन ऐश ने खुद जब इस बात का ख़ुलासा कांस फ़िल्म फ़ेस्टिवल में किया तो सबको यक़ीन आ गया. सलमान खान के साथ जब ऐश रिश्ते में थीं तब उन्हें यह झेलना पड़ा था. एक अवार्ड फंक्शन के दौरान भी रात के समय ऐश को जब सबने चश्मा पहने देखा तो सब सकते में आ गए थे. सलमान की मार के निशान उनकी आँखों में थे जिसे छिपाने के लिए ऐश ने चश्मा पहना था.
युक्ता मुखी: ऐश की तरह ही ये भी मिस वर्ल्ड जीत चुकी हैं लेकिन इन्होंने भी अपने पति प्रिंस तूली पर हिंसा व दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाया था और उनकी शादी भी इसी वजह से टूटी.
करिश्मा कपूर: कौन सोच सकता है कि कपूर ख़ानदान की बेटी को यह सब झेलना पड़ेगा लेकिन करिश्मा ने अपने पति संजय व अपनी सास पर आरोप लगाए थे कि वो उनके साथ मार पिटाई करते थे. यही वजह थी कि करिश्मा ने संजय से तलाक़ लिया.
रति अग्निहोत्री: अपने ज़माने की हॉट एक्ट्रेस रति अग्निहोत्री, जिन्होंने अपनी पहली ही फ़िल्म एक दूजे के लिए से सफलता के नए रेकॉर्ड स्थापित किए, वो भी इस समस्या से जूझ चुकी हैं. रति ने अनिल विरवानी से साल 1985 में शादी की और उनका 2015 में तलाक़ हुआ जिसकी वजह थी घरेलू हिंसा. रति ने अपने पति के ख़िलाफ़ मामला दर्ज करवाया था कि वो उनके साथ काफ़ी मार पिटाई करते हैं और उन्हें टोर्चर भी करते हैं.
दीपशिखा: टीवी की ग्लैमरस एक्ट्रेस दीपशिखा नागपाल ने भी पति केशव अरोड़ा के ख़िलाफ़ शिकायत दर्ज की थी कि केशव ने उनसे पैसे मांगे और ना देने पर उन्हें इतना पीटा कि वो ठीक से बोल भी नहीं पा रही थीं. केशव से दीप की दूसरी शादी से, इससे पहले जीत उपेंद्र से उन्होंने शादी की थी.
डिंपी: राहुल महाजन पर डिंपी ने घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था और ऐसा ही मामला राहुल की पहली शादी के समय भी प्रकाश में आया था कि वो अपनी पत्नी श्वेता के साथ मार पिटाई करते हैं. डिंपी और राहुल की शादी एक रियलिटी शो के ज़रिए हुई थी लेकिन बाद में डिंपी ने कहा कि राहुल बाहर से जैसे दिखते हैं अंदर से वैसे नहीं. वो बेहद क्रूर हैं.
रुचा गुजरती: छोटे पर्दे का यह मशहूर नाम उस वक़्त और ज़्यादा सुर्खियों में आया जब रुचा मेन अपने पति पे मार पीट का आरोप लगाया और ससुराल वालों पर भी उन्हें तंग करने की बात कही.
ये मामले भी खबरों का हिस्सा बने
- रणवीर शौरी पे पूजा भट्ट के साथ मार पिटाई की बात सामने आई थी. कहा जाता है कि इसी के चलते पूजा के भाई राहुल भट्ट ने रणवीर को पीट डाला था.
- कंगना रनौत जब आदित्य पंचोली के साथ रिश्ते में थीं तब वो भी इसी तरह हिंसा का शिकार हुई थीं और इसी के चलते दोनों का रिश्ता भी टूटा था.
- कहा जाता है की सूरज पंचोली भी जिया के साथ मार पिटाई करते थे.
- सुनने में आता है कि सलमान खान अपनी पूर्व प्रेमिका सोमी अली के साथ हिंसक व्यवहार किया करते थे.
- टीवी अदाकारा चाहत खन्ना ने भी पति पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था.
- प्रत्युषा बनर्जी भी राहुल को डेट करने से पहले एक ऐसे ही रिश्ते में थीं जहां उन्हें मार पिटाई झेलनी पड़ती थी.
- विवियन डिसेना और वाहबिज़ के तलाक़ के पीछे भी यही वजह बताई गई थी.
- यहां तक कि रश्मि देसाई और नंदीश के तलाक़ का कारण भी घरेलू हिंसा था यह सुनने आया था और खुद रश्मि ने एक इंटरव्यू में इस बात की ओर इशारा किया था.

कपूर परिवार की शहजादी करिश्मा कपूर की शादीशुदा ज़िंदगी बहुत दर्दनाक रही. हनीमून से ही करिश्मा कपूर की ज़िंदगी में वो सब होने लगा था, जिनकी उन्होंने कभी कल्पना भी नहीं की होगी. तलाक के काफी समय बाद जब करिश्मा कपूर ने अपनी शादीशुदा ज़िंदगी पर से पर्दा उठाया, तो कई दर्दनाक किस्से सामने आए. यहां तक कि करिश्मा कपूर के पति संजय कपूर ने हनीमून पर ही उनका सौदा कर दिया था, उन्हें अपने दोस्त के साथ सोने को मजबूर किया था. करिश्मा कपूर ने अपनी शादीशुदा ज़िंदगी के बारे और भी कई बातें बताईं, जिन्हें जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे.
ये थी करिश्मा कपूर के तलाक की वजह
करिश्मा कपूर ने अपनी शादीशुदा ज़िंदगी से कभी खुश नहीं थी. शादी के कुछ दिनों बाद ही उन्हें एहसास हो गया था कि उनकी ज़िंदगी एक भयानक मोड़ पर आ गई है. बता दें कि करिश्मा कपूर ने दिल्ली के बिजनेसमैन संजय कपूर से 2003 में शादी की थी. इससे पहले अभिषेक बच्चन के साथ करिश्मा कपूर की सगाई हुई थी, लेकिन बाद में उनकी सगाई टूट गई और करिश्मा कपूर ने संजय कपूर से शादी कर ली. शादी के बाद करिश्मा कपूर ने बहुत तकलीफें सहीं, घरेलू हिंसा की शिकार हुईं, लेकिन बच्चों की खातिर वो अपनी शादीशुदा ज़िंदगी में सबकुछ बर्दाश्त करती रही, लेकिन संजय कपूर में जब उन्हें कोई सुधार नहीं दिखा तो, 2016 में करिश्मा ने संजय कपूर से तलाक ले लिया. तलाक़ के समय करिश्मा ने किसी को इसकी वजह नहीं बताई, लेकिन तलाक के काफी समय बाद जब करिश्मा कपूर ने अपनी शादीशुदा ज़िंदगी पर से पर्दा उठाया, तो कई अनकहे सच सामने आए.
करिश्मा कपूर ने बताया, संजय कपूर उन पर हाथ उठाते थे
करिश्मा कपूर ने बताया कि संजय कपूर उनसे हर छोटी-बड़ी बात पर झगड़ते थे और हाथापाई पर उतर जाते थे. संजय कपूर ने करिश्मा कपूर को शारीरिक-मानसिक रूप से बहुत प्रताड़ित किया. एक बार बात यहां तक बढ़ गई कि करिश्मा ने संजय के ख़िलाफ़ एफआईआर दर्ज़ करा दी. करिश्मा कपूर ने बताया कि संजय कपूर दिल्लीवालों पर रौब दिखाने के लिए उन्हें ट्रॉफी की तरह इस्तेमाल करने की कोशिश करते थे. संजय कपूर को लगता था कि सफल एक्ट्रेस के साथ शादी करके वो भी मशहूर हो जाएंगे. रोज़-रोज़ के लड़ाई-झगड़े और मारपीट से करिश्मा कपूर तंग आ गई थीं, वो संजय कपूर से अलग हो जाना चाहती थीं, लेकिन समायरा और कियान दो बच्चों के परवरिश की खातिर वो सबकुछ सहती रही. अपनी शादीशुदा ज़िंदगी को बचाने के लिए करिश्मा कपूर ने हर मुमकिन कोशिश की, लेकिन जब उनसे तकलीफें बर्दाश्त नहीं हुईं, तो उन्होंने तलाक का फैसला ले लिया. तलाक के बाद करिश्मा कपूर अब अकेले ही अपने दोनों बच्चों की बेहतरीन परवरिश कर रही हैं और उनके एक्स हसबैंड संजय कपूर ने प्रिया सचदेव से शादी कर ली है.
90 के दशक सुपरहिट एक्ट्रेस थीं करिश्मा कपूर
करिश्मा कपूर ने अपने करियर की शुरुआत 90 के दशक में ‘प्रेम कैदी’ फिल्म से की थी, उनकी पहली ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई. इसके बाद करिश्मा कपूर ने जीत, जानवर, हीरो नंबर 1, जुड़वां, दिल तो पागल है, बीबी नंबर 1, राजा हिन्दुस्तानी, कुली नं. वन, राजा बाबू जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया. शादी के बाद करिश्मा कपूर ने फिल्मों से दूरी बना ली. फिलहाल वो अपने बच्चों की परवरिश में व्यस्त हैं और एक मां के रूप में अपनी ज़िम्मेदारी बखूबी निभा रही हैं.
करिश्मा कपूर के परिवार में बेटी-बहू को फिल्मों में काम करने की इजाज़त नहीं थी
करिश्मा कपूर के परिवार यानी कपूर खानदान में बेटी-बहू को फिल्मों में काम करने की इजाज़त नहीं थी, यही कारण था की कपूर खानदान की बहुओं ने शादी के बाद फिल्मों में काम नहीं किया. करिश्मा कपूर फिल्मों में काम करना चाहती थीं, जिसके लिए उन्हें परिवार के विरोध का सामना करना पड़ा, लेकिन करिश्मा ने अपने सपने को सच कर दिखाया और अपने अभिनय के दम पर बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बनाई. करिश्मा कपूर 90 के दशक सुपरहिट हीरोइनों में से एक हैं.

भारत में डोमेस्टिक वॉयलेंस से 40% अधिक मौतें… (Domestic Violence In India)
बेटी होना कोई गुनाह नहीं है, लेकिन हमारी सामाजिक सोच ने इसे भी किसी अपराध से कम नहीं बना रखा है… बेटियों को हर बात पर हिदायतें दी जाती हैं, हर पल उसे एहसास करवाया जाता है कि ये जो भी तुम पहन रही हो, खा रही हो, हंस रही हो, बोल रही हो… सब मेहरबानी है हमारी… घरों में इसी सोच के साथ उसका पालन-पोषण होता है कि एक दिन शादी हो जाएगी और ज़िम्मेदारी ख़त्म… ससुराल में यही जताया जाता है कि इज़्ज़त तभी मिलेगी, जब पैसा लाओगी या हमारे इशारों पर नाचोगी… इन सबके बीच एक औरत पिसती है, घुटती है और दम भी तोड़ देती है… भारत के घरेलू हिंसा व उससे जुड़े मृत्यु के आंकड़े इसी ओर इशारा करते हैं…
वो कहते हैं तुम आज़ाद हो… तुम्हें बोलने की, मुस्कुराने की थोड़ी छूट दे दी है हमने… वो कहते हैं अब तो तुम ख़ुश हो न… तुम्हें आज सखियों के संग बाहर जाने की इजाज़त दे दी है… वो कहते हैं अपनी आज़ादी का नाजायज़ फ़ायदा मत उठाओ… कॉलेज से सीधे घर आ जाओ… वो कहते हैं शर्म औरत का गहना है, ज़ोर से मत हंसो… नज़रें झुकाकर चलो… वो कहते हैं तुमको पराये घर जाना है… जब चली जाओगी, तब वहां कर लेना अपनी मनमानी… ये कहते हैं, मां-बाप ने कुछ सिखाया नहीं, बस मुफ़्त में पल्ले बांध दिया… ये कहते हैं, इतना अनमोल लड़का था और एक दमड़ी इसके बाप ने नहीं दी… ये कहते हैं, यहां रहना है, तो सब कुछ सहना होगा, वरना अपने घर जा… वो कहते हैं, सब कुछ सहकर वहीं रहना होगा, वापस मत आ… ये कहते हैं पैसे ला या फिर मार खा… वो कहते हैं, अपना घर बसा, समाज में नाक मत कटा… और फिर एक दिन… मैं मौन हो गई… सबकी इज़्ज़त बच गई…!
घरेलू हिंसा और भारत…
- भारत में डोमेस्टिक वॉयलेंस व प्रताड़ना के बाद महिलाओं की मृत्यु की लगभग 40% अधिक आशंका रहती है, बजाय अमेरिका जैसे विकसित देश के… यह ख़तरनाक आंकड़ा एक सर्वे का है.
- वॉशिंगटन में हुए इस सर्वे का ट्रॉमा डाटा बताता है कि भारत में महिलाओं को चोट लगने के तीन प्रमुख कारण हैं- गिरना, ट्रैफिक एक्सिडेंट्स और डोमेस्टिक वॉयलेंस.
- 60% भारतीय पुरुष यह मानते हैं कि वो अपनी पत्नियों को प्रताड़ित करते हैं.
- हाल ही में हुए एक सर्वे के अनुसार महिलाओं के लिए सबसे असुरक्षित देशों में भारत अब पहले स्थान पर पहुंच चुका है. हालांकि इस सर्वे और इसका सैंपल साइज़ विवादों के घेरे में है और अधिकांश भारतीय यह मानते हैं कि यह सही नहीं है…
- 2011 में भी एक सर्वे हुआ था, जिसमें यूनाइटेड नेशन्स के सदस्य देशों को शामिल किया गया था, उसमें पहले स्थान पर अफगानिस्तान, दूसरे पर कांगो, तीसरे पर पाकिस्तान था और भारत चौथे स्थान पर था.
- भारतीय सरकारी आंकड़े भी बताते हैं कि 2007 से लेकर 2016 के बीच महिलाओं के ख़िलाफ़ अपराधों में 83% इज़ाफ़ा हुआ है.
- हालांकि हम यहां बात घरेलू हिंसा की कर रहे हैं, लेकिन ये तमाम आंकड़े समाज की सोच और माइंड सेट को दर्शाते हैं.
- नेशनल क्राइम रिकॉर्ड्स ब्यूरो के आंकड़ों के मुताबिक़, प्रोटेक्शन ऑफ वुमन फ्रॉम डोमेस्टिक वॉयलेंस एक्ट के पास होने के बाद से (2005) अब तक लगभग दस लाख से अधिक केसेस फाइल किए गए, जिनमें पति की क्रूरता और दहेज मुख्य कारण हैं.
मानसिकता है मुख्य वजह
- हमारे समाज में पति को परमेश्वर मानने की सीख आज भी अधिकांश परिवारों में दी जाती है.
- पति और उसकी लंबी उम्र से जुड़े तमाम व्रत-उपवास को इतनी गंभीरता से लिया जाता है कि यदि किसी घर में पत्नी इसे न करे, तो यही समझा जाता है कि उसे अपने पति की फ़िक़्र नहीं.
- इतनी तकलीफ़ सहकर वो घर और दफ़्तर का रोज़मर्रा का काम भी करती हैं और घर आकर पति के आने का इंतज़ार भी करती हैं. उसकी पूजा करने के बाद ही पानी पीती हैं.
- यहां कहीं भी यह नहीं सिखाया जाता कि शादी से पहले भी और शादी के बाद भी स्त्री-पुरुष का बराबरी का दर्जा है. दोनों का सम्मान ज़रूरी है.
- किसी भी पुरुष को शायद ही आज तक घरों में यह सीख व शिक्षा दी जाती हो कि आपको हर महिला का सम्मान करना है और शादी से पहले कभी किसी भी दूल्हे को यह नहीं कहा जाता कि अपनी पत्नी का सम्मान करना.
- ऐसा इसलिए होता है कि दोनों को समान नहीं समझा जाता. ख़ुद महिलाएं भी ऐसा ही सोचती हैं.
- व्रत-उपवासवाले दिन वो दिनभर भूखी-प्यासी रहकर ख़ुद को गौरवान्वित महसूस करती हैं कि अब उनके पति की उम्र लंबी हो जाएगी.
- इसे हमारी परंपरा से जोड़कर देखा जाता है, जबकि यह लिंग भेद का बहुत ही क्रूर स्वरूप है.
यह भी पढ़ें: हर वर्किंग वुमन को पता होना चाहिए ये क़ानूनी अधिकार (Every Working Woman Must Know These Right)
कहीं न कहीं लिंग भेद से ही उपजती हैं ये समस्याएं…
- महिलाओं के ख़िलाफ़ जितने भी अत्याचार होते हैं, चाहे दहेजप्रथा हो, भ्रूण हत्या हो, बलात्कार हो या घरेलू हिंसा… इनकी जड़ लिंग भेद ही है.
- बेटा-बेटी समान नहीं हैं, यह सोच हमारे ख़ून में रच-बस चुकी है. इतनी अधिक कि जब पति अपनी पत्नी पर हाथ उठाता है, तो उसको यही कहा जाता है कि पति-पत्नी में इस तरह की अनबन सामान्य बात है.
- यदि कोई स्त्री पलटवार करती है, तो उसे इतनी जल्दी समर्थन नहीं मिलता. उसे हिदायतें ही दी जाती हैं कि अपनी शादी को ख़तरे में न डाले.
- शादी को ही एक स्त्री के जीवन का सबसे अंतिम लक्ष्य माना जाता है. शादी टूट गई, तो जैसे ज़िंदगी में कुछ बचेगा ही नहीं.
शादी एक सामान्य सामाजिक प्रक्रिया मात्र है…
- यह सोच अब तक नहीं पनपी है कि शादी को हम सामान्य तरी़के से ले पाएं.
- जिस तरह ज़िंदगी के अन्य निर्णयों में हमसे भूल हो सकती है, तो शादी में क्यों नहीं?
- अगर ग़लत इंसान से शादी हो गई है और आपको यह बात समय रहते पता चल गई है, तो झिझक किस बात की?
- अपने इस एक ग़लत निर्णय का बोझ उम्रभर ढोने से बेहतर है ग़लती को सुधार लिया जाए.
- पैरेंट्स को भी चाहिए कि अगर शादी में बेटी घरेलू हिंसा का शिकार हो रही है या दहेज के लिए प्रताड़ित की जा रही है, तो जल्दी ही निर्णय लें, वरना बेटी से ही हाथ धोना पड़ेगा.
- यही नहीं, यदि शादी के समय भी इस बात का आभास हो रहा हो कि आगे चलकर दहेज के लिए बेटी को परेशान किया जा सकता है, तो बारात लौटाने में कोई झिझक नहीं होनी चाहिए.
- ग़लत लोगों में, ग़लत रिश्ते में बंधने से बेहतर है बिना रिश्ते के रहना. इतना साहस हर बेटी कर सके, यह पैरेंट्स को ही उन्हें सिखाना होगा.
सिर्फ प्रशासन व सरकार से ही अपेक्षा क्यों?
- हमारी सबसे बड़ी समस्या यही है कि हम हर समस्या का समाधान सरकार से ही चाहते हैं.
- अगर घर के बाहर कचरा है, तो सरकार ज़िम्मेदार, अगर घर में राशन कम है, तो भी सरकार ज़िम्मेदार है…
- जिन समस्याओं के लिए हमारी परवरिश, हमारी मानसिकता व सामाजिक परिवेश ज़िम्मेदार हैं. उनके लिए हमें ही प्रयास करने होंगे. ऐसे में हर बात को क़ानून, प्रशासन व सरकार की ज़िम्मेदारी बताकर अपनी ज़िम्मेदारियों से मुंह मोड़ लेना जायज़ नहीं है.
- हम अपने घरों में किस तरह से बच्चों का पालन-पोषण करते हैं, हम अपने अधिकारों व स्वाभिमान के लिए किस तरह से लड़ते हैं… ये तमाम बातें बच्चे देखते व सीखते हैं.
- बेटियों को शादी के लिए तैयार करने व घरेलू काम में परफेक्ट करने के अलावा आर्थिक रूप से भी मज़बूत करने पर ज़ोर दें, ताकि वो अपने हित में फैसले ले सकें.
- अक्सर लड़कियां आर्थिक आत्मनिर्भरता न होने की वजह से ही नाकाम शादियों में बनी रहती हैं. पति की मार व प्रताड़ना सहती रहती हैं. बेहतर होगा कि हम बेटियों को आत्मनिर्भर बनाएं और बेटों को सही बात सिखाएं.
- पत्नी किसी की प्राइवेट प्रॉपर्टी नहीं है, सास-ससुर को भी यह समझना चाहिए कि अगर बेटा घरेलू हिंसा कर रहा है, तो बहू का साथ दें.
- पर अक्सर दहेज की चाह में सास-ससुर ख़ुद उस हिंसा में शामिल हो जाते हैं, पर वो भूल जाते हैं कि उनकी बेटी भी दूसरे घर जाए और उसके साथ ऐसा व्यवहार हो, तो क्या वो बर्दाश्त करेंगे?
- ख़ैर, किताबी बातों से कुछ नहीं होगा, जब तक कि समाज की सोच नहीं बदलेगी और समाज हमसे ही बनता है, तो सबसे पहले हमें अपनी सोच बदलनी होगी.
बेटों को दें शिक्षा…
- अब वो समय आ चुका है, जब बेटों को हिदायतें और शिक्षा देनी ज़रूरी है.
- पत्नी का अलग वजूद होता है, वो भी उतनी ही इंसान है, जितनी आप… तो किस हक से उस पर हाथ उठाते हैं?
- शादी आपको पत्नी को पीटने का लायसेंस नहीं देती.
- अगर सम्मान कर नहीं सकते, तो सम्मान की चाह क्यों?
- शादी से पहले हर पैरेंट्स को अपने बेटों को ये बातें सिखानी चाहिए, लेकिन पैरेंट्स तो तभी सिखाएंगे, जब वो ख़ुद इस बात को समझेंगे व इससे सहमत होंगे.
- पैरेंट्स की सोच ही नहीं बदलेगी, तो बच्चों की सोच किस तरह विकसित होगी?
- हालांकि कुछ हद तक बदलाव ज़रूर आया, लेकिन आदर्श स्थिति बनने में अभी लंबा समय है, तब तक बेहतर होगा बेटियों को सक्षम बनाएं और बेटों को बेहतर इंसान बनाएं.
– गीता शर्मा