- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
Emotional Note
Home » Emotional Note

सुशांत के निधन के बाद से कई सेलेब्स अपने डिप्रेशन के बारे में खुलकर बात कर रहे हैं. एक बार फिर मानसिक स्वास्थ्य और भावनाओं को व्यक्त करने के महत्व पर हर तरफ चर्चा हो रही है. और अब सुष्मिता ने भी एक बेहद इमोशनल पोस्ट के ज़रिए मेंटल हेल्थ पर बात की है. उनका कहना है, आप जिसे प्यार करते हैं या जिसके करीब हैं, उसे पूरी तरह से जानिए. साथ ही उन्होंने लोगों से ये भी कहा है कि जिंदगी उतार-चढ़ाव से भरी होती है. बस हमें कभी भी हार नहीं माननी चाहिए.
मेंटल हेल्थ पर बात करना बहुत जरूरी है
सुष्मिता ने कहा कि जैसे हम दूसरे टॉपिक्स पर बातें करते हैं, वैसे ही हमें मेंटल हेल्थ पर भी खुलकर बोलना चाहिए. ”सुशांत और उन जैसे अन्य युवा हमें बताने की कोशिश कर रहे हैं कि हमें दूसरे लोगों को दोष देना शुरू करने से पहले अपनी चीजों की जिम्मेदारी लेनी होगी. जब मैंने यूट्यूब चैनल शुरू किया तो हर कोई चाहता था कि मैं मेंटल हेल्थ पर बोलूं. मैं भी सोचती रही कि ठीक है मैं मेंटल हेल्थ पर कुछ करूंगी. मैंने तय किया कि ब्लॉग लिखूंगी, लेकिन शुरू नहीं कर पाई, लेकिन जब मैंने सुशांत की खबर सुनी, तो मैंने बस लगातार लिखना शुरू कर दिया है.”
सुष्मिता भी गुज़री हैं डिप्रेशन से
मैंने भी बहुत डिप्रेशन झेला है. मुझे पता है वह बहुत रियल इमोशन होता है. उस वक्त हंसना बहुत मुश्किल है, फिर भी हमें जीवन चुनना पड़ता है, जीना पड़ता और हमें जीना भी चाहिए. हर इंसान अलग होता है. प्रतिदिन उससे निकलने की कोशिश करनी चाहिए. यादें रखें कि आप अकेले नहीं हैं. हम सब के अंदर कोई न कोई तकलीफ है, जो हमें डिप्रेशन की ओर ले जाता है, फिर चाहे क्लीनिकल हो या जिंदगी के रास्ते आपको उस मोड़ तक ले आते हैं. मैं उस दर्द को बांटना चाह रही थी. हम सबकी जिंदगी में अलग-अलग तरह की समस्याएं हैं। हमें उससे हार नहीं माननी चाहिए. ये भी सच है कि हर इंसान अलग होता है. कुछ लोगों को दोस्तों और परिवार के सपोर्ट की ज़रूरत होती है, तो कुछ डॉक्टर या मानसिक चिकित्सक के पास जाकर बेहतर महसूस करते हैं. बस आपको किसी भी हाल में अपनी ज़िंदगी का उद्देश्य नहीं भूलना चाहिए. मेरी जिंदगी के कई उद्देश्य हैं. मेरी दो बेटियां हैं, जिनका उनका पालन पोषण मैं अकेले कर रही हूं. मैं सिंगल मदर हूं. तो मैं सोच भी नहीं सकती कि जिंदगी खत्म हो गई.
जब भी ज़रूरत हो, डॉक्टर से मिलें, दोस्तों से मिलें
सुष्मिता ने आगे कहा, ‘मुझे अगर लगता था कि मेरा डिप्रेशन बढ़ रहा है तो मैं सीधे डॉक्टर से मदद लेती थी. उनसे ट्रीटमेंट पूछती थी. अगर आपका मन नहीं अच्छा है, आपको रोना आ रहा है, तकलीफ हो रही है तो इसका मतलब है कि आपको मेडिकल हेल्प की ज़रूरत है, मुझे जब भी ऐसा महसूस हुआ, तो मैंने अपने डॉक्टर से कंसल्ट किया. क्योंकि मैं जानती हूँ कि मैं खुश रहने वाली इंसान हूं. अगर मुझे रोने का मन कर रहा है, तो मतलब मेरा मन ठीक नहीं है और मुझे मदद की ज़रूरत है. कई बार मेडिटेशन और मनोचिकित्सक ये दोनों आपको ठीक कर देते हैं. आपके पास हारने का विकल्प नहीं होता है. मेरे पास भी नहीं था. मुझे जिंदगी में बहुत कुछ अकेले दम पर करना पड़ा है. मुझे अकेलेपन से डर नहीं लगता. इसलिए मैं एक ही बात सोचती हूं मुझे ठीक होना ही है.”
डिप्रेशन पर लिखा इमोशनल पोस्ट
सुशांत की डेथ के बाद सुष्मिता ने अपने इंस्टाग्राम पर भी एक बेहद इमोशनल पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था- अच्छा दिखो. अच्छा दिखाओ और हर समय अच्छे रहो, यही रील और रियल लाइफ को एक जैसा बना देता है. ऑन स्क्रीन और ऑफ स्क्रीन का प्रोजेक्शन बन जाता है. कई बार शोहरत मिलने के साथ, बैंक बैलेंस बढ़ने के साथ असुरक्षा भी बढ़ती है. ये सभी एक्टर की जिंदगी में ट्रिगर के रूप में जाना जा सकता है, लेकिन वास्तव में ये हम सभी की जिंदगी की सच्चाई है. आपको जो भी तकलीफ में है, बस सिर्फ एक बात का ख्याल रखें कि आपको बहुत से लोग प्यार करते हैं. आपकी ज़िंदगी कीमती है और आपकी खुशियां भी…. अपनी खुशियों की ज़िम्मेदारी हमारी अपनी है और हमें उस ज़िम्मेदारी से भागना नहीं चाहिए. तकलीफ चाहे जितनी बड़ी हो, बस गुज़र जाएगी. ये जिंदगी खूबसरत तोहफा है, न जाने कितनी सम्भावनाएं, न जाने कितने ख्वाब हैं इसमें. इसलिए कभी हार मत मानें. अभी तो न जाने कितने अमेजिंग मोमेंट्स भी जीने हैं हमें… इसलिए बस आगे बढ़ते रहिए.
क्या हम दर्द छिपाने में एक्सपर्ट हो गए हैं
अक्सर हम अपने मन की बात सिर्फ ये सोचकर कह नहीं पाते कि कैसे कहें? क्या हम अपने दर्द को छिपाने में एक्सपर्ट हो गए हैं.. या फिर किसी के पास इतना समय नहीं है कि वो हमारे दर्द को समझे, सुने या महसूस करे. हर किसी की ज़िंदगी मे अनगिनत प्रेशर है. उतार चढ़ाव हैं, लेकिन हमें हमेशा लड़ना चाहिए, कभी हार नहीं माननी चाहिए. अगर आप थक रहे हैं तो आराम करना सीखिए, क्विट करना नहीं. हम दुनिया नहीं बदल सकते, लेकिन अपने विचारों को बदल सकते हैं. ईश्वर पर यकीन करिए. हम अपनी जिंदगी में खुशियां खुद ला सकते हैं, इसलिए कभी हार मत मानिए.
प्रोटेक्ट योर पीस
सुष्मिता ने कड़े शब्दों में अपने प्रशंसकों और दर्शकों को जीवन में कभी भी हार न मानने के लिए कहा और अंत तक लड़ते रहने और जरूरत पड़ने पर हमेशा मदद लेने के लिए भी कहा. उन्होंने अपनी पोस्ट के साथ एक फोटो भी शेयर की, जिसमें लिखा था, ‘प्रोटेक्ट योर पीस’ यानि कि अपनी शांति की रक्षा करो.
सुशांत के लिए कही ये बात
सुशांत बहुत ही प्रतिभाशाली कलाकार थे. उन्होंने बहुत कम समय में शोहरत हासिल की थी. उनकी मौत की खबर सुनकर शॉक लगा मुझे. मैं उन्हें पर्सनली तौर नहीं जानती थी. काश मैं उनसे मिली होती. मैं उनके काम की मुरीद रही हूं. जब उनके निधन की खबर आई तो मुझसे रहा नहीं गया. यह सिर्फ एक सुशांत या एक कलाकार का सच नहीं है. बहुत सारे ऐसे लोग ऐसे मानसिक शोर से गुजर रहे हैं जिनकी आवाज हम तक पहुंच नहीं रही है. कलाकार के लिए अपनी बात को कहना और दिखाना काफी मुश्किल होता है, अगर आप अपनी यह आवाज को दबाकर रखते हैं. यह भी सच है कि कई बार लोग आपकी कही बातों का मजाक उड़ाते हैं. मेरा मानना है कि तब भी आपको अपना सच बोलना चाहिए. आपको मेडिकल या इमोशनल मदद मांगनी चाहिए.’
बता दें कि सुष्मिता ने लंबे समय बाद वेब सीरीज आर्या से कमबैक किया है और उनकी एक्टिंग की हर कोई जमकर तारीफ कर रहा है. सुष्मिता की पिछली फिल्म निर्बाक थी जो कि 2015 में रिलीज हुई थी. यह एक बंगाली फिल्म थी. बॉलीवुड की फिल्म में सुष्मिता दस साल पहले नजर आई थी फिल्म ‘नो प्रॉब्लम’ जो कि 2010 में रिलीज हुई थी. हालांकि सुष्मिता बताती हैं कि ये 10 साल भी उनके लिए मुश्किल ही रहे, लेकिन उन्होंने कभी हिम्मत नहीं हारी.

फादर्स डे पर फिल्मी कलाकार और सेलिब्रिटी ने दिल को छू लेनेवाले अंदाज़ में अपने पिता को याद किया. किसी ने बचपन की तस्वीर पिता के साथ शेयर की, तो कोई दिवंगत पिता को भावपूर्ण रूप में याद करते रहे… बिग बी सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने अपने पिता हरिवंश राय बच्चन को अनोखे अंदाज़ में स्मरण किया. बाबूजी के साथ ही लिखते हुए और ख़ुद भी कुछ लिखते हुए ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर शेयर करते हुए लिखा-
हमें पढ़ाओ न.. रिश्तों की कोई और किताब..
पढ़ी हैं, पूज्य बाबूजी के चेहरे की झुर्रियां हमने…
बाबूजी के साथ एक और ब्लैक एंड व्हाइट फोटो उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की, जिसमें दोनों के चेहरे मिलते-जुलते दिखाई दे रहे हैं, इस पर अमितजी कहते हैं- तस्वीरें धुंधली पड़ जाती है..
यादें, सूरतें वैसे ही रह जाती हैं…
इसी तरह विक्की कौशल ने भी पिता के साथ की तस्वीर में यह कैप्शन लिखा कि मां कहती हैं कि तुम पापा की कार्बन कॉपी हो…
आयुष्मान खुराना ने भाई अपारशक्ति और पिता के साथ मस्तीभरा वीडियो शेयर किया, जिसमें तीनों हाथ बांधे हुए मुस्कुराते हुए एक्शन कर रहे हैं.
अक्षय कुमार ने गोद में सोती हुई बेटी नितारा के साथ अपने इस एहसास को बयां किया कि एक पिता के लिए उसकी गोद में सोई हुई बेटी को निहारना उतना ही सुकून शांति देता है जितना कि योग अभ्यास से होता है. साथ ही उन्होंने सभी को फादर्स डे और अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस की बधाई भी दी.
ईशा देओल ने पिता धर्मेंद्र के साथ की ब्लैक-व्हाइट और कलर तीन-चार फोटो कुछ अलग तरह की शेयर की, जिसे देखकर ऐसे लगता है जैसे दोनों एक है. वैसे उनका कहना भी कुछ ऐसा ही है कि हम एक जैसा सोचते, दिखते और पंच मारते हैं. हम एक हैं. पापा आपको अधिक ताक़त मिले. ढेर सारा प्यार.. आप ख़ुश और स्वस्थ रहें.. आपकी बिट्टू…
अजय देवगन ने पिता वीरू देवगन के साथ की ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर के साथ इमोशनल नोट लिखा कि जो प्यार होता है, वो कभी कम नहीं होता, वो हमेशा अनदेखा-अनसुना ही सही, पर हमारे साथ और क़रीब रहता है…
क्रिकेटर विराट कोहली ने अपने पिता के साथ बचपन की प्यारी-सी तस्वीर के साथ ख़ूबसूरत व प्रेरणादायी संदेश लोगों को दिया कि आपके पिता का प्यार और आशीर्वाद हमेशा आपके साथ रहता है, भले ही वे आपके पास हो या ना हो…
अनुष्का शर्मा ने भी अपने पिता के साथ की शादी के समय की तस्वीर साझा की, जिसमें वे बेटी को प्यार से गले लगा रहे हैं.
माधुरी दीक्षित ने अपने पति श्रीराम नेने और दोनों बच्चों के साथ की फोटो और अपने पिता के साथ की तस्वीर के साथ प्यारा का मैसेज दिया. वहीं उनके पति श्रीराम ने भी अपने बच्चों और पिता के साथ की तस्वीर साझा की.
प्रियंका चोपड़ा ने भी पिता अशोक चोपड़ा के साथ ससुरजी की भी फोटो शेयर की. दोनों ही तस्वीर में माइक लिए हुए थे. उन्होंने इस पर यह कहा कि हम दोनों के पिता यानी उनके और निक जोनस के इसी शौक कारण वे भी संगीत के क्षेत्र से जुड़े हैं.
श्रद्धा कपूर ने पिता शक्ति कपूर के साथ अपने बचपन की फोटो के साथ अपने बापू को अपनी ताक़त, सपोर्ट और हमेशा साथ देनेवाले माना. और भी बहुत कुछ था उनके मन में अपने पिता को लेकर जिसे शब्दों में बयां कर पाना उनके लिए मुश्किल है.
सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपने पिता के साथ बचपन की और अभी की दो ख़ूबसूरत फोटो डाली. उन्हें हमेशा अपने शिप के कप्तान होने की बात कही और वर्चुअल गले भी लगाया.
अर्जुन रामपाल ने अपने तीनों बच्चों में जिसमें दोनों बेटियां और उनकी गर्लफ्रेंड से हुआ बेटा की तस्वीर साझा की और उन्हें अपनी दुनिया बताया. उन्होंने अपने पिता और दादाजी की तस्वीर भी डाली. साथ ही इस बात का दुख प्रकट किया कि दोनों ही आज दुनिया में नहीं है, फिर भी उन्हें हर रोज़ याद करते हैं. उनका प्यार-दुलार, उनकी बातें हमेशा दिलो-दिमाग़ में ज़िंदा हैं.
कृति सैनॉन ने अपने बचपन की पिता के साथ प्यारी व सुंदर सी कई तस्वीरें दी, जिसमें वे बहुत ही स्वीट-क्यूट लग रही हैं.
सचिन तेंदुलकर ने अपने दोनों बच्चों अर्जुन और सारा के साथ योग करते हुए तस्वीर दी और कहा कि आज योगा डे और फादर्स डे दोनों ही है, तो हम साथ में योग के साथ फादर्स डे मना रहे हैं.
सोहा अली ख़ान ने कुणाल खेमू के साथ बेटी इनाया की मुस्कुराती हुई प्यारी सी तस्वीर के साथ दोनों की बॉन्डिंग की सराहना की.
इसी तरह तमाम हस्तियों जैसे शाहिद कपूर, टाइगर श्रॉफ, भाग्यश्री, किम शर्मा, रेणुका शहाणे, क्रिकेटर रोहित शर्मा, हार्दिक पंड्या, कुणाल पंड्या, शिखर धवन, मीरा राजपूत, रवि किशन, जय भानुशाली, सोनम कपूर, आलिया भट्ट, संदीपा धर, संजय कपूर, करीना कपूर, आमिर ख़ान की बेटी ईरा, सैफ अली का बेटा इब्राहिम, हिना ख़ान जैसी तमाम हस्तियों ने अपने पिता से जुड़ी याद-भावनाओं को साझा किया. आइए उन सभी को तस्वीरों के ज़रिए देखते हैं…
यह भी पढ़ें: आज भी अंकिता के घर के नेमप्लेट पर है सुशांत का नाम, सुशांत को भी था अंकिता से ब्रेकअप का पछतावा (Ankita still hasn’t ‘removed his name from nameplate’ of her house: Sushant too Regretted Breaking-Up With Ankita)

टीवी एक्ट्रेस अनिता हसनंदानी जिन्हें नताशा के नाम से भी जाना जाता है. एक बेहतरीन अदाकारा हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने ससुरजी के देहांत पर भावपूर्ण बातों को लिखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी. वे अपने ससुर के काफ़ी क़रीब थीं. दरअसल, उनके पिता का देहांत टीनएज में ही हो गया था, जब वह 16 साल की थीं. तब से उन्हें एक पिता की कमी हमेशा खलती थी. उनके मन में सदा यह सोच रहती थी कि जब मेरी शादी होगी, तो ससुरजी के रूप में मुझे पिता का प्यार मिलेगा और हुआ भी यही. उन्हें ससुरजी से इतना प्यार मिला कि जो पिता और पति से भी बढ़कर रहा.उन्होंने अपने इमोशनल नोट में इन सब बातों का ज़िक्र किया. कहा कि वह कितना ख़्याल रखते थे और कितने ही सरल थे.
अनिता के साथ ज़बर्दस्त बॉन्डिंग देखी गई थी उनकी. अक्सर वे सोशल मीडिया के अपने अकाउंट पर ससुरजी के साथ फोटो डालती रहती थी. हाल ही में जनवरी में उनका जन्मदिन था. उन्होंने अपने साथ की एक ख़ूबसूरत सी फोटो डाली थी. उनसे बहुत प्यार करती थी और खुशी थी कि उन्हें इतने अच्छे ससुर पिता के रूप में मिले.
अनिता के पति रोहित रेड्डी ने भी अपने पिता के चले जाने का दुख सोशल मीडिया पर शेयर किया. उन्होंने पिता के हाथ पर अपना हाथ रखते हुए भावपूर्ण तस्वीर के साथ लिखा कि पापा आप मेरे हीरो थे, हैं और हमेशा रहेंगे. उनके लिए ढेर सारा प्यार दिया. अनीता ने अपने नोट में एक और ख़ास बात लिखी कि आप जब मेरे पापा से मिलना, तो आप दोनों ड्रिंक साथ शेयर करना. इससे पता चलता है कि कितना गहरा प्यार था उनका. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे.
काम की बात करें तो अनिता ने नागिन 4 में गजब का अभिनय किया था. उनका निगेटिव रोल लोगों ने काफ़ी पसंद किया. ये हैं मोहब्बतें.. सीरियल में भी उन्हें लोगों की बेहद प्रशंसा मिली. अपने पति रोहित के साथ वे सोशल मीडिया पर काफ़ी एक्टिव रहती हैं. उनके साथ को ख़ूब पसंद करते हैं लोग. अनिता के साथी कलाकारों, टीवी की तमाम हस्तियों ने भी शोक संदेश भेजे. एकता कपूर, हितेन तेजवानी, करिश्मा तन्ना आदि ने श्रद्धांजलि दी.
View this post on InstagramA post shared by Anita H Reddy (@anitahassanandani) on
View this post on InstagramA post shared by Rohit Reddy (@rohitreddygoa) on

संजय दत्त की बेटी (Sanjay Dutt’s Daughter) त्रिशाला (Trishala) ने सोशल मीडिया पर अपनी मां ऋचा शर्मा की प्यारी-सी पुरानी फोटो शेयर करते हुए उन्हें याद किया. यह एक क्लासरूम का फोटो है, जिसमें ऋचा बेइंतहा ख़ूबसूरत लग रही हैं.
https://www.instagram.com/p/B5pENYMFJQg/
त्रिशाला ने मां को याद करते हुए ऋचा का लिखा हुआ बरसों पुराना नोट्स भी शेयर किया. उनके अनुसार, यह नोट्स मॉम ने तब लिखी थीं, जब वे धीरे-धीरे कैंसर के कारण मौत के क़रीब जा रही थीं. यह लगभग 21 साल पुराना नोट्स है. अब मुझे यह एहसास हो रहा है कि मुझमें लिखने की प्रतिभा कहां से आई. ज़िंदगी बहुत छोटी है. आई मिस हर… इस तरह उन्होंने अपनी मां की पुण्यतिथि (दस दिसंबर) के पहले मां को याद करते हुए श्रद्धांजलि दी.
ऋचा शर्मा का नोट…
हम सब साथ चलते हैं. हर कोई अपना रास्ता चुनता है. मैंने भी अपना चुना है. लेकिन मैं मौत के अंतिम छोर पर हूं. मैं वापस कैसा जाऊं? क्या मुझे एक और मौक़ा मिलेगा? यह तो व़क्त ही बता पाएगा. मैं फिर भी इसका इंतज़ार करूंगी. वैसे मैं इस बात को गहराई से जानती हूं कि अब कुछ भी नहीं हो सकता. फिर भी मैं उम्मीद कर रही हूं. मेरे मसीहा मझे ऐसी जगह पर ले जाएंगे, जहां पर मेरे सपने पूरे होंगे. वे अपनी बांहों में भरकर न केवल मेरा स्वागत करेंगे, बल्कि मेरा ख़्याल भी रखेंगे…
मां की तरह लेखनी का हुनर त्रिशाला में भी है, जिसका उदारहण उनके द्वारा मदर्स डे पर मां को याद करते हुए लिखा गया नोट है. त्रिशाला ने मदर्स डे पर मां ऋचा की एक तस्वीर शेयर करते हुए एक इमोशनल नोट लिखा था, जिसमें उन्होंने अपनी भावनाओं को व्यक्त किया था. 21 साल पहले अंतिम बार जब मैंने आपके लिए कुछ किया था. काश जन्नत का फोन नंबर होता. काश, मैं आपको और देख पाती, आपसे बात कर पाती, सच मैंने हमेशा आपको अपने क़रीब होने की ख़्वाहिश की है. हैप्पी मदर्स डे…
फ़िलहाल त्रिशाला अपने नाना-नानी के साथ न्यूयॉर्क में रह रही हैं. यह अफ़वाह फैलने पर की वे फिल्मों में आ रही है, उन्होंने खारिज किया कि उनका बॉलीवुड में आने का कोई इरादा नहीं है. अपने पिता संजय दत्त व मान्यता दत्त के संबंधों को लेकर उड़ती अफ़वाहों पर भी उन्होंने विराम लगाया. बकौल त्रिशाला पिता और मान्यता के साथ उनके संबंध अच्छे हैं. यह और बात है कि पहले त्रिशाला मान्यता को आंटी बुलाती थीं, लेकिन धीरे-धीरे उन्होंने अपने संबंधों को सुधारा.
त्रिशाला की मां और संजय दत्त की पहली पत्नी ऋचा शर्मा ने देव आनंद की फिल्म हम नौजवान से अपने करियर की शुरुआत की थी. अनुभव, इंसाफ़ की आवाज़, सड़कछाप फिल्मों से उन्हें अलग पहचान मिली. 1987 में उन्होंने संजय दत्त से शादी कर ली, लेकिन शादी के दो साल के अंदर ही उन्हें ब्रेन ट्यूमर से पीड़ित होने का पता चला और 32 साल की छोटी उम्र में साल 1996 में न्यूयॉर्क में उनका देहांत हो गया, जहां वे अंतिम समय में अपने माता-पिता के साथ रह रही थीं.

महेश भट्ट उन चुनिंदा निर्देशकों में से हैं, जिनकी हर फिल्म कुछ ख़ास संदेश देती है, फिर चाहे वो अर्थ, सारांश, सड़क, ज़ख़्म ही क्यों न हो. आज उनके जन्मदिन पर न केवल उनकी दोनों बेटियां आलिया व पूजा ने उन्हें स्पेशल बर्थडे विश किया, बल्कि ख़ास दोस्त संजय दत्त ने भी इमोशनल लेटर लिखकर उन्हें जन्मदिन की मुबारकबाद दी.
आलिया भट्ट ने अपने डैडी महेश भट्ट के साथ अपनी बचपन की कुछ तस्वीरें शेयर करके दुनिया के सबसे बेस्ट पिता और सुपर टैलेंटेड बताया. उन्होंने अपने डैडी की जमकर तारीफ़ की. बकौल आलिया- हे पॉप्स. पिछले 26 सालों से आपको जानना बेहद शानदार रहा है. आप एक अच्छे इंसान हैं, शायद बेस्ट हैं व बहुत समझदार भी. आप बहुत अधिक फनी भी हैं. क्या मैंने कभी आपको बताया है कि मेरे ख़्याल से आप सुपर टैलेंटेड भी हैं. हैप्पी बर्थडे डैडी.. आप मुझे हर रोज़ विस्मित करते हैं! आपके जैसा कोई भी नहीं है और मैं फिर से दोहराती हूं कोई नहीं.. आई लव यू…
पूजा भट्ट ने भी सड़क 2 की मेकिंग में साथ रहने और दार्शनिक अंदाज़ में जीवन जीने की ओर इशारा करते हुए भावनाओं से भरा मैसेज दिया. इसमें जहां मेहशजी को लेकर ढेर सारी शुभकामनाएं हैं, तो वहीं 71 साल के ज़िंदगी के सफ़र का सुकून भी है. पूजा ने पिता की ही पंक्तियों को दोहराया भी कि कोई अंत नहीं है, कोई शुरुआत नहीं है.. ज़िंदगी कभी न ख़त्म होनेवाला एक जुनून है…
संजय दत्त हमेशा ही महेश भट्ट के शुक्रगुज़ार रहे हैं, क्योंकि उनका यह मानना है कि उनकी मुसीबत की घड़ी में जब किसी ने भी उनका साथ नहीं दिया, तब महेश भट्ट चट्टान की तरह उनके साथ खड़े रहे. इन सबका ज़िक्र करते हुए उन्होंने एक इमोशनल लेटर लिखकर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी. साथ ही सड़क फिल्म से लेकर आज सड़क 2 तक की दोस्ती, फिल्मी करियर, ज़िंदगी के उतार-चढ़ाव के बारे में उन्होंन अपनी भावनाएं व्यक्त की.
महेश भट्ट अपने बिंदास अंदाज़, बोल्ड सब्जेक्ट, अनकही कहानियों के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने लोगों की परवाह किए बगैर अपने व्यक्तिगत जीवन से जुड़ी कई त्रासदी और गंभीर मुद्दों पर भी फिल्में बनाईं, जो सुपरहिट रहीं. फ़िलहाल वे सड़क फिल्म की सीक्वल सड़क 2 की मेकिंग में व्यस्त हैं. इसमें आदित्य रॉय कपूर, आलिया भट्ट, संजय दत्त, पूजा भट्ट हैं.
मेरी सहेली की तरफ़ से महेश भट्टजी को जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई!