- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
drashti dhami birthday
Home » drashti dhami birthday

आज दृ्ष्टि धामी (Drashti Dhami) का जन्मदिन (Birthday) है. आज वे अपना 33 जन्मदिन मना रही हैं. उन्होंने कल रात अपने क़रीब मित्रों इश्कबाज़ फेम नकुल मेहता व जानकी, श्रवनी मराठे इत्यादि के साथ बर्थडे सेलिब्रेट किया. दृष्टि और नकुल एक-दूसरे को कॉलेज के दिनों से जानते हैं. दोनों ने साथ में मुंबई के मीठी बाई कॉलेज में पढ़ाई की है, तभी से वे एक-दूसरे के सपोर्ट सिस्टम हैं. दृष्टि के बर्थडे सेलिब्रेशन के वीडियोज़ इंस्टाग्राम पर ख़ूब देखे जा रहे हैं. जिनमें वे बहुत-से केक्स काटती दिख रही हैं. नकुल उनके लिए हैप्पी बर्थडे सॉन्ग गा रहे हैं. आज अपने जन्मदिन के अवसर पर वे हमेशा की तरह अपनी मां, परिवार और मित्रों के साथ समय व्यतीत करेंगी. वे अपने परिवार के साथ लंच करेंगी और बाद में फ्रेंड्स के साथ पार्टी.
हाल ही में एक मशहूर अख़बार में दिए इंटरव्यू में दृष्टि धामी ने अपने फिटनेस गोल के बारे में बताते हुए कहा था,”दिसंबर में मैंने बहुत मज़े किए हैं और बहुत जमकर खाया है. अब मुझे एक्स्ट्रा कैलोरीज़ बर्न करनी है. दिसंबर में मैंने चार शादियां अटेंड की और ख़ूब मज़े किए और सब निकालने का वक़्त आ गया है.” दृष्टि धामी छोटे पर्दे पर अंतिम बार सीरियल सिलसिला बदलते रिश्तों का में देखा गया था. इस शो में उन्होंने ऐसी महिला का रोल निभाया था, जिसे अपनी दोस्त की पति से प्यार हो जाता है. इस रोल के लिए उन्हें सोशल मीडिया पर बहुत ट्रोल किया गया था, लेकिन इससे दृष्टि पर कोई फ़र्क नहीं पड़ा. उन्होंने कहा कि ट्रोलिंग का मुझ पर कोई असर नहीं हुआ, क्योंकि मुझे पता था कि मैं सिर्फ़ अपना रोल कर रही हूं और उसमें अपना बेस्ट दे रही हूं दृष्टि निर्देशक एकता कपूर के नए शो में नज़र आएंगी
आप भी देखिए बर्थडे सेलिब्रेशन के वीडियोज.
https://www.instagram.com/p/BsccTPNl2as/
https://www.instagram.com/p/BscYpPSFS-V/
https://www.instagram.com/p/BscbGZ5ltPP/
View this post on Instagram#hbddrashtidhami #drashtidhamI
A post shared by Drashti Dhami Fanclub (@ddofficialfc) on