- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
emran hashmi
Home » emran hashmi

स्टूडेंट्स की मस्ती कभी कभार इतनी बढ़ जाती है कि वो खबरें तक बन जाती हैं. बिहार के मुजफ्फरपुर में भीम राव आंबेडकर बिहार यूनिवर्सिटी के एक 20 साल के छात्र ने अपने परीक्षा फ़ॉर्म में पिता के नाम की जगह इमरान हाशमी लिखा और मां की जगह सनी लियोनी का नाम लिख डाला. घर के पते की जगह वहां के रेड लाइट एरिया चतुर्भुज का पता डाले दिया. इतना ही नहीं इस छात्र ने इस फ़ॉर्म को सोशल मीडिया पर भी डाल दिया और अब ये वायरल हो चुका है.
जब बात ज़्यादा फैल गई तब यूनिवर्सिटी प्रशासन हरकत में आया और पूरे मामले की जांच की गई, जिसमें पता चला कि यह फॉर्म मीनापुर के धनराज डिग्री कॉलेज का है. परीक्षा नियंत्रक डॉ मनोज कुमार का कहना है कि छात्र ने शरारत की है और मजाक में ऐसा काम किया है.
यूनिवर्सिटी प्रशासन का कहना है कि ये फ़ॉर्म ऑनलाइन भरा गया है और ऑनलाइन भरे फ़ॉर्म को जाँचा जाएगा, इसके लिए इसको कॉलेज भेजा जाएगा और अगर इस तरह का कोई फॉर्म मिलता है तो उसे निरस्त कर दिया जाएगा. साथ ही यूनिवर्सिटी प्रशासन का यह भी कहना है कि यह फ़ॉर्म फ़र्ज़ी भी हो सकता है और मात्र शरारत के लिए फोटोशॉप के ज़रिए किसी ने ऐसा किया होगा, असलियत तो जांच के बाद ही सामने आएगी!
यह छात्र ग्रैजूएशन के सेकंड ईयर में है और इसका नाम कुंदन बताया जा रहा है, यह है वो फ़ॉर्म-
मज़े की बात यह है कि इस खबर पर एक्टर इमरान हाशमी का रिएक्शन भी आ गया और उन्होंने ट्वीट किया कि क़सम खाता हूं कि यह मेरा नहीं है! लोग इस ट्वीट का मज़ा ले रहे हैं और रिएक्ट भी कर रहे हैं.
I swear he ain’t mine 🙋🏼♂️ https://t.co/ARpJfqZGLT
— Emraan Hashmi (@emraanhashmi) December 9, 2020
भले ही मामला मज़ाक़ का है लेकिन इन सबके बीच एजुकेशन विभाग की लापरवाही भी सामने आती है!

फिल्म- शुभ मंगल सावधान
स्टारकास्ट- आयुष्मान खुराना, भूमि पेडनेकर, ब्रजेंद्र काला, सीमा पाहवा, अनमोल बजाज
निर्देशक- आर.एस. प्रसन्ना
रेटिंग- 3.5 स्टार
शुभ मगंल सावधान एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है. ये फिल्म तमिल फिल्म कल्याण समायल साधम् की हिंदी रीमेक है. आइए जानते हैं कैसी है फिल्म.
कहानी
शुभ मंगल सावधान दिल्ली के मुदित शर्मा (आयुष्मान खुराना) और सुगंधा (भूमि पेडनेकर) की कहानी है, जिनकी सगाई हो चुकी है. शादी से पहले जब एक दिन दोनों एक-दूसरे के क़रीब आते हैं, तब मुदित को पता चलता है कि उसे सेक्सुअल प्रॉब्लम है. सुंगधा को भी ये बात पता चलती है, लेकिन उससे दूर होे की बजाय वो हर कदम पर मुदित का साथ देती है. सुंगधा के घर वालों को जब मुदित के सेक्सुअल प्रॉब्लम की बात पता चलती है, तो वो इस शादी के खिलाफ़ हो जाते हैं. अब मुदित और सुगंधा की शादी होती है या नहीं? ये जानने के लिए आपको फिल्म देखनी होगी.
फिल्म की यूएसपी
फिल्म की यूएसपी है फिल्म का सब्जेक्ट. इस सब्जेक्ट पर फिल्म बनाना बेहद ही रिस्की हो सकता था, लेकिन आर. एस. प्रसन्ना ने इसे बड़ी ही ख़ूबसूरती से डायलॉग्स के ज़रिए कॉमिक अंदाज़ में दिखाया है. लड़को की सेक्सुअल प्रॉब्लम को भले ही मज़ाकिया अंदाज़ में दिखाया गया है, लेकिन इससे युवाओं में जागरूकता बढ़ेगी.
आयुष्मान खुराना की ऐक्टिंग हमेशा की तरह कमाल की है. ऐसे अलग सब्जेक्ट पर बनी फिल्मों के लिए आयुष्मान एकदम फिट हैं.
भूमि पेडनेकर ने टॉयलेट एक प्रेम कथा के बाद एक बार फिर उन्होंने अपने अभिनय की छाप छोड़ी है. आयुष्मान और भूमि की जोड़ी दम लगा के हईशा में भी पसंद की गई थी और इस फिल्म में भी ये आपको निराश नहीं करेंगे.
फिल्म के डायलॉग्स नए हैं और आपको ख़ूब हसाएंगे.
फिल्म की कमज़ोर कड़ी
फिल्म का क्लाइमेक्स आपको बड़ा ही बनावटी-सा लगेगा.
फिल्म देखने जाएं या नहीं?
बिल्कुल जाएं फिल्म देखने. ये हल्की-फुल्की कॉमेडी फिल्म आपके वीकेंड को एंटरटेनिंग बना देगी. फुल पैसा वसूल फिल्म है शुभ मंगल सावधान.
यह भी पढ़ें: करीना कपूर के बाद अब सोनम ‘वीरे दी वेडिंग’ के फर्स्ट शेड्युल के लिए रवाना! देखें अपडेट्स
फिल्म- बादशाहो
स्टारकास्ट- अजय देवगन, इलियाना डीक्रूज़, इमरान हाशमी, विद्युत जामवाल, ईशा गुप्ता, संजय मिश्रा, शरद केलेकर, लिज़ा हेडन,
निर्देशक- मिलन लूथरिया
रेटिंग- 3 स्टार
बादशाहो में है स्टार्स की पूरी फौज. बात करें अगर मिलन लूथरिया के साथ अजय की जोड़ी की तो, ये जोड़ी वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई जैसी सुपरहिट फिल्म साथ में दे चुके हैं. आइए जानते हैं इस मल्टीस्टारर फिल्म में क्या है ख़ास.
कहानी
फिल्म की कहानी 1975 के इमर्जेंसी के दौरान की है, लेकिन पूरी तरह से इमर्जेंसी पर आधारित नहीं है. उस दौरान राजस्थान के कुछ राजघराने अपनी अरबों की सम्पति को सरकार से बचाने में लगे थे, उस हिस्से को ये फिल्म दर्शाएगी.
फिल्म की कहानी महारानी गीतांजलि (इलियाना डिक्रूज) के आसपास घूमती है. इमर्जेंसी के दौरान महारानी के महल में भी छापा पड़ता है. महल में मिले ख़ज़ाने को सरकार मेजर सहर (विद्युत जाम्मवाल) के साथ दिल्ली भेजने का फैसला करती है. इस ख़ज़ाने को दिल्ली पहुंचने से पहले लुटने के लिए गीतांजलि एक टीम बनाती है, जिसकी ज़िम्मेदारी सौंपी जाती है वफादार भवानी सिंह (अजय देवगन) को. इस टीम में संजना ( ईशा गुप्ता), दलिया ( इमरान हाशमी), शराबी तिकला ( संजय मिश्रा) भी शामिल हैं. अब ख़ज़ाना सरकार तक पहुंचता है या महारानी के महल में, ये जानने के लिए आपको फिल्म देखनी होगी.
फिल्म की यूएसपी
फिल्म की सबसे बड़ी यूएसपी है, इसमें दिखाए गए ऐक्शन सीन्स, जिन्हें दमदार अंदाज़ में पेश किया गया है.
अजय देवगन एक बार फिर ऐक्शन अवतार में नज़र आएंगे. अजय और इमरान हाशमी की ऐक्टिंग दमदार है, दोनों को ऐसे रोल में आपने पहले कभी नहीं देखा होगा.
इलियाना डीक्रूज़ और ईशा गुप्ता की ऐक्टिंग भी अच्छी है.
विद्युत जामवाल का ऐक्शन एक बार फिर आपको सीट से उठने नहीं देगा.
80 के दशक को फिल्म में बेहद ही ख़ूबसूरती से दिखाया गया है.
फिल्म का गाना रश्के कमर… बेहतरीन है.
कमज़ोर कड़ी
स्क्रिप्ट अच्छी थी, लेकिन उसे पूरी तरह से पर्दे पर दिखा नहीं पाए मिलन. फिल्म की कहानी भी बीच-बीच में ट्रैक से भटकती भी नज़र आई.
फिल्म देखने जाएं या नहीं?
अगर आप ऐक्शन फिल्में पसंद करते हैं, तो सितारों से भरपूर ये फिल्म ज़रूर देखने जाएं. अजय देवगन का ऐक्शन आपको निराश नहीं करेगा.

बादशाहो का दमदार ट्रेलर रिलीज़ हो गया है. अजय देवगन एक बार ऐक्शन करते हुए नज़र आएंगे. ट्रेलर देखकर आपको कहानी का थोड़ा बहुत अंदाज़ा लग जाएगा. इस मल्टीस्टारर फिल्म में अजय के साथ इमरान हाशमी, विद्युत जामवाल, इशा गुप्ता, इलियाना डिक्रूज और संजय मिश्रा भी हैं, जो सोने के ख़ज़ाने पर कब्ज़ा करना चाहते हैं. सोना पाने के लिए ज़बरदस्त ऐक्शन भी करते नज़र आ रहे हैं ये स्टार्स. मिलन लुथरिया ने फिल्म का निर्देशन किया है. बादशाहो 1 सितंबर को रिलीज़ होगी.
यह भी पढ़ें: करण ने शेयर की अपने बच्चों की पहली पिक्चर
फिल्म के दो गाने पहले ही इस फिल्म को लेकर दिलचस्पी और बढ़ा रहे हैं. बादशाहो की कहानी इमर्जेंसी के दौर में सेट की गई है, जिसमें अजय देवगन राज घराने का ख़ज़ाना सरकार से बचाते नज़र आएंगे.

बॉलीवुड के बड़े-बड़े ऐक्टर्स पर पाकिस्तानी ऐक्ट्रेस सबा कमर का मज़ाक बिल्कुल पसंद नहीं किया जा रहा है. सलमान खान को छिछोरा और ऋतिक रोशन को दो बच्चों का बाप कहने वालीं सबा कमर ने पाकिस्तानी टॉक शो में सलमान खान, ऋतिक रोशन, इमरान हाशमी, रणबीर कपूर, रितेश देशमुख जैसे बड़े स्टार्स पर कई कमेंट्स किए थे. हालांकि सबा कमर ने ये कहते हुए अपनी सफ़ाई में कहा है कि ये सब कुछ उन्होंने मज़ाक में कहा था.
बॉलीवुड स्टार्स का मज़ाक उड़ाने वाली सबा शायद ये भूल गई हैं कि वो बॉलीवुड की ही फिल्म हिंदी मीडियम से बॉलीवुड में कदम रखने वाली हैं. ऐसे में इन बड़े स्टार्स पर इतना भद्दा कमेंट उनके बॉलीवुड करियर पर ज़रूर भारी पड़ सकता है.
क्या कहा था सबा ने?
जब टॉक शो में सबा को बॉलीवुड स्टार्स के पिक्चर्स दिखाए गए तो उन्होंने कहा,
सलमान खान के लिए
सल्लु भाई, इनसे बहुत डर लगता है, पर बहुच छिछोरे हैं आप. कोरियोग्राफर का कोई भी स्टाइल नहीं है इनमें, वो कुछ अपना ही निकाल लेते है. क्या है ये इंसान?\
ऋतिक रोशन के लिए
नहीं, दो बच्चों का बाप नहीं चाहिए मुझे! वो मेरे टाइप के नहीं हैं. नेक्स्ट प्लीज़.
इमरान हाशमी के लिए
मैं नहीं चाहती मुझे मुंह का कैंसर हो, नेक्स्ट.
रणबीर कपूर के लिए
नहीं, मैंने सुना था, तुम्हारा दीपिका पादुकोण के साथ चक्कर था, सो नो.
रितेश देशमुख के लिए
नो! रितेश देखो, मैं क्योंकि पाकिस्तान में बहुत अच्छा काम कर रही हूं, मैं
ए-क्लास की ऐक्ट्रेस में मानी जाती हूं, तो मुझे वहां के भी ए-क्लास ऐक्टर ही चाहिए.
देखें वीडियो.
https://www.youtube.com/watch?v=FQHiwOTKhfk
– प्रियंका सिंह

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 500 और 1000 के नोटों को मंगलवार आधी रात के बाद बंद करने के फ़ैसले का स्वागत बॉलीवुड ने खुलकर किया है. अमिताभ बच्चन, रजनीकांत से लेकर अजय देवगन, इमरान हाशमी तक हर किसी ने अपने अंदाज़ में पीएम मोदी को बधाई दी और इस फ़ैसले को जमकर सराहा. किसने क्या ट्वीट किया है? आइए, देखते हैं,
अमिताभ बच्चन – ”2000 का नोट पिंक कलर में है… द पिंक इफेक्ट..!!”
T 2435 – the new 2000 rs note is PINK in colour … the PINK effect ..!!
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) November 8, 2016
रजनीकांत – ”हैट्स ऑफ नरेंद्र मोदी जी. नए भारत का जन्म हुआ है, जयहिंद.”
Hats off @narendramodi ji. New india is born #JaiHind
— Rajinikanth (@rajinikanth) November 8, 2016
अनुपम खेर- ”सौ सोनार की, एक लोहार की. जय हो.:)”
Sau sunar ji, ek lohar ki.
सौ सोनार की, एक लोहार की। जय हो.:)— Anupam Kher (@AnupamPKher) November 8, 2016
ऋषि कपूर ने एक बेहद ही मज़ेदार वीडियो शेयर करने के साथ यह भी लिखा है – ”पीएम मोदी जी, बॉल स्टेडियम से बाहर चली गई है, वाह!!!!. डी मोनेटाइज़ेशन सही जवाब है. बधाई!”
Ae Dil Hai Mushkil! pic.twitter.com/DEVMb6ptrn
— Rishi Kapoor (@chintskap) November 8, 2016
PM Modi ji. Ball out of the stadium. Wohaaaaaa!!!! De monetisation is the right answer. Congratulations!
— Rishi Kapoor (@chintskap) November 8, 2016
अनुष्का शर्मा – ”देश के निर्माण के लिए पीएम मोदी के इस बोल्ड और साहसी क़दम का स्वागत है. हर किसी को व्यापक रूप से देश के हित के लिए सहयोग देना चाहिए.”
A welcome bold&courageous step by PM Modiji towards nation building.Each 1of us shld cooperate in d larger interest of d nation #BlackMoney
— Anushka Sharma (@AnushkaSharma) November 8, 2016
अजय देवगन – ”100 सोनार की, 1 लोहार की.”
100 सोनार की, 1 लोहार की।
Masterstroke @narendramodi— Ajay Devgn (@ajaydevgn) November 8, 2016
करण जौहर – ”ये सच में एक मास्टरस्ट्रोक मूव है!!!!.”
This is truly a masterstroke move!!!! @narendramodi hits it out of the stadium!!!! 🇮🇳
— Karan Johar (@karanjohar) November 8, 2016
इमरान हाशमी – ”करप्शन से लड़ने के लिए नरेंद्र मोदी का बेहद ही साहसी क़दम.”
Such a brave move by @narendramodi to fight corruption. Kudos!! #ModiFightsCorruption #IndiaFightsCorruption
— Emraan Hashmi (@emraanhashmi) November 9, 2016
रितेश देशमुख – ”पीएम नरेंद्र मोदी जी का बोल्ड क़दम, 1000 और 500 के नोट अमान्य और बेमानी हो गए हैं.” नयाभारत.
Bold move by PM @narendramodi ji as the #1000rs #500rs notes become invalid/redundant. #NewIndia
— Riteish Deshmukh (@Riteishd) November 8, 2016

फिल्म अज़हर मोहम्मद अज़हरुद्दीन की बायोग्राफी है, अब ऐसे में संगीता बिजलानी के जीवन का थोड़ा रंग भी ज़रूर नज़र आएगा फिल्म में. नर्गिस फाकरी अज़हर फिल्म में संगीता बिजलानी का रोल निभाएंगी. अब फिल्म में नर्गिस फाकरी की एंट्री के लिए भला 1989 की फिल्म त्रिदेव के सुपरहिट ओए…ओए…गाने से बेहतर क्या हो सकता था. इस गाने को दोबारा रिक्रिएट किया गया है, जिसे गाया है अदिति सिंह शर्मा और अरमान मलिक ने.