टेलीविज़न क्वीन एकता कपूर (Ekta Kapoor) इन दिनों सातवें आसमान पर हैं. उनका ख़ुश होना लाज़मी है. आख़िर लंबे इंतजार के बाद में उनकी लाइफ में उनके बेटे रवि कपूर का आगमन हुआ है. ऐसे में एकता अपने बेटे (Son) के स्वागत में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती. एकता के बेटे का नाम (Name) भले रखा जा चुका है लेकिन एकता ने अपने बेटे के नामकरण की पार्टी (Naming Party) रखी, जिसमें हिस्सा लेने के लिए फिल्म और टीवी जगत के कई क़रीबी दोस्त पहुंचे. इस म़ौके पर एकता अपने बेटे के साथ पहुंचीं. एकता ने इस म़ौके के लिए यलो कलर की ड्रेस पहनी थी. एकता कपूर की ख़ास दोस्त स्मृति ईरानी भी इस सेरेमनी में पहुंचीं. अभिषेक बच्चन अपनी बहन श्वेता के साथ पहुंचे. नन्हे लक्ष्य अपने पापा तुषार कपूर के साथ पहुंचे. इसके अलावा फराह खान, शमिता शेट्टी, उर्वशी शर्मा, उर्वशी ढोलकिया, दिव्या दत्ता, राहुल बोस, मोना सिंह, प्रज्ञा यादव, साक्षी तंवर व अन्य कई सितारों ने महफिल की शान बढ़ाई. देखें पिक्स….
आपको बता दें कि एकता कपूर को सेरोगेसी के जरिए बच्चा पैदा हुआ. एकता के पापा जितेन्द्र ने बच्चे के जन्म पर अपनी ख़ुशी जाहिर करते हुए कहा था कि, “पहले मैं दादा बना था अब मैं नाना बन गया हूं, मेरी जिंदगी सफल हो गयी.” इसके आगे जितेन्द्र ने यह भी बताया की हमारे ज्योतिष ने कहा था कि बच्चे का नाम ‘र’ से रखा जाए, जिसके बाद एकता कपूर ने सोचा क्यूं न अपने बेटे का नाम अपने बाबा के नाम पर ही रखा जाए. इसलिए उनके बेटे का नाम रवि रखा. उनके ज्योतिष ने रवि के नाम के पीछे ‘इ’ जोड़ने का सुझाव दिया.