- Entertainment
- Shopping
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
Eid celebration
Home » Eid celebration

टीवी के क्यूटेस्ट और लविंग कपल्स में से एक दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम ने बीती शाम अपने परिवार के साथ मिलकर ईद का जश्न मनाया. ईद के मौके पर जहां दीपिका कक्कड़ घरवालों के लिए ईद स्पेशल खाना तैयार करने में लगी रहीं, वहीं शाम को उन्होंने सभी के साथ खूब सारी फोटोज भी क्लिक करवाईं. और इन फोटोज में इनकी केमिस्ट्री इतनी कमाल की लग रही है कि इन फोटोज से नज़रें हट ही नहीं रहीं. आप भी देखें शोएब और दीपिका की ईद की एक झलक…
मां के साथ शोएब की बेहद प्यारी फ़ोटो इंस्टाग्राम पर मां के साथ ये प्यारी सी तस्वीर शेयर करते हुए शोएब इब्राहिम ने प्यारा सा कैप्शन में लिखा है कि, ‘एक दिल है एक जान है..।’
दीपिका ने खुद डिज़ाइन किया था शोएब का कुर्ता और अपना दुपट्टा
ईद की शाम शोएब ने जो ब्लैक कुर्ता पहना था, वो दीपिका ने खुद ही उनके लिए डिज़ाइन किया था. इनफैक्ट शोएब ने पूरे रमजान में दीपिका कक्कड़ द्वारा डिजाइन किए कुर्ते पजामे ही पहने और उनके सभी कुर्ते लुक को उनके फैंस ने खूब पसंद किया.
दीपिका कक्कड़ ने ईद के लिए अपना दुपट्टा भी खुद ही डिजाइन किया था, जो बेहद खूबसूरत लग रहा था.
शोएब ने पापा के साथ फोटो क्लिक करके उन्हें भी दी ईद की मुबारकबाद!!